एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करें? (5 तरीक़े)

0

आज के समय में ज्यादातर लोग अनलिमिटेड रिचार्ज करना पसंद करते हैं जिसके चलते वह लोग सिम के रिचार्ज और बैलेंस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हो! तो उसमे किसी भी तरह का बैलेंस जैसे डेटा बैलेंस, SMS बैलेंस या फिर मेन बैलेंस (Talktime) पता करने के काफ़ी तरीक़े हैं। जैसे USSD Code, Airtel App, Website या फिर SMS के माध्यम से आप आसानी से पता कर सकते हो।

USSD कोड से एयरटेल का मेन बैलेंस कैसे चेक करें?

1. अपने मोबाइल फोन का डायलर खोलें। और फिर *123# टाइप करे और कॉल बटन पर क्लिक कर दे।


Type and call2. कॉल बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने आपके एयरटेल सिम का बैलेंस दिख जाएगा।

नीचे में कुछ महत्वपूर्ण USSD Code बता रहा हूँ अपने एयरटेल सिम में किसी भी तरह का बैलेंस पता करने के लिए;

  • Airtel Data Balance: *123*10#
  • Airtel SMS Balance: *121*7#
  • Airtel Talktime Balance: *123#
  • Airtel Plan Validity: 121*2#

Airtel Thanks App से एयरटेल सिम का कोई भी बैलेंस कैसे चेक करें?

1. सबसे पहेले अपने मोबाइल फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद खोलें और अपना 10 डिजिट का एयरटेल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। फिर अपने नंबर पर आए गए ओटीपी को दर्ज कर ले, यह ओटीपी 4 डिजिट का होगा।


3. अब आप ऐप की होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको आपकी सिम पर मौजूद रिचार्ज के अनुसार बैलेंस दिखाया जाएगा।

Details


4. अगर आप प्रीपेड सिम का इस्तेमाल कर रहे है तो आप ऊपर की तरफ प्रीपेड लिखा हुआ देख पाएंगे, इस पर क्लिक कर दे।

SMS से जानें अपने एयरटेल सिम का बैलेंस

1. Messaging ऐप को खोलें और Start Chat बटन की मदद से नया मैसेज बनाएं।


2. मैसेज लिखने वाली जगह पर BAL लिखे। रेसिपिएंट के नंबर की जगह 121 डाले। फिर एयरटेल की सिम चुनने के बाद उससे मैसेज भेज दे।

स्टेप फॉलो करते ही आपके पास आपके बैलेंस से जुड़ी जानकारी मैसेज के आप तक पहुंच जाएगी।


ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर airtel.in वेबसाइट खोलें।

2. वेबसाइट खोलने के बाद ऊपर की तरफ दिखाए गए Account ऑप्शन को चुने और Login पर दबाए। फिर एयरटेल का मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपकी सिम पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, इस ओटीपी को वेबसाइट पर डाले और लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर ले।

4. लॉग इन करने के साथ ही आपको आपके एयरटेल नंबर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी के साथ साथ आपके नंबर पर मौजूद बैलेंस दिखाई देने लगेगा।

एयरटेल कस्टमर केयर से अपना बैलेंस पूछें

1. मोबाइल का डायलर खोले और 121 डायल करें।

2. डायल करते ही आपको भाषा का चुनाव करना है तथा Data Pack के बारे में जानने वाले विकल्प में 9 चुनना है।

3. इसके बाद आपको डाटा तथा आपके पैक से संबंधित जानकारी दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleगेम डाउनलोड करने की टॉप 8 वेबसाइट
Next articleकिसी भी जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़ें? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here