किसी भी जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़ें? (1 मिनट में)

2

जिओ फोन का लॉक तोड़ने के लिए आपको उसे रिकवरी मोड में लाना पड़ेगा। उसके बाद ही आप आसानी से Jio Phone के लॉक को Reset कर सकते हैं। हालांकि Jio फोन के भी दो प्रकार हैं। एक कीपैड वाला Jio Phone जिसके लॉक को तोड़ने के लिए भी आपको Boot मोड को एक्सेस करना होता हैं। वहीं जिओ फोन NEXT में भी आप Boot मोड से लॉक तोड़ पाओगे।

लेकिन जिओ फोन का लॉक तोड़ने से पहले आपको ध्यान रखना है कि इससे आपका Data हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है। इससे पहले आप अपने Jio कीपैड और NEXT फोन का बैकअप अवश्य लें। आप किसी भी एक्सटर्नल डिवाइस या किसी अन्य फोन में डाटा को स्टोर कर सकते हैं। उसके बाद नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो कीजिए।


जिओ कीपैड फोन का लॉक कैसे तोड़ें?

1. सबसे पहले आपको अपने फोन को स्विच ऑफ करने की कोशिश करनी है। अगर स्विच ऑफ बटन की सहायता से न हो तो ऐसे में आप Battery को निकाल कर लगाएं।

2. अब फोन को ऑन करते वक्त आप ( * ) स्टार बटन तथा Red Colour वाला बटन (जिससे जिओ फोन को ऑन करते हैं) उसको एक साथ Press करें।

3. अब इसके बाद आप जियो फोन में Welcome स्क्रीन पर आ जाओगे।

4. अब इसके बाद आपको फिर से ( * ) स्टार बटन को प्रेस करके रखना है। अब आपके फोन से स्क्रीन लाइट ऑफ होगी और इसी वक्त Volume UP का बटन प्रेस करें।


5. अब इसके बाद आपको WIPE DATA/FACTORY RESET पर Volume Down बटन की सहायता से आना है। अब इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए Red Button (जिससे कॉल कट की जाती है) उसको प्रेस करें।

6. अब इसके बाद Volume Down बटन से YES पर आएं। फिर रेड बटन की सहायता से उसको सेलेक्ट करें।

7. अब थोड़ा वेट करें और फिर Reboot System Now पर वॉल्यूम डाउन बटन से आएं। फिर रेड बटन को प्रेस करें।


8. अब आपका जिओ कीपैड फोन का लॉक टूट चुका है। इसके बाद आपका फोन Restart होगा और आप बिना लॉक के जिओ फोन प्रयोग कर पाओगे।

जिओ NEXT (Android) फोन का लॉक कैसे तोड़ें?

1. सबसे पहले अपने Jio NEXT को पावर ऑफ करें।

2. अब इसके बाद फोन को ऑन करते वक्त Power Button + Volume UP बटन को एक साथ प्रेस करें।


3. अब आपका फोन ऑन हो जाएगा और ऑटोमेटिक Recovery MODE में आ जायेगा।

4. अब आपको Volume Down बटन की मदद से WIPE DATA/FACTORY RESET पर आना है। फिर उसके बाद Volume UP बटन की मदद से इसे प्रेस करें।

5. अब इसके बाद फिर से Volume Down की सहायता से Factory Data Reset पर आएं। फिर Volume बटन को प्रेस करके उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।


6. अब आपको थोड़ी देर वेट करना है। फिर इसके बाद Reboot System Now/Reboot Now पर आएं। फिर Volume UP की मदद से उसे सेलेक्ट करें।

7. अब ऑटोमेटिक आपका फोन रीस्टार्ट होगा और आपका लॉक/पैटर्न/पिन इत्यादि सब जिओ NEXT फोन से रिमूव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Previous articleएयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करें? (5 तरीक़े)
Next articleलैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें? (4 फ्री तरीक़े)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here