इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? (गाने के साथ)

26

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि कई बार हमें इंस्टाग्राम पर किसी की फोटो अच्छी लग जाती है, किसी की reels अच्छी लग जाती है तो कभी किसी की story अच्छी लग जाती है। ऐसे में हम फोटो का screenshot ले सकते हैं, video व reels पसंद आने पर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।‌ आज हम जानिंगे की इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? (गाने के साथ)


जब हमें किसी और की Instagram story पसंद आ जाती है या फिर हमें अपनी ही instagram स्टोरी अपने WhatsApp status में लगाने का मन होता है तो हम उसे डाउनलोड नहीं कर पाते हैं क्योंकि जब आप इंस्टाग्राम पर सीधे स्टोरी डाउनलोड करते हैं तो आपका image या फिर Gif डाउनलोड हो जाता है।

लेकिन music डाउनलोड नहीं होता है ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम से music के साथ स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

गाने के साथ कोई भी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

1. इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहेले आपको StorySaver.net की वेबसाइट पर जाना होगा।

StorySaver.net


2. जब आप StorySaver.net की वेबसाइट पर आ जाएंगे जहां पर आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।

3. तो अब आपको जिसका इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना है आप उसके username को दिए गए खाली जगह पर डाल दीजिए और download का बटन click कर दीजिए।

4. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने captcha डालने के लिए कहा जाएगा तो आप I’m not a robot के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।


5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और जिसका username आपने डाला था उसका प्रोफाइल आपको यहां देखने को मिल जाएगा और उसकी story भी आपको इस पेज में देखने को मिल जाएगी।

6. तो आप को जो स्टोरी डाउनलोड करना है उसके नीचे दिखाई दे रहे Save as video के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

7. इस बटन पर click करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे इस पेज पर आपको story video फॉर्मेट में देखने को मिलेगी तो आप को side में दिखाई दे रहे Download के बटन पर क्लिक करना हैं।


8. Download के बटन पर क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा9. और आपके मोबाइल के Gallery में डाउनलोड हो जाएगा। ‌

इस तरीके से आप आसानी से Instagram story गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

Snaptube से इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

Snaptube एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप आसानी से Instagram story, reels, video को डाउनलोड कर सकते हैं। Snaptube से Instagram story download करने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को follow करना होगा-


1. Snaptube से Instagram story download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पर जाना होगा।

2. इंस्टाग्राम पर जाने के बाद आप को जिसकी स्टोरी डाउनलोड करनी है आपको उसकी स्टोरी पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको दाएं तरफ दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको उसमें से share to के बटन पर क्लिक कर देना है।

4. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने sharing के सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे यहां पर आपको Snaptube पर क्लिक कर देना है।

Note – ध्यान रहे आपको इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए पहले Snaptube apk को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

5. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप Snaptube के homepage पर आ जाएंगे। ‌

6. यहां पर आपको अलग-अलग लोगों की इंस्टाग्राम स्टोरी देखने को मिल जाएगी तो उसमें से आपको जिसका इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना है आप उसके story के सामने दिखाई दे रहे Download के बटन पर click कर दीजिए। ‌

7. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने video की साइज देखने को मिलेगी तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

इस बटन पर क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी आपके मोबाइल पर Save हो जाएगा जिससे आप बाद में कहीं पर भी share कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करने का तीसरा तरीक़ा

अगर आपको अपने मोबाइल पर किसी भी तरह का कोई App या Apk install नहीं करना है तो आप story download करने वाली वेबसाइट पर जाकर story download कर सकते हैं –

1. इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट toolzu है, तो अगर आप को इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना है तो आप सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Link

2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे toolzu के homepage पर चले जायेंगे।

3. जैसा कि आप यहां देख सकते हैं आप को instagram story डाउनलोड करना है तो आप नीचे दिए गए खाली जगह पर username डाल देना है।

4. यहां पर आपको उस व्यक्ति का यूजरनेम डालना है जिसका इंस्टाग्राम स्टोरी आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

Note – ध्यान रहे आपको Username बिल्कुल ध्यान से डालना है।

5. Username डाल देने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Download के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

6. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही उस व्यक्ति का इंस्टाग्राम स्टोरी आपको दिखाई देने लगेगा।

7. तो आप को नीचे दिखाई दे रहे Download के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

8. इस बटन पर क्लिक करने के बाद story download होना शुरू हो जाएगा।
9. और कुछ सेकेंड के अंदर आपका instagram story डाउनलोड हो जाएगा।

10. जिसे आप Gallary में देख सकते हैं और फिर उसे WhatsApp, facebook पर status लगा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? (With Music)

इंस्टाग्राम में एक ऐसा फीचर है, जिसे अगर आप चालू कर दें तो आपका Instagram story सीधे आपके मोबाइल के गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा। इस तरीके से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर instagram open करना होगा और उसमें अपना अकाउंट login करना होगा।

2. जैसे ही आप इंस्टाग्राम पर आ जाएंगे वैसे ही आपको Feeds के पेज पर आपको सबसे ऊपर stories देखने को मिलेगी।

3. तो यहां पर आपने जो story डाली है अगर आप उसे music के साथ अपने गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने profile पर जाकर settings पर क्लिक करें।

4. Settings में जाने के बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा इसमें आपको कई ऑप्शन मिलेंगे तो आप को वहां privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना चाहिए।

5. इसके बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा, आपको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करनी है इसीलिए आप Story पर क्लिक कर दीजिए।

6. अब आप एक नए पेज पर redirect हो जाएंगे तो आप को उस पेज को थोड़ा scroll कर लेना हैं यहां पर आपको save story to gallery का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा।‌

7. आप को उस option को enable कर देना है।

जैसे ही आप इस ऑप्शन को enable कर देंगे वैसे ही आप की इंस्टाग्राम स्टोरी आपके मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी। इस तरीके से आप बहुत आसानी से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallary में डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड और Save करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से फ्री में कोई भी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

FAQ

इंस्टाग्राम की स्टोरी कैसे डाउनलोड करते हैं बताइए?

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का तरीका हमने आपको ऊपर article में विस्तार पूर्वक बताया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए Easy Downloader सबसे अच्छा App हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा website कौन सा है?

इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट story saver हैं।

क्या मैं दूसरों की इंस्टाग्राम स्टोरीज सेव कर सकता हूं?

जी हां, आप इंस्टाग्राम पर किसी की भी स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं हो रही होगी।

आर्टिकल में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए क्योंकि बहुत से इंस्टाग्राम यूजर ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के बाद भी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का तरीका नहीं जानते हैं।

Previous articleकोई भी गाना डाउनलोड कैसे करें? (1 मिनट में)
Next articleमोबाइल हैंग करे तो क्या करें और कैसे ठीक करें? (12 उपाय)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

26 COMMENTS

  1. यह बहुत अच्छी और ज्ञानवर्धक पोस्ट है। सभी चरणों को महान तरीके से समझाया गया है। साझा करने के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here