कोई भी मोबाइल फॉर्मेट (FORMAT) कैसे करें?

0

मोबाइल हैंग होने, उसमें वायरस आ जाने जैसी समस्याओं को झेलने की वजह से अक्सर लोग मोबाइल फॉर्मेट करने की सोचते हैं। ऐसे में कई सारे लोग मोबाइल फॉर्मेट कैसे करें? यह सर्च करते हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल को रीसेट या फॉर्मेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आप एक आसान तरीका जानेंगे।

कोई भी मोबाइल फॉर्मेट (FORMAT) कैसे करें?


मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल ऐप पर स्टोर पर तथा इंटरनेट पर प्राप्त हो जाती है, जिनके माध्यम से मोबाइल को फॉर्मेट किया जा सकता है, हालांकि क्या आप जानते हैं कि, आपके मोबाइल में पहले से ही मोबाइल को फॉर्मेट करने का ऑप्शन मौजूद होता है, परंतु जानकारी के अभाव की वजह से आप मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में कई बार आपका मोबाइल तो फॉर्मेट नहीं होता है परंतु आपके महत्वपूर्ण डाटा को नुकसान पहुंचता है। इसलिए प्रयास करना चाहिए कि आप अपने मोबाइल के इनबिल्ट फैक्ट्री डाटा रिसेट ऑप्शन का इस्तेमाल करके मोबाइल को फॉर्मेट करें। 


मोबाइल को रिसेट या फॉर्मेट करने से पहले क्या करें?

किसी भी वजह से अगर आपको अपने मोबाइल को रिसेट करना पड़ रहा है अर्थात फॉर्मेट करना पड़ रहा है, तो आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सर्वप्रथम आपको इस बात को देखना चाहिए कि आप मोबाइल में जिस जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं, उसका पासवर्ड आपको याद है अथवा नहीं।

अगर पासवर्ड याद नहीं है, तो पासवर्ड को रिकवर कर ले, क्योंकि एक बार मोबाइल को फॉर्मेट करने के बाद अगर आप दोबारा से उसी मोबाइल में लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको जीमेल और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान में रखना है कि, मोबाइल रिसेट करने से पहले आपको अपने महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप प्राप्त कर लेना है।

जैसे कि आपके इंटरनल स्टोरेज में जो डाटा मौजूद है आप उसे अपने मेमोरी कार्ड में या फिर किसी दूसरे पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं, ताकि आपके महत्वपूर्ण डाटा भी मोबाइल फॉर्मेटिंग की प्रक्रिया के दरमियान डिलीट ना हो जाए।


इसके अलावा हम बताना चाहते हैं कि, मोबाइल रिसेट करने से पहले आपको अपने मोबाइल को 100 परसेंट तक चार्ज कर लेना है, क्योंकि अगर आपके मोबाइल में बैटरी कम होगी, तो क्या पता मोबाइल फॉर्मेटिंग की प्रक्रिया के दरमियान आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाए, जिससे सही प्रकार से आपका मोबाइल फॉर्मेट ही ना हो पाए।

मोबाइल फॉर्मेट (FORMAT) कैसे करें?


जब आप फैक्ट्री डाटा रिसेट की प्रक्रिया को करके मोबाइल को फॉर्मेट करते हैं, तो इस प्रक्रिया में आपके मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज में मौजूद सभी चीजें डिलीट होती है, साथ ही साथ गूगल अकाउंट, सिस्टम और एप डाटा सेटिंग, व्हाट्सएप, सभी डाउनलोड एप्लीकेशन, गाना, वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट तथा अन्य यूजर डाटा डिलीट हो जाता है। 

कुल मिलाकर आपके मोबाइल के इंटरनल और एक्सटर्नल स्टोरेज में मौजूद सभी चीजें फॉर्मेटिंग की प्रक्रिया की वजह से डिलीट हो जाती है। इसलिए बहुत से मोबाइल में यह ऑप्शन आपको मिलता है की अगर आप अपने मेमोरी कार्ड के डाटा को नहीं डिलीट करना चाहते हैं तो आप उसे अनचेक कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो मोबाइल फॉर्मेट करने से पहले अपने इंपॉर्टेंट डाटा को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर ले और मेमोरी कार्ड मोबाइल से बाहर निकाल ले।


एंड्राइड मोबाइल फॉर्मेट कैसे करें?

यदि आप एंड्राइड मोबाइल चलाते हैं और आप अपने एंड्राइड मोबाइल को फॉर्मेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से किसी एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती है, ना ही आपको अपने मोबाइल को कंप्यूटर या फिर सीपीयू के साथ जोड़ने की आवश्यकता होती है। 

आपके एंड्राइड मोबाइल में ही फैक्ट्री रिसेट नाम के ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप आसानी से एंड्रॉयड मोबाइल फॉर्मेट कर सकते हैं। नीचे इसकी प्रक्रिया विस्तार से बताई जा रही है।

1: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रिसेट करने के लिए अर्थात फॉर्मेट करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में दिखाई दे रही सेटिंग वाले निशान पर क्लिक करके सेटिंग को ओपन करना है।

Setting

2: इसके पश्चात आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सबसे नीचे आना है। नीचे आने पर आपको सिस्टम वाला ऑप्शन मिलता है, इस पर क्लिक करना होता है। बहुत से मोबाइल में सिस्टम की जगह पर फैक्ट्री डाटा रिसेट या फिर बैकअप एंड रिसेट नाम से यह ऑप्शन होता है, तो कुल मिलाकर आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

system

3: अब आपको रिसेट ऑप्शन वाला एक विकल्प दिखाई पड़ता है, इसी पर आपको क्लिक करना है।

Reset Option

4: इसके बाद आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से इरेज़ ऑल डाटा अर्थात फैक्ट्री रिसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।

Erase All Data (Factory Reset)

5: इसके बाद आपके मोबाइल पर जो स्क्रीन आई हुई है, उसमें यह बताया जाता है कि, फैक्ट्री डाटा रिसेट करने पर क्या-क्या डिलीट होगा। अब आपको यहां पर नीचे जो इरेज़ ऑल डाटा वाला ऑप्शन है, उस पर क्लिक कर देना होता है।

Erase All Data

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाती है तो 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही ऑटोमेटिक आपका मोबाइल पावर ऑफ हो जाता है और आपके मोबाइल में रिकवरी मोड ओपन हो जाता है। 

अब आपको यहां पर कुछ करना नहीं होता है। थोड़ी ही देर के बाद आपका मोबाइल एक बार फिर से पावर ऑफ हो जाएगा और फिर ऑटोमेटिक आपका मोबाइल पावर ऑन होगा और वह बिल्कुल वैसा ही हो जाएगा, जैसा कि जब मोबाइल पहली बार खरीदा जाता है, तब मोबाइल का हाल होता है।

रिकवरी मोड से मोबाइल फॉर्मेट कैसे करें?

कई बार ऐसा होता है कि, हमारे मोबाइल की स्क्रीन पर सभी आइकन तो हमें दिखाई पड़ते हैं, परंतु कुछ आइकन पर क्लिक करने पर वह ओपन नहीं होते हैं, जिसमें शायद सेटिंग वाला आइकन भी शामिल हो सकता है। 

ऐसे में जो लोग सेटिंग वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके मोबाइल फॉर्मेट नहीं कर पा रहे हैं, वह लोग रिकवरी मोड के माध्यम से मोबाइल को फॉर्मेट कर सकते हैं। इसमें आपको अपने मोबाइल की पावर बटन और वॉल्यूम अप अथवा वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है। हम नीचे आपको रिकवरी मोड से मोबाइल फॉर्मेट करने का तरीका भी बता रहे हैं।

1: लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में रिकवरी मोड के माध्यम से मोबाइल फॉर्मेट करने का तरीका एक जैसा ही होता है। इस तरीके से मोबाइल को फॉर्मेट करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना है।

2: मोबाइल स्विच ऑफ करने के पश्चात आपको अपने सैमसंग मोबाइल के वॉल्यूम अप बटन के साथ होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाना होता है।‌ ऐसा करने से मोबाइल में रिकवरी मोड ओपन होकर आ जाता है। अगर आप किसी दूसरी कंपनी के स्मार्टफोन को चलाते हैं तो आपको वॉल्यूम और पावर बटन को एक साथ दबाना होता है। ऐसा करने से उस मोबाइल में रिकवरी मोड स्टार्ट हो जाता है।

3: रिकवरी मोड में आप मोबाइल को टच के माध्यम से चला नहीं सकते। इसलिए बटन का इस्तेमाल करना होता है। यहां पर स्क्रीन पर किसी भी ऑप्शन पर जाने के लिए वॉल्यूम अप बटन का इस्तेमाल करना होता है और वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए होता है।

4: रिकवरी मोड में आ जाने के पश्चात आपको जो वाइप डाटा/फैक्ट्री रिसेट वाला ऑप्शन है उस पर आना होता है और उसी ऑप्शन पर बटन के द्वारा क्लिक करना होता है।

5: अब एक नई विंडो ओपन होती है। यहां पर आपको यश डिलीट ऑल यूजर डाटा वाला ऑप्शन प्राप्त होता है, इसी ऑप्शन पर वॉल्यूम डाउन बटन के माध्यम से क्लिक कर देना होता है।

इतनी प्रक्रिया करने के बाद आगे अब आपको कुछ नहीं करना है। अब आपका मोबाइल ऑटोमेटिक फॉर्मेट होना अर्थात फैक्ट्री डाटा रिसेट करना चालू कर देगा। इस प्रक्रिया में कम से कम 7 से लेकर के 8 मिनट का समय लग सकता है।  

6: इसके बाद दोबारा से मोबाइल को चालू करने के लिए आपको रिबूट सिस्टम नाउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपका मोबाइल रिबूट हो जाता है।

रेडमी मोबाइल फॉर्मेट कैसे करें?

रेडमी मोबाइल को फॉर्मेट करने के लिए आपको रेडमी मोबाइल की सेटिंग को ओपन कर लेना है। फोन की सेटिंग ओपन हो जाने के बाद आपको सबसे नीचे जो एडिशनल सेटिंग वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है, उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको बैकअप एंड रिसेट वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है, इस पर क्लिक कर देना होता है। इसके बाद आप को रिसेट फोन वाला ऑप्शन प्राप्त हो जाता है। इसके बाद आप को रिसेट फोन वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा। 

अब अगर आपने अपने फोन में स्क्रीन लॉक लगाया होगा, तो आपको स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डाल कर के अपने फोन को अनलॉक कर लेना है और अगर आपने अपने रेडमी मोबाइल में पासवर्ड लगा करके रखा होगा, तो आपको पासवर्ड डालकर ओके बटन पर क्लिक करना है। 

इसके बाद वार्निंग मैसेज आएगा उसमें भी जो ओके बटन है, उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आपके द्वारा ओके बटन पर क्लिक किया जाता है वैसे ही आपका मोबाइल अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है और आपके मोबाइल में रिसेट की प्रक्रिया चालू हो जाती है, जो थोड़ी देर में पूरी हो जाती है।

विवो फोन को फॉर्मेट कैसे करें?

विवो फोन को फॉर्मेट करने के लिए अपने वीवो मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें और उसके बाद आपको वॉल्यूम अप और पावर बटन को एक साथ दबाना है।‌ इसे आपको तब तक दबाकर रखना है जब तक कि विवो आइकन आपको ना दिखाई दे। अब आपको स्क्रीन पर वाइप डाटा/फैक्ट्री रिसेट वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है,, इस पर आपको वॉल्यूम बटन की सहायता से आना होता है और क्लिक करना होता है।

इसके बाद आपको वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करके यश डिलीट ऑल यूजर डाटा को सिलेक्ट करना है और फिर पावर बटन से इसे कंफर्म कर देना है। इसके बाद विवो मोबाइल का रिसेट प्रोसेस चालू हो जाएगा। प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको स्क्रीन पर रिबूट सिस्टम नाउ का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, इस पर आपको बटन के द्वारा क्लिक कर देना है। इस प्रकार आपका फोन रीस्टार्ट होगा और फिर आपका फोन बिल्कुल पहले जैसा हो जाएगा।

मी (MI) मोबाइल फॉर्मेट कैसे करें?

अपने मी मोबाइल को फॉर्मेट करने से पहले आपको अपने मोबाइल का बैकअप लेना है, ताकि कोई महत्वपूर्ण डाटा डिलीट ना हो जाए। इसके बाद आपको अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन कर लेना है। सेटिंग ओपन हो जाने के बाद आपको अबाउट फोन वाला ऑप्शन सबसे लास्ट में दिखाई पड़ता है, इस पर क्लिक करना है।

अब स्क्रीन पर बहुत सारे आए हुए ऑप्शन में से आपको बैकअप एंड रिसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं, जिसमें आपको इरेज़ ऑल डाटा/फैक्ट्री रिसेट वाला ऑप्शन प्राप्त होता है, इस पर क्लिक करना होता है।

अब अगर आपके द्वारा मी अकाउंट से लॉगइन किया गया होगा तो पासवर्ड पूछा जाएगा, आपको पासवर्ड एंटर कर देना है और ओके बटन दबाना है। इसके बाद आपको मैसेज दिखाई देता है जिसमें यह पूछा जाता है कि क्या आप सच में अपने फोन को रिसेट करना चाहते हैं तो यहां पर आपको यस बटन पर क्लिक कर देना होता है। इसके बाद मोबाइल फोन रिसेट की प्रक्रिया चालू हो जाती है और आपके मोबाइल का सारा डाटा कुछ ही देर में डिलीट हो जाता है।

ओप्पो मोबाइल फॉर्मेट कैसे करें?

ओप्पो मोबाइल फॉर्मेट करने से पहले अपने ओप्पो मोबाइल को पूरा चार्ज कर ले और साथ ही साथ अगर आपके मोबाइल में कोई महत्वपूर्ण डाटा है, तो उसे मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर ले और फिर मेमोरी कार्ड को मोबाइल से बाहर निकाल ले। इसके बाद आपको मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए अपने ओप्पो मोबाइल को पावर ऑफ कर देना है अर्थात स्विच ऑफ कर देना है। 

मोबाइल पावर ऑफ हो जाने के बाद आपको वॉल्यूम डाउन बटन और मोबाइल की पावर बटन को एक साथ ही कम से कम 6 सेकंड के लिए दबाकर रखना है। 

ऐसा करने से जब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर ओप्पो कंपनी का आइकन दिखाई देगा, तो आपको बटन को छोड़ देना है। अब आपको करना यह है कि आपको स्क्रीन पर जो वाइप डाटा वाला ऑप्शन दिखाई पड़ रहा है वहां पर वॉल्यूम डाउन बटन की सहायता से आना है और फिर पावर बटन की सहायता से उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको यस ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतनी प्रक्रिया करने पर आपका ओप्पो फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट होना चालू हो जाएगा। फैक्ट्री डाटा रिसेट हो जाने के बाद आपका मोबाइल रीबूट हो जाएगा और फिर थोड़ी ही देर में आपका मोबाइल चालू हो जाएगा। इस प्रकार से आप अपने ओप्पो मोबाइल को क्लीन कर सकते हैं अर्थात अपने ओप्पो मोबाइल की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं।

अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें?

अलग-अलग मोबाइल में फैक्ट्री डाटा रिसेट करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। हालांकि सामान्य तौर पर यह देखा जाता है कि, अगर आपको अपने मोबाइल की फैक्ट्री डाटा को रिसेट करना है, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में चले जाना होता है और वहां पर आपको सबसे नीचे अबाउट फोन वाला ऑप्शन प्राप्त होता है, इस पर आपको क्लिक कर देना होता है।

इसके बाद आपको डायरेक्ट फैक्ट्री डाटा रिसेट वाला ऑप्शन हासिल होता है, इसी पर आपको क्लिक करना होता है। अगर आपके मोबाइल पर ऊपर सर्च बॉक्स है, तो उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट फैक्ट्री डाटा रिसेट ऑप्शन पर जा सकते हैं। इस ऑप्शन पर जाने के बाद आपको इरेज़ ऑल डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

इसके बाद मोबाइल आपसे यह पूछता है कि क्या आप वास्तव में डाटा मिटाना चाहते हैं तो आपको यस बटन पर क्लिक करना होता है। इसके तुरंत बाद ही फैक्ट्री डाटा रिसेट की प्रक्रिया चालू हो जाती है। इसे पूरा होने में कभी 5 मिनट तो कभी 7 मिनट का समय लगता है। यदि आपके मोबाइल का मेमोरी कम है तो इससे भी थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

मोबाइल फॉर्मेट करने वाला ऐप्स कौन सा है?

मोबाइल फॉर्मेट करने वाला ऐप आपको इंटरनेट से प्राप्त हो जाएगा अथवा गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से प्राप्त हो जाएगा। हम बताना चाहते हैं कि, अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एंड्राइड मोबाइल फॉर्मेट करने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहिए।

और अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको आईओएस मोबाइल फॉर्मेट करने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहिए। एंड्राइड एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर से और इंटरनेट से प्राप्त होगी तथा आईओएस एप्लीकेशन आपको एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से और इंटरनेट से प्राप्त होगी। नीचे हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण और टॉप मोबाइल फॉर्मेट एप लिस्ट दी हुई है‌।

  • Android Lost
  • 1 Tap Eraser
  • Mobile Security
  • Lookout Security & Antivirus
  • AutoWipe
  • Complete Wipe
  • Dr.Fone
  • Simple Factory Phone Reset
  • MobiKin Eraser for Android

FAQs

फोन को फॉर्मेट करने का क्या अर्थ है?

सरल हिंदी भाषा में समझा जाए, तो फोन को फॉर्मेट करने का मतलब यही होता है कि, आप अपने फोन में मौजूद सभी प्रकार के डाटा को पूर्ण रूप से डिलीट करना चाहते हैं और आपने फोन को उसी प्रकार से करना चाहते हैं, जैसा आपके द्वारा जब फोन पहली बार खरीदा गया था, तब फोन था।

फॉर्मेट कैसे बनाया जाता है?

अलग-अलग सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन में फॉर्मेट बनाने का तरीका अलग अलग होता है, जिसके बारे में आप यूट्यूब के वीडियो से या फिर इंटरनेट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

फोन को फॉर्मेट करने से क्या होता है?

यदि आपके द्वारा किसी भी मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया जाता है, तो उस मोबाइल में मौजूद सभी प्रकार की चीजें डिलीट हो जाती हैं। फिर चाहे वह फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो या फिर व्हाट्सएप आईडी या फिर जीमेल आईडी या फिर अन्य कोई आईडी हो।

फ्री फॉर्मेट कैसे करें?

फ्री मोबाइल फॉर्मेट करने का तरीका हमारे द्वारा इसी आर्टिकल में आपको बताया गया है। आर्टिकल में दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए फ्री फॉर्मेट किया जा सकता है।

मोबाइल रिसेट करने से क्या होता है?

मोबाइल रिसेट कर देने से आपके फोन/डिवाइस का पूरा का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है, जिसे दोबारा से रिकवर कर पाना थोड़ा सा मुश्किल होता है। फैक्ट्री डाटा रिसेट कर देने पर मोबाइल का डिवाइस का सारा डाटा गायब हो जाता है और आपका डिवाइस डिफॉल्ट सिस्टम सेटिंग पर फिर से आ जाता है।

इन्हें भी पढ़े :-  

Hope की आपको मोबाइल फॉर्मेट कैसे करें?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articlePaytm QR Code कैसे निकालें? (स्टेप by स्टेप)
Next articlePaytm History Delete कैसे करें? (रियल तरीक़ा)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here