मोबाइल से डिलीट वीडियो वापस कैसे लाएं (1 सेकंड में)

0

अगर आपसे गलती से कोई वीडियो डिलीट हो गया है और Recycle Bin में भी वो आपको नहीं मिल रहा है तो इस आर्टिकल में मोबाइल से Deleted Video को Recover करने की 100% वर्किंग ट्रिक हम आपको बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से 10 साल पुरानी डिलीट हुई वीडियो को भी Recover कर पाओगे। यही नहीं आप Unlimited Video को सिर्फ एक ही क्लिक में रिकवर कर सकते हैं।

मोबाइल से कितनी भी पुरानी डिलीट वीडियो वापस कैसे लाएं?

1. सबसे पहले Dumpster नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।


2. ऐप ओपन करने के बाद आपको इस ऐप की सब्सक्रिप्शन ऐड दिखाई देगी। उसको (x) कट आइकन पर क्लिक करके कट करें।Cut

3. फिर उसके बाद Allow पर क्लिक करें। अब फिर allow access to manage all files को टैप करके इनेबल करें।Allow

4. अब आपको Deep Scan पर क्लिक करना है और फिर कुछ समय का इंतजार करें।Deep scan

5. थोड़ी ही देर बाद आपने जितनी भी वीडियो को मोबाइल से डिलीट किया था वह आपको दिखाई देगी।Delete video


6. अब जिस भी Deleted वीडियो को वापिस लाना है उसको टैप करके ओपन करें। फिर उसके बाद “Restore” पर क्लिक करें।

7. अब Watch an AD पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको 30 सेकंड की ऐड को देखना होगा और फिर वह वीडियो डायरेक्ट आपकी गैलरी में वापस आ जायेगी।

मोबाइल से डिलीट वीडियो को रिकवर करने का दूसरा तरीका

1. सबसे पहले Deleted Video Recovery App नामक एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।


2. अब ऐप ओपन कर लीजिए और फिर Let’s Start पर क्लिक करें।Start

3. अब सभी परमिशन को Allow पर क्लिक करके एलाऊ करें।Allow

4. अब इसके बाद “SCAN” पर क्लिक करें। अगर कोई ऐड आती है तो उसे कट करें।Scan


5. अब Analyzing की प्रोसेस शुरू होगी जोकि आपकी सभी अब तक की डिलीट की गई वीडियो को Scan करेगा। उसके बाद आपको वह सभी वीडियो दिखाई देगी।Video

6. अब जिस भी वीडियो को रिकवर करना है उसको टिक मार्क करें और फिर “Restore Now” पर क्लिक करें।Restore

7. अब थोड़ी ही देर में वह वीडियो रिस्टोर हो जायेगी और गैलरी में दिखाई देने लग जाएगी।


हाल ही में डिलीट किए हुए वीडियो को वापस कैसे लाएं?

अगर आपने मोबाइल से हाल ही में किसी वीडियो को डिलीट किया है तो आप उसे बिना किसी थर्ड पार्टी के वापिस ला सकते हैं। 

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की गैलरी को ओपन करें। अब स्क्रॉल करें और बिल्कुल नीचे “Recently Deleted” बटन पर टैप करें।Recent

2. यहां पर जिस भी वीडियो को रिकवर करना है उसपर टैप करें फिर उसके बाद Restore पर क्लिक करें। इसके बाद वापिस से वह वीडियो आपकी गैलरी में चली जायेगी।Restore

नोट: आप Recently Deleted से किसी भी वीडियो को उस वीडियो के मोबाइल से डिलीट होने के 30 दिन के अंदर ही रिकवर कर सकते हैं। उसके बाद वह वीडियो यहां से भी ऑटोमेटिक पूर्ण रूप से हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगी।

अगर इस लेख ने अगर आपकी थोड़ी सी भी Help की है तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कर दीजिएगा। इसी तरह की Helpful Information के लिए फॉलो करें।

Previous articleफोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाये? (1 सेकंड में)
Next articleस्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे? (लाइव लोकेशन)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here