फोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाये? (1 सेकंड में)

0

अगर आपके पास भी कोई बढ़िया फोटो है और आप उस फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं! तो इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कैसे आप आसानी से अपनी किसी भी फोटो में सॉन्ग (कोई भी गाना) लगा सकते हैं।बाद में आप उसे व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी पर या कोई अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपनी फोटो और वह गाना होना चाहिए जोकि आपको फोटो पर लगाना है। 

ऑनलाइन वेबसाइट से फोटो पर गाना कैसे लगाएं?

1. फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए सबसे पहले addmusictophoto.com नामक वेबसाइट पर जाएं।


2. अब Select Image File में दिए गए Browse… बटन पर क्लिक करके जिस फोटो में Song लगाना है सेलेक्ट करें।Select

3. इसके बाद अब Select MP3 audio में दिए हुए Browse…  बटन पर टैप करें। फिर गैलरी से गाने को सेलेक्ट करें।Mp3

4. अब इसके बाद Create Video पर क्लिक करें।Create

5. अब Process पूर्ण होने में थोड़ा समय लग सकता हैं। जैसे ही फोटो में Song लग जायेगा उसके बाद Download File पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड करें।Download


अब आप देखोगे की आपकी फोटो पर वह गाना सक्सेसफुली लग चुका हैं। अब आप इसे कहीं भी सोशल मीडिया पर स्टोरी तथा स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप से फोटो पर गाना कैसे लगाये?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से InShot नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। अब ऐप को सभी परमिशन एलाऊ करके डैशबोर्ड पर आ जाएं।Allow

2. अब इसके “Video” पर क्लिक करें। फिर उस फोटो को चुनें जिसमें आपको गाना लगाना है।Video


3. अब इसके बाद Music पर क्लिक करें। फिर यहां Music+ पर क्लिक करें।Music

4. अब फिर My Music से गाने के ऊपर टैप करें। इसके बाद फोटो में उस गाने को लगाने के लिए Use पर क्लिक करें।My music

5. अब इसके बाद Save पर क्लिक करें। इस तरह से वह वीडियो आपके डिवाइस में सेव हो जायेगी और उसमें सॉन्ग भी लग चुका है।Save


यह भी पढ़ें:

Previous articleमोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस कैसे लायें?
Next articleमोबाइल से डिलीट वीडियो वापस कैसे लाएं (1 सेकंड में)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here