जब भी हम किसी को बर्थडे या सालगिरह जैसे मौकों पर बधाई देते है तो हम उस व्यक्ति का फोटो WhatsApp स्टेटस पर लगाते हैं। हालांकि यदि हम उसमे कोई पसंदीदा song लगाना चाहे तो ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होता।
क्योंकि WhatsApp पर song लगाने का अब तक कोई फीचर जारी नही किया गया है। लेकिन आज मैं आपको फोटो पर गाना लगाने का आसान तरीक़ा सरल भाषा में बताने का प्रयास करूंगा। जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपनी फोटो में गाना लगा पाएंगे और इससे अपने दोस्तो को चौंका सकते है।
अगर आप फोटो से वीडियो बनाना चाहते हो तो फोटो से वीडियो कैसे बनाये? की पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।
किसी भी फोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाये?
mAst ऐप के जरिए भी आप फोटो पर गाना लगा सकते हैं, इस एप में आपको हर भाषा के गाने देखने के लिए मिल जायेंगे। आगे मैं आपको इस एप को इस्तेमाल करने का तरीका step by step बताने जा रहा हूं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
#1. सबसे पहले google play store से mAst app डाउनलोड कर लें।
#2. अब आपको mAst ऐप को ओपन करना है। Agree and continue पर क्लिक करें।
#3. अब आपको ऊपर दिए गए search template पर क्लिक करना है यहां आपको अलग अलग templates मिल जाएंगी जिसकी मदद से आप अपनी फ़ोटो को डिज़ाइन दे सकते है। बस आपको सर्च करना होगा।
#4. उसके बाद आपको कई सारे अलग अलग templates दिख जाएंगे आप किसी भी एक template को सिलेक्ट कर लीजिए।
#5. उसके बाद Make Video पर क्लिक करें।
#6. फिर आपको अपनी किसी भी पसंदीदा फोटो को सिलेक्ट कर लेना है और export पर क्लिक कर देना है।
#7. उसके बाद आपकी उस फ़ोटो में गाना लग जायेगा और यह आपके फोन में save हो गई है। अब आप इसे व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर सकते है।
तो दोस्तो इस तरह से इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है आप इसमें किसी भी तरह की फोटो और वीडियो एडिटिंग कर सकते है और ये ऐप बिल्कुल मुफ्त है किसी भी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ ads देखनी होती है फिर आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी फोटो पर कोई भी गाना या सॉंग लगा सकते हो, वो भी बिलकुल आसानी से और फ्री में!
इन्हें भी पढ़े :-
- जिओ फ़ोन में फोटो कैसे बनाये (सरल तरीक़ा)
- फोटो कैसे बनाये? 5 मिनट में फोटो बनाना सीखे (With VIDEO)
- [25 BEST] फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- MP3 Song डाउनलोड कैसे करे? कोई भी गाना डाउनलोड करे फ्री में
- इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं? (स्टेप by स्टेप)
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें जिससे वे भी इस जानकारी का लाभ उठा सके।