आज के समय में कम्प्यूटर हर एक की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। स्कूल की पढ़ाई से लेकर सरकारी नौकरी तक सारा काम कंप्यूटर की मदद से किया जाता है। कंप्यूटर की मदद से बड़े से बड़े काम आसानी से और बड़े कम समय में पूरे हो जाते है। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें?
डिजिटल भारत अभियानके बाद कंप्यूटर की योग्यता टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ गई है। कोरोना जैसी महामारी में भी कंप्यूटर की वजह से पूरे भारत में जॉब, एग्जाम आदि ऑनलाइन बिजनेस जैसे काम बंद नहीं हुए। इस वजह से आज कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? यह जानना जरूरी है।
आज भी भारत में काफ़ी सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें पता नहीं होता कंप्यूटर क्या है? और कंप्यूटर को किस तरह से चलाया जाता है अगर उन्हें कंप्यूटर चलाने का कह दिया जाए तो वो भारी संकट में पड़ जाते हैं और उसको बहुत बड़ा काम समझते है। इसकी वजह से वह कंप्यूटर के फायदे नहीं उठा पाते हैं।तो आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? और “कंप्यूटर चलाने के फायदे क्या है”
कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें?
आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में हम कंप्यूटर चलाना कई सारे प्लेटफ़ॉर्म से सीख सकते हैं। कंप्यूटर की मदद से हम घर बैठे अपने काफ़ी सारे काम जैसे की लाइट बिल, गैस बिल आदि भर सकते हैं।
आज के समय में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप किसी भी जॉब इंटरव्यू में जाते हैं तो वहां पर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज ज़रूर पूछी जाती है और टेक्नोलॉजी के बढ़ते समय में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना बहुत आवश्यक हो चुका है।
कंप्यूटर चलाना सीखना क्यों जरूरी है?
कंप्यूटर की मदद से हम मुश्किल से मुश्किल काम को काफ़ी आसानी से कर सकते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर है और इसमें इंटरनेट है तो आप कोई भी काम आराम से घर बैठ कर ऑनलाइन कर सकते हैं।आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है या फिर किसी भी तरह की पेमेंट करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठकर कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि काफ़ी सारी जॉब ऐसी हैं जो आप आराम से घर बैठे अपने कंप्यूटर से कर सकते हैं और हर महीने पैसे कमा सकते हैं।
कंप्यूटर आपका बहुत सारा समय बचाता है अगर आपको लाइट बिल, गैस बिल, वॉटर बिल आदि कोई भी सरकारी पेमेंट करना है तो आप घर बैठे कर कुछ मिनटों में ऑनलाइन कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं। आप जब भी गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर कंप्यूटर की नॉलेज की आवश्यकता पड़ती है।लगभग सारे काम कंप्यूटर के द्वारा ही किए जाते हैं।इसलिए अपनी जॉब की जरूरत को पूरा करने के लिए आपको कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत आवश्यक है ।
कंप्यूटर में आप काफी सारी एप्लीकेशन जैसे की फ़ेसबुक, जीमेल, इंस्टाग्राम और आदि सोशल साइट्स चला कर वर्ल्डवाइड लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं और अपना बिजनेस भी बढ़ा सकते हैं।
कंप्यूटर कैसे चलाते हैं?
कंप्यूटर को चलाना बहुत ही सरल है। खाली आपको कुछ स्टेप/ स्टेप का पालन करना होता है और आप कंप्यूटर में बहुत सारे कार्य कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कंप्यूटर को किस तरह से चलाया जाता है और कंप्यूटर को चलाने का तरीका क्या है।
कंप्यूटर को Switch ON किस तरह करें?
कंप्यूटर का स्विच ऑन करना बहुत ही आसान है ख़ाली आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं।
Step1: कंप्यूटर को स्विच ऑन करने के लिए सबसे पहले आपका कम्प्यूटर की Main Switch On करना रहता है ।
Step2: कंप्यूटर की main switch on करने के बाद आपको अपने UPS के बटन को दबाना है और उसे भी ऑन करना है।
Step3: अब आपके कंप्यूटर से कनेक्ट CPU की जो पावर बटन होती है उस पावर बटन को दबाकर आपको अपने CPU को भी ऑन करना है।
Step4: इसके बाद Computer boot होने लगता है और कुछ समय के बाद आपके सामने लॉगिन स्क्रीन आ जाती है। जिसके अंदर आपको अपने कंप्यूटर का पासवर्ड डालना होता है।
Step5: अपने कंप्यूटर का पासवर्ड डालने के बाद आप अपने कंप्यूटर के डैशबोर्ड की स्क्रीन पर चले जाते हैं और आपका कंप्यूटर ऑन हो जाता है।
कंप्यूटर को Switch off / Shut down कैसे करे?
चलिए अब जानते हैं की कंप्यूटर को switch off कैसे करते हैं?
Step1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए window button पर क्लिक करना है ।उसपर क्लिक करने के बाद आगे का स्टेप फॉलो करना है।
Step2: Window बटन क्लिक करने पर आपको पावर के बटन दिखाई देंगे और उस बटन पर क्लिक करने के बाद आप को शटडाउन का ऑप्शन दिखाई देगा ।
Step3: Shutdown पर क्लिक करने के बाद कुछ समय में Computer automatically ही shutdown होने लगेगा।
कंप्यूटर में Microsoft Word Open कैसे करें?
अगर आप अपने कंप्यूटर में Microsoft Word ओपन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके बड़ी आसान तरीके से अपने कंप्यूटर में Microsoft word ओपन करना सीख सकते हैं।
Step1: सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर की window बटन को क्लिक करना होगा
Step2: जब आप अपने माउस के कर्सर को नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तब वहाँ पर आपको सर्च करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसे सर्च करने के ऑप्शन में आपको जाना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step3: सर्च ऑप्शन में जाने के बाद वहां पर आपको Microsoft word लिखना है और उसे सर्च करना है और फिर आगे का प्रोसेस को फ़ॉलो करना।
Step4: सर्च करने के बाद आपको Microsoft word का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Microsoft word ओपन हो जाएगा। Microsoft word के अंदर आप बहुत सारा काम कर सकते हैं जैसे कि अपना रिज्यूम बना सकते हैं , फॉर्म एडिट कर सकते हैं, pdf edit कर सकते हैं और Word file भी बना सकते है।
कम्प्यूटर में इंटरनेट कैसे चलता है?
सर्वप्रथम आपका कंप्यूटर Wifi, डोंगल इत्यादि इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए जिससे की आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें।
Step1: आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अपने कंप्यूटर में एक ब्राउज़र की ज़रूरत पड़ेगी। उसके लिए आप कोई भी ब्राउज़र को यूज़ कर सकते हैं जैसे की Google Chrome, Opera, mozilla firefox इत्यादि ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इंटरनेट को यूज़ कर सकते।
Step2: इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर की Window button पर click करना है ।और फिर आगे के प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step3: Window button पर क्लिक करने के बाद जब आप नीचे की तरफ देखेंगे तब वहां पर आपको सर्च बार का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको सर्च बार को ओपन करना है।
Step4: सर्च बार ओपन करने के बाद आपको वहां पर Google chrome टाइप कर सर्च करना है। कुछ ही समय में आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर गूगल ब्राउज़र ओपन हो जाएगा।
Step 5: अब आप इस Browser का इस्तेमाल internet searching के लिए कर सकते हैं। इंटरनेट की मदद से आप काफ़ी सारे काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।खाली आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फ़ॉलो करना होता है ।
कंप्यूटर में Software Install कैसे करे?
आपको ऐसा कई सारे software की ज़रूरत पड़ती है जो कंप्यूटर में नहीं होते हैं। ऐसे में वह software आपको डाउनलोड करना पड़ते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप software को अपने computer में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टॉल कर सकता है।
Step1: आप किसी भी सॉफ्टवेयर को अगर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना चाहते हैं । तो सबसे पहले आपको उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होता है internet की मदद लेकर ।
Step2: जब आप एक बार Software को डाउनलोड कर लेते है तब वह असल में उस software का .exe file होती है। जिसे आपको इंस्टॉल करना होता है।
Step3: यदि आपको .exe file इंस्टॉल करना है तो आपको उस पर double click करना होता है जिससे कि आपका software कंप्यूटर में इंस्टॉल होना शुरू हो जाता है।
Step4: Software install होने के बाद आपके सामने कुछ options आयेंगे जिसे आपको अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार चुनना होता है और फिर आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step5: अंत में software आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाता है और आप उसका पूरी तरह से आनंद उठा सकता है और अपने काम अनुसार उसका यूज़ कर सकते हैं।
कंप्यूटर में Software Uninstall कैसे करे?
कभी कभी आपके कम्प्यूटर में ऐसे software होते हैं जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए की software को uninstall केसे करते हैं। तो आइए जानते हैं की software को Uninstall कैसे करते हैं। Step by step फ़ॉलो करके आप बड़ी आसानी से इसे सिख सकते है ।
1: Software uninstall करने के लिए सबसे पहले आपको window button पर क्लिक करना है ।
2: Search tab में जाने के बाद आपको वह पर control panel पर क्लिक करना है जिससे control panel की window ओपन हो जाएगी।
3: Control panel की window ओपन करने के बाद program का option दिखाई देगा । आपको Programs के ऑप्शन पर क्लिक करना है। Program पर click करने के बाद वह पर आपको Uninstall a program पर जाना है।
4: Uninstall a program पर जाने के बाद आपके सामने आपके computer में जितने प्रोग्राम इंस्टॉल हैं उनकी लिस्ट उभर के आपके सामने आ जाएगी। अब आपको जिस भी program को uninstall करना है उस पर राइट क्लिक करें फिर uninstall का option चुन लें और प्रोसेस को आगे फ़ॉलो करें ।
5: अब उस software application की uninstalling process चालू हो जाएगी और अंत में वह software unistall होजाएगा ।
कंप्यूटर में ईमेल सेंड कैसे करें?
यदि आप अपने कंप्यूटर से ईमेल सेंड करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके बड़ी आसानी से कंप्यूटर के द्वारा ईमेल सेंड करना सीख सकते हैं।
Step1: email सेंड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में दिए गए ब्राउज़र को ओपन करना है और search tab में जाना है।
Step2: search tab में जाने के बाद आपको सबसे पहले gmail की website search करनी है। उदाहरण के लिए gmail.com
Step 3: वेबसाइट सर्च करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जीमेल की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। जीमेल की वेबसाइट पर एंटर होने के लिए आपको ID , Password की ज़रूरत पड़ती है।वहाँ पर आपको अपने जीमेल ID और Password को एंटर करना है और उसके बाद नीचे दिए गए लॉग इन पर क्लिक करना है।
Step 4: login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने gmail का dashboard open हो जाएगा। उसके बाद आपको Compose email लिखा दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और आप ईमेल लिखने के पेज पर आ जाएंगे।
Step 5: अब आपको “To” लिखा दिखाई देगा, वहां पर आप जिसको ईमेल सेंड करना चाहते है उस व्यक्ति की ईमेल id लिखनी है । उसके नीचे आपको Subject का ऑप्शन दिया होता है उस ऑप्शन में आपको Email का उद्देश्य लिखना होता है।
Step 6: Content ऑप्शन में अपना email टाइप कर सकते है। जो इन्फ़र्मेशन आपको ईमेल के द्वारा देनी है वह आपको content में लिखनी होती है। फिर नीचे दिए गाए Send के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ईमेल सेंड हो जाता है।
कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये? Computer में WIFI कैसे चलायें?
1. कंप्यूटर में इंटरनेट का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए तभी आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट यूज़ कर सकते हैं।
2. Wifi चलाने के लिए आप अपने कंप्यूटर में windows बटन दबाएँ, उसके बाद Wifi टाइप कर सर्च कीजिये। फिर change wifi settings पर क्लिक करें।
3. इसके बाद wifi on कीजिये और Show Available Networks पर क्लिक करें।
4. इतना करते ही सभी उपलब्ध hotspot आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे। आप उस device पर क्लिक करें, जिससे आप wifi कंप्यूटर पर चलाना चाहते हैं।
5. इतना करने के बाद Connect विकल्प आपकी स्क्रीन पर आएगा, उस पर क्लिक करें यदि पासवर्ड की आवश्यकता है तो वह इंटर करें। अब दोबारा connect बटन पर क्लिक करते ही उस नेटवर्क से wifi कनेक्ट हो जायेगा।
6. इंटरनेट कनेक्शन होने के बाद आपके कंप्यूटर में ब्राउज़र होना बहुत ही आवश्यक है। उस ब्राउज़र की मदद से आप गूगल क्रोम को ओपन कर सकते हैं और उसमें कुछ भी सर्च कर सकते हैं।
7. अब आप यह ब्राउज़र के सर्च बार में कुछ भी टाइप करते हैं तो वहां पर आपको उसका रिज़ल्ट show हो जाता है। इस तरह आप चाहें तो अपने कंप्यूटर में मोबाइल की तरह इंटरनेट चला सकते है, बस आपको इन कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करना रहता है।
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो भी देख सकते हो।
कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें (आसान तरीके)
अगर आप भी कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं तो यह इन्फर्मेशन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।यहाँ नीचे मैं आपको लोगों के लिए कुछ ऐसा ही तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिसे पालन करके आप बड़ी आसानी से कंप्यूटर चलाने और उसके बारे में जान सकते हैं।
Youtube से सीखें
आप सभी को शायद यह तो पता ही होगा कि Youtube एक बोहोत ही बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको वैरायटी ऑफ़ कंटेंट देता है। YouTube इन्टरनेट का सबसे बड़ा video database है। यहाँ पर आप चाहें तो किसी भी केटेगरी का वीडियो देख सकते हैं।
बहुत से लोगों को लगता है की youtube केवल एक entertainment source हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप YouTube के जरिये बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें और इन्फर्मेशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
YouTube के ज़रिए आप खाली कंप्यूटर ही नहीं।बड़ी से बड़ी मशीन और तकनीक चलाना सीख सकते हैं। अगर आप कंप्यूटर चलाना youtube पर देखना चाहते हैं तो वहां पर learn computer in Hindi type करे उसके बाद आपको वीडियो की एक लंबी लिस्ट आ जाएगी उसमें से आप अपने मनपसंद वीडियो अपने नेटिव लैंग्वेज में देख सकते हैं।
Google से
इंटरनेट का इस्तेमाल हम प्रतिदिन अपना कई कार्यों के लिए करते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल खाली छोटे मोटे कामों के लिए नहीं सीमित है। दोस्तों अगर आप चाहें तो गूगल पर कंप्यूटर कोर्स सर्च करेंगे तो वहां पर आपको Computer course की लिस्ट मिल जाएगी।
आपको खाली वहां पर computer knowledge in hindi, hardware in hindi, software in hindi इत्यादि लिखना है। इतना करते ही आपको सारी इंफॉर्मेशन, कंप्यूटर कैसे चलाते हैं और उसे चलाने के तरीके पूरे विस्तार में वहां पर मिल जाएंगे। Google Uncle आपको उन सभी sites के link प्रदान कर देगा जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से Computer चलाना सीख सकते हैं।
Android app की मदद से
Google Play Store में ऐसे काफी सारे application है जो आपको computer के विषय में बढ़िया जानकारी प्रदान कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से ऐसी एप्लीकेशन जो कंप्यूटर की जानकारी देती है उसे डाउनलोड कर सकते है। और वहाँ से कंप्यूटर चलाने से लेकर उसमें कैसे सारे काम किए जाते हैं बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं
ऐप्लिकेशन लिस्ट –
1: Computer basic course
2: learn computer in 30 days
3: Computer kunji Hindi
Computer Coaching Centre Join करके
अगर आपको ऑनलाइन कंप्यूटर सीखने में दिक्कत आ रही है तो आप किसी भी अच्छे कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में जाके क्लास अटेंड करके बड़ी आसानी से कंप्यूटर चलाना सीख सकते हैं।
आपके शहर में ऐसे बहुत सारे इंस्टीट्यूट होंगे जो कंप्यूटर चलाना सिखाते होंगे। आप उन्हें join करके computer चलना सीख सकते हैं । वहां पर आपको काफी सारे computer courses मिल जाएंगे जिनका टाइम पीरियड और फीस अलग अलग होती हैं।
जैसे की computer Beginner के लिए अलग कोर्स होता है और उसके बाद अगर आप आगे सीखना चाहते हैं तो उसके लिए कोर्स की फीस भर के आगे के कोर्स भी सीख सकते हैं।
Computer books से
यह कंप्यूटर चलाना सीखने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। आप कंप्यूटर से संबंधित किताबों को पढ़ कर कम्प्यूटर चलाना बड़ी ही आसानी से सीख सकते हैं और कंप्यूटर से संबंधित किताबें आपको बड़ी ही आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स में मिल जाती है।
आप चाहें तो ऑफ़लाइन किसी भी बुक स्टोर से कंप्यूटर रिलेटेड बुक परचेस कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से किताबों को सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें घर पर बैठकर आराम से पढ़ सकते हैं।
download नहीं आप चाहें तो किताबों को फ्लिपकार्ट , ऐमज़ान ऐसे कई पर्चसिंग साइड से जाकर किताबों को परचेस भी कर सकता है।
कंप्यूटर चलाना सीखने के फायदे क्या है?
1: कंप्यूटर के आ जाने के बाद कंप्यूटर रिलेटेड काफी सारी Job और Employment Opportunities आ गई है । जिसमें कंप्यूटर की मांग बहुत ज्यादा है , जैसे की Computer Programmer, Technician Software Engineer इत्यादि। अगर आपको इनमें से कोई भी काम आता है तो आप बड़ी आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं और बहुत ही अच्छी सैलरी कमा सकता है।
2: अगर आप अपना खुद का काम शुरू करना चाहता है तो उसके लिए कंप्यूटर चलाना बहुत ही ज़रूरी है। कंप्यूटर सीखने के बाद आप बहुत सारे काम शुरू कर सकते हैं जैसे की आप डिजाइनिंग का काम सीख सकते हैं , यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट भी बना सकता हैं। इन सभी कामों के लिए आपका कंप्यूटर चलाना बहुत ही आवश्यक है।
3: कंप्यूटर चलाना सीखने के बाद आप कंप्यूटर की मदद से पूरे विश्व में क्या हो रहा है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है आप घर बैठे अपने computer में news चेक कर सकते हैं।
4: कंप्यूटर में आप बड़े से बड़े data,documents, photo, id’s और काम के document को स्टोर कर सकते है। जिसको आप जब चाहे बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
5: कंप्यूटर की मदद से आप अपने घर के कई सारे काम कर सकते हैं जैसे कि अपना लाइट बिल ,गैस बिल , वोटर बिल आदि काम घर बैठे ही कर सकते हैं।
कंप्यूटर चलाना सीखने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Courses:
1: Basic Computer Course
-PowerPoint
-Wordpad
-Notepad
-Ms-DOS
-Typing
-Microsoft Office
2: Hardware and Networking Courses
-Network Administration
-Computer Application and Network Administration
-Repair and Maintenance of Electronic Products
3: CyberSecurity
-Basics of Ethic Hacking
– Cyber Security Analysis
-Advance Security Analysis
4: Graphic Designing
-Game Designer
-Web Designer
-Company Logo Designer
-YouTube Thumbnail Designer
5: Content Writing Course
-Content Writing Course
-Content Writing for Books
-Content Writing for YouTube
कंप्यूटर सीखते समय ध्यान देने वाली बातें
1: Typing करते समय आपको इस बात को ज़रूर ध्यान में रखना है की आपको टाइपिंग स्पीड पर ध्यान नहीं देना है अपनी मिस्टेक पर ध्यान देना है और अपने फ़िंगर को कीबोर्ड पर सही तरीके से पोजीशन करना है।
2: कंप्यूटर सीखते समय इस बात का ज़रूर ध्यान देना चाहिए की आप जिस पोजीशन में बैठते हैं वो सही होनी चाहिए अगर आप गलत पोजीशन में बैठते हैं तो आपको काफ़ी सारे हेल्थ प्रॉब्लम हो सकते हैं जैसा कि Muscles और Joint Problems, Cervical इत्यादि.
3: कंप्यूटर का कभी भी ज़्यादा उपयोग न करें । इससे आपकी eyes पर बहुत ही असर पड़ता है अगर आप ओवर यूज़ करते हैं तो आपकी आँखों में eye related प्रॉब्लम आ सकती है। कम्प्यूटर का इस्तेमाल काम अनुसार और ज़रूरत के वक़्त ही करें।
4: कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बाद कभी भी उसको चालू ना छोड़ दें , इससे आपकी इन्फ़ॉर्मेशन कोई दूसरा भी use कर सकता है इसलिए अपना काम खत्म होने के बाद कंप्यूटर को अच्छे से shutdown कर दे ।
5: कंप्यूटर चलाते समय आपको कंप्यूटर की सारी shortcuts keys के बारे में पता होना चाहिए। इससे आपका टाइम भी बच जाता है और अपने काम को एफिशिएंट तरीके से कर पाते हैं । इसलिए कंप्यूटर सीखते समय shortcut keys इसके बारे में अच्छी तरह से सीख ले।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको कंप्यूटर चलाने, और कंप्यूटर सीखने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें?
FAQ
ANS: कंप्यूटर सीखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स कोई भी नज़दीकी कोचिंग क्लास या तो फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सीख लें या तो फिर ऊपर आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया को follow करके भी सिख सकते है।
ANS: Beginners के लिए Web Designing, Tally, Microsoft Courses, Typing Courses, Cyber Security Courses, जैसे Courses सबसे अच्छे होते है.
ANS: Computer Jobs के लिए Web Designing, Hardware, and Networking Courses, Diploma in IT, VFX and Animation, Cyber Security Courses, सबसे Best course है.
ANS:कंप्यूटर की मदद से हम रोजाना के जीवन में कई सारे काम बड़ी ही आसानी और सरलता से कर सकते हैं। कंप्यूटर की मदद से हम खुद का बिजनेस भी खोल सकते हैं।
ANS: भारत और दूसरी Foreign Countries दोनों में ही कंप्यूटर से Related Jobs की बहुत तेजी से Demand में हैं। अगर आप वर्तमान में कंप्यूटर चलाना सीख लेते हैं तो भविष्य में आपको बहुत ही अच्छी ऑनलाइन जॉब मिल सकती है और आप बहुत अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं ।
ANS: Offline तरीकों को ऑनलाइन से बेहतर इसलिए माना जाता है कि इसमें आपको रोज क्लास अटेंड करने रहती है और टीचर आपसे follow up भी लेते है ।
ANS: ऊपर दिए गए आर्टिकल में से किसी भी तरीके को फॉलो करके बड़ी आसान तरीके से अपनी स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं।
ANS: कंप्यूटर को सबसे ज्यादा Research Departments, Engineers, Architects के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि उनको कम्प्यूटर के द्वारा काफी चीजों और रिपोर्ट को डिजाइन करना होता है।
ANS: कंप्यूटर का ज्यादातर इस्तेमाल घर में game,movie,song देखने के लिए और calculation के लिए भी किया जाता है। छात्रों के द्वारा प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी किया जाता है ।
ANS: जी हां, Computer Programmer एक बहुत ही बेहतरीन career है जिसके अंदर आपको Alternative Jobs मिल सकती हैं। इस कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी कंपनी में जॉब ज्वाइन करते हैं तो आपको हाई सैलरी पर जॉब मिलती है।
ANS: China में सबसे ज्यादा कंप्यूटर learner हैं। सबसे ज्यादा कम्प्यूटर स्टूडेंट्स भी china में ही पाए जाते हैं।
इस लेख मे हमने आपको कंप्युटर और कंप्युटर सीखने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे अच्छे से बताया है। आप दिए गए निर्देशों का पालन कर के कंप्युटर आसानी से सिख सकते है।
Hope अब आपको कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? पता चल गया होगा, और आप जान गये होगे की आप कैसे कंप्युटर समझ सकते है।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.