कंप्यूटर या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?

2

कंप्यूटर या फिर किसी भी लैपटॉप में आप सॉफ्टवेयर को “Microsoft Store” तथा “ऑफिशियल वेबसाइट” से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट पर ढेर सारी फ्री वेबसाइट भी मौजूद हैं। जहां पर आपको कंप्यूटर के लिए सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर इत्यादि डाउनलोडिंग के लिए मिल जायेंगे।

हालांकि कुछ Software प्रीमियम होते हैं। इसका अर्थ है कि अपने PC में डाउनलोड करने के लिए आपको उन्हें BUY करना होता है। जैसे ही आप Buy करोगे उसके बाद आपको उस सॉफ्टवेयर के ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा डाउनलोडिंग लिंक दिया जाता है। लेकिन फ्री में किसी भी कंप्यूटर/लैपटॉप में कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें? वह लेख में बताया है।


माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर से लैपटॉप में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर को किसी भी Wi-Fi के साथ कनेक्ट करें। उसके बाद अब प्री इंस्टॉल्ड Microsoft Store नामक सॉफ्टवेयर को ओपन करें। (अगर आपको माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर नहीं मिल रहा है तो आप अपने PC में सर्च कर सकते हो।)

2. अब ओपन करने के बाद आपको Gaming, Trending, Apps, Books इत्यादि के सेक्शन मिलेंगे तो आप वहां पर भी क्लिक कर सकते हैं।

3. लेकिन अगर आपको कोई पसंदीदा एप्स या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है तो पहले राइट साइड में दिए Search Box पर टैप करें।

4. अब यहां पर अपने पसंद के Software का नाम डालें और सर्च करें।


5. अब उस सॉफ्टवेयर पर टैप करें और फिर Get पर क्लिक करें। इसके बाद सॉफ्टवेयर के डाउनलोड होने का वेट करें।

6. जैसे ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाए उसके बाद Launch पर टैप करके आप सॉफ्टवेयर को ओपन कर सकते हैं।

ऑनलाइन वेबसाइट से कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर के अंदर किसी भी ब्राउजर को ओपन करें। उसके बाद en.softonic.com नामक वेबसाइट पर जाएं।


2. अब यहां पर दिए गए सर्च बॉक्स पर टैप करें। फिर आप जो भी Software डाउनलोड करना चाहते हैं उसका NAME सर्च करें।

3. अब इसके बाद Free Download For Window पर क्लिक करें।

4. अब आप नए पेज पर आ जाओगे। यहां पर Free Download For PC पर क्लिक करें।


5. अब इसके बाद Download Now पर टैप करें। फिर डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।

6. जैसे ही डाउनलोड कंप्लीट हो जाए उसके बाद उस Software के आगे दिए Show In Folder पर टैप करें।

7.  अब आप उसके बाद अपने पीसी के डाउनलोड फोल्डर में आ जाओगे। यहां पर उस Software पर डबल टैप करें।


8. अब इसके बाद Accept & Install पर टैप करें। इस तरह से आप अपने PC में किसी भी Software को आसानी से डाउनलोड & इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleइंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे किसी भी सिम में
Next articleKBC में कैसे जाएं? 2024 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here