अगर आपके पास एक PC यानी की पर्सनल कंप्यूटर है या फिर लैपटॉप/कंप्यूटर है! ऐसे में उसमें गेम डाउनलोड करना कितना ज्यादा मुश्किल होता है यह तो आप जानते ही होंगे। वैसे तो अधिकतर लोग गेम डाउनलोड करने की टॉप 8 वेबसाइट के बारे में सर्च करते रहते हैं। लेकिन अधिकतर वेबसाइट ऐसी होती है जो कि काफी ज्यादा अजीब होती है। इसका अर्थ यह है कि वहां से गेम डाउनलोड करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।
परंतु आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं गेम डाउनलोड करने की टॉप 8 ऐसी वेबसाइट जो कि बिल्कुल रियल और फ्री है। अर्थात वहां से आप आसानी से किसी भी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको कोई भी तरह की गेम पसंद है जैसे कि Racing, Simulation, Driving या Action गेम्स आप कोई भी गेम इन टॉप गेम डाउनलोडिंग वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही हमने इस आर्टिकल में आपको यह भी बताया है कि किस तरीके से आपको इन वेबसाइट से गेम डाउनलोड करनी होती है। क्योंकि अधिकतर लोग इन वेबसाइट के बारे में तो जानते हैं लेकिन गेम डाउनलोडिंग वेबसाइट से गेम कैसे डाउनलोड करते हैं? वह नहीं जानते हैं। अगर आप भी गेम डाउनलोड करने की वेबसाइट से गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
गेम डाउनलोड करने की वेबसाइट
ये रही PC या कंप्यूटर गेम डाउनलोड करने की टॉप वेबसाइट जहां से आप कोई भी गेम्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:
#1 Steam
Steam इतनी ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है कि यहां पर से आप कोई भी पीसी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं यहां तक कि लगभग 28 भाषाओं में उपलब्ध है इसी बात से आप इस वेबसाइट की पापुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं। Steam का निर्माण मुख्य रूप से वाल्व कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है जिसका उद्देश्य PC Games प्रोवाइड करवाना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वेबसाइट करीब पिछले 13 साल से लोगों को पीसी गेम्स प्रोवाइड करवा रही है।
यहां पर 50,361 से भी ज्यादा गेम्स जो कि मुफ्त में उपलब्ध है इसके साथ यहां पर कुछ प्रीमियम गेम्स भी है जिनको आप आसानी से खरीद सकते हैं। Steam पर आपको Action एडवेंचर गेम्स, रोल प्लेइंग गेम्स, एक्शन गेम्स, पजल गेम्स, कैजुअल गेम्स, प्लेटफार्म गेम्स, स्पोर्ट वीडियो गेम्स, रेसिंग गेम्स, स्ट्रेटजी गेम्स, मल्टीप्लेयर गेम्स, फाइटिंग गेम्स, सिमुलेशन गेम्स, सर्वाइवल गेम्स इत्यादि पीसी गेम्स की सभी कैटेगरी मिल जायेगी।
Steam का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर आप आसानी से अपने गूगल अकाउंट के साथ लॉगिन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां पर अपने क्रेडिट कार्ड या फिर अन्य किसी ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से कोई भी गेम खरीद सकते हैं। हालांकि यहां पर अधिकतर गेम फ्री में उपलब्ध है। लेकिन कुछ ऐसी पॉपुलर व प्रीमियम गेम्स भी है जिनको आप खरीद कर इंजॉय कर सकता है।
Pros:
- Exclusive deals
- Big discount
- Access of thousands of popular games
- Best deals
- Support automatic Update
- Community features
- Provide largest gaming store
- Offer cheaper games
Cons:
- Limited premium games
- Poor support system
- Security issue
- High system requirements
- Annoying pop up advertisment
Steam से PC Games कैसे डाउनलोड करे?
अब अधिकतर लोग स्टीम वेबसाइट के बारे में तो जानते हैं कि यहां से पीसी के लिए गेम डाउनलोड की जाती है। लेकिन अधिकतर लोग ऐसे हैं जो कि स्टीम से किस तरीके से गेम डाउनलोड करनी है? वह नहीं जानते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
1. सबसे पहले आपको अपने पीसी के अंदर कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है।
2. अब आपको Steam की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। अगर आप वेबसाइट से कोई गेम डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट Steam सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
3. अब आप जब ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे तब आपको कोई भी गेम जिसे आप अपने PC में इंस्टॉल करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर लेना है।
4. अगर आप किसी गेम के बारे में जानते हैं और आपको वह Steam के डैशबोर्ड में दिखाई नहीं दे रही है तो आप सर्च बॉक्स के सहारे उसे सर्च भी कर सकते हैं।
5. अब आपको स्क्रॉल करना है तथा Play Game पर क्लिक करना है।
6. जैसे ही आप प्ले गेम पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको NEXT या फिर Finish बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप वापिस से गेम डाउनलोडिंग वाले पेज पर आ जाओगे।
7. अब आप आसानी से गेम की डाउनलोडिंग प्रोसेस को देख सकते हैं। जब गेम डाउनलोड हो जाए उसके बाद आप आसानी से इसे PC में इंस्टॉल करके इसे खेल सकते हैं।
इस प्रकार आप आसानी से स्टीम या फिर किसी भी पीसी गेम डाउनलोडिंग वेबसाइट से कोई भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं। सभी वेबसाइट से गेम डाउनलोड करने की प्रोसेस लगभग एक जैसी ही रहती है। हालांकि उसका इंटरफेस चेंज हो सकता है लेकिन आप इसी तरीके से आसानी से पीसी गेम डाउनलोड कर पाओगे।
#2 Origin
पीसी गेम डाउनलोड करने के लिए Origin सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म में से एक है। यहां पर से आप आसानी से कोई भी गेम सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे मुख्य रूप से EA द्वारा अधिकृत किया जाता है जोकि दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनियों में से एक हैं। Origin ने मुख्य रूप से FIFA तथा Mass effect जैसी बड़ी गेमिंग के टाइटल अपने नाम किए हैं। ओरिजिन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह बिल्ट इन Twitch (एक ऑनलाइन Games स्ट्रीमिंग प्रोग्राम) के साथ आता है।
Origin के साथ आप किसी भी पीसी गेम्स को इंस्टॉल के साथ- साथ सोशल मीडिया के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं। Origin अपने यूजर्स को प्रोफाइल मैनेजमेंट, सोशल मीडिया अकाउंट इंटीग्रेशन तथा कई सारे फीचर्स प्रोवाइड करवाता है। अगर आप ऑनलाइन पीसी गेम्स खेलना या गेम्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो ओरिजिन सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं। यहां पर ज्यादा फ्री गेम्स अवेलेबल नहीं है लेकिन फिर भी आप एक अच्छे प्राइस में गेम्स का आनंद उठा सकते हैं।
Pros:
- Provide Value for money games
- Lots of features
Cons:
- Limited library
- Poor customer support
- Disgusting website layout
#3 Epic Games Store
अगर आप पीसी पर गेम डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको Epic Games Store के बारे में जानकारी नहीं है तो ऐसा हो ही नहीं सकता। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले कुछ वर्षों में एपिक गेम स्टोर को “बेस्ट पीसी गेम डाउनलोडिंग स्टोर” का टाइटल मिल चुका है। इसका प्रयोग लगभग हर पीसी यूजर द्वारा गेम डाउनलोडिंग के लिए किया जाता है। Epic मुख्य रूप से एक Online PC Gaming तथा Streaming कंपनी है जोकि काफी सारी गेम्स को लम्बे समय के लिए फ्री में खेलने की अनुमति प्रदान करती है।
Epic Games Store की सहायता से आप Genshin Impact तथा “World of Warships” जैसी कई पॉपुलर पीसी गेम्स को फ्री में खेल सकते हैं। इसके साथ ही यह कई सारे गेम्स के फ्री एक्सेस भी प्रोवाइड करवाता है। यही वजह है कि इसकी पॉपुलैरिटी पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रही है।
Pros:
- High quality games
- Huge game library
- Big picture mode
- Numerous game
Cons:
- Doesn’t have cloud saving
- Poor customer support
- Missing in-home streaming
#4 G2A
यह पीसी गेम्स डाउनलोडिंग वेबसाइट मुख्य रूप से डिस्काउंट के लिए जानी जाती है। इस वेबसाइट पर आपको आसानी से कई सारी प्रीमियम गेम के ऊपर काफी अच्छे डिस्काउंट मिल जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर आप 25% से लेकर 60% तक का डिस्काउंट आसानी से पा सकते हैं। इस वेबसाइट पर नई-नई तथा प्रीमियम गेम्स पर डिस्काउंट आते रहते हैं।
इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आपको कोई भी फ्री पीसी गेम्स देखने के लिए नहीं मिलेंगी। परंतु यहां पर G2A Loot System होता है। इसका अर्थ यह है की इस सिस्टम में आप आसानी से Coins के माध्यम से Cases खोल सकते हैं। जब भी आप किसी भी Cases को ओपन करते हैं तो उसके बदले आपको उसके अंदर कुछ भी Gifts मिल सकते हैं। यहां तक की आपको आसानी से कोई गेम्स फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगी। इसके साथ ही Loot System में आपको आसानी से डिस्काउंट कूपन मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रीमियम पीसी गेम को खरीद सकते हैं।
Pros:
- Offers competitive prices
- Big discount
- Fastest growing marketplace
- Big library
- Secure payment gateway
Cons:
- customer support
- Inaccurate products
- Doesn’t provide money back guarantee
- Inactive fees
#5 Acid Play
अगर आप कोई भी पुरानी पीसी गेम को किसी वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए एसिड प्ले सबसे बेस्ट वेबसाइट हो सकती है। क्योंकि एसिड प्ले पर आपको पुरानी से पुरानी गेम देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही Acid Play की सबसे बड़ी खासियत यह है की यहां पर अधिकतर पीसी गेम्स फ्री में अवेलेबल है। यहां पर आपको हर कैटेगरी की फ्री तथा प्रीमियम गेम्स देखने को मिल जाएगी।
एसिड प्ले अपनी यूजर को डायरेक्ट डाउनलोड की सुविधा प्रदान करती है। इसका अर्थ है कि यहां पर आप आसानी से गेम को चुनकर उसे डायरेक्ट अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का अन्य सॉफ्टवेयर या फिर क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। एसिड प्ले अपने यूजर को 860 से भी अधिक फ्री पीसी गेम्स डाउनलोड करने का एक्सेस देता है।
Pros:
- Old Games library
- Free games
- Automatic updates
- Community features
Cons:
- Poor service & customer support
- Negetive reviews
#6 Softpedia
Softpedia एक फ्री पीसी गेम्स डाउनलोडिंग वेबसाइट है जहां पर से आप आसानी से किसी भी पीसी गेम्स को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। सॉफ्टपीडिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर से आप आसानी से लगभग सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows, Mac, Linux तथा Android के लिए गेम्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पर आपको ज्यादा गेम्स देखने को तो नहीं मिलेगी! लेकिन फिर भी अगर आप फ्री पीसी गेम्स डाउनलोडिंग वेबसाइट के बारे में खोज रहें हैं तो यह आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म साबित हो सकती है। यहां पर आप आसानी से Free Puzzle Games, Racing Games, Action Games, Adventure Games, RPG Games, Simualtion Games तथा RTG Games को एक्सेस कर सकते हैं।
Pros:
- Support different OS
- Big library
- Big Discount
- Different Categories
Cons:
- Poor customer support
- Negetive reviews
- Lots of bugs
#7 Ocean Of Games
अगर आप अपने पीसी के लिए फ्री में किसी वेबसाइट से गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए यह वेबसाइट सबसे बेस्ट हो सकती है। यहां पर आपको हजारों गेम्स फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिलेगी। हालांकि यहां पर कोई भी प्रीमियम गेम्स अवेलेबल नहीं है लेकिन फ्री गेम के लिए यह सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। इस वेबसाइट का लेआउट और इंटरफेस एक दम सिंपल है और यहां से गेम्स डाउनलोड करना भी बेहद आसान है। यहां पर आप डायरेक्ट डाउनलोड का प्रयोग कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप किसी पर्टिकुलर कैटेगरी से गेम्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप “कैटेगरी” सेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको हर कैटेगरी की गेम बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाएगी।
Pros:
- Provide latest games
- Provide early access
- Easy installation setup
Cons:
- Poor customer support
#8 Mega Games
Mega Games एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जहां पर से आप आसानी से किसी भी गेम की Cheats या MOD को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस पीसी गेम्स डाउनलोडिंग वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य अपने यूजर को एक हार्डकोर गेम्स एक्सपीरियंस देना है। जिसमें यह वेबसाइट पूर्ण रूप से खरी उतरती है। यहां पर आप आसानी से Gaming News, Cheats, MOD, Videos, Freware, Emulators, Trainers को एक्सेस कर सकते हैं।
इसके साथ ही यहां पर हजारों की संख्या में पजल, डरावनी, शूटिंग तथा एक्शन गेम्स देखने को मिल जाएगी। इस वेबसाइट का डिजाइन भी काफी ज्यादा सिंपल है और यहां से डाउनलोड करना भी आसान है। यह वेबसाइट आपको One Touch Download ऑप्शन देती है।
Pros:
- Offer huge library
- Offer cheats and MOD
- Direct download
- Provide best experience
- Support multiple languages
Cons:
- Contains malware
- Annoying advertising
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया पीसी गेम डाउनलोड करने की टॉप 8 वेबसाइट के बारे में! अगर इसके बावजूद भी आपको किसी भी गेम को डाउनलोड करने में या फिर इन वेबसाइट से संबंधित समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें।
FAQ
Ans: अगर आप पीसी गेम्स को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Ocean of games वेबसाइट को जरूर विजिट करें। यहां पर आपको हर कैटेगरी की गेम देखने को मिलेगी। इसके बाद आप अपनी पसंदीदा गेम चुनकर उसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Ans: अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप अपने कंप्यूटर के लिए कोई फ्री गेम ढूंढ रहे हैं तो आप निम्नलिखित गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं: Genshin Impact, Apex legend, War Thunder, Destiny 2, Dota 2, Path of Exile, War Zone, Fortnite इत्यादि।
Ans: Steam, Softpedia तथा Epic Games Store.
तो दोस्तों यह थे वो कुछ टॉप गेम डाउनलोड करने की वेबसाइट, गेम डाउनलोड करने के लिए. उम्मीद है आपको जरूर पसंद आये होंगे।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
great! aise hi hamari help karte rahe.
thanks mukesh ji.
Very nice & useful post
thanks & keep visit.
Please batayo kon sa app hai hack
Kar gem