वर्तमान समय में लगातार लैपटॉप और कंप्यूटर का प्रचलन बढ़ रहा है। ऐसे में लोग अपने स्मार्टफोन के ऐप को अपने लैपटॉप में चलाना चाहते हैं ताकि वह लैपटॉप के माध्यम से सारे कार्य आसानी से कर सकें। अगर आप लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चलाना चाहते हैं और कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये? के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस वक्त बिल्कुल सही जगह पर है।
आज हम आपको लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। इसके साथ साथ हम आपको टॉप 10 ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चला सकते हैं। इन सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
Computer या Laptop में Android Apps कैसे चलाये?
अब अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी एंड्राइड एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एलूमेटर डाउनलोड करना होता है। आप एलूमेटर फ्री में और कुछ पैसे देकर भी अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। जो फ्री एलूमेटर रहेगा उसके माध्यम से आप छोटे-मोटे गेम जैसे पब्जी, फ्री फायर आदि आसानी से अपने लैपटॉप में खेल पाएंगे। लेकिन इस एलूमेटर में आप कोई बड़ा एंड्राइड ऐप नहीं चला पाएंगे।
लेकिन यही अगर आप कुछ पैसे खर्च कर पेड एलूमेटर खरीदते हैं तो इसके माध्यम से आप किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपने अनुसार फ्री एलूमेटर या पेड एलूमेटर का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको लैपटॉप के माध्यम से छोटे-मोटे गेम खेलने हैं तो आप फ्री एलूमेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कोई बड़ा एंड्राइड ऐप यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में पेड एनिमेटर डाउनलोड करना होगा और इसका इस्तेमाल करना होगा।
Laptop में Android App चलाने के लिए Requirement
आइए अब हम आपको नीचे बताते हैं कि लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चलाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता होती है।
- अगर आप लैपटॉप में किसी भी तरह का एंड्राइड एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए।
- इसके साथ-साथ आपके पास इंटरनेट कनेक्शन भी होना अनिवार्य है। आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इंटरनेट कनेक्शन आपके लैपटॉप से कनेक्ट होना चाहिए तभी आप लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- लैपटॉप और लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन होने के साथ-साथ आपके पास एक एलूमेटर भी होना जरूरी है। जिसे आप अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर रख सकते हैं और इसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप में किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इन सब चीजों के साथ-साथ आपके पास जानकारी भी होनी जरूरी है कि कैसे लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि अगर आपके पास यह जानकारी नहीं रहेगी तो आपके पास सारे चीज होने के बावजूद भी आप अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Bluestack से लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये?
आइए हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं कि आप अपने लैपटॉप में Bluestack के माध्यम से कैसे android app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Bluestacks के ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा। इस एलूमेटर को डाउनलोड करने वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का रैम 4GB से ज्यादा होना चाहिए और उसमें कम से कम 500 एमबी स्टोरेज अवेलेबल होना चाहिए।
- अब आपको Bluestack की आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर Bluestack Download कर लेना है। इसे डाउनलोड करने के बाद उस ऐप्लकैशन को अपने मोबाईल मे ओपन करना है।
- डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही अपने लैपटॉप में Bluestack ओपन करते हैं आपको Bluestack में स्मार्टफोन के जैसा ही एक प्ले स्टोर देखने को मिलेगा। आपको उस प्ले स्टोर के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने लैपटॉप में ओपन कर लेना है।
- अब जिस एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल आप लैपटॉप में करना चाहते हैं वहां पर आप उस ऐप को सर्च कर सकते हैं और उस ऐप पर क्लिक कर उसे अपने लैपटॉप में ओपन कर सकते हैं।
- इतना करने के बाद आप उस android app का इस्तेमाल अपने लैपटॉप में आसानी से कर सकते हैं।
नोट – आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप सिर्फ Bluestack में ही उस एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। बिना Bluestack के माध्यम से आप अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
Nox Player से कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये?
आइए हम आपको नीचे कुछ बेहतरीन स्टेप्स बताते हैं जिसे फॉलो कर आप Nox Player के माध्यम से बिल्कुल आसानी से अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप इस्तेमाल कर पाएंगे।
- नॉक्स प्लेयर एलूमेटर के माध्यम से अगर आप किसी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल लैपटॉप में करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से इसे डाउनलोड करना होगा।
- इस एलूमेटर को डाउनलोड करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके लैपटॉप का रैम 4GB या उससे अधिक होना चाहिए और साथ ही आपके लैपटॉप में कम से कम 1 जीबी स्टोरेज अवेलेबल होना चाहिए। तभी आप इसे अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कर पाएंगे और इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
- इसे डाउनलोड करने के बाद जब आप ओपन करेंगे तो इसमें आपको एक प्ले स्टोर का आइकन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक कर अपने लैपटॉप में प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- अब आप जिस android app या जिस एंड्राइड गेम का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे यहां पर सर्च करें और उस ऐप के आइकन पर क्लिक कर उससे ओपन कर ले।
- ओपन करने के बाद आप उस एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल अपने लैपटॉप में आसानी से कर पाएंगे।
नोट – आपको इतना जरूर ध्यान देना है कि आप उस android app का इस्तेमाल सिर्फ अपने लैपटॉप में नॉक्स प्लेयर के माध्यम से ही कर पाएंगे। अगर आप बिना नॉक्स प्लेयर के ऐसे ही उस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नहीं कर सकते है।
लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चलाने वाले बेस्ट सॉफ्टवेर
आइए नीचे हम आपको टॉप ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bluestack
ब्लूस्टैक दुनिया का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एलुमेटर है जिसका इस्तेमाल कर लोग अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। ब्लूस्टैक एलूमेटर को ब्लूस्टैक कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो अमेरिका की है।
ब्लूस्टैक वेबसाइट के माध्यम से आप कोई भी एंड्रॉयड गेम या कोई भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं। ब्लूस्टैक वेबसाइट ज्यादातर क्लाउड गेमिंग पर ध्यान देती है और आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपने लैपटॉप में क्लाउड गेमिंग भी कर सकते हैं।
Nox Player
नॉक्स प्लेयर वेबसाइट आपके लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट है अगर आप किसी एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने लैपटॉप में चलाना चाहते हैं। आप इस वेबसाइट के माध्यम से छोटे-छोटे ऐप के साथ साथ बैटलग्राउंड और पब्जी जैसे बड़े-बड़े ऐप भी अपने लैपटॉप में चला सकते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से अपने लैपटॉप में एंड्राइड ऐप चलाने के लिए आपको बार-बार वेबसाइट के एक्सटेंशन को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। आप सिर्फ एक बार इस वेबसाइट के एक्सटेंशन को डाउनलोड कर अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Gameloop
गेमलूक एक फ्री एंड्राइड एलुमेटर है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी एंड्रॉयड गेम को अपने लैपटॉप में आसानी से खेल सकते हैं। इस एलुमेटर को खासकर गेम के लिए ही बनाया गया है और इसके माध्यम से आप कोई भी बड़ा या छोटा गेम अपने लैपटॉप में खेल सकते हैं।
पहले इस एलुमेटर का नाम Tencent gaming buddy था लेकिन बाद में इसे बदल कर गेमलूप कर दिया गया। इस एलुमेटर को Tencent company के द्वारा बनाया गया है और इसी कंपनी ने पब्जी मोबाइल गेम को भी बनाया है। बाकी एलुमेटर के मुकाबले यह एलुमेटर गेम खेलने के लिए सबसे बेहतरीन है।
LD Player
अगर आप किसी ऐसे एलुमेटर की तलाश में है जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन या फिर एंड्रॉयड गेम का इस्तेमाल कर सके तो एलडी प्लेयर आपके लिए सबसे बेहतरीन एलुमेटर है।
इस एलुमेटर का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में आसानी से कर सकते हैं और इसके माध्यम से आप किसी भी तरह का गेम अपने लैपटॉप में आसानी से खेल सकते हैं। इस एलुमेटर को खासकर गेम खेलने के लिए ही बनाया गया है इसलिए बाकी एलुमेटर के मुकाबले आप इसके माध्यम से ज्यादा अच्छे से गेम खेल पाएंगे।
MEmu
अगर आप किसी ऐसे एलुमेटर की तलाश में है जिसके माध्यम से आप कभी कोई एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं या गेम खेलते हैं तो वह क्रैश न हो और हमेशा अच्छी तरह कार्य करें तो मेमो एलुमेटर आपके लिए सबसे बेहतरीन है।
यह एलुमेटर बिल्कुल फ्री है और जब आप इस एलुमेटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लैपटॉप में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं आती है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इस एनिमेटर का इस्तेमाल आप जिस लैपटॉप में कर रहे हैं उस लैपटॉप का रैम 2GB से ज्यादा होना चाहिए और उस लैपटॉप में विंडो सेवन या फिर विंडो सेवन से ऊपर का वर्जन होना चाहिए। तभी आप अच्छे से इस एलुमेटर का इस्तेमाल कर android ऐप चला पाएंगे।
FAQs
आप अपने लैपटॉप में किसी भी तरह का एक एलूमेटर डाउनलोड कर सकते हैं और उस के माध्यम से कोई भी android app चला सकते हैं।
जी हां दोस्तों कई ऐसे एलूमेटर है जिनको आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर आप android app अपने लैपटॉप में यूज कर सकते हैं।
ब्लूस्टैग के माध्यम से आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर को अपने लैपटॉप में ओपन कर सकते हैं। उसके बाद आप जिस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस ऐप को सर्च कर उसे ओपन कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये? के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चला सकेंगे।
- Slow Computer की Speed कैसे बढ़ाये?
- Computer से Bootable Pendrive कैसे बनाये?
- Computer में Window कैसे डालें और Install करे?
Hope अब आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की लैपटॉप मे किसी भी एंड्रॉयड का ऐप्लकैशन कैसे चलाए।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
nice trick sir thank u
thanks & keep visit.
Very Good Article.
thanks & keep visit.
Very Good Blog Hai Apka
thanks & keep visit.
Bhut Achcha Post Likha Hai Sir Aapne
thanks & keep visit.
हमेशा की तरह बहुत ही अच्छा आर्टिकल। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂
thanks & keep visit.
Achchi information diya bhai Aapne
thanks & keep visit.
gud and useful information
अगर एक लेपटाप में एक ऐप्स को डबल चलाना हों तो क्या करें