how to use whatsapp on pc in hindi? Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाए? (आसान तरीका) अगर आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में whatsapp इस्तेमाल करना चाहते हो ओर windows pc या mac os में whatsapp चलाने का तरीक़ा धूँड रहे हो तो यह पोस्ट सिर्फ़ आपके लिए है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपने किसी भी कम्प्यूटर या Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye?
वेसे तो आज के समय में अपने किसी भी computer (laptop) windows pc & mac os में whatsapp चलना काफ़ी आसान है, लेकिन फिर भी अगर आपको नही पता , तो आज इस पोस्ट में हम detail से जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाए?
कंप्यूटर में Android Apps कैसे चलाये और Install कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, ओर आज हम इस पोस्ट में जनिगे की आसानी से अपने किसी भीComputer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाए?
दोस्तों जब पहेले WhatsApp launch हुआ था, तो वो सिर्फ़ mobile phone users के लिए ही available था। लेकिन धीरे धीरे WhatsApp में नए नए features add होते रहे, ओर आज आप Whatsapp web की मदद से आसनी से अपने किसी भी laptop or computer में Whatsapp use कर सकते हो।
Top 10 New WhatsApp Tips & Tricks In Hindi की जानकारी यहाँ है, ओर आज इस पोस्ट में हम computer or laptop me whatsapp chalane ka tarika समझिंगे।
Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाए?
यहाँ में आपको windows & mac दोनो में whatsapp चलाने का तरीक़ा बता रहा हु, आप जो भी use करते हो उसके steps follow कर सकते हो।
यह भी पढ़े: मोबाइल में TV Channel कैसे चलाये – Online TV कैसे देखे
Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye?
1. सबसे पहेले आपको अपने windows pc computer या laptop में whatsapp.com/download/ पर जाना है।
2. अब आपको अपने windows pc के लिए whatsapp download कर लेना है। then आपको whatsapp setup file को open करना है।
3. अब whatsapp open होने के बाद आपक सामने Qr Code open होगा, जिसको आपको अपने फ़ोन में ओपन whatsapp से scan करना है।
4. अपने मोबाइल फ़ोन में whatsapp open करे ओर option > whatsapp web में जाए, ओर फिर अपने फ़ोन से उस qr code को scan कर ले।
5. अब आपके windows pc computer ओर laptop में आपका whatsapp account successfully open हो जाएगा।
तो इस तरह से आसानी से आप अपने किसी भी windows laptop ओर कम्प्यूटर में whatsapp चला सकते हो।
अब अगर आप apple mac os (macbook या i mac) use करते हो तो चलिए देखते है की Mac OS Me WhatsApp चलाने का तरीक़ा क्या है।
- Whatsapp Par Se Khud Ko Unblock Kaise Kare In Hindi
- Whatsapp Par Bina Crop Kiye Photo (DP) Kaise Lagaye
Mac OS Me WhatsApp Kaise Chalaye?
1. Mac OS Me WhatsApp चलाना भी बहुत आसान है, simply आपको सबसे पहले अपने macbook या imac में App Store open करना है, ओर whatsapp search करके उसको install कर लेना है।
2. अब whatsapp download होने के बाद उसको open करे,
3. अब whatsapp में आ रहे qr code को अपने phone से scan कर ले।
Now you are Done!
अब आपके macbook or i mac में successfully आपका whatsapp account open हो जाएगा। तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी computer या laptop में whatsapp चला सकते हो।
Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye?
अगर आप अपने computer, laptop, mac में whatsapp का application download करना नही चाहते तो simply google chrome browser open करे, ओर web.whatsapp.com पर जाए।
अब फ़ोन से इस qr code को scan कर ले। फिर आपके chrome browser में ही आपका whatsapp account open हो जाएगा,
ओर बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी computer या laptop में only chrome browser से ही whatsapp use कर सकोगे।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसनी से अपने किसी भी कम्प्यूटर ओर laptop में whatsapp चला सकते हो, उमीद है आपको किसी भी Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाए? इस बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- YouTube Videos को VLC Media Player में कैसे चलाये?
- बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये – International और Fake नंबर से
Hope आपको Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाए? (आसान तरीका) का यह पोस्ट पसंद आया होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
wonderful trick sir
thanks & keep visit.
laptop me whatsapp chalane ka accha tarika bataya hai aapne.
thanks & keep visit.