WhatsApp पर ख़ुद को UnBlock कैसे करें? (200% WORK)

17

अगर हमें WhatsApp पर कोई Block करता है तो उस समय हमें सबसे बुरा लगता है। क्योंकि Block होने के बाद न तो हम उस व्यक्ति को Message कर सकते हैं और न ही Calls कर पाते हैं। अगर आपको भी आपके गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या फिर बाबू सोना से whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है तो आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है, इस पोस्ट में आपको WhatsApp पर ख़ुद को UnBlock करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

कोई WhatsApp पर ब्लॉक कर दे तो ख़ुद को Unblock कैसे करें?

व्हाट्सएप में ख़ुद को अनब्लॉक करने के लिए आपको ग्रुप की मदद से उस Person से बात करनी होती है। परंतु आप Direct उससे बात नहीं कर पाओगे जब तक उस व्यक्ति ने आपको WhatsApp पर Block किया होगा।


नोट: सबसे पहले आपको WhatsApp Group किसी दूसरे फोन से बनाना है। आप इसके लिए अपने Family Member का फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर उसमें अपना नंबर और Blocker का नंबर सेव करें।

1. सबसे पहले WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करें और उसके बाद राइट साइड में नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Chat Icon पर क्लिक करें।Tap on chat icon

2. अब WhatsApp पर आपको ग्रुप बनाने के लिए New Group पर क्लिक करें।New group

3. इसके बाद अब अपना नंबर तथा जिस भी व्यक्ति ने आपको WhatsApp पर Block किया है उसको यहां से टैप करके ग्रुप में ऐड करें। फिर राइट या Next Icon पर क्लिक करें।Add blocker


4. अब यहां पर Group Name डालें और फिर नीचे दिए गए Right Icon पर क्लिक करें।Enter group name

5. अब Group के नाम या Tap Here For Group Info पर क्लिक करें। Tap on group info

6. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और जहां पर ग्रुप मेंबर शो होते हैं वहां पर जाएं। फिर जिस व्यक्ति ने ब्लॉक किया है उसके ऊपर Long Press करें और Make Group Admin के ऑप्शन पर क्लिक करें।Make admin


7. अब ऐसा करने के तुरंत बाद आपका मैसेज उस व्यक्ति तक आसानी से पहुंच चुका है। अब आपको ग्रुप एग्जिट करने है उसके लिए Exit Group पर क्लिक करें।Exit group

8. अब फिर अपने Mobile में WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करें। आप उस ग्रुप में आ चुके हैं और अब आप जो भी Message ग्रुप में लिखोगे वह उस Blocker को भी दिखेगा। क्योंकि अब आप और वह Blocker दोनों एक ही Group में हैं।

WhatsApp पर ख़ुद को UnBlock करने का दूसरा तरीक़ा

WhatsApp पर अपने आप को Unblock करने के लिए आपको व्हाट्सएप अकाउंट को पूर्ण रूप से Delete करना पड़ेगा। फिर उसके बाद आप Same फोन नंबर से ही WhatsApp अकाउंट बनाएं। अब आप Blocker से आसानी से बातचीत कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करना है। फिर Right साइड में दिए गए Three Dots पर क्लिक करें।Three dots


2.  अब इसके बाद Settings पर क्लिक करें।Setting

3. अब आप यहां पर Account ऑप्शन पर क्लिक करें।Account

4. इसके बाद सबसे नीचे दिए गए Delete Account पर क्लिक करें।Delete account


5. अब आपका Phone नंबर डालें और उसके बाद Delete Account पर क्लिक करें।Enter number

6. अब इसके बाद Select a reason में कोई कारण चुनें कि आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं। फिर उसके बाद “Delete Account” पर टैप करें।Delete account

7. अब आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो चुका हैं। अब दोबारा उसी Same फोन नंबर से व्हाट्सएप Login करें।

8. अब जिसने आपको WhatsApp पर Block किया है उसको मैसेज करें।

किसी ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया है कैसे पता करें?

  • अगर आपको सामने वाले व्यक्ति का Last Seen नहीं दिखाई देता है तो हो सकता है कि उसने आपको Block किया है।
  • वहीं अगर रिसीवर के पास आपके Message गए हैं लेकिन वह काफी समय से Seen नहीं हुए हैं तो स्ट्रॉन्ग चांसेज है कि आप Blocked हैं।
  • अगर आपको काफी समय से सामने वाले व्यक्ति की Profile Photo या DP नहीं दिख रही है(वह पूर्ण रूप से ब्लैंक है) तो समझ लें कि आपको उस व्यक्ति ने Blocked किया है।
  • इसके साथ ही अगर आपको Reciever का Status, About इत्यादि नहीं दिख रहा है तो भी आप ब्लॉक हो सकते हैं।
  • अगर आप सामने वाले व्यक्ति को Voice & Video Call कर रहे हैं लेकिन Ringing या On Another Call लिखा हुआ आता है तो आप ब्लॉक हैं।
  • जब भी WhatsApp पर Group बनाते हैं तो आप अगर उस रिसीवर को ग्रुप में जोड़ नहीं पा रहे हैं तो हो सकता है कि आप Block किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous article(10+ BEST) वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे [FREE]
Next articleफ्री फायर में डायमंड कैसे लें? (Free Diamond 2024)

17 COMMENTS

  1. मैंने भी इसी तरह की पोस्ट बहुत पहले डाली हुई थी पर अब उसे डिलीट कर दी है क्यूंकी ये अब काम की नहीं है।

  2. Right bro sirf yehi ek trick hau jis se block karne walo se bat kar ke un block karwa sakte hai. Baki bohot log whatsapp delet un install fir install karne ko bolte hai wo sab bakwas hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here