दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (बिना मोबाइल लिए)

53

बिना मोबाइल लिए किसी दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें अपने मोबाइल में? दोस्तों कई बार ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती है की लोगों को ना चाहते हुए भी किसी दूसरे की WhatsApp chat देखने की जरूरत पड़ जाती है। जैसे अगर किसी को अपने पार्टनर के ऊपर शक है और वो अपने पार्टनर के WhatsApp chat देखना चाहते या चाहती हैं!

दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (बिना मोबाइल लिए)

या फिर parents को अपने बच्चे के ऊपर शक है कि वो गलत रास्ते पर जा रहा है और सारा दिन WhatsApp पर चैट करता है। तो इस तरह के सिचुएशन में WhatsApp chat देखने की जरूरत पड़ी जाती है।


अगर आपका Whatsapp Account बार – बार हैक हो जाता है, कोई आपके व्हाट्सप्प को बार बार हैक कर लेता है. तो Whatsapp Account को हैक होने से केसे बचाये? और अगर आपका Whatsapp Account हैक हो जाये तो क्या करे? उसके बारे में भी मैंने पहले से ही बताया हुआ है.

अगर आप भी अपने पार्टनर का या फिर अपने बच्चे को WhatsApp chat देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp chat kaise dekhe dusre ka ?

Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग न करे. 😉 


किसी का भी WhatsApp Chat कैसे देखें अपने मोबाइल में?

लेकिन जब आप उस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करते हैं। तो वो एप्लीकेशन ज्यादातर फेंक निकलते हैं और उनका इस्तेमाल करके आप दूसरों का WhatsApp chat चेक नहीं कर पाते हैं।

अगर आपने ऐसा एप्लीकेशन इस्तेमाल किया हैं लेकिन इस्तेमाल करने के बाद भी आप दूसरे के WhatsApp chat नहीं देख पाए हैं। तो आप को अब निराशा हाथ नहीं लगेगी क्योंकि नीचे हमने आपको स्क्रीनशॉट के साथ दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में चला कर दिखाया है –


1. अगर आप किसी दूसरे का WhatsApp chat बिना उसे बताएं देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में whatscan for web नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

2. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को सीधे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

3. Whatscan for web App डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।


4. App ओपन हो जाने के बाद आपको इस तरह से loading करता हुआ पेज देखने को मिलेगा।

5. उसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा यहां पर आपको अपना language चुन लेने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे tick ✔️ के बटन पर क्लिक कर देना है।

6. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।


7. यहां पर आपको दूसरे को WhatsApp chat देखना है इसीलिए आप whats web के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

8. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का QR code आ जाएगा।

9. अब आपको उस व्यक्ति का मोबाइल किसी बहाने से मांगना है जिसके व्हाट्सएप chat आप देखना चाहते हैं।

10. मोबाइल ले लेने के बाद आपको जल्दी से उनका व्हाट्सएप खोलना है और फिर 3 dots पर क्लिक कर देना है।

11. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे तो आप को linked device पर क्लिक कर देना‌ हैं।

12. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा और यहां पर आपको फिर से link a device पर क्लिक कर देना है।

13. इसके बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन आ जाएगा यहां पर आपको use mobile data के बटन पर क्लिक कर देना है।

14. इस बटन पर क्लिक करने के बाद स्कैनर ओपन हो जाएगा तो आप अपने डिवाइस में ओपन किए हुए QR code को scan कर लीजिए।

15. QR code scan हो जाने के बाद आप के phone में इस तरह से डिवाइस linked होता हुआ देखने को मिलेगा।

16. दूसरे का व्हाट्सएप आपके अकाउंट में कुछ ही सेकंड में linked हो जाएगा और आपको उसके बाद दूसरे व्यक्ति का पूरा whatsapp chat देखने को मिल जाएगा। ‌

17. जिसके बाद आप बड़े ही आराम से दूसरे का WhatsApp अपने फोन में ओपन करके उनके सारे मैसेजेस को पढ़ सकते हैं।

इस तरीके से दूसरे का whatsapp chat देखने काफी ज्यादा आसान होता है तो आप इस तरीके से दूसरे का व्हाट्सएप चैट देख सकते हैं। 

अपने लैपटॉप में दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें?

अगर आपको किसी Third party App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके दूसरे का व्हाट्सएप चेक करने में दिक्कत आ रही है या फिर आपको ऐसा नहीं करना है। तो आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करके भी दूसरों का व्हाट्सएप चैट देख सकते हैं। नीचे मैंने आपको दूसरों का WhatsApp chat देखने का step by step तरीका बताया हैं। जिसे आप फॉलो कर सकते हैं –

1. दूसरे का व्हाट्सएप चैट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपना लैपटॉप या फिर कंप्यूटर लेना है। उसके बाद उसमें ब्राउज़र ओपन करना है और फिर ब्राउज़र में WhatsApp web लिखकर सर्च करना है।

2. WhatsApp web सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

3. आपको यहां पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे website link पर क्लिक कर देना है।

4. जैसे ही आप उस वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने WhatsApp QR code open हो जाएगा।

Note – अब आपको यहां पर उस व्यक्ति के व्हाट्सएप से लॉगिन करना होगा। जिसका WhatsApp chat आप देखना चाहते हैं। इसके लिए आप उस व्यक्ति के फोन में कोई डॉक्यूमेंट या फिर फोटो भेज दीजिए और नहीं कि आपका फोन कहीं दूसरी जगह पर हैं। 

और आप को उस document की बहुत जरूरत है। कहने का मतलब ये है कि आप को कैसे भी करके उस व्यक्ति को आपके कंप्यूटर पर अपना व्हाट्सएप लॉगिन करने के लिए मनाना है। जब वो व्यक्ति मान जाए, तो उसे नीचे स्टेप्स फॉलो करने के लिए कहें।

5. सबसे पहले आप उस व्यक्ति को अपना व्हाट्सएप ओपन करने के लिए कहें। WhatsApp open कर लेने के बाद आपको 3 dots पर click कर देना हैं।

6. 3 dots पर click करने के बाद आपके सामने छोटा सा Menu open हो जाएगा। यहां पर आपको Linked device पर क्लिक कर देना हैं।

7. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको link device का एक बटन देखने को मिलेगा। आपको कुछ बटन पर क्लिक कर देना ‌हैं।

8. उस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने scan device का पेज ओपन हो जाएगा।

9. तो यहां पर आप laptop में दिखाई दे रहे QR code को scan कर लीजिए। Code scan हो जाने के बाद उस व्यक्ति का व्हाट्सएप आपके कंप्यूटर में ओपन हो जाएगा।‌

आप उसके सामने दिखावा कीजिए की आपका काम हो गया है और आपने WhatsApp page हटा दिया हैं लेकिन आपको उस पेज को हटाना नहीं है। बल्कि minimise कर देना है।

इसके बाद जब वो व्यक्ति आपके पास से चला जाए तो आपको अपने browser पर WhatsApp page ओपन करके सारा चैट पढ़ सकते हैं।

बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें?

अगर आप बिना मोबाइल लिए किसी का whatsapp messages अपने फ़ोन में देखना या पढ़ना चाहते हो तो उसके लिए कॉल फ़ॉरवर्डिंग, या spy apps का उपयोग कर सकते हो। उसकी पूरी जानकारी के लिए आप यह articles पढ़ सकते हो।

मान लीजिए, अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति का WhatsApp chat देखना चाहते हैं लेकिन आपको उस व्यक्ति से उसका फोन मांग कर व्हाट्सएप खोल कर उसकी बिना जानकारी के उसके व्हाट्सएप को अपने फोन में लॉग इन करना सही नहीं लग रहा है।

तो आप उस व्यक्ति से बात कीजिए और किसी बहाने से उस व्यक्ति को अपने mobile की screen अपने साथ share करने के लिए कहिए। आपको उस व्यक्ति को खासकर उस समय अपने mobile की screen share करने के लिए कहना है।

जब आपको लगता हो कि वो व्यक्ति आपके पीठ पीछे किसी दूसरे से बातें कर रहा है या फिर आपका बच्चा व्हाट्सएप में कुछ ज्यादा ही busy हो गया हैं। जब आप ऐसे समय में उस व्यक्ति को व्हाट्सएप की स्क्रीन शेयर करने के लिए कहेंगे।

तो इस समय आप उस व्यक्ति के बिहेवियर से समझ सकते हैं कि वह व्यक्ति कुछ गलत कर रहा है या नहीं। जैसे मान लो अगर आपने उस व्यक्ति को कहा अपने मोबाइल की स्क्रीन शेयर करने को और उसने आपकी बात मान कर mobile screen sharing On कर दी। 

तो फिर शक की गुंजाइश खत्म हो जाएगी क्योंकि उस व्यक्ति ने कुछ गलत नहीं किया होगा। लेकिन अगर आपके मोबाइल स्क्रीन शेयर करने के लिए कहने पर दूसरा व्यक्ति आपको प्रतिरोध करें या फिर आप से इस बात पर झगड़ा करने लगे। तो आपको ऊपर बताए गए तरीके से उसका WhatsApp chat देखना होगा।

क्या, दूसरों का WhatsApp Chat देखना सही है?

अगर आप किसी व्यक्ति की जानकारी के बिना उनके WhatsApp chat को देखते हैं। तो इसका साफ मतलब यही है कि आप उनकी Privacy को छीन रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत होता है।

लेकिन आप किस उद्देश्य से दूसरे का WhatsApp chat चेक कर रहे हैं! इससे तय होता है कि आपको दूसरों का व्हाट्सएप देखना चाहिए या नहीं। नीचे मैंने आपको कुछ ऐसे कारण बताए हैं जिसकी वजह से लोग अक्सर दूसरे का व्हाट्सएप चेक करने को मजबूर हो जाते हैं –

रिश्ते में भरोसा कम हो जाने पर

अगर आपको अपने पार्टनर की गतिविधियों को देखकर ऐसा लग रहा है की वो लड़का या लड़की आपको धोखा दे रहा है। तो उसकी जानकारी के बिना उसका व्हाट्सएप चेक करना सही है।

सबूत इकट्ठा करने के लिए

कई बार लोगों को पता तो होता है की उनका पार्टनर उनके पीठ पीछे गलत काम कर रहे हैं। लेकिन उनके पास कोई सबूत ना होने की वजह से वो अपने पार्टनर को चाह कर भी कुछ नहीं बोल पाते हैं। ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बीवी,  या फिर आपका पति या बॉयफ्रेंड के बारे में अगर आपको पता है की वह आपको किसी दूसरी औरत की वजह से धोखा दे रहा है।

या फिर किसी दूसरे लड़के की वजह से धोखा दे रही है तो आप व्हाट्सएप के मदद से उनके अफेयर का पता लगा सकते हैं और उनके अफेयर से जुड़े सबूत भी इकट्ठा कर सकते हैं।

बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए

अगर आप देख रहे हैं की आपका बच्चा WhatsApp पर किसी से बात करते हुए  अलग-अलग तरह के reaction दे रहा है या फिर दे रही है। तब उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसका व्हाट्सएप चेक करना बिल्कुल भी गलत नहीं है। और सच कहूं तो आज के समय में दूसरे का व्हाट्सएप देखना काफी नॉर्मल है।

क्योंकि आज जमाना बहुत खराब हो गया है! लोग अपनी मीठी बोली और प्यार के नाम पर दूसरों की जिंदगी खराब कर देते हैं खासकर लड़कियों की। इसलिए अगर आपको लगे की आपकी बिटिया या फिर बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही फोन पर लगा हुआ है या लगी हुई है।

तो आप इस तरह से उनके व्हाट्सएप को अपने फोन में ओपन कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपका बच्चा किस से कैसे बात कर रहा है। ऐसा करने से एक फायदा यह भी होगा कि अगर आपका बच्चा कोई गलत काम कर रहा है तो आप उसे इस तरह से spy करके बचा सकते हैं।

कंपनी के secrets को बचाने के लिए

आजकल कंपनियों में लोग बहुत ज्यादा fraud करते हैं और इस तरह का काम खासकर वही लोग करते हैं जिसके ऊपर आप कभी शक नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको लग रहा है की कोई आपकी कंपनी के secrets rival के साथ शेयर करना चाहते हैं।

तो आप ऊपर बताए गए तरीके से उस व्यक्ति का व्हाट्सएप चैट देख सकते हैं जिसके ऊपर आपको शक है। क्योंकि अगर कोई आपके कंपनी के secrets चुरा कर दूसरों के साथ शेयर भी करेगा। तो वो WhatsApp का इस्तेमाल करेगा! इस तरीके से आप दूसरों का WhatsApp chat देखकर अपने company के secrets को leak होने से बचा सकते हैं।

अगर आप ऊपर बताए गए इन कारणों में से किसी एक कारण की वजह से दूसरे का WhatsApp chat देख रहे हैं, तो वो बिल्कुल सही है क्योंकि सब कुछ जानते हुए भी दूसरों की बातों में आकर बेवकूफ बनते रहना बिल्कुल भी सही नहीं है।

FAQ

दूसरे की व्हाट्सएप चैटिंग कैसे देखे?

आप अपने डिवाइस में दूसरे का WhatsApp link करके उनका व्हाट्सएप चैटिंग देख सकते हैं।

क्या हम किसी को व्हाट्सएप पर चैट करते हुए देख सकते हैं?

जी हां, आप दूसरे के व्हाट्सएप को अपने फोन में ओपन करने के बाद उन्हें दूसरों के साथ chat करते हुए देख सकते हैं।

गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे देखें?

आप ऊपर बताए गए तरीके से गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप अपने फोन में ओपन करके देख सकते हैं।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे पति व्हाट्सएप पर धोखा दे रहे हैं?

अगर आपको अपने पति के ऊपर शक है तो आप उनके व्हाट्सएप को अपने फोन में ओपन करके देख सकती हैं कि आपका पति आपको धोखा दे रहा है या नहीं।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की दूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? इस आर्टिकल में मैंने आपको दूसरे का WhatsApp chat देखने का बहुत ही आसान तरीका बताया है।

यह भी पढ़े: 

तो आप इस तरीके को फॉलो करके आसानी से WhatsApp chat देख सकते हैं। अगर इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में भी जरूर शेयर कीजिए।

53 COMMENTS

  1. target phone me patat chalata hai ki hack kiya hai
    whats web open kiya to log in dikhata hai aur wo log out kar deta hai .dusara koi option batao

  2. Bhai ji ye sab karke Dekh liya phir bhi gf ke phone se QR code scan nahi ho Raha he jabki Maine unknown source bhi open kar rakha he ye scan hi nahi kar raha

  3. Rajan Nishad ji
    आपके पास कोई नया तरीका हो तो वह बताओ यह तो पुराने हैं कुछ काम नहीं करते हैं बिना क्यूआर कोड स्कैन कैसे हो सकता है यह बताइए आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here