फेक नंबर से कॉल कैसे करे किसी को भी (101% FREE)

27

कई बार हमारा मजाक करने का मन करता है। ऐसे में हम टेक्नोलॉजी के द्वारा मजाक करने के बारे में सोचते हैं, जिसके अंतर्गत हम चाहते हैं कि हम अपने जान पहचान के किसी व्यक्ति को फर्जी नंबर से कॉल लगाएं, ताकि वह यह जान ना सके कि उसे किस व्यक्ति ने कॉल किया है और हम उसके साथ थोड़ी मजाक मस्ती भी कर सके। हालांकि हमने काफी रिसर्च करके आपके लिए एक शानदार एप्लीकेशन ढूंढ ली है, जो रियल में फेक कॉल करने वाला ऐप है। तो आइए जानते हैं फेक नंबर से कॉल कैसे करे किसी को भी (101% FREE)

फेक नंबर से कॉल कैसे करे किसी को भी (101% FREE)

ऐसे में कई लोग हैं जो इसी काम को करने के लिए फेक कॉल करने वाला ऐप या फिर फेक कॉल करने वाली वेबसाइट सर्च करते हैं, परंतु इंटरनेट पर ऐसी सुविधा देने वाला ऐप या फिर वेबसाइट कम ही है। 


फेक कॉल (Fake Call) क्या है?

फेक कॉल (Fake Call) का सीधा और साफ मतलब यही होता है कि किसी व्यक्ति को फर्जी कॉल करना। फेक कॉल करने के लिए जब हम किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और किसी व्यक्ति के फोन नंबर पर फेक कॉल करते हैं, तो उसके पास हमारा ओरिजिनल नंबर नहीं जाता है बल्कि उसके पास ऐसा कोई नंबर जाता है जो बहुत ही अटपटा होता है।

इसलिए उसे यह पता ही नहीं चल पाता है कि जिस नंबर से उसे फोन आया हुआ है वह कौन से देश का नंबर है या फिर किस व्यक्ति का नंबर है। बता दें कि जिस नंबर से फेक कॉल जाता है, वह नंबर फर्जी होता है। कोई अगर दोबारा उस नंबर पर कॉल करता है तो उसकी कोल कभी भी उस पर कनेक्ट ही नहीं होती है, क्योंकि ऐसा नंबर ऑटोमेटिक इनकमिंग कॉल को ब्लॉक करके रखता है।


फेक कॉल (Fake Call) कैसे करें?

हम आपको इस आर्टिकल में फेक नंबर से कॉल कैसे करे? बता रहे है, परंतु हम आपको इस बात से भी अवगत करवा देना चाहते हैं कि कभी भी आपको किसी भी व्यक्ति को परेशान करने के लिए या फिर किसी भी व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के लिए फेक कॉल नहीं करनी चाहिए।

अगर आप मजाक मस्ती करना चाहते हैं तो अवश्य ही आप ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि कई बार व्यक्ति इस प्रकार की कॉल से परेशान हो जाता है और वह डिप्रेशन में भी चला जा सकता है। इसलिए सिर्फ मजाक मस्ती करने के लिए ही फेक कॉल करना चाहिए।

फेक नंबर से कॉल कैसे करे फ़्री में

मोबाइल से फेक कॉल करने के लिए हम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Ring Phone Call By Juscall एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप इंटरनेशनल फेक कॉल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको अपना पर्सनल नंबर देने की भी आवश्यकता नहीं होती है।


इसके अलावा इस एप्लीकेशन के माध्यम से फेक कॉल करना भी बहुत ही आसान होता है। नीचे आपको जस्कॉल एप्लीकेशन के माध्यम से फेक कॉल करने का पूरा तरीका विस्तार से बताया जा रहा है।

Step 1: मोबाइल से फर्जी कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू कर लेना है और उसके बाद सीधा आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।

google play store


Step 2: एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद आपको वहां पर जो ऊपर सर्च बॉक्स मिलता है, उसी सर्च बॉक्स पर क्लिक करने की जरूरत होती है। जब आप सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देते हैं तो ऑटोमेटिक ही आपके स्मार्टफोन का कीपैड ओपन होकर आ जाता है।

search on google play store

Step 3: अब आपको स्मार्टफोन में मौजूद बटन की सहायता से Ring Phone Call By Juscall लिखना है और सर्च कर देना है।


type fake call app

Step 4: जब गूगल प्ले स्टोर के द्वारा सर्चिंग की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से अंजाम दे दिया जाता है तो उसके तुरंत बाद ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Ring Phone Call By Juscall एप्लीकेशन आ जाती है।

Step 5: अब आपको एप्लीकेशन में नीचे की तरफ या फिर एप्लीकेशन के बगल में ही इनस्टॉल की बटन मिलती है। बता दें कि यह बटन हरे रंग में होती है, इसी इंस्टॉल बटन पर अब आपको क्लिक करना है।

open Ring Phone Call By Juscall

Step 6: जब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से आपके मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाती है और इसकी काउंटिंग भी आपको गूगल प्ले स्टोर की स्क्रीन पर दिखाई देती है।

Ring Phone Call By Juscall

Step 7: जैसे ही काउंटिंग की प्रक्रिया 100% पूरी होती है वैसे ही 4 से 8 सेकेंड के अंदर ही एप्लीकेशन सफलतापूर्वक आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाती है। हालांकि अगर एप्लीकेशन का आकार ज्यादा है तो कभी-कभी एप्लीकेशन इंस्टॉल होने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। जब एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है, तो पहले जहां पर इंस्टॉल की बटन मौजूद थी, वहां पर आपको Open वाली बटन मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल करके आप App ओपन कर सकते हैं।

open app

Step 8: एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आपको एप्लीकेशन ओपन कर देना है। जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करते हैं वैसे ही आपको Continue की बटन मिल जाती है, जो हरे रंग के बॉक्स में होती है आपको continue बटन पर क्लिक करना है।

continue

Step 9: Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आप सीधा एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं, जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन ऊपर और नीचे की तरफ दिखाई देते हैं। इनमें से आप को सबसे नीचे की तरफ देखना है, वहां पर आपको Keypad वाला ऑप्शन मिलेगा आपको Keypad वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपके मोबाइल का कीपैड ओपन होकर आएगा।

tap keypad icon

Step 10: इसके बाद आपको बाय डिफॉल्ट अमेरिका देश का कंट्री कोड दिखाई देता है। अमेरिका वाले आइकन पर क्लिक करना है और आपको भारत वाले देश को सेट करना है। अब आपको कीपैड के माध्यम से उस व्यक्ति के फोन नंबर को डायल करना है, जिसे आप फर्जी कॉल करना चाहते हैं।

chsose country

Step 11: नंबर डायल करने के बाद आपको नीचे जो काल वाला आइकन हरे रंग में दिखाई दे रहा है उसी पर क्लिक करना है।

enter mobile number and call mow

Step 12: अब आपकी स्क्रीन पर हरे रंग के बॉक्स में एक और बटन आएगी, जिसमें Call Now लिखा होगा, आपको इस बटन पर भी क्लिक कर देना है।

call now fake call

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो आपने जिस व्यक्ति के फोन नंबर को इंटर किया होता है उस व्यक्ति के नंबर पर फेक कॉल जाना चालू हो जाती है।

आप जितनी बार सामने वाले व्यक्ति को कॉल करेंगे उतनी बार कभी उसे अमेरिका देश से कॉल आएगा तो कभी ब्राजील से तो कभी बांग्लादेश जाएगा अर्थात हमारा कहने का मतलब है कि हर बार कंट्री बदलती जाएगी।

NOTE: बता दें कि ऊपर हमने आपको जिस एप्लीकेशन के माध्यम से फेंक कॉल करने का तरीका बताया, उस एप्लीकेशन के माध्यम से आप क्रेडिट के हिसाब से फेक कॉल कर सकते हैं। अगर आप का क्रेडिट खत्म हो गया है तो उसके बाद आप फेक कॉल नहीं कर सकेंगे। हालांकि इसका तोड हमने ढूंढ लिया है, जिसके द्वारा आप जब चाहे तब किसी भी व्यक्ति को 1 मिनट की फेक कॉल कर सकेंगे।

Step 1: अनलिमिटेड फर्जी कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले आर्टिकल में जो एप्लीकेशन बताई गई है, उस एप्लीकेशन के icon पर Long Press करना है।

long press on jus call

Step 2: एप्लीकेशन के आइकन पर लोंग प्रेस करने के बाद आपको कई प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे, उनमें से आपको एप्लीकेशन information वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Clear Data पर क्ल्च्क करना है।

storage and cache

Step 3: आपको उपरोक्त एप्लीकेशन के कई ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, उनमें से आपको Cache Cache वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

clear cache (fake call app)

Step 4: अब आपको नीचे की तरफ कुल दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से इस एप्लीकेशन का सारा Cache डिलीट हो जाता है।

clear cache

जब आप एप्लीकेशन के सभी डाटा को डिलीट कर देते हैं, तो उसके पश्चात आपको फिर एप्लीकेशन को ओपन करना होता है। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप यह देखते हैं कि फिर से आपको क्रेडिट मिल गया है।

फिर से आप क्रेडिट का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति को 1 मिनट की फेक कॉल कर सकते हैं। आप जितनी चाहे उतनी बार इसी प्रक्रिया को करके एक नए सिरे से एप्लीकेशन के माध्यम से फेक कॉल कर सकते हैं।

अलग अलग नंबरों से कॉल कैसे करें?

IndyCall एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग फोन नंबर से कॉल कर सकते हैं, क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से जो कॉलिंग होती है वह डाटा के माध्यम से होती है।

बता दें कि इस एप्लीकेशन के तहत आप जो कॉल करते हैं वह बिल्कुल फ्री होती है। हालांकि एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में डाटा बैलेंस होना चाहिए।

डाटा के माध्यम से कॉल होने की वजह से सामने वाले व्यक्ति को आपका फोन नंबर दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अवश्य करें, जो अपना नंबर बिना सामने वाले व्यक्ति को दिखाएं हुए उसे कॉल लगाना चाहते हैं।

अगर आप लगातार एक ही नंबर पर कॉल करते हैं तो भी यह एप्लीकेशन बार-बार आपके नंबर को चेंज करके सामने वाले व्यक्ति को कॉल करती है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति की स्क्रीन पर जो फोन नंबर दिखाया जाता है, वह फर्जी होता है। इसलिए कोई भी उस पर दोबारा से कॉल नहीं कर पाता है।

फेक कॉल (Fake Call) करने वाला ऐप

आगे हम आपको फर्जी कॉल करने वाले पांच ऐसे बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो फर्जी कॉल करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं।

• Dingtone

यह एक बहुत ही शानदार कॉल और टेक्सटिंग एप्लीकेशन है, जो सेकंड हैंड सर्विस के तौर पर काम करती है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फर्जी कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा या फिर वाईफाई होना चाहिए।

इस एप्लीकेशन में आप आसानी से अपने फोन नंबर को चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा एक्स्ट्रा कॉल पाने के लिए एप्लीकेशन के अंदर मौजूद एडवर्टाइजमेंट को भी देख सकते हैं।

फर्जी कॉल करने के अलावा अगर आप किसी को फर्जी मैसेज अंजाने नंबर से करना चाहते हैं तो भी आप उपरोक्त एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर अकाउंट बनाना काफी आसान है और एप्लीकेशन के माध्यम से फर्जी कॉल लगाना भी बहुत ही सरल है।

• Fake Me A Call

आपके मोबाइल में जो फोन नंबर सुरक्षित हैं, उनमें से किसी भी फोन नंबर के द्वारा अगर आप अपने मोबाइल पर फर्जी कॉल पाना चाहते हैं तो आपको उपरोक्त एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने दोस्तों के साथ अनजानी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि कौन से नंबर से आपको फर्जी कॉल आएगा।

इसके अलावा आप चाहे तो किसी स्पेसिफाइड रिंगटोन को भी अपने फेक कॉल के लिए सेट कर सकते हैं। हालांकि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री में नहीं कर सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको तकरीबन हर महीने भारतीय रुपए में ₹700 खर्च करने की आवश्यकता होगी। इसीलिए जो लोग इतने पैसे खर्च कर सकते हैं वहीं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।

• Second Phone Number

अगर आप प्रैंक कॉल करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो आपको सेकंड फोन नंबर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। सेकंड फोन नंबर एप्लीकेशन के द्वारा आपको एक सेकंड नंबर दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल आप कॉल करने के लिए भी कर सकते हैं और किसी व्यक्ति को मैसेज करने के लिए भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा फ्री ट्रायल आप को दिया जाता है परंतु इसके अलावा यह एप्लीकेशन क्रेडिट सिस्टम पर काम करती है। आप यहां से क्रेडिट की खरीदारी कर सकते हैं और कॉल कर सकते हैं।

जब तक आपके पास क्रेडिट रहेगा तब तक आप बात कर सकेंगे, उसके बाद कॉल ऑटोमेटिक खत्म हो जाएगा। हालांकि चाहे तो आप पैसा इन्वेस्ट करके फिर से क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। अगर सामने वाला व्यक्ति यह जान जाता है कि आप जिस नंबर से कॉल कर रहे हैं, वह आपका तो आप अपने नंबर को चेंज भी कर सकते हैं।

• Talkatone

यह एक प्रकार की ऐसी सर्विस है, जो आपको फोन नंबर प्रदान करती है, जिसके द्वारा आप कॉल लगा सकते हैं और मैसेज कर सकते हैं। यह ऐसे लोगों के लिए है जो सेकंड लाइन पाना चाहते हैं। इसकी गिनती बेस्ट spoof कॉल एप्लीकेशन में भी होती है। आपको यहां पर ऐसा फोन नंबर मिल जाता है जिसके बारे में किसी को भी पता नहीं होता है।

यह फोन नंबर आपको इसी एप्लीकेशन के द्वारा दिया जाता है। कॉल लगाने के अलावा आप यहां से किसी भी व्यक्ति को अनजाने नंबर से मैसेज भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन भी क्रेडिट सिस्टम पर काम करती है।

इसलिए आपको थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होगी। अगर आपको इसकी सर्विस अच्छी लगती है तो आप आगे भी पैसा इन्वेस्ट करके ज्यादा क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।

• TextPlus

इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बाद आपको रियल फोन नंबर प्राप्त हो जाता है, जिसका इस्तेमाल टेक्स्ट और कॉल करने के लिए किया जा सकता है। यहां पर आसानी से आवश्यकता पड़ने पर अपने फोन नंबर को चेंज कर सकते हैं।

प्रैंक (prank) करने के लिए आपको अवश्य ही टेक्स्ट प्लस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको हर महीने इस एप्लीकेशन के द्वारा निश्चित मात्रा में फ्री कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा दी जाती है,

उसके बाद फ्री में यह सब काम करने के लिए आप एप्लीकेशन में मौजूद एडवर्टाइजमेंट को देख सकते हैं या फिर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने निश्चित पैसा देना होगा।

तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने फ़ोन से बिना नंबर के और फेक नंबर से कॉल कर सकते हो, आशा करते हैं की अब आपको फेक नंबर से कॉल कैसे करे? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

FAQs

फेक कॉल कैसे कर सकते हैं?

फेक कॉल करने के लिए फेक कॉल करने वाला ऐप अथवा फेक कॉल करने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है

मैं दूसरे नंबर पर लगातार कॉल कैसे करूं?

आप दूसरे नंबर पर लगातार कॉल करने के लिए IndyCall – Free calls to India एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्री में फेक नंबर कैसे मिलता है?

फ्री में फेक नंबर आपको Juscall एप्लीकेशन से हासिल हो जाएगा।

गूगल से फ्री कॉल कैसे करें?

WhatsCall एप्लीकेशन के माध्यम से आप गूगल से पांच से 8 मिनट की फ्री कॉल कर सकते हैं।

Fake Number se Call Karne Wala App कौन सा है?

फेक नंबर से कॉल करने वाला ऐप का नाम IndyCall – Free calls to India है।

यह भी पढ़े :-

Hope की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमे हमने विस्तारपूर्वक जाना फेक नंबर से कॉल कैसे करे किसी को भी। एवं इससे सम्बंधित अन्य जानकारी। 

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट में बताये और पोस्ट पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर दे। 

27 COMMENTS

  1. hi, Gaurav . aapne apne blog ki theme ko bahut hi achha customize kiya hai.
    main apke blog pe first time visit kar raha hoon .
    main bhi apke blog ki templete hi use kar raha hoon.
    apke blog ki sabhi post bahut achhi hai .
    main apse kuch question karna chahta hoon
    (1) apne blog ka logo kaise set kiya hai?
    (2) apke blog me share button sharealcolic ke hai to kya ham ise blogger me bhi free use kar sakte hai? aur kaise ?
    (30 mere blog me kuch changes karne jaisa ho to suggest kijiye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here