[FREE] गूगल से कॉल कैसे करें? (किसी भी नंबर पर)

0

हमारे भारत देश में अजीबोगरीब सोच वाले लोगों की कोई भी कमी नहीं है। आज भारत देश में कॉलिंग करना और इंटरनेट चलाना बहुत ही सस्ता हो गया है। इसके अलावा ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन और वेबसाइट भी आ चुकी है, जो फ्री में कॉल लगाने की सुविधा देती है। इसके बावजूद कई लोग गूगल से कॉल लगाने की इच्छा रखते हैं और इसीलिए वह इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि, क्या गूगल से कॉल लगा सकते हैं? और फ्री में गूगल से कॉल कैसे करें?

हां, गूगल से कैसे कॉल कर सकते हैं। यदि आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आइए आगे बढ़ते हुए इस आर्टिकल में जानकारी पाने का प्रयास करते हैं कि आखिर “गूगल से कॉल कैसे करें” और “गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करते हैं?”


गूगल से कॉल कैसे करें?

जानकारी के अनुसार गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन है, जो आपके किसी भी सवाल का जवाब आपको सर्च करने पर प्रदान कर सकता है, परंतु यह कॉल नहीं कर सकता है। सिर्फ गूगल ही नहीं दुनिया का कोई भी सर्च इंजन कॉल नहीं कर सकता है, परंतु जहां तक गूगल की बात है, तो इसका एक प्रोडक्ट है जिसे गूगल असिस्टेंट कहा जाता है।


यदि आप गूगल के माध्यम से कॉल करना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिकतर मोबाइल में पहले से ही गूगल असिस्टेंट की सुविधा होती है। यदि आपके मोबाइल में यह सुविधा है, तो आप इसे इनेबल कर सकते हैं और इसके माध्यम से कॉल कर सकते हैं और अगर आपके मोबाइल में यह सुविधा नहीं है, तो आप गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऐप डाउनलोड करके भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से कॉल लगा सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट क्या है और इस्तेमाल कैसे करे? उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।


गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट से आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं और साथ ही आप चाहे तो अब गूगल असिस्टेंट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को कॉल लगा सकते हैं।


हालांकि गूगल असिस्टेंट नाम बोलने पर तब ही कॉल लगाएगा, जब आप जो नाम बोल रहे हैं, वह आपके मोबाइल में दर्ज होगा। किसी नंबर पर कॉल लगाने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट को पूरा नंबर बोल करके कॉल लगाने का आदेश देना होगा। नीचे आपको बताया जा रहा है कि, गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करते हैं।


1: गूगल असिस्टेंट से कॉल करने के लिए अर्थात गूगल से कॉल लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू कर लेना है और फिर आपको मोबाइल के माइक के पास अपना मुह ले जाकर के Ok Google/ Hey Google बोलना है। ऐसा करने से Google Assistant ओपन हो जाता है।Say ok Google

2: अब आप अपने मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में शामिल जिस व्यक्ति को कॉल लगाना चाहते हैं आपको उसका नाम बोलना है और बाद में कॉल शब्द जोड़ना है। जैसे कि अगर हमें हमारे मोबाइल में सेव Ajit को कॉल लगाना है तो हम गूगल को अंग्रेजी भाषा में कहेंगे कि “Call Ajit”Say name

3: इतना कहने के बाद अगर आपके मोबाइल में Ajit के नाम से कई लोगों के नंबर सेव होंगे, तो गूगल असिस्टेंट आपको यह बताएगा कि कौन से Ajit को कॉल करना है और इसका ऑप्शन आपको स्क्रीन पर दिखाएगा देगा। आपको जिस Ajit को कॉल लगाना है आपको उसके नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।Tap on phone or name

इतनी प्रक्रिया करते ही गूगल कॉल लगाना चालू कर देगा। अगर आपके मोबाइल में Ajit नाम से एक ही कांटेक्ट दर्ज है तो गूगल तुरंत ही आपके बोलते ही उसे कॉल लगाना चालू कर देगा। इस प्रकार से आप उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए आसानी से गूगल असिस्टेंट के द्वारा अर्थात गूगल के द्वारा कॉल लगा सकते हैं और अपने पसंदीदा व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।

गूगल मीट से कॉल कैसे करें?

गूगल मीट एक एप्लीकेशन है, जो गूगल के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च की गई है। आप इस एप्लीकेशन के द्वारा वीडियो कॉल कर सकते हैं और अगर आप वॉइस कॉल करना चाहते हैं, तो ऐसा भी कर सकते हैं।

1: गूगल मीट से कॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Download Google Meet

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आप अपने मोबाइल में जो ईमेल आईडी इस्तेमाल करते हैं, वह आपको दिखाई पड़ता है और नीचे कंटिन्यू बटन दिखाई पड़ती है, इसी बटन पर क्लिक करें।Tap on continue

3: अब खाली बॉक्स में फोन नंबर डालकर कंटिन्यू बटन दबाए।Enter number

4: अब गूगल मीट एप्लीकेशन ऑटोमेटिक आपके अकाउंट को वेरीफाई कर लेगी। इसके बाद आपको गिव एक्सेस बटन पर क्लिक करना है।Tap on give access

5: इसके बाद एलाऊ बटन पर क्लिक करके कुछ परमिशन को एलाऊ कर दें।

6: अब ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके उस कांटेक्ट का नाम लिखें, जिसे आप कोल लगाना चाहते हैं और उसका चुनाव कर ले।Tap on search box

7: अब अगर सिर्फ वॉइस कॉल करना है, तो कोल वाले आइकन पर क्लिक करें और वीडियो कॉल करना है तो नीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रहे कोल वाले आइकन पर क्लिक करें।

इतनी प्रक्रिया करने के बाद सामने वाला यूजर जब आपके कॉल को उठा लेगा, तो आप उसके साथ बातचीत कर सकते हैं।Tap on call

गूगल से फ्री में कॉल कैसे करें?

गूगल से इंटरनेट के माध्यम से फ्री में कॉल करने के लिए आप किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो। नीचे हमारे द्वारा आपको टेलीग्राम वेब वेबसाइट के माध्यम से फ्री कॉल कैसे की जा सकती है, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जा रही है।

1: टेलीग्राम वेबसाइट से कॉल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और टेलीग्राम वेब की आधिकारिक वेबसाइट के लॉगिन पेज पर चले जाएं।

विजिट वेबसाइट: https://web.telegram.org/

2: अब आपकी कंट्री पहले से ही सेट रहेगी। आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना वह फोन नंबर इंटर करना है, जिस फोन नंबर से टेलीग्राम अकाउंट बनाया गया है और नेक्स्ट बटन दबाना है।Enter number

3: अब टेलीग्राम के द्वारा आपको टेलीग्राम एप्लीकेशन पर एक कोड सेंड किया जाएगा, उसे आपको कॉपी करके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में डालना है। ऐसा करने से टेलीग्राम ऑटोमेटिक कोड वेरीफाई कर लेगा और आप टेलीग्राम के वेब वर्जन के होम पेज पर चले जाएंगे।Enter otp

4: अब आपको यहां पर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है और उस कांटेक्ट के ऊपर क्लिक करना है, जिसे आप फ्री कॉल करना चाहते हैं।

5: इसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे कॉल वाले आइकन पर क्लिक करें।Tap on call icon

6: अब टेलीग्राम वेब वर्जन के द्वारा माइक्रोफोन को इस्तेमाल करने की परमिशन देने के लिए कहा जाएगा, तो आपको एलाऊ बटन पर क्लिक करना है।Allow permission

इतनी प्रक्रिया करने के बाद सेलेक्ट किए गए कांटेक्ट को कॉल जाना चालू हो जाता है। जब सामने वाला व्यक्ति आपका कॉल उठा लेता है तो उसके बाद आप एक दूसरे के साथ ऑडियो पर बातचीत कर सकते हैं। यदि आप वीडियो पर बातचीत करना चाहते हैं तो स्टार्ट वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से तुरंत ही वीडियो कॉल चालू हो जाएगा।Calling

इस तरीके से आप गूगल की सहायता से फ्री में कॉल कर सकते हैं। अगर आपके पास इंटरनेट है! तभी आप यह सभी तरीके अपना पाओगे। क्योंकि ऑफलाइन या बिना इंटरनेट से आप गूगल फ्री कॉल नहीं कर पा सकते हैं।

यह भी पढ़े:

अगर अभी भी गूगल फ्री कॉल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल रहता है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हालांकि गूगल फ्री कॉल करने का सबसे आसान तरीका आर्टिकल में बता दिया गया है। अगर आपको आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articlePaytm UPI ID कैसे बनाएं? (1 मिनट में)
Next articleइंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें? (लेटेस्ट मेथड)
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला हूँ। मैंने हाल ही में अपनी हिंदी स्नातक डिग्री कंप्लीट की है। मैं मुख्य रूप से एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट तथा लाइफस्टाइल से संबंधित लेख लिखता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here