गूगल असिस्टेंट क्या है और इस्तेमाल कैसे करे? (Google Assistant in Hindi)

0

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट जिसे Voice Assistant के नाम से भी जाना जाता है। यह गूगल द्वारा ही संचालित किए जाने वाला एक AI वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट है। यह वॉइस कमांड के ऊपर कार्य करने में सक्षम है। साथ ही यह Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से एक पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर किया जाता है।

आपको बता दें की गूगल असिस्टेंट के निर्माण के लिए AI (आर्टिफिकल इंटेलिजेंस) तथा NLP (नेचुरल लैंग्वेज प्राइसेसिंग) को एक साथ Combine किया गया है। जिसकी वजह से यह आपके लिए एक Robot की तरह ही कार्य करने में सक्षम है। यह करीब 30 भाषाओं में अवेलेबल है। 


आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हो जैसे मौसम कैसा है? या बारिश कब होगी? या फिर आप अपना कोई टास्क भी करवा सकते हैं जैसे किसी को कॉल लगाना या फिर अपने फ़ोन में अलार्म सेट करना आदि।

नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इसको अपने फ़ोन में सेटअप कर सकते हो।

गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google App को ओपन करें। यह ऐप आपके फ़ोन में पहले से होगा, बस आपको इसको सर्च करके ओपन करना है।

2. इसके बाद अब राइट साइड में दिए Profile Icon पर टैप करें। फिर अब Settings पर क्लिक करें।


3. अब यहां Google Assistant पर क्लिक करें। फिर “Hey Google & Voice Match” पर टैप करें।


4. अब यहां Hey Google के टूगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।

5. अब इसके बाद Next पर टैप करें। फिर I Agree पर क्लिक करें।


6. अब इसके बाद आपको अपनी आवाज में OK Google के साथ स्क्रीन पर लिखा हुआ जो भी आयेगा वह 4 बार बोलना है। फिर NEXT पर टैप करें।


7. अब इसके बाद Languages पर क्लिक करें। फिर +Add a Language पर टैप करें।

8. अब यहां से आप अपनी पसंद की भाषा का चयन करें। जिसके बाद आप उसी भाषा में गूगल असिस्टेंट के साथ बात कर पाओगे।

अब आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट सेटअप हो चुका है आप Ok Google या Hey Google बोलकर इसको एक्टिवेट कर सकते हो और इससे बात कर सकते हो।

गूगल असिस्टेंट के फायदे

  • हम Voice Command के साथ साथ टाइपिंग कमांड देकर भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट आपके एंड्रॉयड TV, गूगल नेस्ट कैमरा, इत्यादि को भी सपोर्ट करता है।
  • इसके नए ऑप्शन Hands Free अर्थात अब यह बोल कर ही आपके लगभग सभी टास्क को पूरा करने में सक्षम है।
  • इसके माध्यम से हम Selfie ले सकते हैं। साथ ही कैमरा में अलग से Timer सेट करने के आवश्यकता नहीं है।
  • इसके माध्यम से किसी भी म्यूजिक को डायरेक्टली सुन सकते हैं।
  • यह कैलेंडर Reminder की तरह भी कार्य करता है।
  • यह आपको न्यूज, वीडियो, टीवी शो इत्यादि को बोल कर सुना सकता है।
  • उसके माध्यम से आप बिना फोन को छुए किसी रेसिपी, कैसे करे। वाले टॉपिक्स इत्यादि का पता कर सकते हैं।
  • यहां आप अपनी प्रोफाइल इनफॉर्मेशन जैसे अपना Nickname, Friends Name, Pet Name, फैमिली मेंबर इत्यादि जैसी इनफॉर्मेशन भी ऐड कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से आप Alarm Set कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट से आप किसी भी तरह के एड्रेस को Hands Free सर्च कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट आपको आज के मौसम की जानकारी भी दे सकता है।

गूगल असिस्टेंट का इतिहास

गूगल ने गूगल असिस्टेंट के इस कॉन्सेप्ट को साल 2011 में पहली बार लॉन्च किया था। लेकिन यह उस वक्त इतना पॉपुलर नहीं हुआ और इसकी वजह से Google ने इस प्रोजेक्ट पर कार्य करना भी लगभग बंद कर दिया था।

लेकिन फिर साल 2016 में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इसे फिर से लॉन्च किया। हालांकि इससे पहले भी Google ने असिस्टेंट जैसे कई फीचर निकालें जैसे की Google Now, Google Hello इत्यादि लेकिन वो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आये।

परंतु साल 2018 के आसपास Google असिस्टेंट में काफी बदलाव किए गए। धीरे धीरे इसमें कई सारी कमियों को पूरा किया गया। जिसके बाद आज यह मोस्ट पॉपुलर असिस्टेंट में से एक है। साथ ही आप इससे अपनी लाइफ और डेली टास्क में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

संबंधित प्रश्न

गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे डालें?

इसके लिए सबसे पहले Google ऐप ओपन करें। फिर प्रोफाइल में जाएं तथा Settings को सेलेक्ट करें। उसके बाद Google Assistant में जाएं। यहां Nickname पर टैप करें और फिर पेंसिल आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद अपना नाम एंटर करके इसे सेव करें। इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट में अपना नाम डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleकंप्यूटर या लैपटॉप में पीडीएफ़ फाइल कैसे बनाए?
Next articleWiFi Calling कैसे करें? (किसी भी फ़ोन से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here