WiFi Calling कैसे करें? (किसी भी फ़ोन से)

0

एक समय था जब किसी व्यक्ति को कॉल करने के लिए SIM में रिचार्ज, सिग्नल इत्यादि होना बेहद जरूरी होता था। लेकिन अब जब से इंटरनेट आया है तब से इसमें काफी बदलाव हो चुका है। अब आप WiFi Calling का प्रयोग कर सकते हैं। 

साथ ही अगर आप किसी ऐसी जगह है जहां Signal बेहद कम रहते हैं तो उस स्थिति में भी WiFi Calling आपके काफी ज्यादा काम आयेगा। इस पोस्ट में मैंने एंड्राइड और आईफ़ोन दोनों में WiFi Calling कैसे करते हैं? उसकी पूरी प्रोसेस बतायी है।


WiFi Calling क्या होता है?

वाईफाई कॉलिंग जिसे अधिकतर लोग VoWiFi के नाम से भी जानते हैं। इसमें स्मार्टफोन आपके SIM का प्रयोग न करके Wi-Fi के जरिए आईपी नेटवर्क स्थापित करता है। जिससे आपको एक बेहतरीन Calling का अनुभव प्राप्त होता है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां नेटवर्क की स्थिति काफी ज्यादा खराब है। साथ ही वहां SIM के इस्तेमाल से कॉल करना भी मुश्किल है।

वहीं अगर आप किसी Store रूम या कमजोर नेटवर्क एरिया में हैं तो भी आप वाईफाई कॉलिंग कर पाओगे। लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके फोन में Wi-Fi  कॉलिंग फीचर इनेबल होना बेहद आवश्यक है। साथ ही आपके पास एक बेहतर Internet कनेक्शन या Wi-Fi भी होना चाहिए।

WiFi Calling कैसे करें? (एंड्राइड फ़ोन में)

1. सबसे पहले अपने फोन की Setting को ओपन करें।

2. अब इसके बाद Network & Internet में जाएं। फिर SIM Cards & Mobile Network पर क्लिक करें।


3. अब इसके बाद आप SIM Cards Info & Settings में अपनी उस सिम को सेलेक्ट करें जिससे आप रोज़ाना कॉल करते हैं। फिर इसके बाद स्क्रॉल करें और Wi-Fi Calling पर क्लिक करें।


4. फिर यहां से वाईफाई कॉलिंग को इनेबल करें।

5. अब इसके बाद Calling Preference पर क्लिक करें। यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।


  • Call Over Wi-Fi: इस ऑप्शन को अगर आप सेलेक्ट करते हैं तो आप अपने फोन में इंटरनेट और नेटवर्क के बिना किसी वाईफाई से कनेक्ट होकर भी कॉल कर सकते हैं।
  • Call Over Mobile Network: अगर आपके पास Wi-Fi नहीं है तो उस स्थिति में इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

6. अब किसी भी व्यक्ति को जब आप कॉल करोगे तो आपको “Wi-Fi Calls” लिखा हुआ आ जायेगा। लेकिन ध्यान रखें इसके लिए आपके पास काफी स्ट्रॉन्ग वाईफाई कनेक्शन होना चाहिए।

इस तरह से आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग को इनेबल कर सकते हैं। साथ ही किसी भी व्यक्ति को वाईफाई कॉल कर पाओगे।


iPhone में WiFi Calling कैसे करें?

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone की Settings में जाना होगा। फिर यहां “Phone” ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद स्क्रॉल करें तथा Wi-Fi Calling पर टैप करें। अब यहां “Wi-Fi Calling This iPhone” को इनेबल करें।

Wi-Fi कॉलिंग के फायदे

  • आप कम नेटवर्क एरिया में भी इसकी सहायता से कॉलिंग का आनंद उठा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको किसी भी Additional Apps इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अधिकतर स्मार्टफोन में यह फीचर Pre Installed आता है।
  • यह एक रिलायबल कनेक्शन प्रोवाइड करवाता है।

Wi-Fi कॉलिंग के नुकसान

  • इससे आपके फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और वह जल्दी खत्म होती है।
  • इसका फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आप किसी अच्छे Wi-Fi के साथ कनेक्ट हो। क्योंकि कम इंटरनेट की वजह से कॉलिंग करते वक्त आपको Lag महसूस होंगे। जिससे आपका कॉलिंग एक्सपीरियंस खराब हो जाएगा।
  • अगर कॉलिंग के बीच में वाईफाई Signal कम होते हैं तो कॉल ऑटोमेटिक Disconnect हो जाएगी।

संबंधित प्रश्न

Wi-Fi कॉलिंग के लिए इंटरनेट स्पीड कितनी होनी चाहिए?

अगर आप बिना Lag के वाईफाई कॉलिंग का बेहतरीन अनुभव लेना चाहते हैं तो 2MBPS स्पीड होना अनिवार्य है। हालांकि इससे कम स्पीड में आपको कॉलिंग के दौरान आवाज कम आना, आवाज कटना, लेग इत्यादि की समस्या आयेगी।

क्या Wi-Fi कॉलिंग को हैक किया जा सकता है?

जी नहीं, भले ही आप किसी अनजान और असुरक्षित वाईफाई के साथ कनेक्ट होते हैं। लेकिन किसी भी स्थिति में वाईफाई कॉलिंग को हैक या ट्रेस नहीं किया जा सकता है। क्योंकि वाईफाई कॉलिंग ऑटोमेटिक वॉइस इनक्रिप्शन पर कार्य करती है। जिसको हैकर द्वारा एक्सेस करना नामुमकिन है।

यह भी पढ़े:

Previous articleगूगल असिस्टेंट क्या है और इस्तेमाल कैसे करे? (Google Assistant in Hindi)
Next articleVodafone Idea (VI) का नंबर कैसे निकाले? (5 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here