अगर आपको अपनी या किसी भी WiFi का Password मालूम करना है तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की किसी भी WiFi का पासवर्ड कैसे पता करते हैं कंप्यूटर और मोबाइल में. बाईफाई पासवर्ड हैक (WiFi Password Hack) कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज इस पोस्ट में हम जनिंगे WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे 1 मिनट में (किसी भी वाईफ़ाई का)
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल में बाईफाई को कनेक्ट करने के बाद उसका पासवर्ड भूल जाते है. और अगर आप भी अपने कंप्यूटर से कनेक्टेड बाईफाई का पासवर्ड भूल गए हो या फिर अपने किसी Android Mobile Phone में connected WiFi का Password पता करना चाहते हो तो आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की कम्प्यूटर ओर मोबाइल में आसानी से WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर आप अपने Computer में Saved WiFi का Password पता करना चाहते हो तो command prompt की help से आसानी से आप पता कर सकते हो. और अगर आप अपने Android Mobile Phone में Connected WiFi का Password पता करना चाहते हो तो ES File Explorer Android App की help से कर सकते हो. और अगर आप किसी और के वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में आपको आपके सारे सवालो के जवाब मिल जायिंगे।
WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
आज इस पोस्ट में हम डिटेल से जनिंगे की Computer और Mobile में connected WiFi Ka Password Kaise Pata Kare? WiFi का Password कैसे देखें? और WiFi का Password पता करने का आसान तरीका।
अपने मोबाइल से किसी भी WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
#1: आप जिस भी android phone में WiFi का Password पता करना चाहते हो, उसमे सबसे पहले WPS WPA Tester को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लो.
#2: अब जैसे ही डाउनलोड हो जाए उसके बाद इसे ओपन करें।
#3: अब आपको सभी Privacy पॉलिसी को एक्सेप्ट करना है। उसके बाद Start पर क्लिक करें।
#4: अब Grant Permission पर क्लिक करके आपको सभी परमिशन अलाव कर देनी है।
#5: अब स्कैनिंग शुरू होने लग जाएगी।
#6: अब आपको यहां पर सभी अवेलेबल वाईफाई हैं। इसमें से आपको जिसके साथ भी कनेक्ट करना है। उसके ऊपर क्लिक करके कनेक्ट करें।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फ़ोन को बिना रुट किये (Without Root) Android Mobile में Saved WiFi का Password देख सकते हो. उम्मीद है की आपको अब पता चल गया होगा की Android Mobile Phone में WiFi WiFi Ka Password Kaise Pata Kare?
अगर यह ऐप आपको किसी के वाईफ़ाई का पासवर्ड नहीं दिखा पा रहा है तो आप कोई भी WiFi Hack कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
गूगल लेंस से वाईफ़ाई का पासवर्ड कैसे पता करे?
आपको बता दें कि यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप को कम से कम एक बार उस मोबाइल को कनेक्ट करना होगा जिस मोबाइल के वाई फाई का आपको पासवर्ड पता करना है। अगर वाईफ़ाई से आप कनेक्ट हो जाते हैं तो उस मोबाइल का पासवर्ड आप तुरंत पता कर सकते हैं और उसके बाद कभी भी उसके वाईफ़ाई से कनेक्ट हो पाएंगे।
अगर आप गूगल लेंस की मदद से वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा। मगर इससे पहले यह अवश्य देख लें कि आपके मोबाइल में गूगल लेंस का एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर वाईफ़ाई ऑन करना है।
Step 2 – अब आप जिस मोबाइल का पासवर्ड पता करना चाहते हैं वह पहले से आपके मोबाइल पर कनेक्टेड होना चाहिए।
Step 3 – कनेक्टेड वाईफ़ाई पर क्लिक करते ही आपको QR Code का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
Step 4 – अब उस क्यूआर कोड का स्क्रीनशॉट ले लेना है। उसके बाद अपने मोबाइल में गूगल लेंस को ओपन करना है जो होम पेज पर ही होता है।
Step 5 – गूगल लेंस पर क्लिक करना है और मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा जहां से आपको क्यूआर कोड को सिलेक्ट करना है।
Step 6 – इसके बाद गूगल लेंस उसकी QR कोड को स्कैन करेगा, और आपको उस वाईफ़ाई का यूजर नेम और पासवर्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
Note – आपको बता दें कि यह तरीका हर मोबाइल पर काम नहीं करता है। बहुत कम ऐसे मोबाइल होते हैं जिनमें आपको यह तरीका देखने को मिलता है।
अब हम देखिंगे की कंप्यूटर में command prompt की help से किसी भी Connected WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
Computer Me Saved WiFi Ka Password Kaise Pata Kare?
#1: आप जिस भी computer में saved wifi का पासवर्ड देखना चाहते हो, उसमे सबसे पहले command prompt को administrator mode में ओपन करे.
#2: अब command promptke को ओपन करने के बाद नीचे दी गयी cmd को टाइप करे.
netsh wlan show profiles
#3: इस cmd को डालने के बाद आपके सामने all connected wifi network की लिस्ट आ जाएगी।
#4: अब उन wifi networks का पासवर्ड देखने के लिए नीचे दी गयी cmd को टाइप करे.
netsh wlan show profile name=WifiProfileName key=clear
WifiProfileName ki jgha aapko us wifi ka name enter karna hai, jiska password aap dekhna chate hai.
#5: अब cmd एंटर करने के बाद Security setting में Key Content में आपको आपकी बाईफाई का पासवर्ड मिल जायेगा।
यहा से आप अपने बाईफाई का पासवर्ड कॉपी कर सकते हो.
किसी वाईफ़ाई का पासवर्ड कैसे पता कर सकते है?
Wi-Fi हमे दूसरे इंटरनेट से दूसरे यंत्र को कनेक्ट करने की सुविधा देता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके मोबाइल में डाटा है तो वाईफ़ाई की मदद से दूसरा व्यक्ति आपके डाटा का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकता है।
आमतौर पर लैपटॉप और कंप्यूटर चलाने के लिए मोबाइल के डाटा का इस्तेमाल किया जाता है। इस समय मोबाइल के हॉटस्पॉट को चालू करके कंप्यूटर के वाई फाई सिस्टम से मोबाइल को कनेक्ट किया जाता है। हालाकि मोबाइल से लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं इसका एक अलग लेख हमने लिखा है।
आज किसी वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करने का दो तरीका है। पहला मोबाइल का वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करने के लिए मोबाइल को रूट करें। यह 1 लंबी और जटिल प्रक्रिया है इसके अलावा किसी एप्लीकेशन या बिना रूट के किसी वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करें।
वर्तमान समय में रूटेड तरीका कोई इस्तेमाल नहीं कर रहा है। मोबाइल को रूट करके वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना थोड़ा रिस्की होता है। इसके अलावा लोग राउटर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे पता करने का तरीका हमने नीचे बताया है।
किसी वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप वाईफ़ाई का पासवर्ड कैसे पता करें के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा की किसी वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करने के लिए क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ती है –
- सबसे पहले जिस मोबाइल में आपको वाई फाई से इंटरनेट कनेक्शन चाहिए उसका पूरा कंट्रोल आपके पास होना चाहिए।
- जिस राउटर का वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना है सबसे पहले उसके मालिक से पासवर्ड मांग ले, अगर पासवर्ड ना मिले तो इस तरीके का इस्तेमाल करें।
- ऑनर के वाईफ़ाई के राउटर के वेब पेज पर एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड नहीं होना चाहिए।
राउटर WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
आप जिस व्यक्ति के वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं और अगर वह वाईफ़ाई के लिए राउटर का इस्तेमाल करता है तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
इससे पहले आपको मालूम होना चाहिए मुख्य रूप से 2 तरह के राउटर का इस्तेमाल किया जाता है। पहला Tenda Router और दूसरा D Link Router इन दोनों तरह के राउटर का पासवर्ड आप तुरंत कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Tenda Router का WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
इंडक्टर का वाईफ़ाई पासवर्ड पता करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा –
Step 1 – सबसे पहले आपको टेंडा राउटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन वाला एक मोबाइल लेना है और उसके http://192.168.0.1 लिंक पर जाना है। अगर इस लिंक पर क्लिक करने से प्लीज ओपन नहीं होता है तो अंत में एक की जगह दो कर देने पर पेज ओपन हो जाएगा।
Step 2 – अब आपको दाहिनी तरफ 3dot देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है और वायरलेस सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3 – वायरलेस सेटिंग पर जाते ही एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको ऊपर यूजर नेम लिखा हुआ दिखेगा, और नीचे पासवर्ड भी लिखा होगा जिसका इस्तेमाल करके आप भविष्य में कभी भी इस इंटरनेट को प्राप्त करने के लिए इसके वाईफ़ाई का इस्तेमाल करने के लिए उस यूजर नेम और पासवर्ड का यूज कर सकते हैं।
D-Link WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
ज्यादातर लोग वाईफ़ाई के लिए डीलिंग का इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पासवर्ड पता कर सकते है –
Step 1 – सबसे पहले आपको http://192.168.0.1 इस लिंक पर क्लिक करके एक नए पेज पर जाना है। अगर डीलिंग का पेज नहीं ओपन होता है तो लिंक मे एक की जगह दो लिखकर दोबारा से कोशिश करें।
Step 2 – अब आपको पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड लिखने को कहा जाएगा, आपको यूजरनेम पर एडमिन और पासवर्ड पर भी एडमिन लिखना है। अगर ओपन होता है तो ठीक नहीं तो ओनर ने पासवर्ड बदल दिया है।
Step 3 – अगर लॉगिन हो जाता है तो आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलते हैं और उस पेज पर Wireless एक विकल्प देखने को मिलता है जहां नीचे जाना है।
Step 4 – अब आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होगा जहां सिक्योरिटी ऑप्शंस में Pre-Shared Key लिखा देखने को मिलेगा और वही पासवर्ड है।
Note – आपको बता दें कि राउटर के वाईफ़ाई का पासवर्ड अगर उसके मालिक के द्वारा बदल दिया जाता है तो आप उस राउटर पर लॉगइन नहीं कर सकते हैं।
दोस्तों वैसे तो आपको Internet पर बहुत सारे तरीके मिल जयिंगे Android Mobile में Saved WiFi का Password पता करने के. लेकिन उन सभी में आपको अपने Android Mobile को Root करना पड़ता है. लेकिन आज में आपको बताऊंगा की अपने फ़ोन को बिना रुट किये WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?
यह भी पढ़े: WiFi का Password हैक होंने से कैसे बचाये?
FAQ;
आप रास्ते चलते किसी भी वाईफाई का पासवर्ड तुरंत पता नहीं कर सकते है।
बिना रुट के किसी वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए आपको सबसे पहले राउटर पेज सेटअप करने वाले एप्लीकेशन पर जाना है और वहां स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करना है जिसके बाद आप वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते है।
जब राउटर या किसी भी अन्य वाईफाई का मालिक अक्सर पासवर्ड बदलता रहता है तो उसके पासवर्ड को पता करना काफी मुश्किल होता है।
उम्मीद करते हैं आज के लेख को पढ़ने के बाद आप WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे? समझ गए होंगे और इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको सरल शब्दों में मिली होगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में बाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते हो. उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे? या WiFi का Password कैसे देखें? और WiFi का Password पता करने का आसान तरीका।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bhut he post hai. sir pls bataye wifi ka password hack kaise kare?
read this article.
Kesan usme bataya hai use kro
this is good post sir its very helpful for the non technical students thanks for the sharing
thanks & keep visit.
बढ़िया post है सर , मैंने इसी blog को फॉलो करके अपना एक blog बनाया है, thanks
thanks & keep visit.
this is good post sir thanks for the sharing this post
thanks & keep visit.
Awesome bhai
thanks & keep visit.
Bro ny work hora with out root
follow the stpes carefully.