WiFi का पासवर्ड चेंज कैसे करें? (पूरी जानकारी)

0

यदि आपका WiFi का पासवर्ड भी याद करने के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन है और आप उसे बदलकर कोई नया पासवर्ड सेट करना चाहते हैं। परंतु आपको नहीं मालूम की यह कार्य कैसे किया जाता है तो चिंता मत करिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको WiFi के पासवर्ड को बदलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। WiFi का पासवर्ड चेंज करना या बदलना बहुत ही आसान होता है, आइये जानते हैं कि हम यह कैसे कर सकते हैं।

WiFi का पासवर्ड चेंज कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में सेटिंग्स में जायें और फिर नेटवर्क एंड इंटरनेट बटन के ऊपर क्लिक करें।


2: अब Hotspot & Tethering बटन के ऊपर क्लिक करें।

3: इसके बाद आप Wi-Fi Hotspot बटन के ऊपर क्लिक करें।4: अब अपने पुराने वाईफाई पासवर्ड को देखने के लिए Hotspot Password बटन के ऊपर क्लिक करें। यहां आप अपना पुराना पासवर्ड देख सकते हैं।5: पासवर्ड को बदलने के लिए पुराने पासवर्ड को डीलीट करके नए पासवर्ड को एंटर करें। अब ok बटन के ऊपर क्लिक कर दें।

अपने राउटर के WiFi का पासवर्ड चेंज कैसे करें?

वाईफाई राउटर का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपके पास अपना राउटर होना चाहिए। राउटर के पीछे उसके बारे में सारी इन्फॉर्मेशन दी गई होती है। जैसे की राउटर का नाम, मॉडल, Wi-Fi Key, WEB GUI, Admin तथा इनपुट। इसमें से राउटर का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको केवल WEB GUI तथा Admin की अवयश्कता है। 

यदि आपके पास यह दोनो चीज़ें अवेलेबल है तो आप आसानी से अपने वाईफाई राउटर का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रोसेस नीचे बताई गई हैं।


1: सबसे पहले अपने राउटर के पीछे देखें। यहां से आपके WEB GUI में जो भी लिखा है उसे कॉपी करें। इसके बाद वह नंबर अपने ब्राउजर में URL टैब में जाकर पेस्ट करें।

2: इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपने राउटर का पासवर्ड एंटर करें। आपके राउटर का पासवर्ड राउटर के पीछे आपके Admin सेक्शन में लिखा होगा।

3: अब ऊपर दिख रहे Wi-Fi AP Settings बटन के ऊपर क्लिक करें।


4: यहां आप अपने WiFi राउटर से जुड़ी इन्फॉर्मेशन देख सकते हैं। यहां पर पासवर्ड सेक्शन में आपके राउटर का पासवर्ड भी लिखा होगा।

5: राउटर के पासवर्ड को चेंज करने के लिए पासवर्ड के ऊपर क्लिक करें। अब यहां अपना नया पासवर्ड एंटर करे। इसके बाद नीचे दिख रहे Modify बटन के ऊपर क्लिक करें। 

आपके WiFi राऊटर का पासवर्ड सक्सेसफुली चेंज हो चुका है। इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने वाईफाई राउटर के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें;

Previous articleअपने फ़ोन में किसी का नंबर ब्लॉक कैसे करें?
Next articleLG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे? (4 तरीक़े)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here