LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे? (4 तरीक़े)

0

अगर आपके पास एलजी कंपनी की स्मार्ट टीवी है तो फोन को टीवी से कनेक्ट करके आसानी से जो चाहे वो टीवी में देख सकते हैं। और सच माने तो बड़े स्क्रीन में चीजों को देखने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन लोग ऐसा इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने में दिक्कत होती है।

पर आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि Lg tv को मोबाइल से कनेक्ट के एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने एलजी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करके देख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?


USB Cable की मदद से LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे?

Step.1 सबसे पहले आपको अपने फोन का यूएसबी केबल लेना है और यूएसबी केबल के एक सिरे को अपने फोन के चार्जिंग पॉइंट पर लगाना है और दूसरे सिरे को टीवी के usb पोर्ट में लगाना है।

Step.2 जैसे ही आप ऐसा करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल में आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे – charging और file transfer!

Step.3 यहां पर आपको अपना फाइल सिर्फ टीवी में ओपन करके देखना है तो आपको file transfer के बटन पर क्लिक करना होगा।


Step.4 इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने टीवी पर चले आना है और अपने रिमोट से टीवी पर Menu बटन पर press करना है। इस बटन पर press करने से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप को USB का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उस को select कर लीजिए।

Step.5 जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपके मोबाइल का सारा फोल्डर दिखाई देने लगेगा जिसके बाद आपको जो भी चीज देखनी है आप उस फोल्डर पर जाइए और उसे क्लिक करके ओपन कर लीजिए।


Micro-HDMI Cable से LG TV को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?

अगर आपके मोबाइल के यूएसबी केबल से आपका टीवी और फोन कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप Micro-HDMI Cable के मदद से यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –


1. आपको अपने एलजी टीवी में Micro-HDMI Cable को HDMI पोर्ट पर लगाना है और इसके दूसरे सिरे को मोबाइल से अटैच करना है।

4. इसके बाद आपको अपने रिमोट से मैंन्यू बटन को दबाना है और फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ऑप्शन में से HDMI के ऑप्शन को चुनना है।‌


5. जैसे ही आप इस बटन को सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल का सारा फोल्डर्स टीवी पर दिखाई देने लगेगा तो जो मूवी आप देखना चाहते हैं या फिर जिस वीडियो का मजा आप टीवी पर लेना चाहते हैं आप उसे बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Chromecast से LG टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करे

Chromecast एक Streaming Device होता है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी TV को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

1. Chromecast के द्वारा एलजी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले क्रोमकास्ट को TV के usb port से कनेक्ट करना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना रिमोट लेकर टीवी के settings में जाना होगा और वहां पर क्रोमकास्ट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

3. अब आपको अपने फोन को एलजी टीवी से कनेक्ट करना है इसलिए आपको अपने मोबाइल पर क्रोमकास्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

4. एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको आपने मोबाइल के वाईफाई को ओपन कर लेना है और उसे अपने टीवी के वाईफाई से कनेक्ट कर देना है।

5. इतना करने के बाद अब आपके फोन पर जो भी चीजे रहेगी वहां पर टीवी की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

जिसके बाद आप अपने फोन पर जो भी चीजें प्ले करेंगे वह आपके टीवी पर भी प्ले होगा और आप बड़े स्क्रीन पर अपने पसंद की चीजों का मजा ले पाएंगे।

Official App से LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे?

इसके लिए भी आपको वाईफाई कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी तो आप सबसे पहले अपने टीवी और मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट कर लीजिए।

1. अब आपको अपने मोबाइल पर LG thinQ नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

2. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना है और लॉगइन करना है। लॉगइन करने के लिए आप Google, Facebook Lg account किसी से भी login कर सकते हैं।

App se LG Tv connect

3. लोगिन करने के बाद आप एप्लीकेशन के होमपेज पर चले जाएंगे जहां पर आप + (Add a device) बटन पर क्लिक कर दीजिए और फिर अपने एलजी टीवी का मॉडल नंबर choose कर लीजिए।

App se LG Tv connect

4. अब आप को अपने LG tv को फोन से connect करने के लिए आप को अपने tv पर दिखाई दे रहे 8 अंको के कोड को डालना है और फिर lg tv को मोबाइल से Connect कर देना है।

इस तरह बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी LG TV को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो। 

यह भी पढ़े:

Previous articleWiFi का पासवर्ड चेंज कैसे करें? (पूरी जानकारी)
Next articleफ्री फायर गेम कैसे खेलें? (5 मिनट में सीखे)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here