LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे?

0

जब भी tv लेने की बात होती है तो ज्यादातर लोगों की पसंद Lg tv पर आकर ही रुक जाती हैं क्योंकि इस कंपनी की tv ज्यादा टिकाऊ और अच्छी होती है इसीलिए ये टीवी आपको हर घर में देखने को मिल सकता है।‌

अगर आपके घर में LG टीवी है और आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके बड़े स्क्रीन पर अपने मोबाइल में मौजूद चीजों को देखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है।‌ क्योंकि इसमें हमने आपको बहुत ही अच्छे से बताया है कि LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे?


LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे?


अगर आपके पास एलजी कंपनी की स्मार्ट टीवी है तो फोन को टीवी से कनेक्ट करके आसानी से जो चाहे वो टीवी में देख सकते हैं। और सच माने तो बड़े स्क्रीन में चीजों को देखने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन लोग ऐसा इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने में दिक्कत होती है।

पर आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि Lg tv को मोबाइल से कनेक्ट के एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने एलजी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करके देख सकते हैं। इन तरीकों के बारे में नीचे मैंने डिटेल में बताया है –


USB Cable से LG TV को मोबाइल से कनेक्ट करे

टीवी को यूएसबी केबल के जरिए फोन से कनेक्ट करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है आप अपने एलजी टीवी का आसानी से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –


Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का यूएसबी केबल लेना है क्योंकि आप के फोन के यूएसबी केबल से आपका एलजी टीवी आपके फोन से आसानी से कनेक्ट हो सकता है।


Step 2. इसके बाद आपको यूएसबी केबल के एक सिरे को अपने फोन के चार्जिंग पॉइंट पर लगाना है और दूसरे सिरे को टीवी के usb पोर्ट में लगाना है।

Step.3 जैसे ही आप ऐसा करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल में आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे – charging और file transfer !

Step.4 यहां पर आपको अपना फाइल सिर्फ टीवी में ओपन करके देखना है तो आपको file transfer के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step.5 इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने टीवी पर चले आना है और अपने रिमोट से टीवी पर Menu बटन पर press करना है। इस बटन पर press करने से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप को USB का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उस को select कर लीजिए।

Step.6 जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपके मोबाइल का सारा फोल्डर दिखाई देने लगेगा जिसके बाद आपको जो भी चीज देखनी है आप उस फोल्डर पर जाइए और उसे क्लिक करके ओपन कर लीजिए।

ऐसे में अगर आप इस तरीके को फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को एलजी टीवी से कनेक्ट करके देख सकते हैं।

Micro-HDMI Cable से LG टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने का तरीक़ा

सिर्फ डाटा यूएसबी केबल ही नहीं आप कई दूसरे तरीके से भी अपने एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करके देख सकते हैं। क्योंकि एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करना उतना मुश्किल नहीं जितना हम सोचते हैं।
अगर आपके मोबाइल के यूएसबी केबल से आपका टीवी और फोन कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप Micro-HDMI Cable के मदद से यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –

1. Micro-HDMI Cable से अपने एलजी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा फिर आपके पास ये केवल है या नहीं !

2. अगर आपके पास ये केबल नहीं है तो आप मार्केट जाकर एक केबल को आसानी से खरीद सकते हैं।

Note – लेकिन जल्दबाजी में बाजार जा कर इस केवल को खरीद लेना सही नहीं है पहले आपको देखना होगा कि आपके एलजी टीवी के मॉडल में Micro-HDMI Cable लगाने की कोई जगह दी गई है या नहीं।

3. अगर आपके टीवी में Micro-HDMI Cable लगाने की जगह है तो आप ये cable बाजार से खरीद लीजिए। और उसके बाद आपको अपने एलजी टीवी में Micro-HDMI Cable को केबल पोर्ट पर लगाना है और इसके दूसरे सिरे को मोबाइल से अटैच करना है।

4. इतना न जाने के बाद आपको अपने रिमोट से मैंन्यू बटन को दबाना है और फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ऑप्शन में से HDMI के ऑप्शन को चूस करना होगा।‌

5. जैसे ही आप इस बटन को सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल का सारा फोल्डर्स टीवी पर दिखाई देने लगेगा तो जो मूवी आप देखना चाहते हैं या फिर जिस वीडियो का मजा आप टीवी पर लेना चाहते हैं आप उसे बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं।

WiFi से LG टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करे

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप अपने एलजी टीवी को फोन से सिर्फ डाटा केबल के मदद से या फिर किसी दूसरे केबल की मदद से ही कनेक्ट कर सकते हैं तो ऐसा नहीं है क्योंकि एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करने के लिए कई सारे वायरलेस तरीके भी हैं।

इसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। लेकिन यह काम तभी हो सकता है जब आपके पास wifi हो या फिर यूं कहें कि आपके घर पर wifi लगा हों।

1. अगर आप अपने एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने टीवी पर जाना है और उसमें wifi को ओपन कर लेना है।

wifi se lg tv ko phone se connect kare

2. Wifi ओपन कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल पर आ जाना है और अपने मोबाइल के वाईफाई को ऑन कर लेना है।

wifi se lg tv connect

3. इसके बाद आप अपने मोबाइल के वाईफाई से टीवी के वाईफाई को scan कर लीजिए। ऐसा करने से आपका एलजी टीवी और मोबाइल दोनों wifi से कनेक्ट हो जाएगा।

wifi se lg tv connect

4. जैसे ही आपका एलजी टीवी आपके मोबाइल से वाईफाई से कनेक्ट होगा वैसे ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पूरी की पूरी टीवी पर दिखाई देगी और अब आप अपने मोबाइल पर जो भी चीज करेंगे वह आपको टीवी में देखने को मिलेगा।

5. मतलब अगर आप अपने मोबाइल पर यूट्यूब भी चलाते हैं तो वह आपको बड़े स्क्रीन पर अपने एलजी टीवी पर देखने को मिलेगा।

इस तरीके से 1 मिनट से भी कम टाइम में बहुत ही आसानी से अपने एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करके देख सकते हैं।

Chromecast से LG टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करे

एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करने के कई सारे ऑप्शन होते हैं और क्रोमकास्ट भी उन्हीं ऑप्शन में से एक है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करके देख सकते हैं।

लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए भी आपको वाईफाई कनेक्शन चाहिए होगा क्योंकि क्रोमकास्ट वाईफाई के द्वारा मोबाइल को टीवी से जोड़ देता है। तो अगर आपको Chrome cast से LG TV को phone से Connect करना है तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा –

1. Chrome cast के द्वारा एलजी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले क्रोमकास्ट को TV के usb port से कनेक्ट करना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना रिमोट लेकर टीवी के settings में जाना होगा और वहां पर क्रोमकास्ट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

3. अब आपको अपने फोन को एलजी टीवी से कनेक्ट करना है इसलिए आपको अपने मोबाइल पर क्रोमकास्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

Download

Note – आप आसानी से play store से इंस्टॉल कर सकते है क्योंकि ये एप्लीकेशन आपको play store पर आसानी से मिल जाएगा।

4. एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको आपने मोबाइल के वाईफाई को ओपन कर लेना है और उसे अपने टीवी के वाईफाई से कनेक्ट कर देना है।

5. इतना करने के बाद अब आपके फोन पर जो भी चीजे रहेगी वहां पर टीवी की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

जिसके बाद आप अपने फोन पर जो भी चीजें प्ले करेंगे वह आपके टीवी पर भी प्ले होगा और आप बड़े स्क्रीन पर अपने पसंद की चीजों का मजा ले पाएंगे।

App से LG टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने का तरीक़ा 

अगर यह सारे तरीके आपके एलजी टीवी के मॉडल के साथ सही नहीं जा रहे हैं या फिर आप इन तरीकों को आजमा कर अपने एलजी टीवी पर कुछ भी नहीं देख पा रहे हैं तो आप अपने मोबाइल पर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करके आसानी से अपने एलजी टीवी को फोन से कनेक्ट करके देख सकते हैं –

1. लेकिन इसके लिए भी आपको वाईफाई कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी तो आप सबसे पहले अपने टीवी और मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट कर लीजिए।

2. इतना हो जाने के बाद अब आपको अपने मोबाइल पर LG thinQ नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

App se LG Tv connect

Note – LG thinQ App आपको आपके एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही फोन में मिल जाएगा तो अगर आप एक आईफोन user भी है तो आप आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

3. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना है और लॉगइन करना है। लॉगइन करने के लिए आप Google, Facebook Lg account किसी से भी login कर सकते हैं।

App se LG Tv connect

4. लोगिन करने के बाद आप एप्लीकेशन के होमपेज पर चले जाएंगे जहां पर आप को + का एक बटन देखने को मिलेगा तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए और फिर अपने एलजी टीवी का मॉडल नंबर choose कर लीजिए।

App se LG Tv connect

5. अब आप को अपने LG tv को फोन से connect करने के लिए आप को अपने tv पर दिखाई दे रहे 8 अंको के कोड को डालना है और फिर lg tv को मोबाइल से Connect कर देना है।

इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके इससे एलजी टीवी को कनेक्ट करना काफी ज्यादा आसान है।

Bluetooth से LG टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करे

अगर आपके पास wifi का कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन आप अपनी टीवी पर अपने फोन को कनेक्ट करके देखना चाहते हैं तो इसके लिए Bluetooth आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह पूरा फ्री होता है और इसे कनेक्ट करना भी बहुत ज्यादा आसान होता है। Bluetooth के जरिए LG TV को phone से Connect करने करने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –

1. सबसे पहले आपको अपने एलजी टीवी में जाना है और वहां जाकर Bluetooth के बटन को ओपन कर लेना है।

2. अब आपको अपने मोबाइल का भी ब्लूटूथ ओपन कर लेना है और फिर अपने मोबाइल के Bluetooth में टीवी को सर्च करके उस पर क्लिक कर देना है!

3. इस तरह से ब्लूटूथ की मदद से आपका मोबाइल और टीवी कनेक्ट हो जाएगा।

4. जैसे ही आपका मोबाइल आपके एलजी टीवी से कनेक्ट हो जाएगा वैसे ही आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन की भी पर दिखाई देने लगेगी।

5. तो ऐसे में अगर आपको कोई फिल्म या फिर कोई वीडियो टीवी पर देखनी है तो आप उस फाइल के फोल्डर में जाइए और उस पर क्लिक करके अपने पसंद की चीज को ओपन कर लीजिए।

और फिर अपने टीवी के बड़े स्क्रीन पर अपनी पसंद किसी से देखिए।

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि LG TV को मोबाइल से Connect कैसे करे? इस आर्टिकल में हमने आपको एलजी टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीकों के बारे में बता दिया है।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleSmikta 2023 – Hack Facebook With Smikta Phishing
Next articleकंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here