इंस्टाग्राम पर Username कैसे Change करें? (1 मिनट में)

0

आप अपना इंस्टाग्राम पर Username 14 दिनों के अंतराल में दो बार बदल सकते हैं। यदि आपने गलती से अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल लिया है और आप वापिस से उसे पहले की तरह करना चाहते हैं तो आपको 14 दिनों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। एवं नया यूजरनेम सेट करने से पहले यह जान लें कि आपका यूजरनेम यूनिक होना चाहिए। मतलब किसी और का यूजरनेम आप नहीं रख सकते।

आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनेम कैसे बदल सकते हैं?


इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनेम कैसे बदलें? (ऐप से)

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram एप्लीकेशन ओपन करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर ले। इसके बाद प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करके आप Edit Profile ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: अब अपने यूजरनेम के ऊपर क्लिक करें। फिर अपने लिए नया यूजर नेम सेट करके ऊपर दिख रहे टिक () बटन के ऊपर क्लिक करें।


इस तरह आप अपना यूजर नेम चेंज कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम वेबसाइट से अपना यूजरनेम कैसे चेंज करें? (लैपटॉप पर)

1: सबसे पहले instagram.com के ऊपर जाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें। फिर लेफ्ट साइड में दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करें।


2: अब आप एडिट प्रोफाइल ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अकाउंट सेंटर ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

3: अब अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल (यूजरनेम) के ऊपर क्लिक करे।


4: इसके बाद पॉप अप स्क्रीन में यूजरनेम ऑप्शन को सेलेक्ट करें।


5: अब अपने लिए नया यूजरनेम एंटर करके Done ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

इस तरह से आप वेबसाइट के द्वारा अपना यूजरनेम बदल सकते हैं।

इंस्टाग्राम यूजरनेम को बार बार बदलने से क्या होगा?

आपका बार बार अपने यूजरनेम को बदलना आपके फॉलोवर्स को परेशान कर सकता है और उन्हें आपको पहचानने में कठिनाई भी हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप आपके फॉलोअर्स भी कम हो सकते हैं। इसीलिए आपको अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम बार-बार नहीं बदलना चाहिए। एक बार यूजर नेम सेट करके आपको कंसिस्टेंटली अपने अकाउंट के ऊपर कार्य करना चाहिए।

हालांकि यदि आप अपने अकाउंट के रीब्रांडिंग करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने यूजरनेम को बदल सकते हैं। परंतु इसे बार-बार बदलने से बचें।

संबंधित प्रश्न

इंस्टाग्राम में यूजरनेम क्या होता है?

इंस्टाग्राम यूजरनेम आपके द्वारा अपने लिए चुना गया नाम है जो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म की दुनिया में आपको दर्शाता है। किसी भी दो यूजर का इंस्टाग्राम यूजरनेम कही भी एक जैसा नहीं हो सकता है। यूजरनेम की सहायता से बाकी यूजर आपको रिक्वेस्ट या फॉलो कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर बेस्ट यूजरनेम कैसे डालें?

बेस्ट यूजरनेम डालने के लिए आप गूगल के ऊपर Best Instagram Username For Boys और Girls सर्च कर सकते हैं। फिर भी आपके द्वारा अपने लिए चुना गया यूजर नेम ही आपके लिए बेस्ट यूजर नेम है। आप अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम में नंबर्स या अंडरस्कोर्स (_) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Previous articleWhatsApp अपडेट कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
Next articleफोटो से फ़ेसबुक आईडी कैसे निकाले? (किसी की भी)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here