कभी कबार हमें इंस्टाग्राम की ऐसी आईडी पसंद आ जाती है, जिसकी फोटो और वीडियो को हम देखना चाहते हैं, परंतु जब हम उस आईडी को ओपन करते हैं, तब वहां पर हमें कुछ भी नहीं दिखाई देता है, क्योंकि जिस व्यक्ति की वह आईडी है उसके द्वारा अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट करके रखा जाता है। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की Instagram Private Account कैसे खोलें?
ऐसी अवस्था में सिर्फ वही व्यक्ति उस व्यक्ति की फोटो और वीडियो को देख सकते हैं जिन्होंने उसे फॉलो करके रखा होता है। हालांकि इसके बावजूद अगर आप प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को देखना चाहते हैं तो इसका तरीका अवश्य ही मौजूद है।
इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे की Instagram Private Account कैसे खोलें? और इंस्टाग्राम पर कोई भी Instagram Private Account कैसे खोलें या कैसे देखे?
Instagram Private Account क्या होता है?
यह एक प्रकार का इंस्टाग्राम का प्राइवेसी फीचर है, जिसकी सहायता से आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को अर्थात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं।
किसी भी यूजर के द्वारा जब अपनी पब्लिक इंस्टाग्राम आईडी को प्राइवेट इंस्टाग्राम आईडी में तब्दील कर दिया जाता है तो ऐसी सिचुएशन में उसके जो फोटो, वीडियो, फॉलोवर और फॉलोइंग होते हैं, यह सभी प्राइवेट हो जाते हैं,! जिसकी वजह से उस व्यक्ति की इन सभी चीजों को ऐसे ही यूजर के द्वारा देखा जा सकता है, जो उसे फॉलो करते हैं और जिसे सामने वाले यूजर के द्वारा फॉलो किया जाता है।
किसी यूज़र के द्वारा अगर आपकी इंस्टाग्राम आईडी को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर सर्च किया जाता है तो उसे आपकी आईडी तो दिखाई देती है। परंतु आपकी आईडी प्राइवेट होने की वजह से वह आपकी फोटो, वीडियो को नहीं देख सकता है, वह तभी आपके फोटो, वीडियो को देख सकेगा, जब वह आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजेगा और आप उसकी फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेंगे।
आप कैसे जानेंगे की कौन सी इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट है तो इसके लिए जब आप किसी इंस्टाग्राम आईडी को ओपन करते हैं तो वहां पर अंग्रेजी भाषा में दिस अकाउंट इस प्राइवेट वाला मैसेज दिखाई देता है। अगर ऐसा लिखा हुआ हो तो समझ लीजिए कि वह इंस्टाग्राम आईडी प्राइवेट है। इंस्टाग्राम की जो आईडी प्राइवेट नहीं होगी, उस आईडी को ओपन करते ही आपको उसके सभी फोटो, वीडियो इत्यादि चीजें दिखाई देंगी।
कोई भी Instagram Private Account कैसे खोलें या देखे?
जब आप इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं कि प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के फोटो और वीडियो को कैसे देखे, तो आपको तरह-तरह के तरीके मिल जाते हैं, परंतु उनमें से अधिकतर तरीके फर्जी हीं होते है, जिसकी वजह से ऐसे आर्टिकल पढ़ने पर आपका समय खराब होता है और आपका काम भी नहीं होता है।
हालांकि हमारे इस आर्टिकल में हमने ऐसे ही तरीके पर चर्चा की है जो वर्किंग तरीका है, जिसके द्वारा आपकी सहायता अवश्य हो सकती है।
Instagram Private Account कैसे खोलें?
दोस्तों, इंस्टाग्राम पर किसी का भी प्राइवेट अकाउंट देखने गए कई सारे तरीके होते हैं लेकिन लोगों को इन तरीकों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती जिसके वजह से वो जब किसी की private instagram id देखते हैं तो back कर लेते हैं।
लेकिन अगर आपको किसी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट देखना है और आप जाना जाता है कि व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में क्या क्या पोस्ट किया है! तो आप नीचे बताएं तरीकों को अपनाकर आसानी से उनके प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को देख सकते हैं।
1) फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल करें
इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसे आप फॉलो तो करना चाहते हैं परंतु जब आप अपनी रियल आईडी से उसे फॉलो रिक्वेस्ट भेजते हैं तो वह आपकी फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करता है। ऐसी अवस्था में आप चाहे तो उस आईडी की वीडियो, फोटो को देखने के लिए फर्जी अकाउंट से उसे फॉलो कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर ऐसा देखा जाता है कि फर्जी अकाउंट से भेजी गई फॉलो रिक्वेस्ट जल्दी से एक्सेप्ट हो जाती है। इसके पश्चात आप आसानी से सामने वाले व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी को देख सकते हैं और उनकी एक्टिविटी से अपडेटेड रहते हैं।
यहां पर हम आपको बताना चाहते हैं कि आपको फेक अकाउंट बनाने के लिए एक हाई क्वालिटी वाली लड़की की फोटो का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि जब आप हाई क्वालिटी वाली लड़की की प्रोफाइल फोटो वाली इंस्टाग्राम आईडी से सामने वाले व्यक्ति को रिक्वेस्ट भेजते हैं तो वह जल्दी से एक्सेप्ट कर लेता है।
लड़की का फर्जी अकाउंट बनाने के पश्चात आपको उसमें एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगानी है। ऐसा करने पर लड़की की प्रोफाइल फोटो असली लगेगी। इसके अलावा आपको प्रोफाइल के बायोडाटा में भी सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करना है। हालांकि फोन नंबर और ईमेल आईडी को आप को छुपा देना है या फिर दर्ज ही नहीं करना है, ताकि सामने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार से यह पता ना चले कि उसका ही कोई जान पहचान का व्यक्ति फर्जी प्रोफाइल से उसे फॉलो रिक्वेस्ट सेंड कर रहा है।
आप एक अच्छी लड़की की फोटो आसानी से इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि कभी भी आपको किसी हीरोइन की फोटो का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि आपको ऐसी किसी लड़की की ही फोटो का इस्तेमाल करना है जो लोकल लगती हो और जो ज्यादा लोकप्रिय ना हो।
2) Google का इस्तेमाल करें
शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन अगर आप चाहें तो आप गूगल का इस्तेमाल करके भी किसी का भी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकते हैं और वो भी बिना उन्हें follow किए! गूगल से किसी का इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर गूगल ओपन कर लेना हैं।
गूगल ओपन कर लेने के बाद आपको सर्च बार में उस व्यक्ति का इंस्टाग्राम आईडी सर्च करना होगा जिसका प्राइवेट अकाउंट देखना चाहते हैं।
जब आप ऐसे सर्च करेंगे तो आपके सामने रिजल्ट पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक दिखाई देगा लेकिन आप को उसके ऊपर क्लिक नहीं करना है बल्कि आपको सर्च बार के नीचे दिखाई दे रहे Image पर click करना है।
Image पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोस देखने को मिल जाएगी जिसका प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट देखना चाहते हैं तो इस तरीके से आप यहां से उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट में डाले हुए फोटो को देख सकते हैं।
किसी के भी private instagram account को check करने के लिए ये सबसे अच्छा और आसान तरीका है तो आप इस तरीके को फॉलो करके किसी की भी प्राइवेट आईडी को देख सकते हैं।
3) फॉलो रिक्वेस्ट भेजें
इंस्टाग्राम पर जो अकाउंट प्राइवेट है, उन्हें देखने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है उन्हें फॉलो रिक्वेस्ट भेजना। इसके द्वारा आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट को देख सकते हैं। Follow request भेजने के लिए आप नीचे दिए गए इन simple steps को फॉलो कर सकते हैं –
- इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना होगा।
- इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर लेने के बाद आपको ऊपर सर्च बार में उस व्यक्ति का IG profile search कर लेनी है। जिसका प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट आप देखना चाहते हैं।
- जब आपको वो अकाउंट मिल जाए, तो आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।
- Account open कर लेने के बाद आपको वहां पर Follow का एक बटन देखने को मिलेगा तो आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- उस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपका फॉलो रिक्वेस्ट उस व्यक्ति के पास चला जाएगा।
ऐसे में अगर वो व्यक्ति आपका फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो उसके बाद आप उसका प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट में डाले हुए पोस्ट और पूरा का पूरा पेज देख सकते हैं।
हालांकि यहां पर एक बात यह भी आती है कि आप अपनी तरफ से भले ही फॉलो रिक्वेस्ट भेज दे, परंतु जब तक सामने वाला आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करता है अर्थात आपको फॉलो बैक नहीं करता है तब तक आपको सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल के वीडियो, फोटो और अन्य एक्टिविटी नहीं दिखाई देती है।
हालांकि कभी कबार ऐसा भी होता है कि एक बार फॉलो रिक्वेस्ट भेजने के पश्चात आपकी रिक्वेस्ट को सामने वाले यूजर के द्वारा जल्दी से एक्सेप्ट नहीं किया जाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हो सकता है कि सामने वाला यूज़र इंस्टाग्राम का ज्यादा इस्तेमाल ना करता हो या फिर उसे काफी ज्यादा फॉलो रिक्वेस्ट प्राप्त होती है जिसकी वजह से आपकी प्रोफाइल पर उसका ध्यान ही ना जाता हो।
4) Facebook में यूजर की प्रोफाइल सर्च करें
Instagram पर जिन लोगों का भी अकाउंट होता है उनका फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी अकाउंट होता है तो अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तब आप उनकी जानकारी फेसबुक से ले सकते हैं। प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटो और वीडियो देखने के लिए आप उस अकाउंट के यूजरनेम को Facebook के Search Bar पर भी सर्च कर सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी तरह उस व्यक्ति के यूजरनेम को प्राप्त कर लेना है जिसका इंस्टाग्राम में प्राइवेट अकाउंट आप देखना चाहते हैं और उसके बाद सर्च कर देना है।
ऐसा करने पर हो सकता है कि आपको कुछ ऐसे रिजल्ट प्राप्त हो जाए, जहां से आप उनकी प्राइवेट प्रोफाइल को देख सकें। कई बार ऐसा होता है कि Facebook में आप जिस इंस्टाग्राम आईडी को सर्च कर रहे हैं, उसकी कुछ जानकारी आपको प्राप्त हो जाती है।
हालांकि हम यहां पर ये भी बता देना चाहते हैं कि अगर किसी ऐसे व्यक्ति के प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक पर खोज रहे हैं जिसने फेसबुक पर कोई अकाउंट नहीं बनाया है तो ये तरीका आपके लिए काम नहीं आएगा। और ना ही आप फेसबुक के जरिए उस व्यक्ति का फोटो या वीडियो देख सकते हैं ऐसे हालात में आपको प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के दूसरे तरीकों को ही इस्तेमाल करना पड़ेगा।
5) किसी दोस्त से फॉलो करवाएं
वर्तमान के समय में हर किसी व्यक्ति का कोई ना कोई ऐसा दोस्त होता है, जो उसकी सारी बात मानता है। इस प्रकार से अगर आपका भी कोई दोस्त है जो आपके लिए कुछ भी कर सकता है तो आप जिस इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करना चाहते हैं, अपने दोस्त को उस इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करने के लिए कहे।
ऐसा करने से पॉसिबल है कि सामने वाला यूजर आपके दोस्त की फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर ले। अगर ऐसा हो जाता है तो उसके बाद आप अपने दोस्त की इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा सामने वाले यूजर्स की प्रोफाइल के वीडियो, फोटो को देख सकते हैं।
अगर आपका फ्रेंड आपसे दूर रहता है, तो आपको अपने फ्रेंड की इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर लेना है। इसके बाद आप जहां चाहे वहां से अपने मोबाइल में ही लॉगिन करके इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देख सकते हैं। हालांकि कभी भी आपको अपने दोस्त के इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल गलत कामों के लिए नहीं करना है।
5) Private Instagram Viewer वेबसाइट से देखें!
हमारे द्वारा ऊपर आपको जो इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देखने के तरीके बताए गए हैं, अगर उनमें से कोई भी तरीका आप ट्राई नहीं करना चाहते हैं या फिर कोई भी तरीका आपके लिए काम नहीं कर रहा है, तो हमारे पास आपके लिए एक अन्य तरीका भी मौजूद है। पहली बात तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि किसी भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की चीजों को देख पाना बहुत ही मुश्किल है।
परंतु अगर आप आर्टिकल में वर्णित चीजों को ट्राई करते हैं तो जरूर आप इंस्टाग्राम आईडी को चेक कर सकेंगे, परंतु किसी व्यक्ति के द्वारा अगर आपसे यह कहा जाए कि आप किसी वेबसाइट के द्वारा इंस्टाग्राम के प्राइवेट अकाउंट को देख सकेंगे या फिर किसी एप्लीकेशन के द्वारा ऐसा कर सकेंगे तो आपको ऐसी बातों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना है।
इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन भी मौजूद हैं, जिनके द्वारा यह दावा किया जाता है कि आप उनके प्लेटफार्म के द्वारा प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट की सभी चीजों को देख सकते हैं। हालांकि ऐसी सभी वेबसाइट और एप्लीकेशन फर्जी है। इसलिए इनसे दूरी बनाकर रखें।
6) यूजर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को हैक करें
काफी प्रयास करने के बावजूद भी अगर सामने वाला व्यक्ति आपके फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करता है, तो इसका मतलब यह है कि सामने वाला यूजर काफी होशियार है और ऐसी अवस्था में आपको उसके प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट की पोस्ट को देख पाना थोड़ा सा मुश्किल है।
परंतु अगर इसके बावजूद भी आप सामने वाले यूजर के इंस्टाग्राम अकाउंट की पोस्ट को देखना चाहते हैं, तो आपके पास सबसे आखरी रास्ता यही होता है कि आप उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को ही हैक कर ले।
अगर आप यूजर के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लेते हैं, तो आप उसके अकाउंट को अपने हिसाब से ऑपरेट कर सकते हैं और उसके फोटो, वीडियो को देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल हैकर की सहायता लेनी होगी, क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करना भी ज्यादा आसान नहीं है।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कैसे करे? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
7) हैशटैग वाली पोस्ट पर कमेंट करके देखें
इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट देखने के लिए ये तरीका आपको काफी खुराफाती लग सकता है लेकिन अगर आपको सच में किसी की इंस्टाग्राम प्राइवेट आईडी देखनी है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि इंस्टाग्राम पर Grow करने के लिए लोगों को अपने पोस्ट में अलग-अलग तरह के और creative Hashtag का इस्तेमाल करना पड़ता है।
जिसके वजह से अगर कोई उस hashtag को डालता है तो उन्हें hashtag पोस्ट देखने को मिल जाएगी। ऐसे में जिस व्यक्ति का प्राइवेट इंस्टाग्राम आईडी आप देखना चाहते हैं अगर आपको पता है कि वो व्यक्ति अपने इंस्टाग्राम आईडी पर किस तरह का #hashtag डालता है तो आप इंस्टाग्राम पर इस तरह के hashtag को सर्च करके उस आईडी तक जा सकते है।
जब आप इसी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के hashtag को डालकर सर्च करते हैं तो आपको रिजल्ट में उनका पोस्ट देखने को मिल जाएगा जिससे आप ये जान सकते हैं कि वो व्यक्ति किस तरह के पोस्ट और वीडियोस इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालता है।
तो इन तरीकों से आप बड़ी आसानी से किसी का भी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकते हैं। इतना पढ़ने के बाद आप खुद समझ चुके होंगे कि ऊपर हमने आपको इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देखने से जो भी तरीके बताए हैं वो सारे तरीके काम करते हैं तो आप अपने पसंद का कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते है।
8) सामने वाले यूजर से बात करके देखे
यह एक simple & easy and सबसे best तरीका है. अगर आप user से सीधे सीधे पूछ लेते हो तो हो सकता है की वो आपकी follow request accept कर ले. हो सकता है की वो आपको जानता ना हो, अगर कोई unknown person है तो आपको direct message send करके भी अपने बारे में बता सकते हो, और उसको आपकी follow request accept करने के लिए बोल सकते हो.
अगर आप उसको अपने बारे में थोड़ा बहुत बता देते हो या उससे chatting के throw जान पहचान बना लेते हो तो भी chances है की वो आपके follow request accept कर सकता है.
इससे आप बिना किसी महेनत के instagram private account के photos, posts, followers & following देख सकते हो. आपको इस method को एक बार जरूर try करना चाइये, अगर आपका काम नहीं बनता है तो आप नीचे बताये गए और methods को use कर सकते हो।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे बनाये?
अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर हैं और आप नहीं जाते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपकी मर्जी के बिना कोई भी देखें तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर आपको अपने अकाउंट को प्राइवेट करने का एक ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आपके बारे में जो भी जानकारी है।
या जो भी फोटो व वीडियो आपने इंस्टाग्राम पर डाली है वो दूसरे आपके मर्जी के बिना ना देखे तो आप कभी भी अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
1. इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को ओपन करना है।
2. इंस्टाग्राम को ओपन कर लेने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे Profile के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
3. जैसे ही आप इस बटन पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ options open हो जाएंगे तो आप यहां पर “Settings” के ऊपर click कर देना है।
4. इस ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आप के सामने एक नया page open हो जाएगा इस पेज में आपको “Privacy” का एक बटन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।
5. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से एक नया page open हो जाएगा इस पेज में आपको सबसे ऊपर Private Account का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
6. तो आप को इस option के सामने दिखाई दे रहे बटन को enable कर देना है।
7. इतना कर देने के बाद से ही आपका जो इंस्टाग्राम अकाउंट है वो नॉरमल अकाउंट से प्राइवेट अकाउंट में कन्वर्ट हो जाएगा और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश की हुई सारी फोटो और वीडियो सिर्फ वही लोग देख पाएंगे जो आपको फॉलो करते हैं।
Official Source (Instagram)
इस तरीके से आप बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको किसी भी प्राइवेट इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खोलने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की Instagram Private Account कैसे खोलें?
FAQ:
आपको इसके कई तरीके आर्टिकल में बताए गए हैं।
ऐसा करना पॉसिबल नहीं है।
फॉरगेट पासवर्ड का इस्तेमाल करके
जी हैं!
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि Instagram Private Account कैसे खोलें? ऊपर हमने आपको कई सारे ऐसे तरीके बता दिए हैं जिसका इस्तेमाल करके अब आप आसानी से इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देख सकते हैं वैसे मैं आपको बता दूं कि ये सारे तरीके सच में काम करते हैं तो उसका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम की डिलीट चैट वापस कैसे लाए?
- इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे?
- जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये? (सरल तरीक़ा)
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो और आपको इससे फायदा हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में भी जरूर शेयर करें।
इस लेख को पढ़ने के बाद भी अगर आपको इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट देखने में कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे बात कर सकते हैं।
#2 wala trick k bare me batao sir human veriyfication ka bata dijiye
muj se human verification nahi ho pa raha hai plzz help
Agar aapse human verification bypass nhi ho rha hai, to aap koi or method try kr lo. wese me esko upar jald he ek post karunga.
Ek I’d hack krwani hai kr digiyrga plzzz plzzz bhaiya plzzz help me
Sir, kya aap bata sakte hai ki instagram par website ka link share kar sakte hai. Agar kar sakte hai to ek din me kitni baar.
Har link share kar sakte hai, but kisi_kisi post me. not everyone.
Sir, maine apna instagram account banaya hai, use update bhi karti hoon, par wahan se koi traafic nahin milta. kya karoon?
Agar aap website traffic ki baat kar rhi hai, to instagram har post me link ad karna allow nhi karta. but aap instagram stories ka use kar sakte ho. i hope usse aapko benefit milega.
Thanks Adip ji.
Sir mujhe ge dekhana he ki mujhe kis kis ne block Kiya hai or ge bhi ki kisi ne aapni I’d delete ki he help me
Sir mujhe ge dekhana he ki mujhe kis kis ne block Kiya hai or ge bhi ki kisi ne aapni I’d delete ki he help me
thx bhai more hacks post banu na
ok bhai.
Hi
great share.
I think the best iptv lists are those from Fishbone IPTV cloud
I would like to see more posts like this
Thanks
Hi
Good share.
I consider the most stable premium iptv servers are those from Fishbone cccam
I would like to see more posts like this
Thanks
Ola
Good share.
I think the most stable cccam server are those from Fishbone cccam
I would like to see more posts like this
Thanks
bahut helpful jankari share ki aapne thanks sir
photo से पताकरे उसकी पूरी जान कारि google से
Good Share
thanks & keep visit.
Mujhe ki dhkni h photo ko like s krna h
Mai app following krna cchati hu photo like kr na h
matlab?
Mujay apni dost ki private account photo daykh NA hi
upar bataye gye steps ko follow kro.
Heyy aap private account k photos dekh paye?
गौरव जी, इस सीक्रेट टिप के लिए आपका हार्दिक आभार।
Nice informaton Thanks
Nice information thanks
Bahi yo request he nahe le rhe get yus ko z shadow ke link kede send kare
Sir meko kisi prsn ka account hack krna h
Hlo
Hlo