Instagram Private Account कैसे देखें? (6 तरीक़े)

37

कभी कबार हमें Instagram पर कोई एसी आईडी पसंद आ जाती है, जिसकी फोटो और वीडियो को हम देखना चाहते हैं, लेकिन वो Account Private होता है। इस पोस्ट में मैं आपको 6 तरीक़े बताऊँगा जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के फोटो या वीडियो देख सकते हो।

Instagram Private Account कैसे देखें?

अगर आपको किसी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को देखना है और आप जानना चाहते हो कि व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में क्या क्या पोस्ट किया है! तो आप नीचे बताएं तरीकों को अपनाकर आसानी से उनके प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को देख सकते हैं।


1) फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसे आप फॉलो तो करना चाहते हैं परंतु जब आप अपनी रियल आईडी से उसे फॉलो रिक्वेस्ट भेजते हैं तो वह आपकी फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करता है। ऐसी अवस्था में आप चाहे तो उस आईडी की वीडियो, फोटो को देखने के लिए फर्जी अकाउंट से उसे फॉलो कर सकते हैं।

सामान्य तौर पर ऐसा देखा जाता है कि फर्जी अकाउंट से भेजी गई फॉलो रिक्वेस्ट जल्दी से एक्सेप्ट हो जाती है। इसके पश्चात आप आसानी से सामने वाले व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी को देख सकते हैं और उनकी एक्टिविटी से अपडेटेड रहते हैं।

2) Google का इस्तेमाल करें

शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन अगर आप चाहें तो आप गूगल का इस्तेमाल करके भी किसी का भी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट देख सकते हैं और वो भी बिना उन्हें follow किए! गूगल से किसी का इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर गूगल ओपन कर लेना हैं।

गूगल ओपन कर लेने के बाद आपको सर्च बार में उस व्यक्ति का इंस्टाग्राम आईडी सर्च करना होगा जिसका प्राइवेट अकाउंट देखना चाहते हैं।  ‌


3) फॉलो रिक्वेस्ट भेजें

इंस्टाग्राम पर जो अकाउंट प्राइवेट है, उन्हें देखने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है उन्हें फॉलो रिक्वेस्ट भेजना। इसके द्वारा आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट को देख सकते हैं।

ऐसे में अगर वो व्यक्ति आपका फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो उसके बाद आप उसका प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट में डाले हुए पोस्ट और पूरा का पूरा पेज देख सकते हैं।

4) Facebook में यूजर की प्रोफाइल सर्च करें

Instagram पर जिन लोगों का भी अकाउंट होता है उनका फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी अकाउंट होता है तो अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तब आप उनकी जानकारी फेसबुक से ले सकते हैं। प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटो और वीडियो देखने के लिए आप उस अकाउंट के यूजरनेम को Facebook के Search Bar पर भी सर्च कर सकते हैं।


5) किसी दोस्त से फॉलो करवाएं

वर्तमान के समय में हर किसी व्यक्ति का कोई ना कोई ऐसा दोस्त होता है, जो उसकी सारी बात मानता है। इस प्रकार से अगर आपका भी कोई दोस्त है जो आपके लिए कुछ भी कर सकता है तो आप जिस इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करना चाहते हैं, अपने दोस्त को उस इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करने के लिए कहे।

ऐसा करने से पॉसिबल है कि सामने वाला यूजर आपके दोस्त की फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर ले। अगर ऐसा हो जाता है तो उसके बाद आप अपने दोस्त की इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा सामने वाले यूजर्स की प्रोफाइल के वीडियो, फोटो को देख सकते हैं।

6) सामने वाले यूजर से बात करके देखे

यह एक simple & easy and सबसे best तरीका है. अगर आप user से सीधे सीधे पूछ लेते हो तो हो सकता है की वो आपकी follow request accept कर ले. हो सकता है की वो आपको जानता ना हो, अगर कोई unknown person है तो आपको direct message send करके भी अपने बारे में बता सकते हो, और उसको आपकी follow request accept करने के लिए बोल सकते हो.


अगर आप उसको अपने बारे में थोड़ा बहुत बता देते हो या उससे chatting के through जान पहचान बना लेते हो तो भी chances है की वो आपके follow request accept कर सकता है. इससे आप बिना किसी महेनत के instagram private account के photos, posts, followers & following देख सकते हो।

यह भी पढ़ें;


Previous article10 BEST फोटो साफ़ करने वाला ऐप्स (101% FREE)
Next article[NEW*] Facebook TIPS & TRICKS in Hindi

37 COMMENTS

  1. #2 wala trick k bare me batao sir human veriyfication ka bata dijiye
    muj se human verification nahi ho pa raha hai plzz help

  2. Hi
    Good share.
    I consider the most stable premium iptv servers are those from Fishbone cccam
    I would like to see more posts like this
    Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here