How to unlock App Lock in hindi? दोस्तों अगर आप अपने या फिर किसी और के फ़ोन में लगे Applock को तोडना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की किसी भी Android मोबाइल फ़ोन में लगे App Lock कैसे तोड़े? App Lock का पासवर्ड कैसे पता करे?
Guys बहुत बार ऐसा होता है, की हम अपने फ़ोन में App Lock लगाकर उसका password, pin और pattern बहुत जाते है, और फिर बाद में उसको unlock करने में हमें काफी problem होती है. अगर आप भी अपने या किसी और के फ़ोन का App Lock तोडना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की App Lock कैसे तोड़े? Kisi Bhi Apps Ka Lock Kaise Tode?
वैसे तो आजकल फ़ोन में ही apps को lock करने का feature होता है, लेकिन अगर आपके फ़ोन में यह feature नहीं है, और आप App Lock Application को use करते हो, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत helpful हो सकता है. Android मोबाइल में किसी भी locked app vault का पासवर्ड कैसे तोड़े? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की App Lock कैसे तोड़े?
App Lock कैसे तोड़े?
Method1: Disable AppLock!
अगर आप अपने किसी friends or relatives का फ़ोन use कर रहे हो, तो simply नीचे बताये गए steps को follow करके आप आसानी से app lock को disable करके किसी भी locked app को open कर सकते हो.
#1: सबसे पहले android मोबाइल फ़ोन की setting में जाए.
#2: Setting में जाने के बाद Application Manager (My Apps) में जाकर AppLock को open करे.
#3: अब AppLock को Force Stop कर दे.
Now All Done! अब आपका Applock कुछ समय के लिए disable हो चूका है. अब आप किसी भी locked app को open कर सकते हो.
यह भी पढ़े: MI Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े?
अगर यह Method1 आपके target phone में काम नहीं कर रहा है, तो आप method2 try कर सकते हो.
Method2: Uninstall AppLock!
#1: सबसे पहले android मोबाइल फ़ोन की setting में जाए.
#2: Setting में जाने के बाद Application Manager (My Apps) में जाकर App Lock को ओपन करे.
#3: अब AppLock को Uninstall कर दे.
Now All Done! अब App Lock हमेशा के लिए uninstall हो चूका है, अब आप किसी भी locked app को ओपन कर सकते हो.
दोस्तों इस method को use करने से victim को पता चल जायेगा की आपने उसके locked app को open(use) किया है. इसलिए अगर आप चुपके से किसी के locked app को use करना चाहते हो तो method1 use करे.
यह भी पढ़े: किसी भी WinRar और WinZip File का Password कैसे तोड़े?
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी android मोबाइल फ़ोन में लगे app lock को unlock कर सकते हो. अगर victim ने अपने मोबाइल के setting पर भी lock लगाया हुआ है, तो आप Playstore से किसी Third Party Setting App को Install करके उसमे इन steps को follow कर सकते हो.
App Lock का पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर आपने भी अपने स्मार्टफोन में ऐप लॉक लगाया है और आप उसका पासवर्ड भूल गए हैं! लेकिन इस स्थिति में आप घबराएं नहीं क्योंकि आप एप लॉक का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते हैं। हालांकि अधिकतर लोगों को एप लॉक का पासवर्ड कैसे पता करें? इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है। इसकी वजह से या तो वह पूरी ऐप लॉक को ही अनइनस्टॉल कर देते हैं या फिर वह अपने ऐप लॉक के अंदर वाली चीजों को एक्सेस ही नहीं कर पाते हैं।
सबसे पहले आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि अगर आप कोई भी स्मार्ट फोन यूज करते हैं और उसमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन वाला ऐप लॉक आप ने लगाया है तो उसका पासवर्ड पता करना बेहद ज्यादा आसान है। लेकिन अगर आपने अपने फोन का इनबिल्ट ऐप लॉक इस्तेमाल किया है तो उसका पासवर्ड पता करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।
क्योंकि जितने भी स्मार्टफोन है उसमें सिक्योरिटी के हिसाब से आप उसके App Lock के पासवर्ड का पता नहीं कर सकते है। हालांकि आप उस ऐप लॉक को चेंज जरूर कर सकते हैं। लेकिन इस स्थिति में आपके ऐप लॉक के अंदर का डाटा भी रिमूव हो जाएगा। लेकिन अगर आप कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि App Lock तो उसका पासवर्ड आप आसानी से पता कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से App Lock का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की Setting में चले जाना है।
2. जैसी आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में चले जाओगे। अब आपको यहां पर Manage Application या फिर Apps में चले जाना है।
3. जब आप अपनी Apps के अंदर चले जाओगे तो वहां पर आपको रीसेंट एप्लीकेशन दिखाई देगी अर्थात जो एप्लीकेशन आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वह यहां पर आएगी। लेकिन आपको यहां पर See All वाले बटन पर क्लिक करना है ताकि आप अपने स्मार्टफोन की सभी एप्लीकेशन को देख सको।
4. अब आपको यहां पर है वह ऐप लॉक वाली एप्लीकेशन ढूंढ लेनी है जिसका प्रयोग आपने ऐप लॉक के लिए किया है।
5. अगर आपको वह एप्लीकेशन ढूंढने पर भी नहीं मिलती है तो आप ऊपर दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन के नाम से भी उसे खोज सकते हैं। उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन पर आ जाना है।
6. अब आप इस एप्लीकेशन की App Info में आज आएंगे। यहां पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे। लेकिन आपको सामने ही Force Stop वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपका एप लॉक का पासवर्ड टूट चुका है। अब आप आसानी से उन एप्लीकेशन या फिर उन फोटोस को देख सकते हैं जिसमें आपने App Lock को लगाया था। यहां तक कि आप आसानी से अपनी व्हाट्सएप चैट या फिर कोई भी वह एप्लीकेशन या फाइल्स देख सकते हैं। जहां पर आपने App Lock का इस्तेमाल किया था।
इस प्रकार आप आसानी से किसी भी ऐप लॉक का पासवर्ड पता कर सकते हैं। अगर इसके बावजूद भी आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे दी गई वीडियोस को भी देख सकते हैं। हालांकि अगर आप App Lock वाली एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करते हैं तब भी आप आसानी से App Lock का पता कर सकते हैं। लेकिन बिना ऐप लॉक अनइनस्टॉल किए ऐप लॉक का पता कैसे करें? इसके लिए आप उपर दिए गए आर्टिकल को फॉलो कर सकते हैं।
App Lock Hack होने से कैसे बचाये?
अगर आप चाहते हो की आपका App Lock का पासवर्ड कोई भी तोड़ ना पाए, तो आप नीचे बताये गए steps को follow कर सकते हो.
#1: सबसे पहले अपने android मोबाइल फ़ोन में AppLock को open करे.
#2: अब अपने मोबाइल के Setting, Play Store, Install, Uninstallation और सभी Privacy Apps को Lock कर दे.
#3: अब यह सारे apps को lock करने के बाद applock को hide कर दे.
अब आप safe हो, और कोई भी आपके AppLock को इतनी आसानी से unlock नहीं कर पायेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने App Lock को Hack होने से बचा सकते हो. उम्मीद है अब आप जान चुके होंगे की App Lock कैसे तोड़े? App Lock का पासवर्ड कैसे पता करे?
- PDF File का पासवर्ड कैसे तोड़े?
- Locked Memory Card का पासवर्ड कैसे तोड़े?
- किसी भी Computer/Laptop का Password कैसे तोड़े?
अगर आपके पास इस पोस्ट से संभंदित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दे.
Really great info bro
Mera Lenovo note 8 h Mera pho me Kya kare Jo Mera lock koi nh thod sakta h ..plz btaye
ऐप लॉक हो गया उनका पासवर्ड भूल गए हैं एक लॉक नहीं खुलता है
thanks for visit.
Very nice tips share kiya hai aapne applock hack ke baare me… thanks for sharing
thanks for your comment. keep visit.
Are mere mobile me to applock uninstall hi nahi ho raha he kya karu plx koy suggestions dijiye na
upar bataye gye steps ko theek se follow karo, or article ko carefully read karo. ho jayega.
Vivo y 15 k app lock kese todenge sir
upar bataye gye steps ko follow kro.
Thanks you…
फोन चालू करते ही पासवर्ड है तो फिर सेटिंग में कैसे जा सकते हैं
Oppo phone ka under ka app lok ho gaya hai setting main bhi lock hai
Give me solutions
Give me solutions by
Setting v lock h .,…setting opn kiye bina kux ho skta h kya ??
Nice
Mera oppo a15 h m kya kru ki privacy pasward nhi mange phone