App Lock कैसे तोड़े? App Lock का पासवर्ड कैसे पता करे?

26

अगर आप किसी फ़ोन में App Lock का पासवर्ड तोड़ना चाहते हो तो सेटिंग में जाकर App Lock को Force Stop या Uninstall कर सकते हो। अगर सेटिंग पर भी लॉक लगा हुआ हो तो प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी सेटिंग एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हो।

बहुत बार ऐसा होता है, की हम अपने फ़ोन में App Lock लगाकर उसका पासवर्ड, पिन और पैटर्न भूल जाते है। फिर बाद में उसको Unlock करने में हमें काफी problem होती है। इस पोस्ट में हम 3 तरीक़े समझिंगे किसी भी फ़ोन में App Lock हटाने के।


App Lock कैसे तोड़े?

1. सबसे पहले एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन की Settings में जाएं

2. सेटिंग में जाने के बाद Application Manager (My Apps) में जाएं। फिर उसके बाद AppLock को open करें।

3. अब AppLock को Force Stop कर दे।tap on force Stop

Now All Done! अब आपका Applock कुछ समय के लिए डिसेबल हो चूका है। अब आप किसी भी लॉक्ड ऐप को ओपन कर सकते हो।


App Lock का पासवर्ड हटाने का दूसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन की Settings में जाएं।

2. सेटिंग में जाने के बाद My Apps में जाएं। फिर ऐप में जाकर App Lock को ओपन करें।


3. अब AppLock को Uninstall करें।

अगर फ़ोन की सेटिंग पर भी ऐप लॉक लगा हुआ है तो नीचे बताये हुए प्रो मेथड को ट्राय करें।

फ़ोन सेटिंग के लॉक होने पर भी ऐप लॉक कैसे तोड़े?

1. सबसे पहले प्लेस्टोर से App Permission Manager नामक ऐप को डाउनलोड करें।


2. ऐप ओपन करने के बाद App Permission पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Recent Apps पर क्लिक करें।

3. फिर अब Procced पर क्लिक करें। फिर अब यहां Permit Usage Access को इनेबल करें।

4. अब ऐप में वापिस आने के बाद AppLock को सेलेक्ट करें।


5. फिर अब Force STOP पर क्लिक करें।

इसके बाद अब फोन का AppLock टूट चुका है और आप आसानी से Apps को एक्सेस कर पाओगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleबिना नंबर के मैसेज कैसे भेजें? या इंटरनेट से FREE SMS कैसे भेजें?
Next articleWiFi की Speed कैसे बढ़ाये? (7 कारगर तरीक़े)
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

26 COMMENTS

  1. फोन चालू करते ही पासवर्ड है तो फिर सेटिंग में कैसे जा सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here