how to fast wifi speed in hindi? WiFi की Speed कैसे बढ़ाये? अगर आपके wifi connection की speed बहुत slow हो गयी है, आपका internet बहुत slow चल रहा है, तो आज में आपको 8 ऐसे Tips (तरीके) बताऊंगा जिससे आप अपने wifi की range and speed बढ़ा सकोगे।
कभी कभी 4G network होने के बाद भी हमें wifi पर अच्छी internet speed नहीं मिल पाती है. और इसकी कई वजह हो सकती है. अगर आपका internet भी slow चलता है. और wifi की speed भी बहुत कम आती है. तो आज इस पोस्ट में मैं आपको 8 Best Tips बताऊंगा वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) बढ़ाने के.
अगर आप wifi हैक करना चाहते हो या connected wifi का password पता करना चाहते हो तो WiFi का Password कैसे पता करे Computer और Mobile में और WiFi का पासवर्ड हैक कैसे करे मोबाइल फ़ोन से? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की WiFi की Speed कैसे बढ़ाये?
WiFi की Speed कैसे बढ़ाये?
#1 Set Your Router At Right Direction
अगर आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) काफी slow है, तो आपको एक बार अपने router का direction जरूर check कर लेना चाइये। आपके wifi router की position से आपकी internet speed पर काफी फरक पढता है.
कई बार आपका wifi router ऐसी जगह रखा होता है, जहां से उसका network आपके device तक ठीक से नहीं पहुंच पता है, और आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) काफी slow हो जाती है.
कभी भी अपने WiFi Router को जमीन पर ना रखे. और हो सके तो अपने device के पास ही रखे, जिससे आपकी internet और वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) में काफी असर पड़ेगा।
यह भी पढ़े: WiFi का Password हैक होंने से कैसे बचाये?
#2 Switch Channels
WiFi Routers कई Channels के जरिये Broadcast होता है, जिसमे एक से लेकर दस से ज्यादा channels शामिल होते है, अगर आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) slow है है, तो आप Channels बदल कर देख सकते हो.
अपने wifi channels switch करने के लिए आपको software की जरुरत पड़ेगी। जिससे आप पता कर सकते हो की कोन सा channel खली है, और किस channel का network आपके device के लिए बहतर है.
#3 Relocate
अगर आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) slow है, तो आप अपने wifi router को relocate कर सकते हो, अपने wifi router को relocate करने से आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) काफी बढ़ जाएगी।
अगर आपका WiFI Speed सही Signal नहीं दे रहा तो Claudcheck Tool की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि कहां Wifi Slow पड़ रहा है।
#4 Use Strong Password
कई बार हमारी wifi में simple पासवर्ड और No Password होने की वजह से और लोग भी हमारे wifi को connect करके उसको use करने लगते है, जिससे हमारी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) slow हो जाती है.
इसलिए हमेशा अपनी wifi में stronge password का use करें ताकि वो हैक ना हो सके, और आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) को केवल आप ही use कर सको.
#5 Reset Settings
कई बार हमें पता नहीं चल पाता है की हमारी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) slow क्यों हो रही है, और Relocate, Channel Switch करने के बाद भी हमारी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) पर कोई फरक नहीं पड़ता।
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है, तो आपको अपने wifi router की settings को reset कर लेना चाइये। इससे definitely आपके वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) पर फरक पड़ेगा।
तो दोस्तों यह थे वो कुछ Tips जिनकी मदद से आप अपनी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) को सुधार सकते हो, और उसको बढ़ा सकते हो. अगर इन Tips को follow करने के बाद भी आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) पर कोई फरक नहीं पढ़ रहा है,
तो हो सकता है की आपका WiFi Router काफी पुराना हो गया हो, अगर ऐसा है? तो अपने Old WiFi Router को तुरंत Update कर ले, क्युकी नया राऊटर New Firmware Update के साथ आता है. और अपने Router को Update करने के बाद आपकी वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) definitely बढ़ जाएगी।
#6 Check Internet Connection Cable
वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए जो सबसे बढ़िया तरीका है वह है आपको अपनी सभी इंटरनेट कनेक्शन केबल को चेक करना है। कई बार जब भी हम वाईफाई लगाते हैं तब हमारे राउटर के साथ जो कनेक्शन केबल लगती है वह कई जगह से मुड़ जाती है। मुड़ने की वजह से वहां पर बैंड हो जाता है जिसकी वजह से उस पर अधिक अधिक प्रेशर क्रिएट होता है। यही वजह है कि उसकी वजह से सिगनल स्ट्रैंथ भी कम हो जाती है और आपको एक अच्छी वाईफाई स्पीड नहीं मिलती है।
इसलिए आपको हमेशा ध्यान रखना है कि जो भी आपकी राउटर की तरफ इंटरनेट कनेक्शन केबल आ रही हो उन्हें एक बार अच्छे से चेक कर ले अगर उनमें कहीं पर बैंड है तो उसे बिल्कुल सीधा कर ले और कहीं से भी राउटर की वायर को मुड़ने ना दे।
#7 Reposition Your Router
उदाहरण के लिए अगर आपके घर में वाई-फाई राउटर है और आपको कम स्पीड मिल रही है तो इसके लिए आपको क्या करना है! आपको अपने राउटर को रिपोजिशन करना होगा। दरअसल कई बार हम अपने राउटर को किसी ऐसी जगह रखते हैं जोकि कॉमन पॉइंट नहीं होता है। उदाहरण के लिए अगर आपके घर में 4 कमरे हैं और चारों कमरों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। अब आपको ऐसे में कोई ऐसा कमरा चुनना है जिससे सभी कमरों को एक बराबर सिगनल स्ट्रैंथ मिल सके।
इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है कि आपको अपना राउटर थोड़ा ऊपर रखना है। कई लोग अपने राउटर को नीचे सरफेस पर रखते हैं जिसकी वजह से उन्हें सही सिगनल स्ट्रैंथ नहीं मिल पाती है। अगर आप अपनी वाई-फाई की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने राउटर को दीवार के साथ थोड़ा ऊपर रखना है।
#8 Check For Updates
अगर हम वाईफाई लगाते हैं तब हम लगभग 6 से 8 महीने तक तो उसका सही तरीके से ख्याल रखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है हम वाईफाई या राउटर के अपडेट को चेक करना भूल जाते हैं। दरअसल आपको ध्यान रखना है कि आपको हर 1 महीने में एक बार अपने वाईफाई का अपडेट चेक कर लेना है। अगर आपके राउटर का अपडेट आ रहा है तो आपको उसे अपडेट कर लेना है।
क्योंकि पुराने वर्जन का वाईफाई राउटर इस्तेमाल करने से आपकी सिग्नल स्टैंड पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। जिससे आपकी स्पीड काफी कम हो सकती है। अगर आप वाई-फाई की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो हमेशा उसे अपडेट रखें।
तो दोस्तों इस तरहा से कुछ simple tips को follow करके आप आसानी से अपनी WiFi Range और Internet Speed को बढ़ा सकते हो, उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की WiFi की Speed कैसे बढ़ाये?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
वाई फाई की स्पीड बढ़ाने के बहुत ही अच्छे तरीके आपने बतायें हैं। इन्हें जरूर ट्राई करूंगा।
thanks & keep visit.
wifi speed badhane ke badiya tips share kiye hai, sir aapne.
thanks & keep visit.
channel kaiswe change kare please sahi jaankari deve
look here.
make a post how to hack pubg game and its uc
ok.
Make a post on how to hack uc in pubg mobile or ping hack
sir paytm me bank account kaise banaye aur apne mobile se paise transfer kaise kare paytm ke jariye is ka post likhiye plz ya iss no. par message kar dijiye 9771345463
Paytm ki puri jaankari yhan hai.