Blacklist Se Number Kaise Nikale or Hataye?

3

Blacklist Se Number Kaise Nikale or Hataye? यदि आपको लगता है मैंने किसी का नंबर जानबूझकर या फिर गलती से ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है और आप उसका नंबर चेक करके उसे ब्लैक लिस्ट से हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे हटाए? की जानकारी मिलेगी।

Blacklist Se Number Kaise Nikale or Hataye?


कल मुझे एक सज्जन मिले उन्होंने कहाअरे भाई, आपका नंबर नहीं मिलता है मैंने कहा क्या बात है सभी का तो कॉल मेरे फोन में आता है तो उन्होंने कहा देखिए आपने कहीं मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में तो नहीं डाल दिया

दोस्तों यह सिचुएशन कई बार अन्य लोगों के साथ भी हो जाती है, जिसे देखते हुए आज कि हमने यह पोस्ट लिखी है  जिसमें हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिससे आप ब्लैक लिस्ट से नंबर हटा सकते है।

Blacklist Se Number Kaise Nikale?

वैसे तो ब्लैकलिस्ट से नंबर हटाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अलगअलग मोबाइल जैसे सैमसंग, ओप्पो हर Device में नंबर blacklist से हटाने की प्रोसेस थोड़ी अलग होती है।


इसलिए नीचे बताए गए तरीके, आपके लिए Helpful साबित होंगे किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट से हटाने में, तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें कोई ना कोई तरीका आपके मोबाइल में काम जरूर करेगा।

एंड्राइड फ़ोन में ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे हटाये?

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मैं ब्लैक लिस्ट में शामिल नंबर को Check करना चाहते हैं तो मोबाइल की सेटिंग्स पर आएं अब Settings में सबसे ऊपर सर्च का icon मिलेगा उस पर Tap करें. यहां आपको सर्च बार में Blacklist टाइप करके सर्च करना है।search blacklist

2. उसके बाद Block blacklisted का ऑप्शन आएगा, उस पर टैप करें। अब एक नया पेज ओपन होगा तो नीचे आपको Block blacklisted नंबर्स का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर Tap करना है।tap on blocked number


3. यहां पर आपको वे सारे नंबर दिख जाएंगे, जो Blacklist में इस समय है।here's list

4. अगर आपको इनमें से किसी भी नंबर को  ब्लैक लिस्ट से हटाना है, तो आपको नबर के आगे Cut (×) के निशान को दबाना है।tap on cut

5. अब कई सारे ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आप unblock के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।tap on unblock


6. इतना करते ही यह नंबर आप की ब्लैक लिस्ट से हट जाएगा और इस ट्रिक का इस्तेमाल आजकल के सभी लेटेस्ट स्मार्टफोंस में आप कर सकते हैं।

लेकिन दोस्त ऊपर बताए गया तरीका अगर आपके लिए काम नहीं करता है तो आप ट्रूकॉलर से भी किसी नंबर को ब्लैक लिस्ट  से हटा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

यह भी पढ़े: Fake Call Kaise Kare Kisi Bhi Mobile Number Se


Truecaller Se Number Blacklist Se Kaise Hataye?

अगर आपने ट्रूकॉलर एप्प में कोई नंबर ब्लॉक किया हुआ है तो उसे आसानी से आप अनब्लॉक कर सकते हैं। ट्रूकॉलर एप में जहां पर ब्लॉक फीचर दिया गया है वहीं पर उस नंबर को Unblock करने का भी फीचर होता है तो आइए जानते हैं कैसे आप किसी नंबर को ट्रूकॉलर से हटा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Truecaller एप ओपन करना है।open Truecaller app
  • Truecaller एप ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में आपको स्क्रीन में Menu icon दिखाई देगा उस पर Tap करें।tap on menu
  • अब यहां कई सारे ऑप्शन आते हैं, जिनमें से Settings के ऑप्शन पर जाएंtap on setting
  • उसके बाद आपको यहां Block के ऑप्शन पर Tap करना हैtap on block

उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी तो आपको स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है और यहां पर Block सेटिंग का टैब दिखाई देगा. तो यहां आपको My block list नामक इस ऑप्शन पर Tap कर देना है।

तो उस नंबर को अनब्लॉक करने के लिएके icon पर क्लिक कर दें आपसे कन्फर्मेशन के लिए पूछा जाएगा तो आप Yes बटन पर क्लिक कर दीजिए. इतना करते ही अब आपके mobile से यह number blacklist से हमेशा के लिए गायब हो जाएगा।

और इस नंबर पर आने वाली कॉल अब आप तक पहुंच पाएंगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखें अगर आपने अपने मोबाइल के Dial Pad से कोई नंबर Block किया है। तो ऐसी स्थिति में ट्रूकॉलर पर वह नंबर ब्लैक लिस्ट में नहीं दिखाई देगा, यहां पर सिर्फ वही कांटेक्ट दिखाई देंगे जिनको आपने ट्रूकॉलर पर ब्लॉक किया होगा और उन्हें ही आप अनब्लॉक कर पाएंगे।

किसी भी मोबाइल में Block नंबर को Unblock कैसे करे?

1. सबसे पहले आपको अपने फोन का Dialer ओपन कर लेना है।open phone dialer

2. अब आपको राइट साइड के थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है तथा उसके बाद आपको Setting वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसपर क्लिक करके Setting में चले जाना है।tap on settings

3. अब जब आप सेटिंग में आओगे तब यहां पर आपको सामने ही Blocked Number का एक फंक्शन दिखाई देगा। आपको उसपर क्लिक करना है।tap on blocked number

4. अब आपने जितने भी लोगो का नम्बर ब्लॉक किया है वह आपको यहां पर दिखाई देने लग जायेंगे। उसके बाद आप जिसको भी अनब्लॉक करना है उसके नाम के आगे (×) कट के निशान पर आपको क्लिक करना होगा।tap on cut

5. जैसे ही आप Cut पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको फिर से पूछेगा कि क्या आप वाकई में इस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं! तो आपको Unblock पर क्लिक करना है जिसके बाद अब वो नम्बर अनब्लॉक हो चुका है।tap on unblock

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको number unblock करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की Blacklist Se Number Kaise Nikale or Hataye?

Keypad Phone Me Blacklist Se Number Kaise Nikale?

1. सबसे पहले आपको अपने कीपैड फोन की सेटिंग में जाना है।open setting icon

2. अब जैसे ही आप सेटिंग में आओगे उसके बाद आपको Calls में चले जाना है।tap on call

3. अब एप्लीकेशन में जाने के बाद आपको All Calls में जाना होगा।tap on all calls

4. जैसे ही आप ऑल कॉल्स में जाओगे Auto Reject वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। कुछ कीपैड फोन में यह ऑप्शन ब्लॉक्ड नंबर या फिर ब्लैकलिस्ट के नाम से भी हो सकता है।tap on auto reject

6. जैसे ही आप ऑटो रिजेक्ट पर क्लिक करोगे अब आपके सभी ब्लैकलिस्ट वाले नंबर यहां पर दिखाई देंगे।remove number

7. अब आप जिस भी नम्बर को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकालना चाहते हो उसपर आपको क्लिक करके उसे अनटीक कर देना है। उसके बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से किसी भी कीपैड फोन में ब्लैकलिस्ट से नम्बर निकाल सकते हैं।

FAQ

Q: अनजान नंबरों को कैसे ब्लॉक करें?

Ans: अगर आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आ रही है तो उसको ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको उस नंबर पर जाना होगा। उसके बाद उस पर लॉन्ग प्रेस करके या फिर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा। अब आपको Block Number पर क्लिक करना है जिसके बाद वह Unknowm Number ब्लॉक हो जाएगा।

Q: मुझे हमेशा अनजान नंबरों से कॉल क्यों आती है?

Ans: अगर आपको अधिकांश अनजान नंबरों से कॉल आती है तो हो सकता है कि आपका नंबर किसी स्टैमरर मार्केटर्स द्वारा अग्नि लिस्ट में ऐड कर दिया गया है। इसके बाद वह आपको बार-बार परेशान करेगा ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि आप उसका फोन नंबर ब्लॉक कर ले ताकि आपको फिर से उस नंबर से कॉल आ सके।

उम्मीद है की आपको Blacklist Se Number Kaise Nikale or Hataye? का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleमैक एड्रेस क्या है? प्रकार एवं कैसे पता करे? (MAC Address in Hindi)
Next articleजिओ फ़ोन में सॉफ्टवेर कैसे डाले? (स्टेप by स्टेप गाइड)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here