ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें या हटाएं?

3

अगर आपने किसी व्यक्ति का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है! तो जब तक आप Blacklist से नंबर नहीं हटाते हैं तब तक वह आपसे Calling पर बात नहीं कर सकता है। हालांकि Blacklist में नंबर होने के बावजूद आपको Call Logs जरूर दिखाई देती है।

ब्लैकलिस्ट से नंबर हटाने के लिए आपको फोन सेटिंग में जाना होता है। उसके बाद वहां पर से आप आसानी से किसी भी Blacklisted Number को हटा सकते हैं। इसके साथ ही आप ट्रूकालर के माध्यम से भी Blacklisted नंबर को रिमूव कर पाओगे। आइये स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझ लेते हैं।


एंड्राइड फ़ोन में ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें?

1. सबसे पहले अपने फोन की कॉलिंग ऐप (डायलर) को ओपन करें।

2. उसके बाद राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Settings पर क्लिक करें।

3. यहां पर Blocked Number पर टैप करें।

4. अगर आपको यहां पर सभी Block किए गए नंबर दिखाई देंगे।


5. अब आप जिस भी नंबर को ब्लैकलिस्ट से निकालना चाहते हैं उसके आगे दिए Cut (×) कट आइकन पर क्लिक करें। इतना करते ही यह नंबर आप की ब्लैक लिस्ट से हट जाएगा।

लेकिन दोस्त ऊपर बताए गया तरीका अगर आपके लिए काम नहीं करता है तो आप ट्रूकॉलर से भी किसी नंबर को ब्लैक लिस्ट से हटा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Truecaller से ब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे हटाएं?

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Truecaller ऐप ओपन करना है।


2. Truecaller एप ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में आपको स्क्रीन में Menu icon दिखाई देगा उस पर Tap करें।

3. अब यहां कई सारे ऑप्शन आते हैं, जिनमें से Settings के ऑप्शन पर जाएं।

4. उसके बाद आपको यहां Block के ऑप्शन पर Tap करना है।


5. इसके बाद अब स्क्रॉल करें और फिर Manage Block List पर क्लिक करें।

6. अब आपको जो नंबर ब्लैकलिस्ट से निकालना है उसके आगे दिए Minus (—) आइकन पर टैप करें।

कीपैड फोन में Blacklist से नंबर कैसे निकालें?

1. सबसे पहले आपको अपने कीपैड फोन की सेटिंग में जाना है।open setting icon


2. अब जैसे ही आप सेटिंग में आओगे उसके बाद आपको Calls में चले जाना है।tap on call

3. अब एप्लीकेशन में जाने के बाद आपको All Calls में जाना होगा।tap on all calls

4. जैसे ही आप ऑल कॉल्स में जाओगे Auto Reject वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। कुछ कीपैड फोन में यह ऑप्शन ब्लॉक्ड नंबर या फिर ब्लैकलिस्ट के नाम से भी हो सकता है।tap on auto reject

6. जैसे ही आप ऑटो रिजेक्ट पर क्लिक करोगे अब आपके सभी ब्लैकलिस्ट वाले नंबर यहां पर दिखाई देंगे।remove number

7. अब आप जिस भी नम्बर को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकालना चाहते हो उसपर आपको क्लिक करके उसे अनटीक कर देना है। उसके बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से किसी भी कीपैड फोन में ब्लैकलिस्ट से नम्बर निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleMX TakaTak पर Followers कैसे बढ़ाएं? (10 कारगर तरीक़े)
Next articleफ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करे? (1 सेकंड में)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here