ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

अगर आपको किसी चित परिचित व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है और आप उसको मैसेज करना चाहते हैं लेकिन आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो मित्र आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप ऑनलाइन SMS Sender Websites की मदद से किसी भी ब्लॉक नंबर पर मेसेज भेज सकते हो।

ध्यान दें: यह जानकारी आपको नॉलेज के लिए दी जा रही हैं। आपको इस जानकारी के इस्तेमाल से किसी को परेशान नहीं करना हैं वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं।


किसी भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

ग्लोबफोन एक ऑनलाइन वेबसाइट हैं जो हमें फ्री कॉल्स, फ्री एसएमएस, फ्री वीडियो चैट, और फ्री p2p फाइल शेयरिंग की सुविधा देती हैं। ग्लोबफोन की मदद से हम किसी भी देश के मोबाइल या लैंडलाइन नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं। अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर रखा हैं तो भी आप ग्लोबफोन की मदद से उसे आसानी से मैसेज/कॉल कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहेले आपको Globfone की वेबसाइट पर जाना है और फिर SMS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

sms

स्टेप 2: अब अगले पेज पर आपको अपना नाम डालना हैं और नीचे Next बटन पर क्लिक करना हैं। 


enter your name

स्टेप 3: अब आपके सामने कंट्री सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी हैं और उसके नीचे आपको जिसे मैसेज करना हैं उसका नंबर डालना हैं या आपको जिसने ब्लॉक किया हैं उसका नंबर भी डाल सकते हैं।

स्टेप 4: मोबाइल नंबर डालते ही आपके सामने टाइप मैसेज का एक पेज खुल जायगा। जिसमें आपको मैसेज टाइप करना हैं, आपकी मैसेज की लेंथ 145 कैरेक्टर्स तक होती हैं। मैसेज लिखने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।type messagei


स्टेप 5: फिर आपका मैसेज भेजने की प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी। जैसे ही प्रोसेसिंग प्रक्रिया 100 पर्सेंट हो जायेगी तो आपके द्वारा भेजा गया मैसेज उस नंबर पर चला जाएगा।

test message

स्टेप 6: ग्लोबफोन की तरफ से भी आपको the message was successfully sent का नोटिफैक्शन शो हो जायगा।  the message was successfully sent

इसी तरह से आप ग्लोबफोन वेबसाइट की मदद से किसी को भी मैसेज कर सकते हैं और इस वेबसाइट से आप किसी भी ब्लॉक नंबर को इसी तरह मैसेज भेज सकते हैं।


अगर आपको whatsapp पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप उसको whatsapp पर मेसेज भेजना चाहते हो तो WhatsApp पर ख़ुद को UnBlock कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़े:

Previous articleफ़ोनेपे से पैसे कैसे वापस लाए? (पूरी जानकारी)
Next articleGoogle Play Store ID Kaise Banaye? (स्टेप by स्टेप)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here