अगर आपको किसी चित परिचित व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है और आप उसको मैसेज करना चाहते हैं लेकिन आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो मित्र आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें? के बारे में ही बतायेंगे।
ध्यान दें: यह जानकारी आपको नॉलेज के लिए दी जा रही हैं। आपको इस जानकारी के इस्तेमाल से किसी को परेशान नहीं करना हैं वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं।
ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?
ग्लोबफोन एक ऑनलाइन वेबसाइट हैं जो हमें फ्री कॉल्स, फ्री एसएमएस, फ्री वीडियो चैट, और फ्री p2p फाइल शेयरिंग की सुविधा देती हैं। ग्लोबफोन की मदद से हम किसी भी देश के मोबाइल या लैंडलाइन नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं।
अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर रखा हैं तो भी आप ग्लोबफोन की मदद से उसे आसानी से मैसेज/कॉल कर सकते हैं तो चलिए स्टेप्स के माध्यम से जानते हैं ग्लोबफोन से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहेले आपको Globfone की वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2: अब यहाँ पर आपको वीडियो, शेयर, एसएमएस और कॉल का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
स्टेप 3: इन चारों ऑप्शन में से आपको SMS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना नाम डालना हैं और नीचे Next बटन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 4: अब आपके सामने कंट्री सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी हैं और उसके नीचे आपको जिसे मैसेज करना हैं उसका नंबर डालना हैं या आपको जिसने ब्लॉक किया हैं उसका नंबर भी डाल सकते हैं।
स्टेप 5: मोबाइल नंबर डालते ही आपके सामने टाइप मैसेज का एक पेज खुल जायगा। जिसमें आपको मैसेज टाइप करना हैं, आपकी मैसेज की लेंथ 145 कैरेक्टर्स तक होती हैं। मैसेज लिखने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: फिर आपका मैसेज भेजने की प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी। जैसे ही प्रोसेसिंग प्रक्रिया 100 पर्सेंट हो जायेगी तो आपके द्वारा भेजा गया मैसेज उस नंबर पर चला जाएगा।
स्टेप 7: ग्लोबफोन की तरफ से भी आपको the message was successfully sent का नोटिफैक्शन शो हो जायगा।
इसी तरह से आप ग्लोबफोन वेबसाइट की मदद से किसी को भी मैसेज कर सकते हैं और इस वेबसाइट से आप किसी भी ब्लॉक नंबर को इसी तरह मैसेज भेज सकते हैं।
अगर आपको whatsapp पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप उसको whatsapp पर मेसेज भेजना चाहते हो तो WhatsApp पर ख़ुद को UnBlock कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़े:
- Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare?
- Bina Number or Email Ke Facebook ID Kaise Banaye?
- Block Number Par Call Kaise Kare
- Blacklist Se Number Kaise Hataye
आज हमने आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें, इस विषय पर सम्पूर्ण जानकारी दी हैं। अगर आपको भी किसी ने ब्लॉक कर दिया हैं। और आपने हमारा यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ा है तो आप आसानी से मैसेज नंबर पर मैसेज कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है और आपको हमारी जानकारी से मदद मिली हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि यह जानकारी उन तक भी पहुंच सके।