दोस्तों जब भी लोग किसी से नाराज होते हैं तो गुस्से में आकर वो उस व्यक्ति का फोन नंबर ही ब्लॉक कर देते हैं। शायद आपने भी किसी ना किसी का नंबर ब्लॉक किया होगा और हो सकता है कि किसी दूसरे ने आपका नंबर ब्लॉक किया हो। जैसा कि आपको पता है लोग किसी का मोबाइल नंबर इसीलिए ब्लॉक करते हैं क्योंकि नंबर ब्लॉक कर देने के बाद ब्लॉक किए हुए नंबर से आप को कोई call नहीं कर सकता है। आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?
पर आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अब अगर कोई आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देता है तो उसके बाद भी आप उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं! अगर आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? तो यकीन करें, ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नंबर ब्लॉक होने के बाद भी कॉल कर सकते हैं।
ऑनलाइन फ्री में किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?
कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनका इस्तेमाल करके आप उन लोगों को भी फोन कर सकते हैं जिन लोगों ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है। शायद आपको इस बात पर यकीन ना हो रहा हो लेकिन ये तरीका सच में काम करता है! आप ब्लॉक नंबर पर वेबसाइट की मदद से कॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा –
Step 1: सबसे पहेले आपको Globfone की वेबसाइट पर जाना है।
Step 2: जैसे ही आप उस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे आप वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको पेज को थोड़ा scroll करना है उसके बाद आपको इस तरह का page देखने को मिलेगा।
Step 3: यहां पर आप को Call का जो ऑप्शन देखने को मिल रहा है आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4: उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा, यहां पर आपको country में India select कर लेना है।
Step 5: और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे मोबाइल नंबर के जगह पर mobile number डाल कर call के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
जैसे ही आप इस तरीके से कॉल करेंगे वैसे ही ब्लॉक नंबर पर एक नए नंबर से कॉल चला जाएगा जिसके बाद आप उस व्यक्ति से आसानी से बात कर पाएंगे जिन्होंने आपके नंबर को ब्लॉक किया है।
Any Call App से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?
अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके उस व्यक्ति को कॉल करना चाहता है जिन्होंने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है तो आप नीचे बताए गए तरीके से कॉल कर सकते हैं –
1. इस एप्लीकेशन की मदद से ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले इस Any Call App को अपने मोबाइल में install करना होगा।
2. App इंस्टॉल कर लेने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा यहां पर आपको प्राइवेसी पॉलिसी मिलेगी आपको उसे accept कर लेना है।
3. इसके बाद आप से इस App को आपके फोन का calling App बनाने का परमिशन मांगा जाएगा तो आप Allow के बटन पर क्लिक करके परमिशन दे दीजिए।
4. ये परमिशन देने के बाद फिर आपके सामने एप्लीकेशन की terms & privacy का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको उस पेज पर थोड़ा नीचे कर लेना है और ब्लू कलर के accept के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
5. अब आपके सामने इस तरह का पेज खुल जाएगा तो आपको ऊपर दाहिने तरफ दिखाई दे रहे skip के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
6. जैसे ही आप उस skip के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप फोन नंबर डायल कर सकते हैं जिस पर आप को कॉल करना है मतलब आप उस व्यक्ति का नंबर यहां पर डाल सकते हैं जिसने आपको ब्लॉक किया है।
7. नंबर डाल देने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे call के बटन पर सीधा क्लिक कर देना है।
इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका कॉल लग जाएगा और आप उस व्यक्ति से नए नंबर से बात कर पाएंगे जिसने आपका कॉल ब्लॉक किया है।
Free Call App से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?
1. अपने Android smartphone में Google Play Store से free call app download कर लीजिए।
2. इस ऐप के 1 million + downloads होने के साथ ही 4.1 स्टार की रेटिंग इस ऐप को मिली हुई है। जब आपके मोबाइल में जब यह ऐप इंस्टॉल हो जाता है तो simply इसे ओपन करें। ऐप को ओपन करते ही आपके सामने होम स्क्रीन पर कुछ क्रेडिट दिखाई देंगे, बता दें इस ऐप में किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए कुछ Credits आपके पास होना चाहिए।
3. शुरू में आपको 1,000 क्रेडिट फ्री मिलते हैं, जिनसे आप कुछ मिनट तक ब्लॉक नंबर पर बात कर सकते हैं। तो आपको यहां इस ऐप में दिए गए Dial बटन पर क्लिक करना और उस व्यक्ति का नंबर डायल करना है।
4. अब आप को फिर से यहां पर कॉल बटन पर Tap करना है, इतना करते ही उस नंबर पर Call चली जाएगी। call के समय इंटरनेट on रखें। तो इस तरह आप उस नंबर पर बातचीत कर सकते हैं, एक बात बता दें आप यहां पर अधिक लंबी बात नहीं कर सकते क्योंकि आपके क्रेडिट खत्म हो जाते हैं।
5. हालांकि आप चाहे तो फ्री में क्रेडिट कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको ऐप में वीडियो ऐड्स देखने होंगे आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तब भी आपको क्रेडिट मिलते हैं।
आप क्रेडिट्स खरीद भी सकते हैं, आपको ₹80 में 25,000 क्रेडिट भी मिल जाते है। तो आप जितने भी क्रेडिट्स कमाते हो उतनी लंबी बात यहां कर सकते हैं। तो इस तरह आप इस एप्लीकेशन के जरिए ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का ऐप
ऊपर मैंने आपको जो तरीका बताया है उसकी मदद से आप ब्लॉक नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं लेकिन उस तरीके को फॉलो करने में आपको कोई परेशानी होती है या फिर आप ब्लॉक नंबर पर कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीचे बताए गए Apps का इस्तेमाल करके भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं –
1. Any Call
अगर आप ब्लॉक नंबर पर फोन करने के लिए किसी नए नंबर की तलाश कर रहे हैं लेकिन आपके पास कोई नया नंबर नहीं है तो आप को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इस Any Call App की मदद से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर आसानी से फोन कर सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने पर ब्लॉक नंबर पर जब आप कॉल करते हैं तो वो जो नंबर होता है वो भी नया होता है जिससे जिस व्यक्ति ने आपके नंबर को ब्लॉक किया है वह आपकी कॉल को उठा लेगा।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये एप्लीकेशन काम नहीं करेगा या फिर ये App एक फर्जी एप्लीकेशन है तो मैं आपको बता दूं कि ये आपकी गलतफहमी है क्योंकि 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.3 स्टार की रेटिंग दी गई है।
Any call App के Features
इस एप्लीकेशन में आपको काफी बेहतरीन features देखने को मिलते हैं –
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप international calling बहुत ही आराम से कर सकते हैं।
- इसके अलावा ये App 200 से ज्यादा देशों के मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर को सपोर्ट करता है।
- इस एप्लीकेशन में आपको हमेशा एक नया नंबर मिलता है जिससे आप किसी भी ब्लॉक नंबर को आसानी से कॉल कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन से आप किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं और उनसे clearly बातें भी कर सकते हैं।
- अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी से बात करते हैं तो आपको phone bill भी देने की कोई जरूरत नहीं है।
- आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी से भी फ्री में बात कर सकते हैं।
2. Wephone
अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं जिसने आपको ब्लॉक किया है तो ये एप्लीकेशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और बात करें इसके वर्किंग की तो इसे यूज करने के बाद प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन को 4 स्टार की रेटिंग दी गई है जो कि काफी अच्छी मानी जाती हैं।
Wephone App के features
इस एप्लीकेशन में आप को कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे –
- इस एप्लीकेशन में आपको caller ID display भी मिलता हैं।
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप 200 से ज्यादा देशों में फ्री में इंटरनेशनल कॉलिंग कर सकते हैं।
- इस App के जरिए आप दुनिया के किसी भी जगह पर बहुत ही कम प्राइस में अच्छी क्वालिटी में कॉल पर बात कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में आपको फ्री में आपके नंबर पर OTP verification का भी ऑप्शन मिलता है।
- अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है तो आपके पास एक से ज्यादा फोन नंबर हो जाएंगे।
- आप चाहे तो अपने दूसरे नंबर से भी इसमें आप कॉल का जवाब दे सकते हैं।
- अगर आप इस एप्लीकेशन में रोजाना check in करते हैं तो आप free credits मिलेगा।
- इस एप्लीकेशन का प्रीमियम वर्जन लेने के लिए आप Google wallet से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
3. Ab talk call
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है क्योंकि इसकी मदद से आप कहीं से भी किसी भी ब्लॉक नंबर पर बहुत ही आसानी से कॉल कर सकते हैं और नए नंबर से उनसे बात कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन आपको आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। तो इसे डाउनलोड कर लेने के बाद आप भी किसी भी ब्लॉक नंबर को आसानी से नए नंबर से फोन कर पाएंगे। अगर आपके पास मोबाइल डाटा है या फिर wifi है।
तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति के ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यहां तक कि इस एप्लीकेशन का यूज करके आप इंटरनेशनल कॉल भी फ्री में कर सकते हैं।
Ab tak call App के features
अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये features देखने को मिलेंगे जैसे – Free international calling करने की सुविधा।
- इस एप्लीकेशन में आपको unlimited call credits मिलते हैं तो आप इसका इस्तेमाल ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं और अच्छी बात ये है कि अगर आप का call credit कम हो जाता है तो आप funny task करके call credit को वापस से बढ़ा सकते हैं।
- आप फ्री में 230 से ज्यादा अलग-अलग देशों में एप्लीकेशन की मदद से इंटरनेशनल कॉलिंग कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अगर आप आप किसी को कॉल करते हैं तो आपका कॉल बहुत ही अच्छी क्वालिटी में होगा।
4. Global voice call
ब्लॉक नंबर पर फोन करने के लिए Global voice call भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि ये App भी आपको फ्री में किसी के द्वारा आपके ब्लॉक नंबर पर फोन करने की सुविधा देता है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें पहले कुछ परमिशन देने पड़ते हैं लेकिन परमिशन दे देने के बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि जब आप परमिशन देने के बाद इस एप्लीकेशन के जरिए किसी नंबर पर कॉल करेंगे तो आपका कॉल लग जाएगा और आप नए unknown number से किसी से भी बात कर पाएंगे।
Global voice call App की मदद से आप किसी से भी high quality voice call कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके द्वारा आप दुनिया के किसी भी कोने पर कॉल लगा सकते हैं।
क्योंकि यह एप्लीकेशन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि United States, Mexico, Pakistan, Nigeria जैसे देशों में भी आसानी से फोन लगा सकता है। और इंटरनेशनल कॉलिंग करने के लिए आपको अलग से पैसे देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
5. 2nd phone number
अगर आपके मोबाइल में ऊपर बताए गए एप्लीकेशन सही से काम नहीं कर रहे हैं और आप उनका इस्तेमाल करके अब तक ब्लॉक नंबर पर फोन नहीं कर पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 2nd phone number हर फोन में काफी अच्छे से काम करता है और जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर फोन कर सकते हैं।
इसके अलावा जब आप इस नंबर से किसी व्यक्ति को कॉल करेंगे तब उस व्यक्ति को आप का असली नंबर भी दिखाई नहीं देगा बल्कि कोई और नंबर दिखाई देगा! जिसकी वजह से वह समझ नहीं पाएंगे कि उन्होंने आपका नंबर ब्लॉक किया है और वह आपका कॉल रिसीव कर लेंगे। जिसके बाद आप आसानी से उनसे बात कर पाएंगे।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ब्लॉक नंबर पर सिर्फ कॉल भी नहीं कर सकते बल्कि अगर आप चाहे तो आप उन्हें SMS भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार की rating दी गई है।
6. Text Me Up
अगर आप ऊपर बताए गए एप्लीकेशन से ब्लॉक नंबर पर फोन करेंगे तो आपको कुछ समय के लिए ही फ्री में बात करने का मौका मिलेगा लेकिन अगर आप ऐसी एप्लीकेशन चाहते हैं जो आप से पैसा लें लेकिन आपको अनलिमिटेड ब्लॉक्ड नंबर पर बात करने की सुविधा दे तो उसके लिए इससे अच्छा एप्लीकेशन कोई दूसरा नहीं है।
ये एक paid App हैं, लेकिन इसमें आप तो जो सुविधाएं मिलती हैं वो बहुत ही अच्छी होती हैं ऐसे में अगर आप अच्छा काम करने वाला एप्लीकेशन तलाश कर रहे हैं तो आपको एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यूज किया है और इसे 4 स्टार की रेटिंग दी गई है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप इंटरनेशनल कॉलिंग भी आसानी से कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में।
7. Call India
अगर आप किसी ब्लॉक नंबर पर कॉल करना चाहते हैं लेकिन ऊपर बताए गए Apps सही से काम नहीं कर रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर पर फोन कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि इस एप्लीकेशन को भारत में मनाया गया है तो आपको इसके काम को लेकर परेशान होने की भी जरूरत नहीं है।
क्योंकि इस एप्लीकेशन को 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और इसे प्ले स्टोर में 4 स्टार की रेटिंग दी गई है जो कि काफी अच्छी मानी जा रही है। तो आप भी इस App को इंस्टॉल करके किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
आपने यह गूगल पर सवाल किया था इसीलिए इस लेख के माध्यम से हमने आपको आपके सवाल का जवाब देने का प्रयत्न किया है लेकिन इस लेख को लिखने के पीछे का उद्देश्य केवल आपको जानकारी देना है ना की किसी भी गलत गतिविधियों को बढ़ावा देना! अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करने की इच्छा नहीं रखता है तो आपको उसे कॉल करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार पूर्वक बताया है कि ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर से कॉल कर सकते हैं। अगर आर्टिकल में बताई गईं जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
- किसी का नंबर कैसे जाने? 1 मिनट में किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे …
- किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? (1 मिनट में)
- मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे ऑनलाइन 1 मिनट में
वैसे तो इस लेख में हमने ब्लॉक नंबर पर कॉल करने की सारी तरीके अच्छे से बता दिए हैं लेकिन आर्टिकल पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment करके अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं।
क्योंकि हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि हमारे पाठकों को एक ही जगह पर सारी जानकारी मिल जाएगी।
bahut hi achha blog hai aapka