किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? (1 सेकंड में)

0

अगर आपके किसी दोस्त, गर्लफ्रेंड या किसी अन्य व्यक्ति ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है, और उस इंसान से आप बातचीत नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की अगर किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें?

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? (1 सेकंड में)


पहले के समय में जब लोगों का झगड़ा होता था। तब वो एक दूसरे से बात करना बंद कर देते थे। मगर आज ऐसा हो गया है की जब लोगों का झगड़ा होता है, तो वो एक दूसरे को block कर देते हैं।खासकर relationship में ये चीजें ज्यादा देखने को मिलती हैं। जब couples में झगड़ा होता है तो उनका पहला action block करना ही होता है। आप जिससे प्यार करते हैं उसने या फिर आपके दोस्त ने आपको ब्लॉक कर दिया है।‌

तो आप अब बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की अगर कोई आपको ब्लॉक कर दे तो खुद को अनब्लॉक कैसे किया जाता है?

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? 

जब हमें कोई ब्लॉक कर देता है और हमें उनसे बात करने का मन करता है या फिर बात करने की जरूरत होती है। तो हम ब्लॉक होने की वजह से उन्हें कॉल नहीं कर पाते हैं। अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप समझ पा रहे होंगे की ये चीज कितनी बुरी लगती है।


जिस व्यक्ति ने आपके नंबर को ब्लॉक किया है उनसे आप उनके नंबर पर कॉल करके बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने पर आपको उनका नंबर सिर्फ busy बताएगा। और अगर आप दूसरे का फोन लेकर उनसे बात करने की कोशिश करेंगे‌। तब भी हो सकता है कि गुस्से में होने की वजह से वो आपका दूसरा नंबर भी ब्लॉक कर दे। 

इसलिए आपकी मदद करने के लिए मैंने आपको दूसरे का फोन लिए बिना या फिर नया सिम ख़रीदे बिना, आपका नंबर ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से बात करने का सबसे आसान तरीका बताया है। तो इन तरीकों को use करके आप बिना किसी परेशानी के नंबर ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से बात कर सकते हैं। 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करना‌ हैं। और फिर ब्राउज़र में reverse lookup लिखकर सर्च करना हैं। 


स्टेप 2: जब आप ये लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने कई रिजल्ट आ जाएंगे। आपको सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक कर देना हैं।‌

reverse phone lookup

स्टेप 3: इस पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर चले जाएंगे। ‌ यहां पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा। 


homepage

स्टेप 4: आपको इस पेज को थोड़ा scroll करके नीचे आ जाना है। 

स्टेप 5: Page scroll करने पर आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा। ‌ यहां पर आपको number डालकर कॉल के बटन पर कॉल करके ब्लॉक नंबर पर कॉल करने की सुविधा मिलती है। 


स्टेप 6: तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले country code पर क्लिक करना होगा। mobile number

स्टेप 7: इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना country सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, यहां पर आपको बहुत सारे country देखने को मिलेंगे। तो उन सभी country में आपको India के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। 

select country

स्टेप 8: इतना हो जाने के बाद आपको यहां पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल देना जिसने आपको ब्लॉक किया है। 

स्टेप 9: मोबाइल नंबर डालने देने के बाद दाहिनी तरफ आप को Call का एक बटन देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना हैं। 

call

स्टेप 10: ऐसा करने से आपका कॉल लग जाएगा और आप आपका नंबर ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से बात कर पाएंगे।

Note – वैसे मैं आपको एक जरूरी बात बता दूं कि इस तरीके से आप सिर्फ तीन बारी ब्लॉक नंबर पर फोन कर सकते हैं। उसके बाद आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा। 

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक करने का दूसरा तरीका

मान लीजिए ऊपर बताए गए तरीके से आपका फोन नहीं लगता है। तो आपको परेशान होकर दुखी होने की जरूरत नहीं है। फोन ना लगने पर आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं। 

स्टेप 1: इस तरीके से भी ब्लॉक नंबर फोन करके अगर आप को उन्हें अपना नंबर अनलॉक करने के लिए कहना है तो आपको सबसे पहले ब्राउज़र पर जाना होगा और globe fone लिखकर सर्च करना होगा। 

स्टेप 2: Globe fone लिखकर सर्च सर्च करने पर आपको इस तरह से वेबसाईट देखने को मिलेगी आपको सबसे ऊपर वाले पर क्लिक कर देना हैं। 

tap on globe fone

स्टेप 3: इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा। जिस व्यक्ति ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है, आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके उन्हें call, video call यहां तक की SMS कर सकते हैं।

call, video, sms

स्टेप 4: लेकिन हमें ब्लॉक नंबर पर कॉल करना है इसलिए हमें call के आइकॉन पर क्लिक करना होगा। call

स्टेप 5: जैसे ही आप Call के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपना नाम डाल देना है। 

स्टेप 6: नाम लिख देने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना हैं। enter your name

स्टेप 7: इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जैसे की आप यहां पर देख सकते हैं। यहां आपको अपनी कंट्री डालने के लिए कहा गया है। तो आप उसके ऊपर click कर दीजिए।

स्टेप 8: इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारी कंट्री आ जाएगी। 

लेकिन आप को India के ऑप्शन पर click कर देना हैं।‌

choose country

स्टेप 9: इसके बाद आपके यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और फिर call के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

tap on call

स्टेप 10: जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका कॉल लग जाएगा। इस तरीके से आप block किए नंबर पर आसानी से call कर सकते हैं। 

XCall ऐप से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे?

जब ऊपर बताए गए दोनों ही तरीके फेल हो जाए। और आप उस व्यक्ति से बात ना कर पाए जिसने आपके नंबर को ब्लॉक किया है, तो लास्ट में आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं। 

मैंने इस तरीके को आखिर में इसलिए बताया है क्योंकि बाकी के दोनों तरीकों की तरह इस तरीके से आप ब्लॉक नंबर पर फ्री में कॉल नहीं कर सकते हैं। ‌

बल्कि इस तरीके से ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे जिसके बारे में मैंने नीचे बताया है –

स्टेप 1: इस तरीके से ब्लॉक नंबर पर फोन करके उसे अनब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले Play store पर जाना होगा। 

स्टेप 2: Play store पर जाने के बाद आपको call block number लिखकर सर्च करना होगा। 

स्टेप 3: सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे, लेकिन आप को Arrow वाले एप्लीकेशन पर click कर देना हैं। 

स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको install का एक बटन देखने को मिलेगा। आपको उस बटन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 5: Install पर क्लिक करने के बाद Xcall App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा। xcall download

स्टेप 6: App ओपन हो जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। यहां पर आपको Dialer Pad देखने को मिलेगा्। तो आपको उसमें उस व्यक्ति का नंबर टाइप कर देना है, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं। 

स्टेप 7: तो आपको यहां पर नंबर को डाल देना हैं, और नंबर डालने के बाद आपको उसके नीचे दिखाई दे रहे Call now के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

स्टेप 8: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको Google या फिर Facebook से login करने के लिए कहा जाएगा। 

facebook

स्टेप 9: ऐसे में अगर आपका मेरी तरह फेसबुक है तो अपने फेसबुक से यहां पर login कर सकते हैं। 

स्टेप 10: फेसबुक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको ब्लू कलर के continue with name पर क्लिक कर देना हैं। give access

स्टेप 11: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने pop up में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर , नाम देश सब कुछ देखने को मिलेगा। 

स्टेप 12: उसके नीचे आपको Call का एक बटन भी देखने को मिलेगा आपको इस बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

make call

इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आप उस व्यक्ति को कॉल कर पाएंगे जिसने आपके नंबर को ब्लॉक किया है। 

तो इस तरीके से आप आ जाने से ब्लॉक नंबर पर फोन करके उनसे बात कर सकते हैं और उन्हें अपना नंबर ब्लॉक से हटा कर unlock करने के लिए बोल सकती है। 

किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक करने का चौथा तरीका 

अगर किसी ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है और वो आपके द्वारा किए जाने वाले किसी भी नंबर से फोन नहीं उठा रहा है तो आप को अपना मन खराब करने की जरूरत नहीं है। 

ऐसी परिस्थितियां आ जाने पर आप landline नंबर से फोन करके block नंबर को अपना नंबर unblock करने के लिए बोल सकते हैं या फिर अपने दोस्तों को दूसरों का फोन लेकर उनसे ये बात बोल सकते हैं। 

अधिकतर लोग अपना नंबर ब्लॉक हो जाने के बाद अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों का मोबाइल लेकर उन्हें ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से बात करते हैं। जब आप अपने दोस्त का नंबर लेकर ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को फोन करेंगे तो वह ज्यादा chances हैं कि वे आपके फोन को उठा ले गया उठा लेंगे 

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने का पाँचमा तरीक़ा 

अगर ऊपर बताया गया कोई भी तरीका काम नहीं करता है और आप ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को फोन करके बात नहीं कर पाते हैं। तो आपको कुछ नहीं करना है बल्कि अपने मोबाइल के inbuilt dialer pad पर जाना हैं। 

और वहां जाने के बाद आपको उनके नंबर के आगे 67 लगाकर कॉल करना है। Example के तौर पर बोलूं तो अगर आपको 8614726950 इस तरह के नंबर पर फोन करना है। 

तो अगर आप डायरेक्ट फोन करेंगे तब फोन नंबर ब्लॉक होने के वजह से आपका कॉल लगेगा नहीं। लेकिन अगर आप इस नंबर के सामने 67 लगा देते हैं और फिर कॉल करते हैं। तब आपका कॉल लग जाएगा और आप उस व्यक्ति से बात कर पाएंगे जिसने आपके कॉल को ब्लॉक किया था‌। 

FAQs

उसने मुझे बिना वजह ब्लॉक क्यों किया?

अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो उसका मतलब यही है कि वो व्यक्ति आपसे बात नहीं करना चाहता। 

जब किसी ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया तो क्या करना चाहिए?

अगर कोई आपका नंबर ब्लॉक कर देता है तो उनसे बात करने के लिए आप अपने दोस्त या फिर दूसरे किसी का नंबर लेकर उन्हें कॉल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े:

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? इस बारे में detail में बताया है। ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने का जितना भी तरीका हो सकता हैं, वो सारे तरीके हमने आर्टिकल में cover किया हैं। 

इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

Previous articleऑनलाइन दवा कैसे मंगाए? (घर बैठे मोबाइल से)
Next articleइंस्टाग्राम रिल्स वीडियो वायरल कैसे करे? (14 कारगर तरीक़े)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here