किसी भी आईफ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? (स्टेप by स्टेप)

0

आईफ़ोन का लॉक तोड़ने के लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आप अपना आईफ़ोन का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ कनेक्ट करके उसे रिकवरी मोड में ले जाकर iPhone का लॉक तोड़ सकते हैं।

लेकिन इससे आपके आईफ़ोन का सारा डाटा डीलीट हो जायेगा और आपका मोबाइल दोबारा से बिलकुल नए मोबाइल की तरह बन जायेगा। चलिए जानते है की किसी भी आईफ़ोन को कैसे अनलॉक कर सकते हैं या लॉक कैसे तोड़ सकते हैं?


आईफ़ोन का लॉक कैसे तोड़े?

आप अपने आईफ़ोन का पासवर्ड भूल गए है तो बार बार गलत पासवर्ड न भरें। इससे आपका मोबाइल डिसेबल हो सकता है।

स्टेप 1: अपने मोबाइल को किसी लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

इस स्टेप के लिए आपके पास Mac या Windows लैपटॉप होना चाहिए। यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें की आपके डिवाइस में विंडोज 10 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए। इसके बाद आप अपने लैपटॉप में iTunes इंस्टाल करें।

आपको आईफ़ोन के चार्जर की डाटा केबल की भी आवश्यकता पड़ेगी ताकि आप iphone को लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर पाएं।

नोट: यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर अवेलेबल नही है तो नजदीकी एप्पल रिटेल स्टोर या एप्पल के किसी सर्विस सेंटर में जाकर आप अपने मोबाइल के लॉक को खुलवा सकते हैं।


स्टेप 2: अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करें।

  • यदि आपके iphone का मॉडल iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X या इससे ऊपर का है तो उसे ऑफ करने के लिए पावर बटन तथा वॉल्यूम डाउन बटन को लॉन्ग प्रेस करके रखें। 
  • यदि आपके iphone का मॉडल iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, and iPhone 6 है तो पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करें।
  • यदि आपके आईफोन का मॉडल iPhone SE, iPhone 5s या इससे पहले का है तो टॉप पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करके रखे।

इसके बाद स्लाइडर के जरीए मोबाइल ऑफ करें।

मोबाइल को ऑफ करने के बाद लगभग कुछ सेकंड्स का इंतजार करें। यह इसलिए है ताकि आपका मोबाइल पूरी तरह से स्विच ऑफ हो जाए।

स्टेप 3: रिकवरी मोड स्टार्ट करें।

1: अब अपने iphone के मॉडल के अनुसार बटन को तब तक लॉन्ग प्रेस करके रखें जब तक केबल वाला लोगो मोबाइल स्क्रीन पर न दिखे।


  • यदि आपके iphone का मॉडल iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X या इससे ऊपर का है तो साइड पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करके रखें।
  • अगर iphone का मॉडल iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, and iPhone 6  है तो Volume Down बटन को लॉन्ग प्रेस करके रखें।
  • अगर मोबाइल का मॉडल iPhone SE, iPhone 5s या इससे पहले का मॉडल है तो Home बटन को लॉन्ग प्रेस करके रखें।

2: अपने आईफोन के मॉडल के अनुसार बटन को लॉन्ग प्रेस करके रखें और इसी दौरान अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
3: बटन को लॉन्ग प्रेस करने के दौरान सबसे पहले की मोबाइल स्क्रीन के ऊपर एप्पल का लोगो आएगा। इसके बाद बटन को होल्ड करके रखें जब तक स्क्रीन पर रिकवर मोड यानी कंप्यूटर और केबल की तस्वीर न आए। जब रिकवरी मोड दिखें उस समय अपने मोबाइल को लैपटॉप से कनेक्ट करें।

यदि इस दौरान आपका आईफोन आपसे पासवर्ड की मांग करता है तो अपने मोबाइल को दोबारा से स्विच ऑफ करके यह पूरी प्रक्रिया रिपीट करें।

स्टेप 4) iphone को रिस्टोर करें।

1: सबसे पहले अपने आईफोन को Finder में ढूंढे। यदि आप विंडोज में है तो iTunes या Apple Devices में ढूंढे।
2: इसके बाद अपने मोबाइल पर क्लिक करें। अब Restore and Update बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद कंप्यूटर या लैपटॉप आपके iphone के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करेगा। इतना करने के बाद आपका कंप्यूटर आपके iphone को रिस्टोर करेगा।

नोट: यदि इसमें ज्यादा समय लग रहा है और आपका iphone रिकवरी मॉड से बाहर आ गया है। तो कंप्यूटर में हो रहे डाउनलोड को पूरा होने दें। इसके बाद अपने iphone को फिर से स्विच करें और डाउनलोड हो चुके सॉफ्टवेयर को रिस्टोर करें।

3: यह प्रोसेस होने के बाद आपका iphone रिस्टार्ट होगा और एक सेटअप स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद अपने मोबाइल को कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करके मोबाइल का सेटअप कंप्लीट करें।

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके अपने आईफोन के लॉक को तोड़ सकते हैं। यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।


FAQ: 

क्या एप्पल आईडी से आईफोन को रिसेट कर सकते है?

हाँ, यदि आपके पास एप्पल आईडी है तो आसानी से रिसेट कर सकते है। 

क्या आईफोन के पासवर्ड को आसानी से तोड़ सकते है?

हाँ बिलकुल, आर्टिकल में पूरी डिटेल दी गयी है।

Previous articleWhatsApp DP Hide कैसे करें? (1 सेकंड में)
Next articleइंटरनेट कैसे चलता है और इंटरनेट कैसे काम करता है?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here