दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी locked एंड्राइड फ़ोन को open कैसे करे? एंड्राइड फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? पासवर्ड, पिन और पैटर्न लॉक तोड़ने का तरीका? Samsung, Vivo, Oppo, Lava, Intex, China, Xiaomi Redmi MI, और किसी भी Company के Android फ़ोन का Lock कैसे तोड़े? Mobile Ka Password, Pin, Pattern Lock Kaise Tode (Working 2022)
अगर आपके पास कोई locked android smart phone है जिसमे password, pin या pattern lock लगा हुआ है और आपको unlock करना चाहते हो तो अब आपको tension लेने की कोई जरुरत नहीं है, क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी Mobile Ka Password, Pin, Pattern Lock Kaise Tode (Working 2022)
अगर आपके पास Xiaomi Redmi MI का android smartphone है तो Redmi MI मोबाइल फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? इसके बारे में मैंने अलग से एक पोस्ट में details से बताया हुआ है. अगर आप mi का फ़ोन use करते हो तो आप उस पोस्ट में बताये गए steps को follow करो.
NOTE: Phone ko unlock karne ke baad aapke android phone ka all data delete ho jayega. how to unlock android phone without losing data in hindi? uski complete jaakari yha hai.
Alert: यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose के लिए है , इसका कोई भी गलत उपयोग न करे. 😉
Android Mobile Ka Password, Pin Or Pattern Lock Kaise Tode?
Android Phone Ko Factory Reset Kaise Kare?
1. सबसे पहले अपने android मोबाइल फ़ोन को Switched Off कर दे और अब recovery mode on करने के लिए Home button + Power + Volume key तीनो को एक साथ दबाये।
2. अब जब आप Recovery mode में enter करोगे तब volume down button का use करके “Wipe data/factory” पर जाये और select करने के लिए “Power button” का इस्तेमाल करे.
3. अब “Yes” पर क्लिक करे.
4. अब Power button का use करके “reboot system now” पर क्लिक करे, अब आपका Android मोबाइल फ़ोन fully restore हो जायेगा, अब आप उसको simple 1234 password से खोल सकते हो.
हो सकता है की आपके Android मोबाइल फ़ोन को ON होने में थोड़ा टाइम लगे, आपको बस उसके ON होने का इंतज़ार करना है.
उम्मीद की अब आपको पता चल गया होगा की Factory Reset करके किसी भी Android Phone Ka Password, Pin Or Pattern Lock Kaise Tode?
यह भी पढ़े: PDF File का पासवर्ड कैसे तोड़े?
ADB Tool Se Mobile Ka Lock Kaise Tode?
इस तरीके को use करने के लिए आपके locked android phone में usb debugging on होना चाइये, तभी यह method आपके फ़ोन में work करेगा। otherwise आप कोई और तरीका इस्तेमाल कर सकते हो.
1. सबसे पहले ABD tool driver setup अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके install कर ले. (Download)
2. अब अपने android मोबाइल फ़ोन को अपने computer से connect करे. (via data cable)
3. फिर अपने Computer में CMD prompt open करे और abd devices type करे, enter करे.
4. अब आपके device का name with module number show हो जायेगा।
5. अब एक एक करके नीचे बताये गए cmd को type करके enter press करे.
adb shell
su
rm /data/system/gesture.key
अब आपका Android मोबाइल फ़ोन unlock हो चूका है. अब आप उसमे कोई भी new पिन, पैटर्न और पासवर्ड set कर सकते हो.
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Android मोबाइल फ़ोन को unlock कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की ADB Tool का Use करके किसी भी Android Phone Ka Password, Pin Or Pattern Lock Kaise Tode?
यह भी पढ़े: WinRAR और Zip file का पासवर्ड कैसे तोड़े?
Google Account Se Pattern Lock Lock Kaise Tode?
अगर आपने अपने locked android मोबाइल फ़ोन में google account add किया हुआ है, और आपके फ़ोन में internet connection भी on है, तो यह सबसे आसान तरीका है अपने किसी भी locked Android मोबाइल फ़ोन को unlock करने का.
- सबसे पहले आपको अपने locked android मोबाइल फ़ोन में 5 time या उससे ज्यादा बार गलत पिन, पासवर्ड और पैटर्न डालना है.
- अब आपके सामने forgot password का option आ जायेगा, उसपर क्लिक करे.
- अब अगर आपने कोई backup pin choose कर रखा है तो उससे आप अपने फ़ोन को unlock कर सकते हो वरना google account से आप अपने locked android मोबाइल फ़ोन को unlock कर सकते हो.
- अब अपने gmail account का username और password डालकर sign in करे.
अब आपके locked android मोबाइल फ़ोन में google recovery page open होगा screen पर रहे instructions को follow करे.
अब आपका locked android मोबाइल फ़ोन successfully unlock हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने locked android मोबाइल फ़ोन को Google Account की help से unlock कर सकते हो. अब आपको पता चल ही गया होगा की गूगल अकाउंट से किसी भी Android Phone Ka Password, Pin Or Pattern Lock Kaise Tode?
यह भी पढ़े: किसी भी Computer का Password कैसे तोड़े?
Android Device Manager (ADM) Se Lock Kaise Tode?
ADM एक best way है जिससे आप अपने Android मोबाइल फ़ोन को online full control कर सकते हो. आप इससे अपने फ़ोन को lock, reset, ring, और unlock भी कर सकते हो.
अगर आपके locked android मोबाइल फ़ोन में आपका gmail account (play store account) sign in है, और internet connection on है तो, आप इससे आसानी से अपने किसी भी locked Android मोबाइल फ़ोन को unlock कर सकते हो.
1. सबसे पहले ADM की website पर जाये। https://www.google.com/android/devicemanager
2. अब अपने gmail account से sign in करे. आपको उसी gmail id से sign in करना है जिसको आपने अपने locked android मोबाइल फ़ोन में open किया हुआ हो.
3. अब आपको आपके मोबाइल फ़ोन का status show हो जायेगा. आपका सामने Ring, Lock और Erase तीन options आ जयिंगे। आपको तीसरे वाले Erase option पर क्लिक करना है.
Erase option पर क्लिक करने के बाद confirm erase कर दे. अब आप locked android मोबाइल फ़ोन fully reset हो जायेगा। और unlock भी हो जायेगा।
ऊपर बताये गए सभी methods में आपका केवल locked android मोबाइल फ़ोन ही reset होगा, आपके sd card और sim का data safe रहेगा।
तो इस तरहा से आप ADM की help से अपने किसी भी locked android मोबाइल फ़ोन को unlock कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Samsung, Vivo, Oppo, Lava, Intex, China, Xiaomi Redmi MI, और किसी भी Company के Android Phone Ka Password, Pin Or Pattern Lock Kaise Tode?
- Android मोबाइल फ़ोन में AppLock का पासवर्ड कैसे तोड़े?
- Android फ़ोन में किसी भी Locked App का पासवर्ड कैसे तोड़े?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
शानदार पोस्ट … बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर …. Thanks for sharing such a nice article!! 🙂 🙂
आपके द्वारा बातये गए हर एक सुझाव बहुत कारगर है । आप बहुत अच्छा काम कर रही हो आपके लिखने की कला बेहतरीन है ।
good post bro…
bahut achha likha aapne….
http://www.supportmeyaar.blogspot.com
good job sir ji
thanks & keep visit.
सर जी मेरा के विवो फोन है जिसका पिन कोड लॉक हो चुका है तीन याद नहीं है जब भी रिपीट करते हैं दुबारा को पिन कोड मांगता है उसको कैसे खोलें एयरट डाटा करते हैं उसकी pin मांग रहा है
This is nyc post sir thanks for the sharing this post
thanks & keep visit.
Hello
Such a great and informative article.
Thanks for sharing
thanks & keep visit.
Nice post
thanks & keep visit.
Sir aapka method4 bhut acha h thanku for sharing us.
[email protected]
nice article sirr
Sir method 2 me kisi bhi computer se ho jayega
ha…
Sir , Method 2 Me USB Debugging On Hona Zaruri Hai Ke Nahi ? Aur Agar Locked Phone Me USB Debugging Mode On Nahi Hai Aur Off Hai To On Kaise Kare Locked Phone Me Direct Aur Agar Direct On Na Kiya Ja Sakta Ho To Fir Kya Kya Kare ? Kese Locked Phone Unlock Kare ?
locked phone me on nhi hoga. u can try another method.
Vivo mobile me lock todnahai
But isme lock dalna padta hai pahle wo to pta nhi hai
Sir vivo phone ka lok nahi toot raha hai
Sir wipe data karne par lock mangta hai is tarike se nahi khul raha hai