Redmi (MI) Phone Ka Lock Kaise Tode? (2 तरीक़े)

35

दोस्तों अगर आप एक mi का android smartphone use करते हो तो और आपके फ़ोन में लॉक लग गया है, तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से किसी भी Xiaomi Redmi MI Phone Ka Lock Kaise Tode?(password, pin or pattern lock) 

अगर आप किसी दूसरे कंपनी का स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हो तो किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


Note: फ़ोन का लॉक तोड़ने और रिसेट करने से आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।

Redmi (MI) Phone Ka Lock Kaise Tode? (बिना कंप्यूटर के)

1. सबसे पहले आपको अपने फोन को Switch Off कर लेना है।

2. उसके बाद आपको दोबारा अपने Mi फोन को ऑन करना है तथा Volume Up+ Power On बटन को एक साथ दबाएं रखना है जब तक आपके पास एक रिकवरी मोड ओपन न हो जाए।

3. रिकवरी मोड ओपन होने के बाद आपको ध्यान रखना है की Volume Up से आप अप वाले ऑप्शन तथा Down से आप डाउन वाले ऑप्शन पर आ सकेंगे। इसके साथ ही अगर रिकवरी मोड में आपको कोई ऑप्शन सेलेक्ट करना है तो उसके लिए आपको Power Button पर क्लिक करना होगा।


4. अब आपको Volume Down बटन से Wipe Data पर आना है तथा उसके बाद Power Button दबाकर उसे सेलेक्ट कर लेना है।tap on wipe data

5. अब आपको फिर से नीचे Wipe All Data पर आना है तथा उसे Power Button से सेलेक्ट करके कॉफर्म कर लेना है।tap on wipe all data

6. अब आपको थोड़ी देर बाद Wipe Data Succesfully का नोटिफिकेशन आएगा और उसके बाद आपको Back To Menu पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट करना है।


7. अब आपको Reboot वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है तथा आपका फोन Reboot हो जाएगा।tap on reboot now

8. अब आपको अपनी भाषा तथा कंट्री सेलेक्ट करके OK कर देना है।

9. अब आप चाहे तो आगे के सभी स्टेप्स को SKIP भी कर सकते हैं।

10. इसके साथ ही अंतिम में आपको Terms & Condition एक्सेप्ट करनी है तथा आपका Mi फोन का लॉक टूट चुका है।

Computer Se MI Phone Ka Lock Kaise Tode?

Requirements:

  • One Computer or Laptop.
  • One USB Cable.
  • MI Password Remover (Download)

Guys ऊपर बतायी गयी requirements को पूरा करने के बाद नीचे बताए गये steps को carefully follow करे;


have a look: Android Mobile Hack Kaise Kare?

1. सबसे पहले आपको अपना फोन स्विच ऑफ करना होगा। उसके बाद आपको Volume Up + Power On बटन को एक साथ दबाकर फोन को ON कर लेना है। ऐसा करने से आपका फोन रिकवरी मोड में आ जायेगा।

2. अब आपको अपना फोन किसी भी Data Cable के माध्यम से अपने PC के साथ कनेक्ट कर लेना है।


3. अब आपको ऊपर दिए गए लिंक से mi password remover नामक सॉफ्टवेयर को अपने पीसी में डालना होगा।

4. अब जैसे ही आपके पीसी में mi password remover डाउनलोड हो जाए उसके बाद आपको उस फाइल को ओपन कर लेना है जोकि आप डाउनलोड के चुके हो।Open mi password remover

5. अब आपको हमने जो फाइल दी है वह एक कॉम्प्रेस्ड फाइल है अर्थात आपको इसे एक्सट्रैक्ट करना होगा और उस वक्त आपके पासवर्ड मांगा जा सकता है। उस स्थिति में आपको MiNayeem पासवर्ड एंटर करके फाइल को एक्सट्रैक्ट कर लेना है।

6. अब आपको सबसे ऊपर वाली File ADB पर क्लिक करके उसे ओपन करना होगा।open adb

7. जैसे ही आप ADB पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन आयेगी जिसपर आपको RUN वाले बटन पर क्लिक करना है।tap on run

8. अब आपको फिर से Mi Reset वाली एक कमांड दिखेगी जिसपर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपको कई बार RUN का बटन दिखाई दे सकता है तो आपको RUN पर क्लिक करके रहना है।

ध्यान रखें इस टाइम आपका फोन अपने पीसी के साथ डाटा केबल के माध्यम से कनेक्ट होना बेहद जरूरी है।

9. थोड़ी देर बाद आपके सामने एक Window ओपन होगी और उसपर आपको काफी सारे कोड्स दिखाई देंगे। इस अर्थ यह है की आपका mi का फोन का लॉक अब टूट चुका है। अब आप अपने फोन को रीस्टार्ट करें और फिर से उसे प्रयोग करें।successful

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने किसी भी Xiaomi Redmi MI Mobile Phone में लगे किसी भी password, pin or pattern lock को unlock कर सकते हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

Q: क्या Mi का फोन लॉक तोड़ना आसान है?

Ans: वैसे तो किसी भी स्मार्टफोन का लॉक तोड़ना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपको एमआई का फोन लॉक तोड़ने की टेक्निक पता है तो आप आसानी से उसका लॉक तोड़ सकते हैं। दरअसल आपको सबसे पहले रिकवरी मोड में जाना होगा जहां से आप अपने पूरे डाटा को क्लियर कर सकते हैं। जिसे अधिकतर लोग Wipe Data के नाम से भी जानते हैं।

Q: क्या Mi का लॉक तोड़ने से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा?

Ans: जी हां, अगर आप बिना बैकअप लिए किसी भी स्मार्ट फोन को रिसेट करते हैं चाहे वह एमआई का हो या किसी और कंपनी का तो उसका डाटा डिलीट हो जाएगा। लेकिन आपको सबसे पहले बैकअप लेना होगा तथा उसे अपने कंप्यूटर में रख सकते हैं। उसके बाद जब आपका फोन लॉक टूट जाए आप उस डाटा को आसानी से उस फोन में डाल सकते हैं।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleमोबाइल से स्कैन कैसे करें? (Photo, Document, QR Code)
Next articleJio Phone में Photo Edit कैसे करें? (4 तरीक़े)
Mahipal Negi
नमस्कार! मैं महिपाल नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

35 COMMENTS

  1. This is amazing information, I got inspired after reading this blog!
    Please keep posting such informational blog. So that, people like us will get inspired and implement in real life.

    Thanking you

  2. sir mai second hand phone liya hu so uska mi account password nahi pta hai aur mai lock laga diya tha kuch aap par ab password bhool gya hu open nahi ho rha hai kya karu

  3. main apne phone ko reset mar diya tha aur uskey baad mi look laga hai jiska password nahi pata aur mobile no gum ho gya hai aur mobile min data cable lagne say sirf charge hota hai us key alwa koi bhi file trans fer nahi hota hai isi key wajha say mera phone start nahi hota hai iska koi sujhao btye plse sir mera maddad kijye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here