कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

0

आज इस पोस्ट ने हम जानेंगे कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?, How to unlock phone with computer,यदि आप अपने mobile लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे है तो बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। कई बार हमारा फोन lock हो जाता है और कई कोशिशों के बावजूद भी लॉक नहीं टूटता है इस स्थिति मे computer से द्वारा बहुत ही असानी से अपने मोबाइल का lock तोड़ सकते है तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

computer se mobile ka lock kaise tode

यदि आपका मोबाइल फोन लॉक हो गया है और unlock नहीं हो रहा है तो आज हम आपके साथ ऐसे बेहतरीन तरीके साझा करेंगे जिसकी सहायता से आप मोबाइल लॉक को तोड़ सकते है इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए हर टिप्स पर ध्यान देना।


कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

वैसे अगर आप अपने कंप्युटर की मदद से मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है कंप्युटर से मोबाइल का लॉक तोड़ने के कई सारे तरीके है लेकिन इस पोस्ट मे मैं आपको सिर्फ उन्हीं तरीके के बारे मे बताऊँगा जो आपके लिए बहस ही कारीगर साबित होगा।

यदि आपका फोन लॉक हो गया है और unlock नहीं हो रहा है सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को Hard Reset की मदद से unlock करने की कोशिश करे इससे आपका मोबाइल डेटा साफ़ हो जाएगा लेकिन लॉक भी टूट जाएगा अगर फिर भी आप Hard reset से lock नहीं टूट रहा है तो निम्न बताए गए तरीकों को फालो करे –


  • Droidkit से Android phone ka lock kaise tode?
  • Dr. Fon software से mobile का लॉक कैसे तोड़े?
  • Google account की मदद से फोन लॉक कैसे तोड़े?
  • Find my device की मदद से फोन का लॉक कैसे तोड़े?

तो आइये अब इन तरीकों को विस्तार से समझते है और मोबाइल का लॉक तोड़ने मे इस्तेमाल करते है।

Dr. Fon सॉफ्टवेर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

Dr. Fon सॉफ्टवेयर की सहायता से आप अपने मोबाइल फोन के पैटर्न, पिन, fingerprint जैसे lock को आसानी से तोड़ सकते है। यह बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर का उपयोग अपने फोन के लॉक को तोड़ने मे किया है और उन्हें बहुत ही अच्छा परिणाम देखने को मिला है इसलिए हम आपको इस तरीके के बारे मे बता रहे है।

Dr. Fon सॉफ्टवेयर से मोबाइल लॉक को तोड़ने पर आपका कोई भी मोबाइल डाटा डिलीट नहीं होता अर्थात आपका फोन स्टोरेज सुरक्षित रहता है, इस सॉफ्टवेयर की सहायता से बहुत कम समय मे फोन लॉक टूट जाता है यह सॉफ्टवेयर लगभग सभी कंपनी के मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते है जैसे- Samsung, Gionee, Vivo. OPPO, इत्यादि तो आइये इस तरीके को स्टेप बाइ स्टेप समझते है।


  • सबसे पहले आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे Dr. Fon सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे और फिर इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करे आप यहां क्लिक करके भी Dr. Fon सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे अब आपके कंप्युटर स्क्रीन पर “Lock Screen Removal” का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।

phone ka lock computer se kaise tode

  • अब आपके फोन को कंप्युटर के साथ कनेक्ट करना है कनेक्ट करने के लिए USB cable की सहायता से मोबाइल को कंप्युटर से जोड़े।
  • कंप्युटर से मोबाइल को कनेक्ट होने मे थोड़ा समय लगेगा और फिर यह सॉफ्टवेयर आपके फोन को डिटेक्ट कर लेगा।
  • अब आपको स्क्रीन मे दर्शाये गए Start बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
    अब आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल को डाउनलोड मोड पर लाना होगा इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस को स्विच ऑफ करे
  • एंड्रॉयड मोबाइल स्विच करने के बाद आपको अब Power + Volume down + Home button को एक साथ प्रेस करके रखना है।

how to unlock your phone with computer

  • इतना करने के बाद अब आप अपने मोबाइल फोन मे देख पायेंगे कि आपका फोन डाउनलोडीग मोड पर चला गया है और रिकवरी पैकेज को डाउनलोड करना शुरू कर देगा।
  • इसके पश्चात इस प्रोसेस को पूरा होने तक थोड़ा इन्तेज़ार करे क्योंकि पैकेज को डाउनलोड होने मे थोड़ा समय लगता है।
  • यह प्रोसेस पूरा हो जाने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर “Remove Password Completed” का इंटरफेस दिखाई देगा इसका मतलब अब आपका मोबाइल का पासवर्ड पूरी तरह से टूट चुका है।

computer dwara phone ka lock


ध्यान दे- इस तरीके के इस्तेमाल करने से आपको डेटा रिसेट हो जायेगा।

यह तरीका सबसे उपयोगी और लाभदायक साबित हुआ है इससे कई सारे एंड्रॉयड मोबाइल के लॉक को बहुत ही असानी से तोड़ गया है उम्मीद है आपके फोन का लॉक भी टूट गया होगा लेकिन अगर अब भी कोई परेशानी आयी है तो आप अन्य बताये गये तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते है तो आइये अब दूसरे तरीकों को देखते है।

PC से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

यदि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल का पासवर्ड, पैटर्न भूल गए है तो चिंता न करे क्योंकि आज मैं आपको ऐसे तरीके के बारे मे बताऊँगा जिससे आप निश्चित ही अपने कंप्युटर से मोबाइल का लॉक तोड़ पाएंगे और यह काम आप बस कुछ मिनटों मे कर सकते है।


Computer से mobile lock को तोड़ने के लिए Droidkit सॉफ्टवेयर की सहायता लेनी होगी यह बहुत ही लाभदायक सॉफ्टवेयर है जिससे आप बिना कोई झंझट से अपने कंप्युटर पर इसे डाउनलोड करके मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है इस तरीके को स्टेप बाइ स्टेप समझने के लिए निम्न बताये गये तरीके को फोलो करे।

  • अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर पहले Droidkit को डाउनलोड करे और इसे इंस्टॉल करे
  • इसके बाद Droidkit सॉफ्टवेयर को अपने कंप्युटर पर ओपन करे।
  • ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा यहा आप Screen Unlocker वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब अपने मोबाइल को USB cable के माध्यम से कंप्युटर से कनेक्ट करे
    कंप्युटर स्क्रीन पर Screen Unlocker का पेज खुलेगा इसमे Start बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • अब अपने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए configuration फाइल तैयार करने के लिए थोड़ा इन्तेज़ार करे Configuration फाइल बनने के बाद नीचे दर्शाया गए चित्र की तरह इंटरफेस आएगा बस अब “Remove Now” पर क्लिक करे
  • अब आपके मोबाइल ब्रांड को पुष्टि करने का ऑप्शन आएगा मोबाइल की कंपनी का चयन करे और Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नीचे दर्शाये गए चित्र की तरह Recovery mode के निर्देश का पालन करे।
  • अब आपका मोबाइल का लॉक हटना शुरू हो जाएगा इस प्रक्रिया को पूरा होने तक थोड़ा समय तक धैर्य रखे।
  • अब आपके स्क्रीन पर Screen Unlock Removal Completed का इंटरफेस आएगा और आपका मोबाइल का पासवर्ड successfully टूट जाएगा।

अपने कंप्यूटर में Find My Device की मदद से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

अपने एंड्रॉयड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए गूगल आपकी मदद करेगा गूगल का प्रोडक्ट है Find My Device जिसे Android Device Manager के नाम से भी जाना जाता है इस तरीके मे Find My Device की सहायता से मोबाइल का लॉक तोड़ेंगे यह भी बहुत ही अच्छा तरीका है।

गूगल ने इस सॉफ्टवेयर को खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए किया है लेकिन हम इसका उपयोग अपने एंड्रॉयड मोबाइल का लॉक तोड़ने मे करेंगे वो भी बिना मोबाइल का डेटा खोए इस तरीकों को स्टेप बाइ स्टेप समझने के लिए निम्न बिन्दुओ को फालो करे।

  • सबसे पहले अपने कंप्युटर मे chrome browser को open करे एवं उस ईमेल आईडी से लॉगिन करे जो ईमेल आपके फोन मे लॉगिन है।
  • लॉगिन होने के बाद गूगल पर Find My Device search करे और Find My device के वेबसाइट पर जाए या फिर यहां क्लिक करे
  • अब आपको आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एंड्रॉयड डिवाइस का नाम दिखाई देगा और साथ ही तीन ऑप्शन दिखायी देगा Play Sound, Lock और Erase आपको Lock पर क्लिक करना है।

computer se mobile lock kaise tode

  • अब आपके पास नया इंटरफेस ओपन होगा जहां आप अपने अनुसार नया पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालना होगा। (मोबाइल संख्या डालना जरुरी नहीं है यह ऑप्शनल है)
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा यहाँ आपको नया पासवर्ड को दो सेक्शन में एक ही जैसा पासवर्ड डालना है और Lock बटन पर क्लिक करना है।

find my device se lock kaise tode

  • इससे आपका फोन का पुराना पासवर्ड नया मे बदल जाएगा इसके बाद आप।
  • अपने फोन मे नया पासवर्ड डालकर असानी से unlock कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह भी बहुत ही असान और बेहतरीन तरीका है जिससे आप बस कुछ मिनट मे अपने एंड्रॉयड मोबाइल का पासवर्ड बदलकर unlock कर सकते ही लेकिन इसके लिए आपके locked mobile का Mobile data on होना चाहिए ताकि गूगल एक्सेस कर सके।

गूगल अकाउंट से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

दोस्तों इस तरीके का इस्तेमाल से भी आप बहुत असानी से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है और इस तरीके का उपयोग करने पर भी आपके मोबाइल का कोई भी डेटा डिलीट नहीं होगा यह भी बहुत ही बेहतरीन तरीका है लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल केवल आप पुराने एंड्रॉयड डिवाइस मे ही कर पाएंगे।यह तरीका नए एंड्रॉयड मोबाइल पर कार्य नहीं करता है।

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना जरूरी है तभी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे ईमेल आईडी भी वही होनी चाहिए जो आपके जिस मोबाइल का लॉक आप तोड़ना चाहते है यह तरीका बहुत पुराना है इस आप केवल Andtoid 4.4 version पर ही इस्तेमाल कर पाएंगे इस तरीके का इस्तेमाल करके मोबाइल लॉक तोड़ने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले लॉक स्क्रीन पर जाए एवं गलत पासवर्ड या पैटर्न डालकर खोलने की कोशिश करे।
  • कुछ देर तक गलत पैटर्न डालने के बाद आपके फोन स्क्रीन पर एक popup आएगा यहां नीचे स्क्रीन पर Forgot Pattern पर क्लिक करे।

computer se mobile ko unlock kaise kare

  • अब आपके फोन के लॉक को तोड़ने के लिए आपको दो ऑप्शन दिया जाएगा पहला Question का Answer देकर आप लॉक को खोल सकते है या फिर गूगल अकाउंट के पासवर्ड को डालकर आप लॉक खोल सकते है।

computer se phone ka lock kaise tode?

  • गूगल अकाउंट से खोलने के लिए Enter Google account details को select करे और Next पर Tap करे जिसका मतलब है आप गूगल अकाउंट की जानकारी देकर मोबाइल लॉक को खोलना चाहते है।
  • अब आपके फोन स्क्रीन पर Account Unlock का इंटरफेस खुलेगा जहां आपको ईमेल आईडी Username और Password को डालना है और sign पर क्लिक करना है।

phone ka lock computer se kaise tode

  • इतना करने के बाद गूगल आपके phone मे लॉगिन ईमेल आईडी से verify करेगा और फिर फोन unlock हो जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने पुराने एंड्रॉयड मोबाइल का पासवर्ड तोड़ सकते है वो भी बिना कोई फोन डेटा खोए आप चाहें तो पहले ऑप्शन मे Question का Answer देकर भी खोल सकते है या बहुत ही सानू तरीका है किसी भी पुराने एंड्रॉयड 4.4 डिवाइस का लॉक तोड़ने के लिए

FAQs

क्या मैं अपने फोन को कंप्युटर से अनलॉक कर सकता हूं?

हाँ, आप अपने computer से फोन का लॉक तोड़ सकते है, कोई फर्क़ नहीं पड़ता कि पासवर्ड पैटर्न, पिन, या fingerprint लॉक हो, Droidkit के द्वारा आप असानी से लॉक तोड़ सकते है

अगर मैं अपना पिन भूल गया तो मैं अपना फोन कैसे अनलॉक करूँ?

फोन को unlock करने या लॉक तोड़ने के कई तरीके है इसलिए अपना फोन को आप Hard Reset करके तोड़ने का प्रयास करे अगर लॉक नहीं टूटे तो आप इस पोस्ट ने बताये गये तरीके को फॉलो करे

How to unlock any phone password with pc

Droidkit या फिर Find My device की सहायत से आप अपने कंप्यूटर से किसी भी phone का लॉक तोड़ सकते है।

यह भी पढ़े :-

Hope की आपको कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? पसंद आया होगा और आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल भी रहा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट करे और यदि पोस्ट पसंद आया है तो अपने सोशल मीडिया मे शेयर भी कर दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here