जियो फोन में कोई भी गाना डाउनलोड कैसे करे? (1 मिनट में)

0

क्या आप अपने जियो फोन में MP3, MP4 (Video Song) गाने डाउनलोड करना चाहते हैं! अगर हाँ तो आपको बता दूँ की जिओ फ़ोन में कोई भी गाना डाउनलोड करना कोई मुश्किल काम नहीं है, आप अन्य किसी दूसरे फ़ोन की तरह ही अपने जिओ फ़ोन में भी आसानी से कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो फोन में गाना डाउनलोड करने की वेबसाइट:

  • BESTWAP2.IN
  • Pagalworld.mobi
  • Songspk.com
  • Gana.com

यह कुछ बेस्ट वेबसाइट है जिनकी सहायता से आप अपने जियो फोन में नएनए गाने सुन पाएंगे। तो आइए step by step जानते हैं कैसे इनमें से किसी एक वेबसाइट से आप सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।


जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करे?

1. अपने जियो मोबाइल में वेब ब्राउजर खोलें। अब आप जाएंगे Google पर यहां से गाना डाउनलोड करने के लिए आपको Search Bar में कोई भी बढ़िया गाना डाउनलोडिंग वाली वेबसाइट का नाम टाइप करना है।open browser

2. जैसे कि हम यहां टाइप करेंगे Pagalworld और सर्च आइकन को दबा दें। अब रिजल्ट में Pagalworld.mobi साइट देखने को मिलेगी इस पर क्लिक करें।search pagalworld

3. अब कुछ ही सेकंड में आप इस website पर जाएंगे। जहां पर आपको अलगअलग कैटेगरी के सोंग्स दिखाई देंगे। तो आप जिस भी category का गाना सुनना चाहते हैं उस कैटेगरी पर जाएं।select category


4. अगर आप इस पेज को नीचे की ओर Scroll करेंगे तो यहां पर हिंदी फिल्मों के नए गाने दिखाई देंगे।latest song

5. उस गाने पर क्लिक करें जिसे आप सुनना चाहते हैं। अब इसे डाउनलोड करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन होंगे।download in quality

6. तो आप जिस भी क्वालिटी में इस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसी ऑप्शन को दबा दें। इतना करते ही यह गाना आपके जियो फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। गाने की डाउनलोडिंग पूरी होने के बाद अब आप इसे अपने म्यूजिक प्लेयर में जाकर सुन सकते हैं।


जियो फोन में वीडियो गाने (Video Song) कैसे डाउनलोड करे?

MP3 के साथसाथ अगर आपको वीडियो देखने का भी काफी शौक है तो आप जियो फोन में पसंदीदा गाने फिल्में इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं

जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने के दो तरीके हैं या तो आप किसी वीडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट से गाने डाउनलोड करें। या फिर एक आसान तरीका यह है कि यूट्यूब चलातेचलाते यूट्यूब की किसी वीडियो को पसंद आने पर उसे अपने जियो फोन में डाउनलोड कर ले।

Note:- सबसे पहले आप अपने जियो फोन की सेटिंग पर जा कर यह चेक कर ले आपके जिओ फोन में कोई अपडेट है या नहीं अगर यह अपडेट मांगता है तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर ले।

1. अब आपको अपने जियो मोबाइल में यूट्यूब ऐप को खोलना है। अब आप उस गाने में वीडियो पर जाए जिसे आप अपने जियो फोन में डाउनलोड करना चाह रहे है।search song


2. इस गाने पर आने के बाद ऊपर आपको उस वीडियो का URL दिखाई देगा इसे आप को Edit करना है। उससे पहले URL COPY करें।copy link

URL पर जाएं और इस URL में सबसे पहले SS टाइप करें और फिर search करें।change url

3. और फिर सर्च बटन दबा दें, इतना करते ही आप एक नई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको इस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करके वीडियो क्वालिटी सेलेक्ट करें।tap on download


इतना करते ही उस क्वालिटी में आपके मोबाइल में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
Next articleमेल मर्ज क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे? (Mail Merge in Hindi)
Mahipal Negi
नमस्कार! मैं महिपाल नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here