जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (1 मिनट में)

10

दोस्तों, जिओ फोन आज के समय का वो keypad फोन है जो कीपैड होने के बाद भी अपने यूजर को एंड्रॉयड फोन के सारे features देता है। यही कारण है कि कीपैड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास ज्यादातर जिओ फोन ही होता हैं। अगर आप भी एक जियो फोन यूजर हैं और आप अपने जियो फोन में online video देखते हैं। तो आपके मन में यह सवाल तो कभी ना कभी आया ही होगा की जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? क्योंकि कुछ लोग जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करके देखना पसंद करते हैं।

जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (1 मिनट में)

अगर आपको भी अपने जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करके देखना है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में मैंने आपको जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने का step by step तरीका बताया है, आप उसे फॉलो कर सकते हैं।


जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

Internet तक आसान पहुंच की वजह से वैसे तो ज्यादातर लोग एंड्राइड फोन की तरह जियो फोन में ऑनलाइन वीडियो देखना पसंद करते हैं। लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से हर जगह ऑनलाइन जिओ का इस्तेमाल कर पाना मुश्किल होता है।

क्योंकि कीपैड फोन में डाटा कनेक्शन उतने अच्छे से काम नहीं करता है! इसीलिए लोगों को जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है। अगर आपको भी इस तरह की कोई दिक्कत हो रही है।


तो नीचे मैंने आपको जो तरीके बताए हैं, उन तरीकों को फॉलो करने के बाद आप जियो फोन में भी कोई भी किसी भी तरह की वीडियो पसंद आ जाने के बाद उसे Save कर सकते हैं। मुझे पता है इस तरीके के tricks आपने पहले भी देखे होंगे।

लेकिन यहां पर मैंने आपको जो तरीका बताया है, वो jio phone के लिए सबसे अच्छा है। तो आप बेफिक्र होकर इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

जियो फोन में कोई भी वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

जियो फोन में अगर आपको कोई वीडियो पसंद आ जाता है, जिसे आप ऑफलाइन में सुनना चाहते हैं। तो आप उसे नीचे बताए गए तरीके से अपने कीपैड जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं –


1. जियो फोन से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जियो फोन में Mobile data on करना पड़ेगा।

2. उसके बाद आप सीधे अपने जिओ फोन के ब्राउज़र में चले जाइए। वहां पर आपको search bar में genyoutube लिखकर सर्च करना है।

click on link


3. सर्च करने पर आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा तो आप arrow के सामने नजर आ रहे वेबसाइट पर क्लिक कर दीजिए।

jio phone me video download kaise kare

4. जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे वैसे आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा, तो यहां पर आपको सर्च बार में क्लिक कर देना। ‌


search something

5. अब आपको जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है आप उस वीडियो को सर्च कर लीजिए।

jio phone me video download kaise kare

6. सर्च करने पर आपके सामने वो वीडियो आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

click on video

7. वीडियो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने generate download links का एक बटन देखने को मिलेगा तो आप उस पर press कर दीजिए।

generate download links

8. इतना हो जाने के बाद आपके सामने उस वीडियो की बहुत सारी downloading link create हो जाएगी। आप जिस भी quality में चाहे उस quality में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

choose video quality

9. जैसे मैंने यहां 360 की क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक किया है। तो आप भी जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दीजिए। ‌

click on format

10. ऐसा करने पर आपके सामने इस तरह का नोटिफिकेशन आ हो जाएगा, जिसमें आपको उस वीडियो फाइल का नाम save करने के लिए कहा जाएगा, तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए या फिर file name change करके उसे save कर लीजिए।

click to confirm

11. इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको वही वीडियो देखने को मिलेगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप वीडियो के सामने दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक कर देना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपको download का बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

download video

12. इस डाउनलोड को बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका पसंदीदा वीडियो आपके जियो फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

जिओ फ़ोन में YouTube Video Download कैसे करे?

अगर आप जियो फोन में YouTube video डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप अपने पसंद के किसी भी यूट्यूब वीडियो के link के जरिए वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इन steps को फॉलो करते जाना है –

1. सबसे पहले आपको Jio phone में data connection on करना है।

2. उसके बाद आप अपने जियो फोन पर YouTube ओपन कर लीजिए। यूट्यूब पर जो वीडियो आपको अच्छी लगी थी।

choose video

3. आप को उस वीडियो के 3 dots पर क्लिक कर देना हैं और share के बटन पर क्लिक करना है।

click on share

4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस वीडियो की link copy करने का option आ जाएगा। तो आप link copy कर लीजिए।

copy link

5. YouTube video link copy हो जाने के बाद आपको अपने जिओ फोन के ब्राउजर में आ जाना है और ब्राउज़र में savefrom.net लिखकर सर्च करना होगा। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Website

6. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। आपको यहां सर्च बार में यूट्यूब वीडियो लिंक को paste कर देना है और download के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

click on download

7. डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा।

jio phone me video download kaise kare

8. इस पेज को जब आप scroll करेंगे तो आपको अलग-अलग quality में वीडियो डाउनलोड करने का option देखने को मिलेगा।

9. आपको जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

video format

10. इतना करने के बाद आपके सामने वो वीडियो फिर से ओपन हो जाएगी।

play video

11. तो अब आपको यहां पर दिखाई दे रहे 3 dot पर क्लिक करके download के बटन पर क्लिक करना हैं।

click on three dot to get download button

इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

जिओ फ़ोन में MP3 सॉंग डाउनलोड कैसे करे?

ऐसा नहीं है कीजियो फोन में आप सिर्फ वीडियो ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो आप अपने जियो फोन में अपने पसंद का कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी कुछ ही मिनट में!

नीचे मैंने आपको जियो फोन में MP3 song डाउनलोड करने का step by step तरीका बताया है। तो आप उसे भी फॉलो कर सकते हैं –

1. जियो फोन में गाना डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फोन के डाटा को ऑन कर लेना है और फिर ब्राउजर में जाकर getmp3pro लिखकर सर्च करना है।

2. जैसे ही आप ये लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगी, जिसका होमपेज आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा।

click on search

3. यहां पर आपको गाना डाउनलोड करने के लिए यूट्यूब पर जाकर उस गाने के लिंक कॉपी करके पेस्ट करनी होगी।

paste link here

4. गाने के लिंक पेस्ट कर देने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा ‌

click on download

5. तो उसके बाद आप गाने की quality select कर लीजिए। ‌

choose download format

6. गाने की quality select हो जाने के बाद आपको उसके बगल में दिखाई दे रहे download के बटन पर क्लिक कर देना है।

click on download

7. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और आप को फिर से download का बटन देखने को मिलेगा।

download mp3

8. आप उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर दीजिए। ‌

see download files

9. जैसे ही आप उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके जियो फोन में आपका पसंदीदा गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

10. कुछ सेकंड के इंतजार के बाद आप खुद देख सकते हैं कि आपने जो गाना यूट्यूब से चुना था, वो आपके डिवाइस में आ चुका है। जिसे अब आप आसानी से ऑफलाइन सुन सकते हैं।

jio phone me video download kaise kare

तो दोस्तों इन तरीकों से आप वीडियो तो वीडियो गानों को भी जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

जियो फोन में कोई भी गाना डाउनलोड कैसे करे? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

जिओ फ़ोन में वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट

जैसा की आपको पता ही है की जियो फोन में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना मुश्किल होता है। इसीलिए इस लेख में मैंने आपको Apps से जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने के बारे में नहीं बताया है।

क्योंकि जियो फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर space ज्यादा लगती है। ऊपर मैंने आपको जो 3 वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है, आप उसकी मदद से आसानी से अपने जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन हैं जिसका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब वीडियो से लिंक कॉपी करके उसे अपने जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे –

  • loader.to
  • 4k video downloader
  • yt1s.com
  • UMMY
  • 9convert.com
  • SSYouTube.com
  • yt5s.com

FAQs

Jio के मोबाइल में वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं?

जिओ के मोबाइल में वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको savefrom.net पर जाना होगा। इसका पूरा प्रोसेस मैंने आर्टिकल में बताया है, तो उसे पढ़ें।

क्या मैं जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हां, आप जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। ‌

ऑनलाइन वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं ?

ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूट्यूब सेलिंक कॉपी करके, उसे वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट पर जाकर वीडियो डाउनलोड करनी पड़ती है।

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? अगर आप उसे फॉलो करते हैं, तो आप अपने पसंद के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जियो फोन से MP3, MP4 या फिर यूं कहें कि वीडियो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। ‌

अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और एक जरूरी बात तो मैं आपको बताना ही भूल गया, इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने एंड्रॉयड फोन में भी अपने पसंद का कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

10 COMMENTS

  1. बोहोत ही अच्छी जानकारी दी हैं आपने।ऐसा ही लिखते रहिए।

Comments are closed.