क्या आप किसी ऐसे आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं, जहां आपको Movie Download Kaise Kare? का बेहतर जानकारी मिल सके। इंटरनेट में ऐसे कई सारे आर्टिकल मौजूद हैं, जो मूवी डाउनलोड करने के तरीके के बारे में बताते हैं, लेकिन उनके द्वारा बताए गए तरीके सही नहीं होते हैं इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में सबसे सही और सटीक तरीके बताएंगे जिससे आप कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं और देखते हैं की आख़िर कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करे?
मूवी डाउनलोड कैसे करे इस तरीके को जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स भी काफी तेजी से बढ़ रही है।
- All Movie Download Karne Ki Website
- Game Download Kaise Kare? फ़्री में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप भी मूवी स्टेटस जाने के बजाए अपने घर पर ही मूवी को डाउनलोड करके देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। ज्यादातर लोग अब अपने मोबाइल से मूवी को डाउनलोड करके देखना पसंद कर रहे हैं यही कारण है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।आपकी जानकारी के लिए बता दो कि मूवी को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से कम कर दिया गया है यही कारण है कि मीडिया इंडस्ट्रीज लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मूवी को दर्शकों तक पहुंचा रही है।
मूवी डाउनलोड करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट सबको डायरेक्ट गूगल पर मिल जाएंगे जो हंड्रेड परसेंट मूवी डाउनलोड करने का लिंक देने का दावा करते हैं,।लेकिन हम आपको बता दें कि 99% से ज्यादा ऐसे डायरेक्ट डाउनलोड करने वाले लिंक दूसरे वेबसाइट पर रेफर करते हैं।
लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको गूगल सर्च रिजल्ट से ही कुछ ऐसे ट्रिक्स और टिप्स देंगे जिस को फॉलो करके आप किसी भी मूवी को बहुत ही आसानी से चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube Se Video Download Kaise Kare?
फ्री में मूवी डाउनलोड करना क्या सही है?
इन्टरनेट किसी मूवी को फ्री में डाउनलोड करना सही है या नहीं? यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस प्लेटफार्म से मूवी को डाउनलोड कर रहे है। मतलब यदि उस प्लेटफार्म के पास मूवी की कॉपीराइट है और मूवी को डाउनलोड करने की आधिकारक परमिशन यदि प्लेटफार्म देती है तो आप निश्चित रूप से मूवी को डाउनलोड कर सकते है।
वही कुछ प्लेटफार्म ऐसी भी जो पैसे लेकर मूवी देखने का अवसर देती है लेकिन मूवी डाउनलोड करने का आप्शन नहीं देती है। अब बात आती है क्या थर्ड पार्टी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड कर सकते है? देखिये वैसे तो किसी भी गैर आधिकारिक वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करना गैरकानूनी है लेकिन इन्टरनेट पर फ्री मूवी डाउनलोड करने के बहुत सारे वेबसाइट मौजूद है जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है। यह आप पर निर्भर करता है आप फ्री मूवी डाउनलोड करना चाहते है या नहीं
फ्री में कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करे?
बहुत सारे पोपुलर मूवी डाउनलोड वेबसाइट्स है। जहाँ से डायरेक्ट किसी मूवी के नाम से सर्च करके डाउनलोड किया जा सकता है चलिए इसके बारे में जानते है।
इन वेबसाइट्स के जरिये आप किसी भी क्वालिटी में मूवी को डाउनलोड कर सकते है। जैसे DVDRip, WEB DL, CAMPip, HDFC, BluRay, BRRip. इसके अलावा बता दू की इन वेबसाइट्स में लेटेस्ट रिलीज़ मूवी भी मिल जाती है। वैसे तो free movie download करने के बहुत के लिए बहुत सारे वेबसाइट है इसीलिए इनमे से एक Mkvcinemas वेबसाइट के जरिये मूवी डाउनलोड करने का पूरा तरीका बताऊंगा। इन सभी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करने का तरीका लगभग एक सामान है।
- Mkvcinemas
- filmyzilla
- 9xmovies
- katmoviehd
तो आइये निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से जानते है Mkvcinemas website से फ्री मूवी डाउनलोड कैसे करे
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने डिवाइस से गूगल में जाना है और search bar में मूवी वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 2 : इस प्रकार से mkvcinemas की ऑफिसियल साईट को चेक कर ले और फिर वेबसाइट में प्रवेश करे। इसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिसका इंटरफ़ेस आप निचे चित्र देख सकते है।
स्टेप 3 : अब आपको अपने पसंदीदा मूवी को डाउनलोड करने के लिए दाहिने ओर कोने में search bar में मूवी नाम को टाइप करेंगे। जिससे की वह मूवी प्राप्त हो सके जिससे आप डाउनलोड करना चाहते है।
स्टेप 4 : मूवी सर्च करने पर आपको उस मूवी से जुडी साड़ी जानकारी आ जाएगी जैसा की आप निचे चित्र में देख सकते है। यहाँ पर आप मूवी का ट्रेलर भी दिया गया है। इस मूवी की डाउनलोड लिंक प्राप्त करने के लिए इस पेज को निचे स्क्रॉल करेंगे।
स्टेप 5 : download link इस पेज को स्क्रॉल करने पर मिलेगा इसके साथ ही यहाँ आप मूवी को अलग Quality 480p, 720p, 1080p आदि में डाउनलोड कर सकते है। यहाँ आप अपने अनुसार quality चुनकर उस पर क्लिक करेंगे।स्टेप 6 : अब आप अगले पेज में redirect हो जायेंगे जहाँ आपको Human Verification पर क्लिक करना है। यह एक पॉपअप पेज होता है।
स्टेप 7 : अगले चरण में अन्य पेज पर भेजा जायेगा जहाँ 2-3 सेकंड तक इन्तेजार करना होगा फिर double Click for download link का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 8 : इसके पश्चात आपको Go to download link पेज में भेजा जायेगा यहाँ आपको single click करना है और फिर कुछ सेकंड के बाद आप एक नए पेज में पहुचेंगे जिसका इंटरफ़ेस निचे देखे। इस पेज पर आपको movie की डाउनलोड लिंक मिलेगा।
Download & Play Here पर क्लिक करते है आपके डिवाइस में मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी तो कुछ इस प्रकार आप स्टेप्स को फॉलो करके मूवी को डाउनलोड कर सकते है।
ऊपर बताये किसी भी movie downloading वेबसाइट से इस प्रकार से स्टेप्स को फॉलो कर अपने पसंदीदा मूवी को अपने इच्छानुसार क्वालिटी में डाउनलोड कर देख सकते है।
किसी भी मूवी को हिंदी या अन्य भाषा में कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर या फिर क्रोम ब्राउजर में “Filmyzilla” सर्च करना है। यहां पर आपको हर प्रकार की हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, वेब सीरीज या फिर कोई भी भाषा की मूवी मिल जायेगी।
2. जैसे ही आप सर्च करोगे उसके बाद आपको यहां पर फिल्मिजिला की ऑफिशियल साइट पर आना है। आपको ध्यान रखना है की बार बार इसकी साइट चेंज होती रहती है।
3. अब आपको ओपन करके के बाद सामने ही जिस टाइप की फिल्म डाउनलोड करनी है वह आपको सेलेक्ट करनी होगी।
4. अब आपको बहुत सी मूवी दिखेगी तो आपको वह डाउनलोड करनी है जोकि आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
5. अब आपको डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड तथा उसके आगे फिल्म के नाम व उसके साइज को चुन लेना है।
- 6. अब आपको काफी सारे सरवर मिलेंगे जिनसे आप उस फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको यहां से कोई भी एक सर्वर पर क्लिक कर लेना है।
7. जैसे ही आप सर्वर पर क्लिक करोगे उसके तुरंत बाद फिल्म डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।
इस प्रकार आप आसानी से कोई भी मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके से आप हिंदी, इंग्लिश या फिर किसी भी भाषा की मूवी को डाउनलोड कर पाओगे।
कोई भी हॉलीवुड मूवी हिंदी में डाउनलोड कैसे करे?
hollywood movie hindi me download करने के लिए भी आप ऊपर बताये वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप कोई और तरीका से hollywood movie को डाउनलोड करना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते है।
इस तरीके में हम आपको Telegram App के द्वारा मूवी डाउनलोड करने का तरीका बताएँगे। Telegram App में बहुत सारे Hollywood Movie, Bollywood Movie downloading चैनल है जो लेटेस्ट मूवी, पुराणी मूवी अपलोड करते है तो आइये निम्न स्टेप के माध्यम से जानते है telegram app से मूवी डाउनलोड कैसे करते है
स्टेप 1 : इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस पर Telegram App डाउनलोड करके ओपन करे यहाँ आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
स्टेप 2 : इसके बाद आपको एक अकाउंट बनानी होगी। अकाउंट बनाने के लिए नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी डालकर लॉग इन कर ले।
स्टेप 3 : अब आपके डिवाइस में telegram dashboard आएगा movie download करने के लिए search bar पर क्लिक करे सहायता के लिए चित्र देखे
स्टेप 4 : अब आपको search bar में Google Drive Links टाइप करके सर्च करे जहाँ आपको बहुत सारे चैनल देखने को मिलेंगे। निचे चित्र में दर्शाए अनुसार चैनल पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : Google Drive Links (New) चैनल को ओपन करने पर आपको बहुत सारे मूवी आपको देखने को मिलेगा। इस प्रकार से अपने पसंदीदा मूवी को इस चैनल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।
Telegram पर इस तरह से बहुत सारे चैनल मौजूद है जो फ्री में latest hollywood movie, bollywood movie download करने का अवसर देते है। निचे हम आपको कुछ telegram channel बता रहे है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आप इन चैनल को भी उपयोग में ले सकते है।
movie mania, movie fuse, south dubbed movie, hindi, hindi dubbed movie, free hd movie, movie hd channel, latest movie files
फ्री में कोई भी वेब सीरीज डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप फ्री में वेब सीरीज देखना या डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए भी बताये गये वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलवा कुछ ऐप है जहाँ से आप फ्री में वेब सीरीज देख सकते है। इन ऐप में लेटेस्ट वेब सीरीज अपलोड की जाती है और बिलकुल फ्री होती है।
निम्न बताये गये वेबसाइट से आप फ्री में वेब सीरीज डाउनलोड और देख सकते है लेकिन बीच बीच में आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे जो परेशां कर सकते है।
- Mkvcinemas
- filmywap
- filmyzilla
- kamoviehd
इसके अलावा कुछ ऐप भी है जहाँ से फ्री वेब सीरीज देख सकते है जो निम्न है :
- Pikashow
- Moddbro
- YouTube
- MX Player
Paid Apps
- Disney+ Hotstar
- Zee 5
- Sony LIV
- Voot
- Netflix
- Amazon Prime
New South Movie Dubbed in Hindi कैसे डाउनलोड करे?
वैसे तो बहुत सारे new south dubbed in hindi movie downloading वेबसाइट है लेकिन उदाहरण के लिए हम FilmyWap को लेते है। सबी साइट्स में डाउनलोड करने की प्रक्रिया लगभग एकजैसी होती है। साउथ इंडियन मूवी डाउनलोड करने वाली सबसे प्रचलित वेबसाइट में से एक FilmyWap है। जहां से हर प्रकार की साउथ इंडियन मूवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड मूवी को डाउनलोड किया जाता है तो चलिए बताते हैं इस वेबसाइट से आप अपने पसंदीदा मूवी को कैसे डाउनलोड करेंगे।
1. Filmywap वेबसाइट्स से मूवी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास है कि इंटरनेट कनेक्शन और एक मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर होना चाहिए होना चाहिए।
2. अपने मोबाइल फोन के किसी ब्राउज़र को ओपन करें और सर्च बार में FilmyWap टाइप करके सर्च करें।
3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई कैटेगरी देखने को मिलेगी जहां से आप अलग-अलग कैटेगरी के मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको उस कैटेगरी पर क्लिक करना है जिसका डिग्री कैप मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं जैसे कि बॉलीवुड हॉलीवुड साउथ इंडियन मूवी।
4. कैटेगरी पर क्लिक करते हैं एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको उस कैटेगरी की न्यूनतम फिल्में दिखाई देगी यहां से आप पुरानी और नई मूवी दोनों को डाउनलोड कर सकते हैं अपने पसंदीदा मूवी को डाउनलोड करने के लिए आप सर्च बार पर अपने मूवी नेम को टाइप करें और सर्च करें।
5. सर्च करने पर मूवी एक नए पेज में ओपन होगी। उसके साथ ही आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां आप अपने अनुसार फॉर्मेट को चयन करके उस मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि 3GP, MP4, High & Low Quality
6. जिस भी क्वालिटी की आप मूवी को डाउनलोड करना चाहते हो उस क्वॉलिटी के डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। इतना करने के पश्चात आप पाएंगे कि आपके डिवाइस में वह फिल्में डाउनलोड होना शुरू हो चुकी है। डाउनलोड फाइल को ऐप डाउनलोड मैनेजर के सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप FilmyWap साइड से किसी भी साउथ इंडियन मूवी, बॉलीवुड मूवी को पसंदीदा क्वालिटी के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल से मूवी डाउनलोड कैसे करे?
कोई भी मूवी को गूगल से डाउनलोड करने के लिए आपको सटीक सर्च करना होगा तभी गूगल के बोट (bot) आपको सही मूवी डाउनलोड वाले वेबसाइट तक पहुंचा सकते हैं।
अधिकतर लोग यही गलती करते हैं जब वह मूवी डाउनलोड करने को लेकर गूगल में सर्च करते हैं तो उनसे कुछ न कुछ query mistake होती है जिनकी वजह से वह सही डाउनलोड लिंक तक नहीं पहुंचते हैं।
इसीलिए आई एक-एक करके सभी स्टेट को समझते हैं कि कैसे आप गूगल को कुछ ट्रिक्स के माध्यम से मूवी डाउनलोड करने वाले सही वेबसाइट को रिजल्ट में लाने के लिए कह सकें।
1. Download Now वाले Keywords
आपने अक्सर देखा होगा किसी भी मूवी को डाउनलोड करते वक्त डाउनलोड नाउ का विकल्प दिया होता है इसीलिए हम डाउनलोड नाउ कीवर्ड के जरिए गूगल से मूवी डाउनलोड करेंगे।
जैसे कि मान लेते हैं आप Baghban Movie डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐसे में गूगल सर्च बॉक्स में Baghban और Download Now कीवर्ड को एक साथ टाइप करके सर्च करने पर आपको Baghban के साथ Direct Movie DOwnload Link मिल जाएंगे और बहुत ही सरल तरीके से उस लिंक पर क्लिक करके मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Asterisks के साथ अधिक Keyword डाले
यह बहुत ही सरल तरीका है इसमें आपको गूगल में टाइप करते वक्त कीवर्ड मैं खेलना है। जैसे आपको पता होगा कि इंटरनेट में अधिकतर मूवी MP4 फाइल फॉरमैट के रूप में होती है। इसीलिए हम किसी भी मूवी को सर्च करते वक्त इन महत्वपूर्ण कीवर्ड का इस्तेमाल करेंगे।
“Movie” “download” “3 idiot” “MKV” यह कुछ कीवर्ड्स (Keywords) है जिसको गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करके आप सीधे उस मूवी के लिंक तक पहुंच सकते हैं।
3. URL Extension में Movies Name डालकर सर्च करे
कुछ ऐसे वेबसाइट्स इंटरनेट में मौजूद होते हैं जो डायरेक्ट मूवी के नाम से यह बनाए जाते हैं जिसका मतलब है कि आप यूआरएल में मूवी नाम के साथ कीवर्ड (Keyword) कॉन्बिनेशन को टाइप करेंगे तो मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट तक पहुंच जाएंगे जैसे कि निम्नलिखित दिए कोड को गूगल में सर्च कर सकते हैं।
inurl:mkv+moviename
इस प्रकार से मूवी नाम वाले वेबसाइट्स पर जाकर मूवी को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं यहां आपको डाउनलोड करने की लिंक मिल जाएगी और अपने अनुसार फाइल फॉरमैट को चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए ऊपर के सभी तरीके आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।इसमें हमने आपको गूगल के कुछ ट्रिक्स बताए हैं जिसके जरिए बहुत आसानी से गूगल मूवी को डाउनलोड किया जा सकता है।
सामान्य तौर पर डायरेक्ट गूगल में किसी भी मूवी को डालने पर सही लिंक नहीं दिखाई देती है लेकिन अगर कुछ की वर्ड में ट्रिक्स के माध्यम से बदलाव किया जाए, तो कोई भी मूवी को बहुत ही आसानी के साथ डाउनलोड किया जा सकता है।
Full Movie Download Kaise Kare?
अब हम जानेंगे पूरी मूवी को किस तरीके से आसान तरीका के साथ डाउनलोड कर सकते है।
गूगल सर्च से किसी भी मूवी को डाउनलोड करना भी एक कला है मतलब किसी भी मूवी को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल सर्च में कुछ ट्रिक्स अपनाने होंगे तभी आप सही वेबसाइट से मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं।
1. File Format से Movie Index सर्च करे
यह दूसरा तरीका है जिसमें हम जानेंगे कि पूरी मूवी को फ्री में डाउनलोड कैसे करें इसमें आपको कुछ ट्रिक्स के माध्यम से मूवी को डाउनलोड करना होगा।
इस तरीके का उपयोग हम फाइल फॉर्मेट के अनुसार मूवी डाउनलोड करने के लिए ब्राउजर में सर्च करेंगे। इसमें हमारे द्वारा सर्च स्ट्रिंग के माध्यम से ब्राउज़र वह रिजल्ट शो करेगी जिसमें फाइल फॉरमैट पहले से मौजूद होगा।
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से फाइल फॉर्मेट के साथ किसी भी इंडेक्स मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके को फॉलो कर मूवी को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल ओपन करें और फिर सर्च बाद में निम्नलिखित दिए गए कोड को कॉपी करके पेस्ट करें।
intitle:index.of? mkv
2. दिए गए कोड को सर्च बार में टाइप करने के पश्चात मूवी का नाम टाइप करें। उदाहरण के लिए मान लेते हैं आप 3 Idiots मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताये कोड के साथ मूवी नाम को डालना होगा।
3. कोड को अच्छी तरीके से डालने के पश्चात अब आपको इस कोड के साथ सर्च करना है। सर्च करने के लिए Enter बटन को प्रेस करें।
4. अब आपको गूगल में बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलेंगे और कई ऐसे रिजल्ट्स भी होंगे जहां आपको मूवी का सटीक नाम नहीं दिया होगा। यहां यदि आपको मूवी कलिंग नहीं मिल रहा हो तो आप सिंपल कंट्रोल प्लस एप प्रेस करेंगे और मूवी का नाम टाइप करके एंटर करें।
5. इस तरह से आपको पीएचपी पेज देखने को मिलेगा जहां मूवी फाइल के रूप में होगी इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और आपके डिवाइस के डाउनलोड मैनेजर सेक्शन मे देखने को मिलेगा।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप किसी अन्य फॉर्मेट में मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ट्रिक्स में कुछ बदलाव करने होंगे जैसे कि कोड में एमकेवी के स्थान पर उस फॉरमैट को टाइप करें जो इस फॉर्मेट में आप मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं।
इस तरह से आप अपने पसंदीदा मूवी को केवल एक कोड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
2. मूवी इंडेक्स (Movie Index) खोजे
इस तरीके का माध्यम से हम मूवी इंडेक्स को तलाश करेंगे जिसमें कुछ गूगल ट्रिक्स की मदद से सही मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं यहां हम आपको एक बात बता दे कि आप अपने रिक्वायरमेंट के अनुसार हमारे द्वारा बताए गए सर्च ट्रिक्स में बदलाव कर सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा।
2. ब्राउज़र ओपन करने के बाद आप जो मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं, उस मूवी का नाम सर्च बॉक्स में टाइप करें और नीचे दिए गए कोड को टाइप किए हुए मूवी नेम के बाद कॉपी करके पेस्ट करें।
movie name ; inurl:(htm|html|php|pls|txt) intitle:index.of “last modified” (mp4|wma|aac|avi)
3. मूवी के साथ इस कोड को पेस्ट करने के बाद सर्च करें, जहां आपको गूगल के बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
4. दर्शाए गए रिजल्ट में से पहले या दूसरे रिजल्ट में से किसी में भी आप क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाएं और वहां आपको डायरेक्ट डाउनलोड लिंक देखने को मिलेगा। मूवी को डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
5. लिंक पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में मूवी डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा। डाउनलोड होने की प्रक्रिया को आप डाउनलोड मैनेजर के ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं। इस तरह से आप अपने पसंदीदा मूवी को बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरीके का उपयोग करके किसी भी मूवी को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यदि आप दूसरे तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो निम्न तरीके को फॉलो करें।
अभी हमने आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए गूगल सर्च से रिलेटेड कुछ ट्रिक्स और टिप्स बताएं अब हम चलिए अब हम जानते हैं कुछ ऐसे वेबसाइट्स के बारे में जहां से आप डायरेक्ट टॉप तें बॉलीवुड पसंदीदा मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्री मूवी डाउनलोड करने वाली ऐप की लिस्ट 2023
यहाँ हम आपको फ्री मूवी डाउनलोड करने लिए कुछ नवीनतम ऐप सूचि देंगे यदि आप एंड्राइड डिवाइस इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। बताये गये इन ऐप की मदद से आप मन चाहे मूवी, सीरियल इत्यादि देख सकते है। यहाँ आप मन चाहे नवीनतम मूवी को देखने के साथ साथ डाउनलोड भी कर सकते है वो भी बेहतर क्वालिटी के साथ।
निम्न में हम आपको कुछ ऐसे मूवी डाउनलोड करने की विशेष सूचि की जानकारी दे रहे है जो वर्तमान समय में सबसे जयादा उपयोग किया जा रहा है लेकिन इन ऐप के इस्तेमाल में आपको विज्ञापन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इन ऐप से मूवी देखने या डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट स्पीड अछि होनी चाहिए।
- Megabox HD
- Pikashow
- YouTube
- Tubi
- Crackie
- Madbra
- Popcornflix
फ्री मूवी डाउनलोड करने वाली वेबसाइट लिस्ट 2023
अब हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट की सूचि बता रहे है जिससे आप आसानी से किसी भी डिवाइस में नवीनतम मूवी डाउनलोड कर सकते है। इन वेबसाइट में आपको रिलीज़ की गयी नयी मूवी देखने को मिलेगी साथ ही यहाँ से मूवी को डाउनलोड भी कर सकते है। इन वेबसाइट को एंड्राइड मोबाइल, टेबलेट या कंप्यूटर में उपयोग कर सकते है। इन वेबसाइट में आपको वेब सीरीज, लेटेस्ट मूवी, tollywood मूवी, इत्यादि देखने को मिलेगी।
विशेष रूप से मूवी डाउनलोड करने वाली निम्न साइट्स काफी लोकप्रिय है एवं बताये गये मूवी डाउनलोड वेबसाइट से आसानी से कोई भी मूवी को एक क्लिक पर डाउनलोड कर सकते है।
- FilmyZilla
- 9xmovies
- Mkvcinemas
- Katmavieha
- Nepalibros
- 1sdmoviespoint
2023 में आने वाली नयी मूवी की लिस्ट
- Zwigato – Kapil Sharma, Sahana Goswami
- Bheed – Rajkumar Rao, Bhumi Pednekar
- Kanjoos Makhichoos – Kunal Khemu, Shweta Tripathi
- Bholaa – Ajay Devgan, Tabu
- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan – Salman Khan, Pooja Hegde
- Adipurush – Prabhash, Saif Ali Khan, Kriti Sanon
- Maidaan – Ajay Devgan, Priyamani
- Satyaprem Ki Katha – Karthik Aaryan, Kiara Advani
- Gadar 2 The Katha Continues – Sunny Deol, Ameesha Patel
जरूरी सूचना – इंटरनेट से किसी भी मूवी को फ्री में डाउनलोड करना गैरकानूनी माना जाता है क्योंकि मूवी डाउनलोड करने वाली वेबसाइट और एप्लीकेशन के पास मूवी की कॉपीराइट्स नहीं होती। ऐसी वेबसाइट्स मूवी की कॉपी को गैर कानूनी रूप से अपने एप्लीकेशन और वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग करते हैं।
हम किसी भी प्रकार की वेबसाइट को इस आर्टिकल के जरिए प्रमोट नहीं कर रहे हैं।
किसी भी मूवी को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं यही कारण है कि फिल्म प्रोडक्शन वाले ऐसे वेबसाइट पर मूवी को रिलीज नहीं करते जहां से उनको रेवेन्यू ना प्राप्त हो। रिलीज डेट से पहले किसी भी मूवी को वेबसाइट से डाउनलोड करना गैर कानूनी माना जाता है साथ ही स्ट्रीमिंग करने वाले वेबसाइट्स को हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।
हमने आपको ऊपर जितने भी तरीके बताएं सभी में आप फ्री में मूवी डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यदि आप गैरकानूनी तरीके से मूवी को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप इसके लिए कुछ राशि अदा करके ओटीटी प्लेटफॉर्म से देख सकते हैं जैसे कि अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार।
इन ओटीटी प्लेटफार्म से मूवी को डाउनलोड करके देखना बहुत ही सुरक्षित है और इससे आपके मोबाइल डाटा भी मिस यूज होने का कोई खतरा नहीं रहता। तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको मूवी डाउनलोड करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की फ्री में कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करे?
FAQs
हां, इंटरनेट में बहुत सारी वेबसाइट से मौजूद हैं जहां से बॉलीवुड हॉलीवुड साउथ इंडियन जैसे कई प्रकार की मूवी को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप किसी ऐसे वेबसाइट से मूवी को डाउनलोड करते हैं जिनके पास उस फिल्म की कॉपीराइट नहीं है तो ऐसे में वह गैरकानूनी होगा।
कानूनी तरीके से मूवी को डाउनलोड करने के लिए आप ऐसे प्लेटफार्म का चयन करें जिसके पास उस मूवी की कॉपीराइट मौजूद हो।
फ्री में मूवी देखने के लिए आप यूट्यूब एम एक्स प्लेयर हॉटस्टार जिओ सिनेमा एयरटेल टीवी आइडिया टीवी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नई मूवी को डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है जैसे फिल्मीवाप, एमकेवी सिनेमा।
यह भी पढ़े :
- Instagram Stories डाउनलोड कैसे करे?
- Whatsapp Status डाउनलोड कैसे करे?
- Facebook से Video डाउनलोड कैसे करे?
Hope की आपको Movie Download Kaise Kare?, फ्री में मूवी कैसे डाउनलोड करे? का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।
यदि आपके पास इस पोस्ट से रेअल्तेद कोई सवाल हो, तो निचे कमेन्ट करे और पोस्ट पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर दे।
gud post sir.
thanks & keep visit.
nice tricks
Thanks sir