ऑनलाइन कोई भी मूवी कैसे देखें [FREE में]

1

डिजिटल दुनिया में फिल्म सबसे अच्छा टाइम पास है। आज के समय में हर कोई मूवी देखना पसंद करता है। आजकल सब स्मार्ट फोन यूज करते हैं और उन्हें मूवी देखने के लिए काफी सारे OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप फ्री में मूवी देखना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायिंगे की आसानी से फ्री में ऑनलाइन कोई भी मूवी कैसे देखें?

ऑनलाइन कोई भी मूवी कैसे देखें [FREE में]

जैसे की यूजर्स को Amazon प्राइम, नेटफ्लिक्स और इत्यादि प्लेटफार्म पर काफी सारा पैसा खर्च करना पड़ता है। मूवी देखने के लिए आज भारत में आज भी काफी सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें पता नहीं होता है वह बिना ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लिए भी अपने मोबाइल में ऑनलाइन फ्री में मूवी देख सकते हैं।


तो आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि ऑनलाइन कोई भी मूवी कैसे देखें या ऑनलाइन मूवी फ्री में देखने का तरीका क्या है.

ऑनलाइन मूवी कैसे देखें फ्री में

ऑनलाइन मूवी एक बहुत ही बढ़िया मनोरंजन का सोर्स है, आप हर वह मूवी जो थियेटर में रिलीज होती है। उसे फ्री में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं और उसका आनंद उठा सकते हैं।


आप ऑनलाइन एप्लीकेशन और वेबसाइट पर सिर्फ फ्री में मूवी ही नहीं टीवी सीरियल देख सकते हैं और कॉमेडी शो भी देख सकते हैं।

Step1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का डाटा कनेक्शन ऑन करना है। बगैर डाटा कनेक्शन ऑन किए आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे

Step2: अपने फ़ोन का डेटा कनेक्शन ऑन करने के बाद आपको अपने गूगल प्ले स्टोर या तो फिर लैपटॉप में जाना है और Pikashow Movie and live Tv सर्च बार के अंदर लिखना है।


यह सर्च करने के बाद आपको एप्लीकेशन का सिंबल दिखाई देगा। सिंबल पर क्लिक करने के बाद आपको आप को install करने का बटन दी गई होगी उस बटन पर क्लिक करके आप को एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है और इंस्टॉल करना है।

Free me mobile dekhe

Step3: एप्लीकेशन फ़ोन में डाउनलोड हो जाने के बाद आप we care about your privacy पेज पर आप पहुंचेंगे। आपको एप की प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में बताया गया होगा।


अतः जैसे ही आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तब वहाँ पर आपको हरे कलर में Agree लिखा दिखाई दे रहा होगा आपको उस बटन पर क्लिक करके प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

Free me mobile dekhe

step 4: Privacy policy एक्सेप्ट करने के बाद थोड़ी देर में आपका पेज लोड हो जाएगा और उसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन की main screen पर पहुंच जाएंगे। मेन स्क्रीन पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिए गए होंगे।


उस ऑप्शन के अंदर आप अपनी मूवी देखने की कैटेगरी को सलेक्ट करें और आगे ख़ुद को फ़ॉलो कीजिए।

Free me mobile dekhe

Step5: एप्लीकेशन की मेन स्क्रीन पर आपको सारी लेटेस्ट मूवी, सीरियल,वेब सीरीज़ और कॉमेडी शो की लिस्ट दी गई होगी। आप उस पर क्लिक करके अपनी मनपसंद मूवी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

और आप चाहें तो आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी मूवी को डाउनलोड करके बाद में भी देख सकते हैं और उसका आनंद उठा सकते हैं।

Step6: अगर आपको कोई मूवी वहाँ पर नहीं मिल रही है तो नीचे आपको सर्च का ऑप्शन भी दिया गया उस सर्च के ऑप्शन क्लिक करके आप अपनी मनपसंद मूवी का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते हैं और वह बड़ी आसानी से आपकी स्क्रीन पर मूवी आ जाएगी।

Free me mobile dekhe

Step 7: अगर आपको अपनी नेटिव लैंग्वेज में मूवी देखनी है तो वहां पर मुख्य स्क्रीन पर सारी इंग्लिश मूवी को अलग अलग लैंग्वेज में डब करके भी दिया गया है। आप यहाँ पर क्लिक करके अपनी मनपसंद मूवी अपना नेटिव लैंग्वेज में देख सकते हैं।

Free me mobile dekhe

इस तरह ऊपर देखें प्रक्रिया को फ़ॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर सारी लेटेस्ट मूवी फ्री में देख सकते हैं।

फ्री में ऑनलाइन मूवी देखने का ऐप

1: Tubi TV

Tubi TV मूवी देखने के लिए एक सबसे बेस्ट प्लैटफ़ॉर्म है यहाँ पर आपको हर कैटलॉग की मूवी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। यहाँ पे आपको एक लंबी कैटेगरी की लिस्ट दिखाई देगी जिसके अंदर आप genre, like horror, romance, and comedy इन सारी कैटेगरी की मूवी का आनंद उठा सकते हैं।

इसके अंदर आप HD क्वालिटी में मूवी देख सकते हैं और इसके इंटरफ़ेस में कोई रुकावट नहीं आती।

यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बोनस के रूप में आपको सभी फिल्मों के subtitles भी देता है। एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी मूवी की watchlist भी बना सकते हैं।

आप चाहें तो इस एप्लीकेशन के अंदर Screencasting भी कर सकते हैं। Tubi एप्लीकेशन आपको Android, iOS, Roku, Apple TV, Amazon Fire TV, Xbox, PlayStation, some smart TVs, इत्यादि सभी प्लैटफ़ॉर्म पर मिल जाएगी।

Application Link: https://tubitv.com/home

2: Popcornflix

Popcornflix एक फ्री मूवी ऐप्लिकेशन है जो आपको वैरायटी ऑफ़ मूवी का कलेक्शन प्रदान करता है। नई नई मूवी कलेक्शन आपको इस एप्लीकेशन के टॉप पर दिखाई देती हैं।

Popcornflix का खुद का भी ओरिजनल एक्सक्लूसिव कंटेंट है जिसका नाम Popcornflix Originals है। आप यहाँ HD से 4k क्वालिटी तक विडियो देख सकते हैं।

यहां पर सारी वेब सीरीज मूवी फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीम की जाती हैं, और ये हर डिवाइस के लिए उपलब्ध है आप इसे चाहे तो Android, iOS, Roku, Amazon Fire TV, Apple TV, the major gaming consoles, and the web मैं चला सकते हैं।

Application Link: https://popcornflix.com/

3: Vudu

Vudu पर बड़े आराम से 1 हजार से ज्यादा कंटेंट वाले shows और मूवी अवेलेबल हैं। जिसका आनंद आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल में उठा सकते हैं। Vudu पर आपको लाइव TV चैनल देखने का भी ऑप्शन दिया रहता है जिसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं भरने होते हैं।

Vudu पर वीडियो देखने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट एप्लीकेशन के साथ रजिस्टर करना होता है।

उसके बाद आप फ़्री में अपनी मनपसंद मूवी शो देख सकते हैं। अगर आपको तुरंत रिलीज हुई मूवी को देखना है तो किसी न किसी मूवी के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जो की बहुत ही कम पैसों का आता है, आप उन मूवीस के लिए सब्स्क्रिप्शन लेके बड़े ही आराम से मूवी देख सकते हैं।

Application link: https://www.vudu.com/region

4: Crunchyroll

अगर आपको एनिमेटेड मूवी देखने का शौक़ है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेहतरीन है इसमें आप भी बहुत सारी भाषाओं में एनिमेटेड मूवी देख सकते हैं। इस चैनल पर ख़ास तौर पर आपको Japanese anime movies and TV series का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा।

आप इस एप पर बहुत सारे नए नए शो जैसे Dr. STONE, Tower of God, Re:ZERO, Black Clover, Food Wars, Fire Force, One Piece, Naruto, My Hero Academia, Hunter x Hunter, and JoJo’s Bizarre Adventure फ्री में देख सकते हैं और इनका मज़ा उठा सकते हैं।

एप्लीकेशन के अंदर आप मूवी डाउनलोड करके बाद में देख सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको Android, iOS, Xbox, PlayStation, Nintendo Switch, Chromecast, Apple TV, Roku, and Amazon Fire TV इन सभी प्लैटफ़ॉर्म पर मिल जाएगा।

Application link: https://www.crunchyroll.com/

5: Plex

Plex एक बहुत ही बेहतरीन फ्री मूवी एप्लीकेशन है जहाँ पर आप अपनी मनपसंद मूवी को ऑनलाइन देख सकते हैं जहाँ पर इंटरनेट की खपत भी बहुत कम होती है।

इस एप के अंदर आपको किसी प्रकार का विज्ञापन भी नहीं आता है आप इसे बड़ी आसानी से अपने फ़ोन के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं और मनपसंद मूवी का मज़ा उठा सकते हैं। इस एप के अंदर आपको ख़ाली अपना अकाउंट लॉगिन करना होता है अकाउंट लॉग इन करने के बाद आप इसे बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के अभी तक लाखों यूजर्स इंडिया में हैं।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको काफ़ी सारे फ़ीचर्स मिलते हैं, आप अपनी मूवी को डाउनलोड कर कर जब मन चाहे देख सकते हैं या तो फिर आप अगर चाहें तो ऑफ़लाइन भी मूवी देख सकते हैं।

ऐप्लिकेशन लिंक : https://www.plex.tv/

वेबसाइट से ऑनलाइन मूवी कैसे देखें?

आज भी भारत में काफ़ी सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें पता नहीं होता है कि वह अपने फ़ोन में घर बैठे कुछ वेबसाइट को विज़िट करके बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर मूवी को देख सकते हैं जिसके लिए उन्हें पैसे भी भर ने नहीं पड़ते।तो

आइए जानते हैं ऐसी कुछ वेबसाइट के बारे में जहाँ पर आप मूवी फ्री में देख सकते हैं और वह पर मूवी देखने का तरीका क्या है?

1: वेबसाइट पर विज़िट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का डेटा कनेक्शन ऑन करना है। बगैर डाटा कनेक्शन ऑन किए आप वेबसाइट पर विज़िट नहीं कर पाएंगे।

2: डाटा कनेक्शन और हो जाने के बाद आपको अपना गूगल ब्राउज़र ओपन करना है और वहाँ पर जाके यह (https://www.freemoviescinema.com/) लिंक को टाइप करना है

3: लिंक टाइप करने के बाद कुछ समय में आपकी वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा । यहां आपको कई सारी मूवी और वेब सीरीज के नाम दिखाई देंगे और आप चाहे तो ऊपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके भी मूवी सर्च कर सकते है।

4: होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर ऊपर की तरफ आपको एक ऑप्शन दिया होगा। उस ऑप्शन के अंदर Category का ऑप्शन दिखाई देगा। आप वहां से जिस Category की मूवी देखना चाहते उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।

5: इस तरह आप बड़ी आसानी से प्रोसेस को फ़ॉलो करके ऑनलाइन वेबसाइट के ज़रिए अपनी मनपसंद मूवी को देख सकते हैं और उसका मज़ा उठा सकते हैं।

फ्री ऑनलाइन मूवी देखने की वेबसाइट

1: Streaming sites

ये एक फ्री मूवी स्ट्रीमिंग साइट है जहां पर विजिट करके आप ऑनलाइन मूवी का मज़ा उठा सकते है। यह पर आपको मूवी की एक लम्बी वेब लिस्ट मिलती है जहां से आप कोई भी मूवी देख सकते है। यहां पर आपको सारी भाषाओं की मूवी उपलब्ध होती है।

2: Life wire

Lifewire एक बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन फ्री मूवी वॉचिंग प्लेटफॉर्म है। यहां पर आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सारे लेटेस्ट मूवीस के कलेक्शन की लिस्ट मिल जाएगी। इस वेबसाइट के अंदर आप चाहें तो कोई भी हॉलीवुड मूवी की लैंग्वेज चेंज करके उसे हिन्दी भाषा में देख सकते हैं। इस वेबसाइट के ऊपर आपको HD क्वालिटी में भी मूवीज़ दी गई है।

3: Shortflix

यह हॉलीवुड और हॉरर मूवी का बेस्ट प्लैटफ़ॉर्म है। यहाँ पर आपको लार्ज वैरायटी ऑफ हॉरर मूवीज की लिस्ट मिलती है। यहाँ पर आपको हॉरर मूवी जैसे की annabelle, Conjuring, zombie land , Last day इत्यादि मूवी की एक लंबी लिस्ट मिलेगी। जिस पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से उसे देख सकते हैं और उसका घर बैठे आनंद उठा सकते हैं।

4: Friday bug

Friday bug एक बहुत ही पॉपुलर वेब सीरीज देखने वाली ऑनलाइन वेबसाइट है। यहाँ पर आपको लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवी देखने को मिलती है और आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। हाल ही में रिलीज हुई शाहिद कपूर की सीरीज़ “फर्जी “ भी आप इस वेबसाइट के जरिये देख सकते हैं। मनपसंद वेब सीरीज देखने के लिए बहुत ही बढ़िया प्लैटफ़ॉर्म है।

5: Movies4U

Website link: https://movies4u.makeup/

इस चैनल पर सारी लोकप्रिय मूवी , वेब सीरीज , ड्रामा ,कॉमेडी और इत्यादि मूवी का कलेक्शन है। आप यहां से लेटेस्ट स्ट्रीमिंग सिरीज़ को डाउनलोड कर सकते है फ्री में ।

इस चैनल पर आपको Tamil, Telugu, Hindi , Gujarati, Punjabi इत्यादि लैंग्वेज में मूवी देख सकते है ।आप चाहे तो इनके टेलेग्रैम चैनल से भी ज्वाइन होकर मूवी को ऑनलाइन देख सकते है। सारे OTT प्लैट्फ़ॉर्म की मूवी आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह आप ऊपर दी गई वेबसाइट पर विज़िट करके अपनी मनपसंद मूवी ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं और मज़ा उठा सकते हैं। तो दोस्तों आशा करते हैं कि अब आपको ऑनलाइन मूवी कैसे देखें? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

FAQ

हॉलीवुड मूवी फ्री में फोन में कैसे देखें?

आर्टिकल में ऊपर दी गई वेबसाइट और एप्लीकेशन पर आप फ्री में हॉलीवुड मूवी देख सकते है ।

नई मूवी कैसे देखें फ्री में ?

आर्टिकल में ऊपर दिए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप बड़ी आसानी से नई मूवी को फ्री में देख सकते हैं।

फ्री वेब सीरीज कैसे देखे?

आप इस लिंक पर विजिट करके फ्री में वेब सीरीज़ देख सकते हैं (https://111.90.150.10/language/hindi/)

Amazon prime की सीरीज को फ्री में कैसे देखें ?

आर्टिकल में ऊपर दी गई एप्लीकेशन में आपको ऐमज़ान की वेब सीरीज बड़ी आसानी से मिल जाएगी.

नंबर 1 इंडियन वेब सीरीज कौन सी है?

ट्रेंडिंग में शाहिद कपूर की वेब सीरीज फ़र्ज़ी टॉप पर चल रही है।

Hope अब आपको ऑनलाइन कोई भी मूवी कैसे देखें? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की आप कैसे अनलाइन फिल्म फ्री मे घर बैठ देख सकते है।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

1 COMMENT

  1. आपके ब्लॉग पर हमेशा ही बहुत अच्छी जानकारी दी जाती है ऐसे ही लिखते रहिये, भगवान का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here