सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें? (1 मिनट में)

0

अगर आपके पास कोई ऐसी SIM है जिसके मालिक का पता आप करना चाहते हैं! तो यह एकदम सही लेख है। इस लेख में हम सिम कार्ड किसके नाम पर हैं कैसे पता करते हैं! यह बताने वाले हैं। दरअसल अगर आपको सबसे पहले यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि कौन सी कंपनी की सिम आपके पास मौजूद हैं। इसके साथ ही हमारे द्वारा बताए गए तरीके का इस्तेमाल किसी भी गलत कार्य के लिए न करें।

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें?

1. सबसे पहले Truecaller एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। ऐप ओपन होने के बाद यहां पर अपने हिसाब से भाषा का चुनाव करें। फिर उसके बाद यहां पर Get Started पर क्लिक करें।
Get started


2. अब ट्रूकालर को टिक करें। फिर Set As Default पर क्लिक करें।Set as default

3. अब परमिशन की नोटिफिकेशन आएगी। यहां पर Continue पर क्लिक करें।Continue

4. अब Allow पर क्लिक करके सभी Permission जैसे की Calls & Notification, Location इत्यादि को एलाऊ करें।Allow

5. इसके बाद अब Agree & Continue पर क्लिक करें।Agree and continue


6. अब Google या फेसबुक के माध्यम से ट्रूकॉलर ऐप में Sign In करने के लिए Sign Up With Google/Facebook पर क्लिक करें।Sign in

7. अब आपको Truecaller बैकअप के लिए कहेगा। यहां पर Later पर क्लिक करें।Later

8. अब Search Number, Name & More वाले बॉक्स पर क्लिक करें। यहां पर जिस भी सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करना है उसका नंबर एंटर करें। Tap on search


9. अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपको उसके मालिक का नाम आसानी से पता चल जायेगा।Details

ऑफिशियल ऐप से सिम कार्ड के मालिक का नाम पता कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको SIM से संबंधित (एयरटेल, जिओ, VI, BSNL) ऐप को डाउनलोड करना है।

नोट: हम यहां पर Airtel ऐप को Example के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं।

2. अब Airtel ऐप ओपन होने के बाद सभी Permission एलाऊ करें।


3. इसके बाद फोन नंबर डालें और फिर OTP के साथ Verify होकर Login हो जाएं।

4. अब Profile Icon पर क्लिक करें।Profile icon

5. यहां पर आप ऐप के टॉप में ही सिम के मालिक का नाम देख सकते हैं।Details


इस लेख में हमनें सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करने के बारे में सबसे आसान तरीका बताया है। अगर लेख से संबंधित आपको कोई समस्या आती है तो कमेंट करें। 

यह भी पढ़ें:

Previous articleमेल मर्ज क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे? (Mail Merge in Hindi)
Next articleWHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (2 तरीक़े)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here