सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें? (1 मिनट में)

0

दोस्तों अगर आप किसी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम या फिर सिम कार्ड किसके नाम पर रेजिस्टर है यह पता करना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो क्यूकी आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की मोबाइल नंबर किसके नाम से है कैसे जाने? मोबाइल नंबर किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें? या सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करेंं?

सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें? (1 मिनट में)


अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर से उसके मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को आप को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां हम मोबाइल नंबर किसके नाम पर रजिस्टर है, कैसे पता करें? इस विषय पर सच्ची एवम् सटीक जानकारी देने वाले है।

यह जानकारी आपके काफी काम आ सकती है, क्योंकि आजकल Fake sim के मामले काफी ज्यादा आते हैं तो अगर आपको यह पता हो कि मेरा सिम किसके नाम पर हैं या कोई भी अन्य सिम किसके नाम पर है, यह आपको पता चल जाए तो आपको काफी आसानी हो सकती है। आपकी इसके समस्या को देखते हुए हमने यह आर्टिकल तैयार किया है, जिसमें हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे। जिनको अगर आप ध्यान पूर्वक फॉलो करते हैं तो आप किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। तो चलिए देखते है की आख़िर कोई भी सिम कार्ड किसके नाम पर है? या यह नंबर किसके नाम से है कैसे जाने?

सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें?

सिम कार्ड के मालिक का नाम जानने के लिए इंटरनेट पर सीमित तरीके ही मौजूद है। उनमें से भी कुछ तरीके ऐसे हैं जिनके द्वारा आपको सिम कार्ड के मालिक का नाम तो बताया जाता है। परंतु इसकी गारंटी नहीं ली जाती है कि जो नाम आपको बताया जा रहा है वह वास्तव में सही ही है।


हमने भी इसके बारे में काफी रिसर्च की और हमने पाया कि गिने-चुने 2 से लेकर 3 ही ऐसे तरीके है, जिसके द्वारा सिम कार्ड के मालिक के नाम के बारे में जाना जा सकता है।

इसलिए हमने हमारी तरफ से सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करने के हरसंभव तरीके को इस आर्टिकल में शेयर करने का प्रयास किया गया है।

कोई भी सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है एसे करे पता

आइए नीचे कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानते हैं जिसके द्वारा यह पता लगाया जा सकता है कि सिम कार्ड का मालिक कौन है अथवा सिम कार्ड किसके नाम पर है।


ट्रूकॉलर से जानें नंबर किसके नाम से है?

ट्रूकॉलर एक बहुत ही बेहतरीन कॉलर आईडी आइडेंटिफिकेशन एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल लंबे समय से भारतीय यूजर के द्वारा किया जा रहा है।

आप विश्वास नहीं करेंगे कि अभी तक ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है जो इस बात को दर्शाता है कि यह एप्लीकेशन लोगों के लिए वास्तव में काम की एप्लीकेशन साबित हो रही है।

ट्रूकॉलर एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी फोन नंबर के मालिक का नाम जान सकते हैं अर्थात आप यह जान सकते हैं कि किसी फोन नंबर को किस व्यक्ति के द्वारा लिया गया है। इसकी प्रक्रिया नीचे आपके साथ शेयर की जा रही है।


1: ट्रूकॉलर के द्वारा सिम कार्ड किसके नाम पर है, जानने के बारे में आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है। हालांकि इसके पहले आपको अपने स्मार्ट फोन में डाटा कनेक्शन ऑन कर लेना है।

2: गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और उसके बाद ट्रूकॉलर अंग्रेजी भाषा में लिखे और सर्च कर दें।install Truecaller

3: अब आपकी स्क्रीन पर पहले ही नंबर पर ट्रूकॉलर एप्लीकेशन आ चुकी होगी। आपको बगल में दिखाई दे रही इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर थोड़ी ही देर में ट्रूकॉलर एप्लीकेशन आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगी।


4: अब आपको जो ओपन वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करके ट्रूकॉलर एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।open Truecaller

5: ट्रूकॉलर एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर नीचे की साइड हरे रंग के बॉक्स में Continue वाली जो बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।tap on continue

6: अब ट्रूकॉलर एप्लीकेशन के द्वारा आपसे कुछ परमिशन को अलाऊ करने के लिए कहा जाएगा। सभी परमिशन को अलाऊ करने के लिए नीचे दिखाई दे रही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।continue

7: अब आपको लगातार चार बार allow बटन को दबाना है।

8: अब आपको अपने फोन नंबर का सिलेक्शन कर लेना है। अगर आपका फोन नंबर आपकी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देता है, तो आप enter Manually वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फोन नंबर खुद से इंटर कर सकते हैं। हम यहां पर फोन नंबर का सिलेक्शन कर रहे हैं।

9: अब आपकी स्क्रीन पर प्राइवेसी वाला पेज आएगा और नीचे आपको एग्री एंड कंटिन्यू वाली बटन दिखाई देगी। इसी पर आपको क्लिक करना है।agree

10: अब आपको नीचे दिए गए 3 ऑप्शन प्राप्त होंगे।sign in with

फेसबुक: अगर आप फेसबुक के द्वारा प्रोफाइल बनाना चाहते हैं तो इसका सिलेक्शन करें।

गूगल: अगर गूगल के द्वारा आप ट्रूकॉलर पर प्रोफाइल बनाना चाहते हैं तो गूगल का सिलेक्शन करें।

Enter manually: अगर आप ट्रूकॉलर पर अपना पसंदीदा नाम रखना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा नाम रखें।

11: हम Enter manually पर क्लिक करके और अपना नाम सेट कर आगे बढ़ रहे हैं।

12: अब ट्रूकॉलर एप्लीकेशन के द्वारा आपसे बैकअप लेने के लिए कहा जाएगा। अगर आप बैकअप लेना चाहते हैं तो बैकअप नाउ पर क्लिक करें अन्यथा लेटर पर क्लिक करें। हम लेटर पर क्लिक कर रहे हैं क्योंकि हम बाद में बैकअप लेंगे।backup

13: अब आप ट्रूकॉलर एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं। आपको ऊपर दिखाई दे रहे  सर्च बॉक्स पर अब क्लिक करना होता है।tap on search box

14: अब आपको उस सिम कार्ड नंबर को इंटर करना होता है जिस सिम कार्ड के मालिक के बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

15: सिम कार्ड का नंबर इंटर करने के बाद आपको सर्च कर देना होता है।search number

नंबर इंटर कर देने के पश्चात आपको नीचे की साइड यह दिखाई देता है कि आपने जिस सिम कार्ड के नंबर को इंटर किया है उसके मालिक का नाम क्या है। इस प्रकार से आपको यह पता चल जाता है कि सिम कार्ड किसके नाम पर है।see the owner name in Truecaller

NOTE: यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि ट्रूकॉलर एप्लीकेशन पर किसी नंबर के जो नाम दिखाए जाते हैं, यह आवश्यक नहीं है कि वह नाम सही ही हो, क्योंकि ट्रूकॉलर एप्लीकेशन में हमें अपनी पसंद का नाम दर्ज करने का ऑप्शन मिलता है। इसलिए आपको इस एप्लीकेशन पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यहां पर लोगों के जो नाम दिखाई देते हैं वह वास्तविक तौर पर उनके नाम नहीं होते हैं।

क्योंकि हम जो नाम इस एप्लीकेशन पर इंटर करते हैं वही नाम हर जगह हमारे फोन नंबर का दिखाई देता है।

इसलिए हो सकता है कि आपको जिस सिम कार्ड के मालिक का नाम जो बताया जा रहा है वह वास्तव में उस सिम कार्ड को चलाने वाले व्यक्ति का नाम हो ही ना। हालांकि ऐसा नहीं है कि यहां पर सारे सिम कार्ड को चलाने वाले व्यक्तियों के नाम फर्जी ही होते हैं।

व्यक्ति से जानें सिम किसके नाम पर है?

सिम कार्ड के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से भी पूछ सकते हैं।

अगर आपके पास कोई ऐसा नंबर है जिसके मालिक के बारे में आपको जानकारी नहीं है, तो आप उस नंबर को अपने जान पहचान के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं कि क्या वह उस नंबर को जानते हैं अथवा उस नंबर को चलाने वाले व्यक्ति का नाम जानते हैं।अगर किसी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी होगी तो वह अवश्य ही आपके साथ जानकारी शेयर करेगा।

    हालांकि यह तरीका ज्यादा काम नहीं करता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के नंबर पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है‌। कई बार लोग अनजाने कारणों की वजह से भी सिम कार्ड के मालिक का नाम जानते होने के बावजूद भी आपको उसका नाम नहीं बताते हैं।

    गूगल से कैसे पता करे की सिम कार्ड किसके नाम पर है?

    गूगल के द्वारा भी आपको सिम कार्ड नंबर के बारे में जानकारी प्रदान की जा सकती है। इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र में गूगल सर्च इंजन को ओपन करना है।

    और उसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके उस नंबर को टाइप करना है जिसके मालिक के बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

    ऐसा करने पर गूगल सर्च रिजल्ट के तौर पर आपको जानकारी प्रदान करेगा। हालांकि इस तरीके के द्वारा आपको तभी जानकारी प्राप्त होगी, जब आपने जिस नंबर को सर्च किया है वह इंटरनेट पर किसी भी प्रकार से उपलब्ध होगा।

    अधिकतर इस प्रकार की जानकारी आपको तभी मिलती है जब आप जो नंबर सर्च कर रहे हैं वह किसी बड़े हॉस्पिटल, बड़े डॉक्टर या फिर बड़े अधिकारी का होता है। अगर आपने जो नंबर सर्च किया है वह गूगल पर नहीं है तो यह तरीका आपके लिए बिल्कुल काम नहीं करेगा।

    आधिकारिक एप से पता करें सिम किसके नाम पर है?

    जिस सिम कार्ड के बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं अगर वह सिम कार्ड आपके पास मौजूद है तो आप उस सिम कार्ड की कंपनी से संबंधित ऑफिशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी सिम कार्ड के मालिक का नाम जान सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होता है।

    1: सिम कार्ड के मालिक का नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले उस सिम कार्ड को अपने स्मार्टफोन में लगा लेना है जिस सिम कार्ड के मालिक का नाम आप जानना चाहते हैं।

    2: अब आपको गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है। प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको उस एप्लीकेशन को सर्च करके इंस्टॉल कर लेना है जिस कंपनी से संबंधित सिम कार्ड का इस्तेमाल आप कर रहे हैं। जैसे कि अगर आप जिओ कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जियो एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।install jio

    3: एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।

    4: अब आपको उसी सिम कार्ड के द्वारा एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना है अथवा लॉगिन कर लेना है जिस सिम कार्ड के मालिक के बारे में आप जानना चाहते हैं।login in my jio

    अकाउंट बन जाने के बाद अथवा लॉगिन हो जाने के बाद जब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं तब ऊपर की साइड में आपको सिम कार्ड के मालिक का नाम दिखाई देता है।see tha owner name

    FAQ:

    कैसे पता करें सिम किसके नाम पर है?

    इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको सिम किसके नाम पर है, के बारे में जानने के कई तरीके बताए हुए हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी तरीके पर अमल कर सकते हैं।

    मेरे नाम पर कितनी सिम है?

    इसके लिए आपको tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाना है और कुछ आवश्यक प्रक्रिया को करना है। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आप के नाम पर कितने सिम कार्ड हैं।

    एयरटेल सिम किसके नाम पर है कैसे जाने?

    इसके बारे में पता करने के लिए माय एयरटेल एप्लीकेशन को स्मार्ट फोन में डाउनलोड करें और एयरटेल सिम कार्ड के नंबर के द्वारा लॉगिन करें। इसके बाद आपको एप्लीकेशन की स्क्रीन पर नाम दिखाई देगा।

    इस सिम में किसका नाम है?

    जिस व्यक्ति के द्वारा सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है, आप उससे इस सिम में किसका नाम है, के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको कोई भी सिम कार्ड किसके नाम पर है? या यह नंबर किसके नाम से है कैसे जाने? या सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

    Hope की आपको सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

    अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

    Previous articleवर्डपैड क्या है? डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे? (पूरी जानकारी)
    Next articleमोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? (किसी भी बैंक का)
    नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here