मोबाइल नंबर से नाम पता करें ऑनलाइन (1 सेकंड में)

2

टेक्नोलॉजी के ज़माने में आजकल सभी मोबाइल फ़ोन का यूज़ दैनिक तौर पर करते हैं। मोबाइल फ़ोन के ज़रिए हम अपने देश विदेश में रहने वाले दोस्तों और परिवारजनों से जुड़े रहते हैं पर काफी बार ऐसा होता है की हमें अनजान नंबर से फोन आने लगते हैं और वो नंबर हमारे फोन में भी सेव नहीं होता है। आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आसानी से मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें ऑनलाइन (1 सेकंड में)

मोबाइल नंबर से नाम पता करें ऑनलाइन (1 सेकंड में)

एक बार फोन कट करने पर अलग अलग नंबर से फोन आते हैं। आपको भी कभी न कभी अनजान नंबर से फोन आया होगा और आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ा होगा। कभी कभी हमारे दोस्त भी इस तरह से हमें कॉल करके परेशान करते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है की अनजान नंबर की वजह से बहुत सारे फ्रोड भी हो जाते हैं।


ऐसे समय में हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हम बहुत मुश्किल में पड़ जाते हैं । ऐसे समय में हमें पता होना चाहिए की हम किस तरह कॉल करने वाले का नाम जान सकते हैं और बाक़ी की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। आज भी भारत में ऐसे काफ़ी सारे लोग हैं जिन्हें पता नहीं होता की वह मोबाइल नंबर से नाम का पता कैसे लगा सकते है। आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि” मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें ऑनलाइन “ और “मोबाइल नंबर से नाम पता करने का तरीका क्या है”।

मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें?

आज के समय में अनजान नंबर से कॉल करके काफ़ी सारे फ्रॉड होने लगे है। हालांकि ऐसी काफी सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जो हमें इस समस्या से बचाते है।


लोगों को जानकारी न होने के कारण एप और वेबसाइट का फायदा उठा नही पाते हैं, पर अब इन ऐप्लिकेशन की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है।

Step1: Eyecon एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डाटा कनेक्शन ऑन करना है।

Step2: डाटा कनेक्शन ऑन करके प्ले स्टोर पर जाना हैं और वहाँ पर Eyecon एप्लीकेशन को सर्च करना है।


Mobile number se nam kaise pata kare

Step3: एप्लीकेशन को सर्च करने के बाद आपको एप्लीकेशन का सिंबल दिखाई देगा । उसके नीचे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना है

Step4: अब इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन करे और Get started की बटन पर क्लिक करें और आगे की प्रोसेस को फॉलो करें।


Mobile number se nam kaise pata kare

Step5: नेक्स्ट पेज पर आपको एप की तरफ से Access your contact की परमिशन मांगेगा आपको उसे allow करना है और नेक्स्ट पेज पर जाना है ।

Mobile number se nam kaise pata kare


Step6: Permission Allow करने के बाद आप Connecting your number के पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको अपना mobile number डालना है और नीचे दी गई Connect बटन पर क्लिक करे।

Mobile number se nam kaise pata kare

Step7: Connect button पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन पर एक चार डिजिट का OTP जाएगा। जिसे आपको नीचे दिख रही image में sms वाले ऑप्शन में लिखना है और verify पर क्लिक करना है।

Mobile number se nam kaise pata kare

Step8: अब आपको अपनी Profile photo और Name लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आप चाहे तो अपनी फोटो लगा सकते है और नीचे नाम लिखने के बाद This is me पर क्लिक करें।

Mobile number se nam kaise pata kare

Step9: Profile set करने के बाद आपकी ऐप्लिकेशन का Homepage ओपन हो जाएगा। उधर आपको कई सारे ऑप्शन देंगे। आपके फ़ोन में जो Save contacts हैं, उनकी फोटो भी आपकी App की स्क्रीन पर आ जाएगी ।

Mobile number se nam kaise pata kare

Step10: Home page पर आप नीचे की तरह देखेंगे तो Search का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और प्रोसेस को आगे फ़ॉलो करना है ।

Mobile number se nam kaise pata kare

Step11: Search का ऑप्शन ओपन करेंगे तो आपको Number Type करने का ऑप्शन आएगा। आपको जो Number सर्च करना चाहते है उसे वहां पर टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करे ।

Mobile number se nam kaise pata kare

Step12: अभी तक आपका 90% काम पूरा हो चुका है। search पर click करते ही थोड़े टाइम में उस number का नाम और फ़ोटो आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा ।

Mobile number se nam kaise pata kare

Step13: आपको वहाँ पर काफ़ी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप whatsapp , Call , Sms , Video Call इत्यादि ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह आप कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करके बड़ी आसानी है फोन नंबर से नाम, फ़ोटो और बाक़ी की Details को प्राप्त कर सकते है।

Truecaller से मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online 

इस एप का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। ये एक बहुत ही शानदार एप है। इस ऐप्लिकेशन की मदद से आप कुछ मिनटो में कॉल करने वाले का नाम जान सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कि Truecaller Application के ज़रिए आप किस तरह नंबर डालकर कॉल करने वाले का नाम पता कर सकते हैं।

Step1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का डाटा कनेक्शन ऑन करना है। बगैर कनेक्शन ऑन किए आप App को download नहीं कर पाएंगे।

Step2: अब आपको अपने फ़ोन के play store में जाना है और Truecaller App को सर्च करना है और फिर आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

Step3: एप्लीकेशन का नाम टाइप करने के बाद आपको वहां पर App का सिंबल दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना है और फोन में इंस्टॉल करना है ।

Step4: एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दिख रहे इस तरह का पेज ओपन होगा। वहाँ पर आपको नेक्स्ट की बटन दी गई होगी । उस पर दो बार क्लिक करके आगे के पेज पर जाना है।

Truecaller App se name pata kare

Step5:अब आपको वहाँ पर नीले रंग में Get started की बटन दिखाई देगी इसके ऊपर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना Number verify करने का ऑप्शन आएगा, वह पर अपना नंबर टाइप करें और आगे प्रोसेस फॉलो करें।

Truecaller App se name pata kare

Step7: अब आपके सामने Privacy policy का पेज ओपन होगा। वहां पर लिखी पॉलिसी को पढ़ने के बाद नीचे दिख रहे Agree & continue बटन पर क्लिक करें। अब आपके फ़ोन पर 6 digit का OTP आएगा। उसे दिए गए ऑप्शन पर भरें और नीचे दिख रहे Continue बटन पर क्लिक करके प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।

Truecaller App se name pata kare

Step 8: मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाने के बाद आप Create Profile के पेज पर आ जाएंगे। वह पर आपको 4 ऑप्शन दिए होंगे Profile photo, First name , last name एंड email id।

Truecaller App se name pata kare

Step 9: आपको सबसे पहले अपनी इमेज सेट करनी है फिर अपना First और last नाम लिखना है और लास्ट में आपको email id डालकर Continue बटन पर क्लिक करना है ।

Step 10: अब आपकी स्क्रीन पर एक Popup आएगा उसे Allow करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है, Permission Allow करने के बाद आपके स्क्रीन पर Enable call alert का ऑप्शन आएगा। उस ऑप्शन को आपको Turn On कर देना है। अभी तक आपका 90% काम पूरा हो चुका है।

Truecaller App se name pata kare

Step 11: अंत: में आप ऐप्लिकेशन के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। वहां पर आपको कई सारे फीचर दिखाई देंगे। आपको ऊपर Search My Number लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है, Search ऑप्शन में जाने के बाद आपको जिस नंबर का नाम सर्च करना है। उस नंबर को search bar में टाइप करना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।

Truecaller App se name pata kare

Step15: इस नंबर का नाम और बाक़ी Details आपके सामने आ जाएंगी। वहां पर आपको बहुत सारे दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे, जिससे आप मदद ले सकते हैं।

दोस्तों इस तरह आप स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आप मोबाइल नंबर के जरिए नाम पता और बाकी डिटेल्स कापता कर सकते हैं।

Bharat Caller के जरिए मोबाइल नंबर से नाम पता करें

भारत कॉलर एक भारतीय कॉलर ID एप्लीकेशन है। जो unknown Number को identify करती है। इस एप्लीकेशन की मदद से जब भी आपके फ़ोन पर अनजान कॉल आएँगे तब कॉल करने वाले का नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इस ऐप्लिकेशन के 50 million यूजर्स हैं, इस ऐप्लिकेशन के द्वारा आप अपनी कम्युनिकेशन को सेफ और स्मार्ट बना सकते है ।

तो आइए जानते हैं कि Bharat Caller के ज़रिए आप किस तरह नंबर डालकर कॉल करने वाले का नाम पता कर सकते हैं।

Step1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च बार में जाकर Bharat Caller टाइप करना है और ऐप को डाउनलोड करना है।

Bharat Caller

Step2: ऐप्लिकेशन डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करे, ओपन करने के बाद आपको Language सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। वहां पर आपको जो भाषा में App यूज करनी है वो सेलेक्ट करें। Language सेलेक्ट करने के बाद आपको एक PopUp ओपन होगा जिसमें आपको OK बटन पर क्लिक करना है और प्रोसेस आगे फॉलो करनी है।

Bharat Caller

Step 3: Permission देने के बाद आप के सामने नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको नीचे के तरफ़ Get started लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। अब आपको Bharat Caller के बारे में कुछ जानकारियां दी जाएंगी। जब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे वहां पर Proceed लिखा होगा। उस पर क्लिक करें और प्रोसेस आगे फ़ॉलो करें।

Bharat Caller

Step 4: नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। तो अपना मोबाइल नंबर डालके नीचे दिए NEXT बटन पर क्लिक करें।

Bharat Caller

Step 5: आपकी स्क्रीन के ऊपर 6 digit वाली OTP आएगी। उसे ऐप्लिकेशन के अंदर टाइप करें और Verify बटन पर क्लिक करें।

Bharat Caller

Step 6: अब आपको अपना नाम टाइप करने को कहा जाएगा। आपको अपना नाम टाइप करना है और Next बटन पर क्लिक करना है। आपके स्क्रीन पर Privacy policy का पेज ओपन हो जाएगा। Policy पढ़ने के बाद आपको नीचे दिख रहे Accept and Proceed बटन क्लिक करना है।

Bharat Caller

Step 7: पॉलिसी एक्सेप्ट करने के बाद आपके सामने App का homepage ओपन हो जाएगा । वहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। आपको ऊपर दिए Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है और प्रोसेस आगे फ़ॉलो करना है।

Step 8: अब आपको जिस नंबर का नाम पता करना है उसे सर्च बॉक्स में टाइप करेंऔर सर्च बटन पर क्लिक करे।कुछ समय में आपके सामने नंबर के ओनर का नाम आ जाएगा।

Bharat Caller

देखा दोस्तों आपने कितना सिंपल है खाली आपको इस तरह स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करना है, और आप मोबाइल नंबर के जरिए किसी का भी नाम पता कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाले मोबाइल ऐप्स

1: Whoscall
2: CallApp

3: Callblock
4: TrapCall
5: Hiya
6: ViewCaller
7: Caller ID
8: Mr. Number

ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें?

जैसा की हमने एप्लीकेशन की जानकारी आपको ऊपर के आर्टिकल में बता दी, पर आप यह नहीं जानते होंगे की आप ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए भी फ़ोन नंबर डालकर नाम और बाक़ी की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

तो आइए दोस्तों हम आगे के आर्टिकल में देखते हैं की वेबसाइट के ज़रिए हम किस तरह नाम का पता कर सकते हैं।

Step1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल ब्राउज़र में Truecaller की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।

Truecaller

Step2: वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको Sign in का ऑप्शन दिया होगा । जहाँ पर आप चाहें तो अपना गूगल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का ID पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं।

Truecaller

Step4: Account login हो जाने के बाद जब आप होम स्क्रीन पर पहुंचे तब वहाँ पर आपको ऊपर की तरफ़ सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा । उस सर्च के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

Truecallerr

Step5: सर्च ऑप्शन के अंदर आपको जिस मोबाइल नंबर का पता लगाना है वह टाइप करना है और फिर सर्च बटन पर क्लिक करना है।

Step6: कुछ समय के बाद आपकी स्क्रीन पर उस नंबर की सारी जानकारी दिखाई देगी। आप वहां से कॉल करने वाले का नाम पता कर सकते हैं और दूसरी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ

क्या फेसबुक से पता किया जा सकता है मोबाइल नंबर किसके नाम पर है?

जी नहीं, हालांकि पहले के समय में हम मोबाइल नंबर के ज़रिए फ़ेसबुक से उसके मालिक का पता कर सकते थे पर वर्तमान समय में फ़ेसबुक ने अपनी सिक्योरिटी में काफी सुधार करने के बाद उसे और भी सिक्योर कर दिया है। इसलिए अभी के समय में हम फेसबुक से मोबाइल नंबर के मालिक का पता नहीं कर सकते क।

गूगल में सर्च करके मोबाइल नंबर से नाम पता कर सकते है ?

जैसा की आप सभी जानते होंगे गूगल एक सर्च इंजन है जिसमें हम कुछ भी लिखकर सर्च कर सकते हैं। इसी तरह आप मोबाइल नंबर भी सर्च कर सकते हैं। लेकिन इसमें कई सारी दिक्कत आती है। आप किसी का पर्सनल मोबाइल नंबर सर्च करके जानकारी नहीं पा सकते।

क्या किसी भी ऐप द्वारा बताए गए नाम सही होते है?

जब हम किसी caller id app में अनजान नंबर सर्च करते हैं। तो उस नंबर की जानकारी आ जाती है जैसे नाम या एड्रेस, लेकिन यह नाम कभी कभी गलत भी हो सकते है।

मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर है?

ऊपर आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।

किसी अनजान नंबर की जानकारी कैसे निकाले?

आप Truecaller app की मदद लेकर बड़ी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

मोबाइल नंबर से एड्रेस कैसे निकाले

आप truecaller की वेबसाइट पर जाकर नंबर के द्वारा location का पता कर सकते है ।

Unknown call आयडेंटिफ़ाई करने वाला app कोनसी है?

Truecaller App

अनजान नम्बर को ब्लॉक कैसे करे ?

Truecaller ऐप्लिकेशन के अंदर आपको block एंड spam करने का ऑप्शन दिया होता है आप वहां से कर सकते है ।

ऐसी कौन सी वेबसाइट है जिसमें ऑनलाइन नाम पता करे?

Truecaller की वेबसाइट।

Hope अब आपको मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें ऑनलाइन समझ आ गया होगा, और आप जान गए होंगे की नंबर से नाम का पता कैसे चलता है।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here