मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें ऑनलाइन (1 मिनट में)

2

इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको आसान तरीक़ा बतायेंगे किसी भी मोबाइल नंबर से उसके मालिक का नाम पता करने के लिए।

अगर आप किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर के माध्यम से उसकी Details जैसे नाम, लोकेशन इत्यादि पता करना चाहते हैं! तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। दरअसल कई बार हमें Unknown Number से कॉल आता है जिसकी वजह से हम समझ नहीं पाते हैं की आखिरकार कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है! 


मोबाइल नंबर से उसके मालिक का नाम कैसे पता करें?

1. सबसे पहले Truecaller नामक वेबसाइट पर जाएं। फिर Accept all cookies पर क्लिक करके कुकीज को एक्सेप्ट करें।Accept cookies

2. अब Search Phone Number वाले बॉक्स में उस नंबर को डालें जिसका नाम आप Find कर रहे हैं। फिर Search Icon पर क्लिक करें।Enter number

3. अब Google पर क्लिक करें। फिर अपने गूगल के किसी भी अकाउंट के साथ Sign Up हो जाएं।Sign up

4. इसके बाद Allow पर क्लिक करें।Allow


5. अब आप आसानी से इस व्यक्ति का नाम, प्रोफाइल फोटो, ईमेल एड्रेस, लोकेशन इत्यादि देख पाओगे।See details

ऑनलाइन वेबसाइट से नंबर से नाम कैसे पता करें?

1. सबसे पहले eMobileTracker नामक वेबसाइट पर जाएं। अब मोबाइल नंबर डालें फिर Captcha Verify करके Track Now पर क्लिक करें।Enter number and track

2. अब यहां पर आप आसानी से नाम, लोकेशन इत्यादि देख सकते हैं।See details


मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाली बेस्ट एप्लीकेशन

वैसे तो Playstore पर कई सारी ऐसी एप्लीकेशन है जोकि मोबाइल नंबर से नाम पता करने का दावा करती है। परंतु उनमें से कुछ ही एप्लीकेशन Trusted और 100% जेनुइन है। जोकि वास्तव में कार्य करती है।

ये रही उनमें से कुछ फोन नंबर से नाम पता करने वाली बेहतरीन एप्लीकेशन और आप इन्हें आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर पाओगे।

  • Truecaller 
  • Eyecon Caller ID & Block
  • Naam : Caller ID & Block
  • Caller ID Name & Location
  • InTouch Contacts & Caller ID
  • WhosCall – Caller ID & Block

मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए वेबसाइट

  • Truecaller
  • Mobile Number Tracker
  • Find And Trace
  • Phndir
  • E Mobile Tracker

यह भी पढ़ें;


Previous articleफोटो से डिटेल कैसे निकाले? फोटो से नाम कैसे पता करे?
Next articleफ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? (Airtel, JIO, VI, BSNL)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here