मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे ऑनलाइन 1 मिनट में [2023]

36

क्या आपको किसी Mobile Number की Location पता करना है? क्या आपको किसी SIM की Location मालूम करना है? या फिर आपको फ़ोन नंबर से किसी की live location trace करना है? दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की ऑनलाइन 1 मिनट में मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे?

बहुत बार ऐसा होता है की हमे किसी unknown number से call आता है, तो हम चाहते की हमें उस number की Location और Details पता चल जाये। हमें उस नंबर के बारे में कुछ भी पता चल जाये। इसलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको किसी भी Mobile Number की Location और Details पता करने के 5 तरीक़े बताऊंगा। 


मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे?

किसी भी नंबर की लोकेशन जानने के लिए इंटरनेट पर आपको विभिन्न वेबसाइट और एप्लीकेशन प्राप्त हो जाएंगी। कुछ वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे और कुछ वेबसाइट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।

सामान्य तौर पर किसी नंबर की लोकेशन जानने के लिए लोगों के द्वारा ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह एक भरोसेमंद मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकर एप्लीकेशन है। इसके अलावा भी कई रास्ते हैं जिसके द्वारा आप को यह पता चलता है कि आपके फोन नंबर की अथवा किसी भी फोन नंबर की लोकेशन कहां है।

Truecaller से किसी भी नंबर की लोकेशन कैसे पता करे?

1: ट्रूकॉलर एप्लीकेशन के द्वारा नंबर की लोकेशन जानने के लिए सर्वप्रथम आपको ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को  डाउनलोड कर लेना है। आप नीचे दिए गए लिंक से भी ट्रूकॉलर एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।


Download

Truecaller Location Track

2: अब आपको ट्रूकॉलर एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है। उसके पश्चात आपको गेट स्टार्टेड वाली बटन पर क्लिक करना है। अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें और जो भी परमिशन मांगी जा रही है उन सभी परमिशन को अलाऊ कर दें।


Truecaller Location App

3: अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और आपके नंबर पर एक OTP आएगा, आपको उसको डालकर continue पर क्लिक करना है।


4: अब अगर आपका truecaller पर पहेले से अकाउंट नहीं है तो आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है बस आपको अपना name और email id डालकर continue पर क्लिक करना है।

5: अब आपकी स्क्रीन पर बैकअप OR लेटर इस प्रकार के दो ऑप्शन आएंगे। अगर आप बैकअप लेना चाहते हैं तो बैकअप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अथवा इस ऑप्शन को अभी इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो लेटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। हम लेटर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

Truecaller Location App


6: अब आपको ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

Truecaller Location App

7: अब आप जिस नंबर की लोकेशन जानना चाहते हैं, आपको उस नंबर को सर्च बॉक्स में टाइप करना है। 

8: नंबर सर्च करने के बाद आपको उसका नाम show हो जाएगा, बस आपको उसके नाम पर क्लिक करके उसको ओपन कर लेना है।

9: अब आपको नीचे address वाले ऑप्शन में जाकर उस नंबर की लोकेशन मिल जाएगी की वो नंबर कहा का है।

ऑनलाइन किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे?

अगर आप ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और इसके बिना ही किसी नंबर की लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो ऐसा करना भी पॉसिबल है। ऐसा करने के लिए बस आपको नीचे दी गई आसान सी प्रक्रिया का पालन करना है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत हमें भारतीय मोबाइल वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र में भारतीय मोबाइल ट्रेस की वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

2: आप चाहे तो नीचे दी गई वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच सकते हैं।

trace.bharatiyamobile.com

Truecaller Number Location

3: वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको उस फोन नंबर को इंटर करना है जिसकी लोकेशन आप जानना चाहते हैं।

4: फोन नंबर इंटर करने के पश्चात आपको सामने पीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रहे सर्च वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

Truecaller Location App

जैसे ही आप सर्च वाली बटन पर क्लिक कर देंगे वैसे ही आपकी स्क्रीन पर इस बात की जानकारी आ जाएगी की वर्तमान में इंटर किए गए नंबर की लोकेशन कहां पर है और आपने जिस फोन नंबर को इंटर किया है वह कौन सी कंपनी का सिम कार्ड है।

गूगल से किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन कैसे पता करे?

गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन से आप सरलता से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी मोबाइल की लोकेशन को चेक कर सकते हैं। 

1: गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन के द्वारा फ़ोन नंबर की लोकेशन जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है।

Google Find App

2: एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना है। याद रखें कि यह ईमेल आईडी और पासवर्ड वही होना चाहिए जो आपके उस फ़ोन में लॉगिन है, जिस नंबर की आपको लोकेशन पता करनी है।

Google Find App

3: ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात आपको फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन के द्वारा लोकेशन एक्सेस करने की जो परमिशन मांगी जा रही है उसे अलाऊ कर देना है।

Google Find App

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके मोबाइल में एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी जिसके द्वारा आप उस फ़ोन की लोकेशन देख पाओगे जिसमे आपका वो नंबर डला हुआ है जिसकी आपको लोकेशन पता करनी है।

हालांकि याद रखें कि इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको उस नंबर की लोकेशन तभी दिखाई जाएगी जब उस मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन होगी और उसमें इंटरनेट चल रहा होगा।

मोबाइल ऐप की मदद से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे?

मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्लीकेशन के द्वारा आपको फोन नंबर की लोकेशन को पता करने की सुविधा दी जाती है। आपको यह एप्लीकेशन आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी। इस एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस एप्लीकेशन के द्वारा आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी मोबाइल नंबर की लोकेशन की जानकारी आपको प्रदान की जाती है और यह निशुल्क काम करती है।

1: सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्लीकेशन लिख कर सर्च कर देना है।

2: अब आपकी स्क्रीन पर मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्लीकेशन आ चुकी होगी। आपको उसको अपने फ़ोन में डाउनलोड करके ओपन कर लेना है।

Mobile Number Track Location

3: एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात आपको दो ऑप्शन दिखाई देते हैं जिनमें से आप को स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

Mobile Number Track Location

4: अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में उस फोन नंबर को इंटर करना है जिसकी लोकेशन के बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

5: फोन नंबर इंटर करने के पश्चात आपको नीचे दिखाई दे रही locate बटन पर क्लिक करना है।

6: locate बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा इंटर किए के फोन नंबर की लोकेशन आपको एप्लीकेशन के द्वारा दिखाई जाती है।

इस प्रकार से ऊपर बताए गए स्टेप का पालन करके आप सरलता से मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्लीकेशन के द्वारा फोन नंबर की लोकेशन के बारे में जान सकते हैं।

IMEI नंबर से किसी का लाइव लोकेशन कैसे ट्रैक करें?

दुनिया में जितने भी स्मार्टफोन है या फिर जितने भी सादे फोन हैं, उन सभी का आईएमइआई नंबर अलग अलग होता है। अधिकतर स्मार्ट फोन में दो आईएमइआई नंबर दिए जाते हैं। यह बड़ी काम की चीज होती है।

IMEI नंबर क्या होता है और कैसे काम करता है? उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।

जब कभी भी आप पुलिस के पास अपने खोए हुए स्मार्टफोन की या फिर चोरी हुए स्मार्टफोन की रिपोर्ट लिखाने के लिए जाते हैं तो पुलिस के द्वारा आपके स्मार्टफोन के आईएमइआई नंबर के बारे में अवश्य पूछा जाता है।

क्योंकि जब किसी व्यक्ति के द्वारा आपके खोए हुए अथवा चोरी हुए फोन में नया सिम कार्ड इंटर किया जाता है तो उस समय आईएमइआई नंबर काम आता है। पुलिस के द्वारा आईएमईआई नंबर के द्वारा ही उस फोन की लोकेशन को ट्रेस किया जाता है और फोन को ढूंढ लिया जाता है।

हालांकि यहां पर हम आपको स्पष्ट कर दें कि आईएमइआई नंबर के द्वारा आप खुद अपने फोन की लोकेशन अर्थात फोन नंबर की लोकेशन पता नहीं कर सकते हैं।

यह काम सिर्फ पुलिस के द्वारा ही किया जा सकता है, क्योंकि पुलिस के द्वारा ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिस पर आपके आईएमइआई नंबर को इंटर करते ही यह पता चल जाता है कि सामने वाला फोन किस जगह पर है और वह वर्तमान में किस जगह पर मौजूद है।

इसलिए जब कभी आप फोन खरीदे तो भविष्य को देखते हुए उसके आईएमइआई नंबर को किसी अन्य जगह पर नोट अवश्य करें।

IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

 

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर किसी नंबर की लोकेशन पता करने के लिए ऐसी कई कारगर एप्लीकेशन मौजूद है, जो आपको 1 मिनट के अंदर ही किसी भी नंबर की लोकेशन बता देती है। लेकिन उनमे से काफ़ी सारे फेक ऐप भी हैं।

नीचे हमने कुछ बेस्ट लोकेशन पता करने वाले ऐप की लिस्ट दी हुई है, जिनमें से किसी भी एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Find My Device
  • Truecaller
  • Find My Friends
  • Glympse – Share GPS location
  • India Tracker
  • Family Locator & GPS Tracker
  • GPS Phone Tracker
  • Caller ID & Location Tracker
  • Number Locator & Caller Locator

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाली वेबसाइट

अगर आप अपने स्मार्टफोन में किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोकेशन पता करने के लिए नहीं करना चाहते हैं तो आप लोकेशन पता करने वाली वेबसाइट का सहारा भी ले सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट पर आपको कुछ वेबसाइट के द्वारा किसी नंबर की लोकेशन पता करने की सुविधा दी जाती है। 

नीचे हमने आपके साथ बेस्ट लोकेशन ट्रेस वेबसाइट की लिस्ट भी शेयर की हुई है।

  • Bhartiya Mobile
  • Find and Trace
  • Bmobile
  • Mobile Number Tracker
  • GadgetCouncil
  • Best Caller
  • India Trace
  • Trace Phone Number

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

आप गूगल फाइंड माय डिवाइस के द्वारा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल मैप एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?

गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रैक करने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति से यह बोलना होता है कि वह अपनी लोकेशन आपके साथ शेयर करें। इसके बाद आप उनके द्वारा शेयर की गई लोकेशन पर क्लिक करके उनके फोन नंबर की लोकेशन जान सकते हैं।

कोई भी नंबर ट्रेस कैसे करें?

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के लिया फिर उसकी लोकेशन पता करने के लिए आप truecaller app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous article[FREE] Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? (18 रियल तरीक़े)
Next articleऐप कैसे बनाये? फ्री में मोबाइल ऐप बनाना सीखें (With VIDEO)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

36 COMMENTS

  1. hi,i'm Brian, i had my friend help me hack my ex's email, facebook, whatsapp,and his phone cause i suspected he was cheating. all he asked for was a his phone number. he's email is ([email protected])..IF u need help tell him Brian referred you to him and he'll help. Am sure his going to help you do it, good luck

  2. sir maine dekha hai ki baaten karte karte 5 mint me move me number kahan hai kaise pata karlete hai koi jugad hoga sir kaise jaise kisi ke ghar ke phon typ karte hain aur number ka loction mil jaata hai tell me

  3. Per sir mera mere number ka exact location dee hai ek ladke me aur no. MRE I’d per nahi hai per mera naam bhi aaya hi air locationbhi mere pass screen short hai bhej due plz tell me kaise ki usne

  4. मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसके बारे में आपने यहाँ पर इस आर्टिक्ल के अंदर काफी महत्वपूर्ण और सही सटीक जानकारी शेयर की है। ऐसी जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत आभार सर।

  5. Thanks a lot. The way you explain about any topic in your article and the way you explain and share information, hardly anyone can explain it. Therefore I like your articles very much.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here