आज कल के समय में मोबाइल बहुत ज़रूरी हो गया है। अधिकतर कामों के लिए मोबाइल की आवश्यकता होती है। मोबाइल बिना ऐसा लगता है कि कुछ ज़रूरी सामान छूट गया है इसलिए मोबाइल की हिफाज़त करना भी ज़रूरी होता है। अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कही खो गया है तो आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? (1 मिनट में)
ऐसे कई तरीके होते हैं जिससे मोबाइल के बारे में पता लगाया जा सकता है। इन्हीं तरीकों में से एक तरीका है IMEI नंबर से मोबाइल का पता लगाना। जिसके ज़रिए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है। IMEI नंबर मोबाइल का एक सिक्योरिटी नंबर होता है। जिसके द्वारा मोबाइल की पहचान की जाती है। IMEI नंबर के द्वारा मोबाइल के बारे में पता कर सकते हैं।
- चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे और कैसे ढूंढे?
- किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? (1 मिनट में)
मोबाइल अगर चोरी हो जाता है या खो जाता है तो IMEI नंबर के द्वारा मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है। हर मोबाइल का अपना अलग IMEI नंबर होता है। IMEI नंबर से मोबाइल को ढूँढ़ना थोड़ा आसान हो जाता है। इस लेख में IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? के बारे में जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से IMEI नंबर से मोबाइल के बारे में जानकारी संबंधित कई तथ्यों को भी बताया गया है।
IMEI नंबर क्या होता है?
IMEI का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी होता है। IMEI नंबर किसी मोबाइल का यूनीक आईडेंटिटी नंबर होता है। जिससे मोबाइल की पहचान की जा सकती है और ढूँढ़ा जा सकता है।
IMEI एक स्टैंडर्ड नंबर होता है जो 15 डिजिट्स का होता है। इसके साथ ही मोबाइल में एडिशनल चेक नंबर भी होता है जैसे कि IMEI/SV (SV का फुल फॉर्म होता है सॉफ्टवेयर वर्जन) जो 16 डीजिट्स में देखने को मिलता है और जो अक्सर नए मोबाइल में देखने को मिलता है।
IMEI नंबर क्या होता है और कैसे काम करता है? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
IMEI से मोबाइल की आईडेंटिटी पता करने के साथ साथ किसी डिवाइस को ब्लॉक भी किया जा सकता है। अगर किसी मोबाइल का IMEI नंबर पता हो तो मोबाइल चोरी हो जाता है तो नंबर को ब्लॉक करने के लिए लोकल सर्विस प्रोवाइडर को सूचना दी जा सकती है। IMEI नंबर का इस्तेमाल अधिकतर मोबाइल की चोरी होने पर पुलिस द्वारा मोबाइल को ढूँढ़ने के लिए किया जाता है। IMEI के द्वारा मोबाइल की जानकारी भी निकाल सकते हैं।
IMEI नंबर का क्या काम होता है?
IMEI नंबर के कई मुख्य कार्य होते हैं जिसके द्वारा मोबाइल को आइडेंटिफाई करने के साथ साथ मोबाइल की चोरी में मोबाइल को ढूँढ़ने में सहायक होता है। IMEI के द्वारा चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है।
हर मोबाइल का अपना अलग IMEI नंबर होता है जिसे बदलना मुश्किल होता है। मोबाइल का अपना यूनिक IMEI नंबर होता है और अगर इस नंबर को ब्लॉक कर दिया जाए तो सिम बदलने पर भी प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है। IMEI नंबर के द्वारा मोबाइल की अधिकतर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
IMEI को डिवाइस हार्डवेयर में हार्ड तरीके से coded किया जाता है जिसे मिटाना आसान नहीं होता है। मोबाइल को खराब किए बिना IMEI नंबर को मिटाया नहीं जा सकता है। मोबाइल के चोरी होने पर IMEI नंबर के द्वारा मोबाइल के लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है जिसका इस्तेमाल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किया जाता है।
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?
IMEI नंबर से विभिन्न तरीकों की सहायता से मोबाइल पता कर सकते हैं। विभिन्न तरीके कुछ इस प्रकार हैं :
CEIR वेबसाइट के द्वारा IMEI नंबर से फोन का पता कैसे करें?
मोबाइल अगर चोरी हो जाता है तो हेल्पलाइन सेवा ली जा सकती है। मोबाइल चोरी होने पर IMEI की वेबसाइट सेवा ली जा सकती है। मोबाइल चोरी होने पर IMEI की वेबसाइट central government identify register (CEIR) पर मोबाइल की शिकायत की जा सकती है। यह वेबसाइट Telecommunication Technology Centre के द्वारा तैयार की गई है। जहाँ मोबाइल चोरी होने पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर मोबाइल से संबंधित डाटा जैसे कि IMEI नंबर, मोबाइल मॉडल, सिम जानकारी आदि होती है। इसमें मोबाइल का पता लगाया जा सकता है व ब्लॉक और अनब्लॉक भी किया जा सकता है। वेबसाइट के द्वारा मोबाइल पता करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1) सबसे पहले मोबाइल खोने की रिपोर्ट करने के लिए गूगल सर्च में CEIR सर्च करें व वेबसाइट
www.ceir.gov.in ओपन करें।
2) CEIR वेबसाइट ओपन होने के बाद CEIR पर क्लिक करें।
3) CEIR पर क्लिक करने के बाद एक ऑप्शन दिखेगा Block/Stolen/Lost Mobile पर क्लिक करें।
4) Block/Stolen/Lost Mobile पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जहाँ पूछी गई जानकारी भरें व डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
5) जहाँ Device information पूछी जायेगी वहाँ मोबाइल का नंबर, IMEI 1, IMEI 2, मोबाइल मॉडल, मोबाइल कंपनी, मोबाइल जब खरीदा गया था उसकी receipt upload करें।
6) जहाँ lost information पूछी जायेगी वहाँ राज्य/संघ क्षेत्र को चुनें, स्थान लिखें, तारीख लिखें, district को चुनें, पुलिस स्टेशन चुनें, पुलिस के पास शिकायत की गई संख्या लिखें, पुलिस के पास शिकायत करने पर जो शिकायत की कॉपी होगी वो अपलोड करें।
7) जहाँ personal information पूछी जायेगी वहाँ मोबाइल ऑनर का नाम, उसकी आईडेंटिटी, आईडेंटिटी नंबर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, captcha code भरें और रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
8) इस प्रकार चोरी हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन रिपोर्ट हो जाती है। रिपोर्ट होने पर एक शिकायत का सीरियल नंबर मिलेगा जिसे save करें जो ऑनलाइन मोबाइल की शिकायत के स्टेटस को चेक करने में सहायक होता है।
मोबाइल पता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर द्वारा (14422) यह हेल्पलाइन नंबर है जिसके द्वारा मोबाइल के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
मोबाइल खोने पर मैसेज भी कर सकते हैं। KYM<15 digits IMEI नंबर> टाइप कीजिए और 14422 पर मैसेज send कर दीजिए।
Google Find My Device ऐप के द्वारा कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे?
मोबाइल का पता लगाने के लिए अपनी Gmail ID के इस्तेमाल से Android Device Manager या Google Find My Device से मोबाइल का पता लगाया जा सकता है। लेकिन इसमें आपका मोबाइल और आपके मोबाइल का GPS on होना चाहिए। Google Find My Device से मोबाइल के बारे में जानने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें :
● सबसे पहले प्ले स्टोर से सर्च कर Google Find My Device ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
● ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें।
● ऐप ओपन करने के बाद जिस gmail id का इस्तेमाल उस मोबाइल में करते थे जिसका पता लगाना है उस gmail id से लॉगिन करें।
● लॉगिन करने के बाद उस आईडी से जितने मोबाइल logged in होगें उन सब के icon मोबाइल की स्क्रीन पर आ जायेगें।
● मोबाइल स्क्रीन पर icon आने पर अपने मोबाइल की पहचान करें और उस पर क्लिक कीजिए।
● अपने मोबाइल icon पर क्लिक करने के बाद ऐप मोबाइल की लोकेशन को ढूँढे़गा और पता चलने पर show हो जाएगा।
● इस तरह अपने मोबाइल का पता लगाया जा सकता है। अगर मोबाइल चोरी हो गया है तो तुरंत लॉक कर दीजिए।
मोबाइल को कैसे लॉक करें?
Google Find My Device ऐप के द्वारा ही आप अपना मोबाइल लॉक कर सकते हैं जिसके लिए कुछ टिप्स फॉलो करें :
● Google Find My Device ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें।
● ऐप ओपन करने के बाद जो मोबाइल चोरी हुआ है उस पर क्लिक करें।
● मोबाइल नेम पर क्लिक करने के बाद ही तीन ऑप्शन दिखेगें जैसे कि secure device, play sound, erase इसमें से secure device को चुनें।
● Secure device को चुनें के बाद न्यू पासवर्ड की जगह अपना नया पासवर्ड सेट करें इसके बाद कंफर्म पासवर्ड में same पासवर्ड टाइप करके कंफर्म कीजिए।
● पासवर्ड कंफर्म करने के बाद next पर क्लिक कीजिए फिर उसके बाद ओके पर क्लिक
कीजिए।
● ओके पर क्लिक करने के बाद रिकवरी मैसेज टाइप कर सकते हैं ताकि अगर किसी को मोबाइल मिले तो आपसे संपर्क कर सके।
● Secure device में मैसेज के तौर पर फोन नंबर या एड्रेस टाइप कर सकते हैं ताकि किसी को अगर मिले तो वापस कर सके।
● Recovery message टाइप करने के बाद secure device पर क्लिक कीजिए।
● इस तरह आपका डिवाइस लॉक हो जाएगा और पासवर्ड इंटर करने के बाद ही ओपन होगा। लॉक होने पर आप के डॉक्युमेंट्स, पर्सनल डाटा, फाइल आदि सिक्योर हो जायेगें और कोई मोबाइल का यूज़ नहीं कर पायेगा।
Triangulation Method के द्वारा IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे?
अगर मोबाइल चोरी हो जाता है या खो जाता है तो पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। पुलिस Triangulation Method के ज़रिए मोबाइल पता करती है जिसके लिए पुलिस कुछ स्टेप्स फॉलो करती है :
- पुलिस स्टेशन में मोबाइल का IMEI नंबर रिपोर्ट लिखते समय पूछा जाता है ताकि मोबाइल ट्रैक किया जा सके।
- पुलिस IMEI नंबर को sim operator company व सभी telecom operator को भेजती है और कहा जाता है कि इस IMEI नंबर को surveillance में रखें।
- अगर मोबाइल में कोई sim card डाला जाता है तो मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करती है।
मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने के बाद sim operator company यह information पुलिस को दे देती है। इसके बाद पुलिस Triangulation Method को उपयोग में लाती है जिसके द्वारा चोर को आसानी से पकड़ा जा सकता है। - Triangulation Method में 3 Range tower को प्रयोग में लाया जाता है जैसे कि अगर एक टॉवर की रेंज 2km है तो दूसरी रेंज 3km है और तीसरी रेंज 4km है तो तीनों के common area को देखा जाता है। पुलिस वहाँ जाकर जाँच करती है। IMEI नंबर की मदद से मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है और common area का पता चल जाता है जिसके द्वारा मोबाइल का पता करने में सहायता मिलती है।
GPS Tracking के द्वारा कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे?
मोबाइल में अगर GPS (Global Positioning System) On हो तो IMEI नंबर के द्वारा मोबाइल का पता लगाने में GPS के ज़रिए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है।
IMEI Tracker के द्वारा कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे?
IMEI नंबर के द्वारा मोबाइल का पता लगाने के लिए IMEI Tracker की मदद ली जा सकती है। IMEI Tracker का प्रयोग किसी भी वेब ब्राउज़र द्वारा किया जा सकता है। IMEI Tracker से मोबाइल का पता करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1) सबसे पहले वेब ब्राउज़र की सहायता से IMEI Tracker को सर्च कर www.trackimei.net वेबसाइट ओपन करें।
2) वेबसाइट ओपन होने पर सर्च बॉक्स में अपने मोबाइल का IMEI नंबर टाइप कर Proceed करें। उसके बाद थोड़ा इंतजार करें जब तक कि वेबसाइट मोबाइल ट्रैक करें। मोबाइल ट्रैकर कर रिजल्ट दिख जाता है।
IMEI Tracker ऐप के द्वारा कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे?
IMEI नंबर के द्वारा IMEI Tracker ऐप का प्रयोग कर फ्री में मोबाइल का पता लगाया जा सकता है। IMEI Tracker ऐप से मोबाइल का पता करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1) सबसे पहले प्ले स्टोर से IMEI Tracker को सर्च करें और अपने स्मार्ट मोबाइल में IMEI Tracker – Find my device को इंस्टॉल करें।
2) IMEI Tracker – Find My Device ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
3) ऐप को एक्सेस करने के लिए परमिशन माँगी जाएगी जिसके लिए अपनी जान पहचान वाले का मोबाइल नंबर एंटर करें। अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है या नया सिम डाला क्या है तो नोटिस के रूप में s.m.s. उन ट्रस्टेड मोबाइल नंबर में IMEI नंबर व लोकेशन के साथ सेंड हो जाएगा।
4) मोबाइल नोटिस प्राप्त होने के बाद IMEI नंबर की मदद से मोबाइल के लोकेशन की जानकारी स्क्रीन में आ जाएगी। जिससे मोबाइल के लोकेशन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
5) इसके साथ ही आप किसी भी दूसरे डिवाइस से sms या command भी दे सकते हैं ” get the lost phone ” तो जवाब में मोबाइल लोकेशन सेंड कर दी जायेगी।
6) इस तरह IMEI Tracker ऐप से IMEI नंबर की मदद से मोबाइल का पता लग जाएगा।
Famisafe ऐप के द्वारा कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे?
Famisafe ऐप के द्वारा फ्री में मोबाइल का पता लगाया जा सकता है जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1) सबसे पहले फैमिली में सभी मेंबर्स के फोन में ऐप इंस्टॉल करें।
2) ऐप में अकाउंट बनायें जिसके लिए सभी मेंबर्स के फोन नंबर enter कर रजिस्टर करें। दोनों डिवाइस में same account चलेगा।
3) सभी के मोबाइल में सेटिंग्स करें। ऐप के main interface में live location को tap करें ताकि फीचर्स एंटर हो सके।
4) इस प्रकार आप मोबाइल का पता लगा सकते हैं। एक बार Famisafe में अकाउंट बनाने पर बार बार इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ज़रूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस या ब्राउज़र से लॉगिन कर सकते हैं।
IMEI Info वेबसाइट के द्वारा IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे?
IMEI नंबर के द्वारा www.imei.info/lost-device/ वेबसाइट की मदद से मोबाइल को ढूँढ़ा जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट ओपन करें। मोबाइल खोने या चोरी होने पर यहाँ रिपोर्ट कर मोबाइल को ढूँढ़ा जा सकता है। IMEI नंबर टाइप करें व find out the report पर क्लिक करें। IMEI नंबर एंटर कर चेक भी कर सकते हैं। मोबाइल के खोने या चोरी होने की FIR पुलिस स्टेशन में करायें।
Online IMEI Tracking के द्वारा कोई भी मोबाइल कैसे पता करे?
मोबाइल के बारे में जानने के लिए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के पास जाए बिना ऑनलाइन आईएमइआई ट्रैकिंग के द्वारा मोबाइल का पता लगाया जा सकता है। यह ऑनलाइन सर्विस फोन को सही रूप से locate करती है। इसके लिए सही country को भरें जहाँ मोबाइल रजिस्टर किया गया हो। ऑनलाइन आईएमइआई ट्रैकिंग के द्वारा जल्दी फोन मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है।
ऑनलाइन IMEI tracking के द्वारा मोबाइल का पता लगाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1) सबसे पहले गूगल सर्च में IMEI tracker online free टाइप कर सर्च करें जहाँ ‘ track phone using IMEI online ‘ यह सर्विस प्रोवाइड होगी।
2) वेबसाइट ओपन करें जहाँ valid नंबर enter करें व country का नाम भरें जहाँ मोबाइल रजिस्टर किया गया था।
3) आईएमईआई नंबर व कंट्री का नाम भरने पर फोन के स्टेटस में अपडेट आ जायेगी जहाँ से मोबाइल के बारे में पता चल जाएगा।
IMEI नंबर का उपयोग कैसे कर सकते हैं?
IMEI नंबर का उपयोग कई तरह से कर सकते हैं :
1) मोबाइल के चोरी होने पर FIR दर्ज कर सकते हैं। पुलिस स्टेशन जाकर अपने मोबाइल की रिपोर्ट कर सकते हैं।
2) IMEI नंबर से सिम कार्ड का नेटवर्क पता कर सकते हैं और सिम कार्ड का क्या नंबर है इसकी जानकारी भी मिल जाती है।
3) IMEI नंबर के द्वारा मोबाइल के लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।
4) IMEI नंबर से खोए हुए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है।
5) IMEI नंबर से urgent call की जा सकती है। पुलिस से सिम कार्ड के बिना भी 112 पर बात की जा सकती है।
6) IMEI नंबर से मोबाइल चोर की गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है।
7) IMEI नंबर से अपने मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है।
8) IMEI नंबर की मदद से अपने मोबाइल का यूज़ गलत कार्यों में होने का पता लगाया जा सकता है।
9) IMEI नंबर के ज़रिए अपने मोबाइल की मुख्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको IMEI नंबर से मोबाइल की लोकेशन पता करने या मोबाइल ढूँढने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी। और अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
FAQ
IMEI नंबर मोबाइल में 15 डिजिट्स का होता है।
IMEI नंबर मोबाइल की आईडेंटिटी बताता है।
हाँ, IMEI नंबर सभी मोबाइल का अलग होता है।
हाँ, ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं।
हाँ, मोबाइल ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन ऐप का प्रयोग किया जा सकता है।
IMEI नंबर मोबाइल की पहचान का एक यूनिक नंबर होता है। मोबाइल अगर खो जाए तो उसका पता लगाने में IMEI नंबर महत्वपूर्ण साबित होता है। IMEI नंबर के ज़रिए विभिन्न तरीकों से मोबाइल का पता लगाया जा सकता है और मोबाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। IMEI नंबर मोबाइल को ट्रैक करने में सहायता करता है जिसके द्वारा मोबाइल का पता लगाने में आसानी होती है।
Hope अब आपको IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की मोबाईल के बारे मे जानकारी कैसे पता करे और इसकी जानकारी साझा करे।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
Nice
Hey’. Aapne kabhi Tor ka article banayaya he????
ये एप्लीकेशन प्ले स्टोर पे कहि है ही नही और न chrome पे
Mera phone chori ho Gaya h plz help me
My phone is los please search my phone
Please help me
Sir..agar chori huyi / khoyi huyi phone off ki gayi ho to use kaise track kar sakte hai ?