जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? 2023 (Latest Version)

0

अगर आपने भी जीबी व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप की जगह पर इसके मॉडिफाइड एपीके यानी GB WhatsApp को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया हुआ है। और आप जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? जानना चाहते हैं तो आसान और सरल शब्दों में इस लेख में जानकारी दी गई है।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? 2023 (Latest Version)

दोस्तों इस बात में कोई शक नहीं की मैसेजिंग की दुनिया में व्हाट्सएप की फ्री सेवा ने आज लोगों को देश ही नहीं विदेशों से भी अपने दोस्त, परिवार, कर्मचारी – बॉस इत्यादि से कनेक्ट रहने में मदद की है। इसलिए व्हाट्सएप नामक इस एप्लीकेशन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। लेकिन यही वजह है कि आज तक मार्केट में ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं आई जो इसको टक्कर दे सके अगर आई भी तो वह इसके आगे ज्यादा चल नहीं पाई।


इसीलिए व्हाट्सएप पर यूजर्स के भरोसे को देखते हुए किसी डेवलपर ने व्हाट्सएप नाम से ही एक एप्लीकेशन मार्केट में लॉन्च की, जो दिखने में और जिसे इस्तेमाल करने की प्रोसेस लगभग ऑफिशियल व्हाट्सएप की तरह ही होती है।

लेकिन अपने लाजवाब फीचर्स की वजह से कुछ ही समय में इसने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया। आज देश ही नहीं दुनिया भर में जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और इस ऐप के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करके आप इस एप की बेहतरीन सेवाओं का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

यहां हम आपको न सिर्फ जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने का तरीका बताएंगे! बल्कि इसके खास फीचर्स को भी डिटेल से बताने जा रहे हैं तो चलिए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और सबसे पहले थोड़ा सा यह जान लेते हैं. 


जीबी व्हाट्सएप अपडेट क्या है?

अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और उन्हें बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए जीबी व्हाट्सएप लगातार ही ओरिजनल एप्लीकेशन की भांति GB WhatsApp में नए नए अपडेट लाता रहता है ताकि यूजर्स को इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

शुरुआत में जब इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था तो यह ऐप कई बार हैंग हो जाता था साथ ही कई सारे यूजर्स के मोबाइल में इसमें अकाउंट बनाने के टाइम पर ओटीपी नहीं आता था। इस तरह की जितनी भी कमियां थी उन्हें जीबी व्हाट्सएप ने fix करके इसे अपडेट किया और आज के समय में लोग बिना किसी प्रॉब्लम के इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहे हैं।


यूजर्स को एक कदम और बेहतर सेवा देने के लिए जीबी व्हाट्सएप समय-समय पर अपडेट लांच करता रहता है। हाल ही में इसका एक नया अपडेट आया है चलिए अब हम जानते हैं की जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? उसके बाद हम समझेंगे अपडेट में कौन-कौन से नए फीचर आपको मिलने वाले हैं।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

जैसे ही जीबी व्हाट्सएप में नया अपडेट आता है, तो इस ऐप को open करने पर आपके सामने डाउनलोड का बटन नजर आता है। जी हां, हम अगर इस एप को अपडेट नहीं करते हैं तो आपके चैट्स स्क्रीन पर नहीं दिखाई देते हैं और आप व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

ऐसी स्थिति में कई सारे लोग जीबी व्हाट्सएप को डिलीट कर देते हैं, लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है आपको बस नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा।


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में जीबी व्हाट्सएप ओपन करें, स्क्रीन पर आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।

2. या फिर आप सीधे किसी भी ब्राउज़र को अपने स्मार्टफोन में ओपन कर लीजिए और वहां Gb whatsapp latest version download टाइप कीजिए।

3. अब आप देख पा रहे होंगे संबंधित वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर आ चुकी हैं आप किसी भी एक साइट पर क्लिक करें। अब यहां इस पेज में आपको जीबी व्हाट्सएप अपडेट से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी और साथ में Download का भी बटन दिखाई दे रहा है तो आपको डाउनलोड के विकल्प को चुनना है।


4. इसके बाद आपके मोबाइल में यह एपीके फाइल डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगी और एक बार डाउनलोड होने के बाद आप इस एपीके फाइल पर क्लिक कर दीजिए।

5. अब यहां update के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद नए वर्जन में आपका जीबी व्हाट्सएप अपडेट हो जाएगा।

6. इंस्टॉल होते ही ओपन का विकल्प सामने खुलता है तो उस पर क्लिक करें और सीधा आप जीबी व्हाट्सएप के होम पेज पर चले जाएंगे यहां आपको नए अपडेट की जानकारी मिलेगी

7. जैसे ही आप ओके बटन दबाते हैं, तो आपके सारे चैट्स और मीडिया फाइल्स आपके सामने खुल जाएगी तो तैयार है आपका लेटेस्ट अपडेटेड जीबी व्हाट्सएप।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट को इनस्टॉल कैसे करे?

1. सबसे पहले आपने जिस ब्राउज़र से एपीके फाइल को डाउनलोड किया था उस पर आइए।  अब downloads के फोल्डर पर जाएं और यहां आपको एपीके फाइल दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।

2. अब यहां इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें। यदि unknown sources ऑप्शन इनेबल करने को कहा जाता है। तो on कर लीजिए।

3. इसके बाद सिंपली आपके स्मार्टफोन में कुछ ही सेकंड में लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा।

4. अब आप agree & continue पर क्लिक कीजिए अपना मोबाइल नंबर सेंड करें ओटीपी की सहायता से कुछ ही मिनट में आपका अकाउंट फिर से लेटेस्ट वर्जन के साथ एक्टिवेट हो जाएगा।

क्या जीबी व्हाट्सएप के लेटेस्ट अपडेट को इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जी हां अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे रेगुलरली अपडेट करना चाहिए। क्योंकि आपकी सिक्योरिटी के लिए और एप की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप में अपडेट लाए जाते हैं हालांकि एक बात जो कई सारे यूजर्स के मन में रहती है कि इस एप का डाटा जिस सर्वर पर स्टोर होता है, उसकी जिम्मदारी किसकी है।

तो बता दें इस बात को लेकर कोई भी संस्था या व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है इसलिए कई बार ओरिजनल व्हाट्सएप ऐप की कंपनी ने कहा है कि किसी भी तरह की मॉडिफाइड या डुप्लीकेट व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल आपको करने से बचना चाहिए।

इसके बावजूद हालांकि कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है की आप के लिए आपका डाटा और सिक्योरिटी कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

GB WhatsApp Update Features in Hindi

जीबी व्हाट्सएप के हालिया अपडेट में कई सारे बेहतरीन features यूजर्स को देखने को मिलते हैं चलिए उन सभी फीचर्स के बारे में डिटेल से बात करते हैं।

  • अब जीबी व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को बारकोड स्केन करके किसी भी न्यू कॉन्टैक्ट् से व्हाट्सएप पर बात करने की सुविधा दे रहा है।
  • आप एक ही व्हाट्सएप में एक साथ कई सारे व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • किसी भी खास समारोह में क्लिक की गई सारी फोटोस को अब आप एक साथ शेयर कर पाएंगे जीबी व्हाट्सएप में आप एक साथ 80 फोटोस को शेयर कर सकते हैं।
  • यही नहीं आप ऑफलाइन हो या फिर ऑनलाइन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप जीबी व्हाट्सएप में ऑलवेज ऑनलाइन फीचर का यूज़ करके खुद को हमेशा ऑनलाइन शो कर सकते हैं।
  • कोई इंसान मैसेज भेज रहा है यह हमें टाइपिंग के स्टेटस से पता चल जाता है पर आप जीबी व्हाट्सएप में इस फीचर को आसानी से हाइड कर पाएंगे।
  • किसी को व्हाट्सएप पर कुछ भेजने से पहले ऊपर रिकॉर्डिंग का आइकन सामने यूजर को दिखाई देता है अगर आप इस फीचर को ऑफ करना चाहते हैं तो जीबी व्हाट्सएप पर आप आसानी से कर सकते हैं।
  • यही नहीं अब आप नॉर्मल व्हाट्सएप की भांति जीबी whatsapp में भी सीधा मोबाइल से कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला पाएंगे।
  • अपने चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए जीबी व्हाट्सएप में पासवर्ड फीचर भी दिया गया है।
  • नॉर्मल व्हाट्सएप में आपको 30 सेकंड का स्टेटस लगाने की सुविधा मिलती है। वहीं जीबी व्हाट्सएप में एक साथ आप 7 मिनट तक के वीडियो डायरेक्ट व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं।
  • आप अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में अब GB व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यही नहीं मुफ्त में आपको कई सारी थीम्स/एप्स मिल जाती हैं, आप किसी भी दिन किसी भी थीम का उपयोग कर सकते हैं।
  • अब आप गूगल प्ले से स्टिकर्स को डायरेक्टली जीबी व्हाट्सएप पर ऐड कर सकते हैं।
  • आप किसी भी मैसेजेस का ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं, खासकर बर्थडे जैसे मौके पर जीबी व्हाट्सएप का यह फीचर बेहद काम का साबित होता है।
  • आप किसी दूसरे के स्टेटस में दिखाई देने वाली फोटोस को डायरेक्टली व्हाट्सएप में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • जीबी व्हाट्सएप का नया अपडेट एंटीबन है, जिसका मतलब है कि आपको अपने अकाउंट के बैन या डिसेबल होने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
  • इससे पहले के अपडेट में थीम्स को एक्सप्लोर करते समय अक्सर व्हाट्सएप क्रैश हो जाता था अब यह समस्या आपको नहीं देखने को मिलेगी।
  • WhatsApp के इस latest update को न सिर्फ यूजर्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बल्कि आईफोन में भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

GB WhatsApp से अच्छा एप कौन सा है?

इस समय बाजार में जीबी व्हाट्सएप के जैसी तमाम एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जैसे fm whatsapp, yo whatsapp इत्यादि और आपकी जानकारी के लिए बता दें लाखों लोगों ने अब तक न सिर्फ GB व्हाट्सएप बल्कि इसके अल्टरनेटिव मोडिफाइड Apk का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में किया है। gb whatsapp के खास फीचर्स की वजह से लोग इस एप को खूब इंजॉय भी करते हैं।

हालांकि अगर डाउनलोड्स और लोकप्रियता की नजर से देखा जाए तो इन सब में पॉपुलर जीबी व्हाट्सएप है। लेकिन फीचर्स के मामले में यह सारे ऐप जीबी व्हाट्सएप से कदम से कदम मिलाते हैं। हालांकि जीबी व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को लेकर यूजर्स को अक्सर चिंता सताती है।

उसी तरह इन अन्य मोडिफाइड whatsapp एप्लीकेशन को भी बनाने वाले डेवलपर्स का डाटा और इन्हें बनाने वाली ऑर्गेनाइजेशन की अधिक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए इन सभी मोडिफाइड एप्स में से कौन सा बेहतर है यह कहना मुश्किल होगा। हालांकि सभी के फीचर्स, एप साइज और फायदे नुकसान को आप अगर ध्यान से पढ़ेंगे तो आप जान जाएंगे की इनमें से कौन सा आपके लिए बेहतर है।

GB Whatsapp के नुकसान क्या हैं?

ऊपर हमने जीबी व्हाट्सएप के ढेर सारे फीचर्स पढ़े, इस एप को अपडेट और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को भी जाना है अब हम इस ऐप से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में आपको बताते हैं।

  • पहली बात यह है की यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर द्वारा वेरीफाई नहीं की गई है इसलिए आप इसको आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। इसके लिए आपको आपको थर्ड पार्टी वेब ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करना पड़ता है जो कि हर किसी के लिए करना इतना आसान नहीं होता।
  • जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए आपके खाते को व्हाट्सएप की टीम द्वारा बैन जा सकता है। क्योंकि प्राइवेसी इश्यू की वजह से कई बार इस बात की घोषणा व्हाट्सएप की ऑफिशियल टीम द्वारा की जा चुकी है कि मोडिफाइड Apk का इस्तेमाल ना करें।
  • व्हाट्सएप के एक तरफ तो ढेरों फीचर्स हैं लेकिन कई सारे यूजर्स को इन फीचर्स का इस्तेमाल करना भी नहीं आता और अक्सर वह कंफ्यूज होने के कारण गलती कर बैठते हैं।
  • इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की तरह ही इसको अपडेट करने की भी प्रक्रिया आसान नहीं है। इसके लिए आपको वेब ब्राउज़र का उपयोग करना पड़ता है जो कि सभी के लिए आसान नहीं होती।

Whatsapp account बैन कब होता है?

कई सारे यूजर्स के मन में यह डाउट रहता है की क्या जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट ऑफिशियल व्हाट्सएप से हमेशा के लिए बंद हो जाएगा तो बता दें किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट को कुछ खास परिस्थितियों में ही BAN किया जाता है।

हालांकि जल्दी से व्हाट्सएप इतना बड़ा कदम नहीं उठाता है लेकिन फिर भी अगर निम्न गलतियां करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है। BAN होने का अर्थ है आप अपने WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते और ना ही पुराने डाटा को वापस ला सकते हैं।

  • वे लोग जो व्हाट्सएप पर स्पैमिंग एक्टिविटी करते हैं उन्हें सबसे जल्दी व्हाट्सएप बैन करता है। यह स्पैमिंग एक्टिविटी किसी भी तरह की हो सकती है जैसे बहुत सारे ग्रुप्स में एक ही तरह के मैसेजेस भेजना या ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाकर एक ही प्रकार का मैसेज बार-बार भेजना हो सकता है।
  • अगर व्हाट्सएप आपके अकाउंट को एक ही दिन में कई बार ban करता है तो इसके बाद वह आपका अकाउंट हमेशा के लिए भी डीएक्टिवेट कर सकता है।
  • वे लोग जो व्हाट्सएप पर अफवाहें और फर्जी के मैसेजेस को ग्रूप्स में या पर्सनली भेजते हैं। ऐसे संदेशों पर व्हाट्सएप कड़ी निगरानी रखता है यदि आप बार-बार ऐसा करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए ban किया जा सकता है।
  • अगर आप व्हाट्सएप पर एपीके फाइल्स को शेयर करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं आती लेकिन आप किसी यूज़र को चकमा देने के लिए malware, virus इत्यादि apk के रूप में किसी को शेयर करते हैं तो ऐसी स्थिति में व्हाट्सएप आपके अकाउंट को बैन करने के लिए कदम उठा सकता है।
  • अगर WhatsApp की ऑफिशियल टीम को मालूम होता है की आपने ओरिजिनल व्हाट्सएप नंबर से ही दूसरे किसी मॉडिफाइड व्हाट्सएप Apk जैसे जीबी व्हाट्सएप में अपना अकाउंट इस्तेमाल किया है तो ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट ban किया जा सकता है।
  • अगर आप एक व्हाट्सएप नंबर से अनजान लोगों को धड़ाधड़ मैसेजेस किए जा रहे हैं और इससे लोगों को समस्या हो रही है तो वह आपके व्हाट्सएप अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं, ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आने पर आपका व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए ban हो सकता है।
  • अगर आप व्हाट्सएप पर कोई भी अनैतिक अश्लील सामग्री शेयर करते हैं और व्हाट्सएप को इस बात की भनक पड़ती है तो व्हाट्सएप आपके खाते को हमेशा के लिए ban कर सकता है।

क्या जीबी व्हाट्सएप में डिलीट किया गया स्टेट्स देख सकते हैं?

कई बार हम गलती से व्हाट्सएप पर कोई ऐसा फोटो या वीडियो स्टेटस पर पोस्ट कर देते हैं जो हम बिल्कुल भी करना नहीं चाहते ऐसे में वे लोग जो जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। वे लोग हमारे द्वारा डिलीट किए गए स्टेटस को भी आसानी से देख लेते हैं।

ऐसा पर्सनली हमारे साथ हुआ है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि जीबी व्हाट्सएप में ओरिजनल व्हाट्सएप  नंबर से डिलीट किए गए स्टेटस के वीडियोस और फोटोस को आसानी से देखा जा सकता है। इसके इसी फीचर की वजह से कई सारे लोग जो नॉर्मल व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं वह जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं यह एक खास फीचर है जो कि जीबी व्हाट्सएप के उपयोगकर्ताओं को ही मिलता है नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स को नहीं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको जीबी व्हाट्सएप को अपडेट और डाउनलोड करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से फ्री में जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

FAQ

Gb whatsapp क्या है?

WhatsApp का एक मॉडिफाइड और नॉन ऑफिसियल वर्जन है जीबी व्हाट्सएप। जिसके फीचर्स की वजह से यह काफी लोकप्रिय है, कई सारे लोग नॉर्मल व्हाट्सएप की तुलना में इसे इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं इस ऐप का साइज भी लगभग नॉर्मल व्हाट्सएप जितना ही है। इस एप को इंस्टॉल करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट और ब्राउज़र का इस्तेमाल करना पड़ता है यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है।

क्या gb whatsapp से डाटा लीक होता है?

जीबी व्हाट्सएप अक्सर अपनी डाटा सिक्योरिटी की वजह से आलोचनाओं में गिरा रहता है कई बार ऐसी खबरें आई हैं जहां पर यूजर्स ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट के हैक होने का दावा किया है हालांकि इसके बावजूद कई सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

क्या हमें जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहिए?

अगर आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल बिजनेस के लिए करते हैं और व्हाट्सएप पर अक्सर सेंसेटिव डाटा फैमिली, फ्रेंड्स और बिजनेस के लिए शेयर करते हैं तो हमारी राय में आपको Gb whatsapp इस्तेमाल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि अगर आप सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर आप बिल्कुल इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप का फुल फॉर्म क्या है?

जीबी अर्थात Gigabyte इस तरह इस ऐप का पूरा नाम गीगाबाइट व्हाट्सएप हो जाता है।

Whatsapp account बैन कब होता है?

कई सारे यूजर्स के मन में यह डाउट रहता है की क्या जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट ऑफिशियल व्हाट्सएप से हमेशा के लिए बंद हो जाएगा तो बता दें किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट को कुछ खास परिस्थितियों में ही BAN किया जाता है।

तो साथियों हमें पूर्ण उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? इस विषय पर विस्तार से आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अभी भी जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने और इससे संबंधित कोई भी समस्या आती है तो नीचे कमेंट में अपना सवाल लिखें, हम जल्द ही आपके प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसको अधिक से अधिक शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here