GB WhatsApp Update कैसे करें? (Latest Version)

0

अगर आपने भी व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप की जगह पर इसके मॉडिफाइड एपीके यानी GB WhatsApp को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया हुआ है। और आप उसको अपडेट करना चाहते हो तो इस पोस्ट में GB WhatsApp Update करने का आसान तरीक़ा बताया गया है।

GBWhatsApp, व्हाट्सएप का कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है इसलिए इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। GBWhatsApp की वजह से आपको डेटा चोरी, अकाउंट बैन जैसी समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है।


GB WhatsApp को अपडेट करने के लिए आपको बस नीचे बताये हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है;

GB WhatsApp को Update कैसे करें?

1: जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए सबसे पहेले अपने फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप को ओपन करें और फिर ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके Mods वाले ऑप्शन में जाये।

2: अब थोड़ा स्क्रोल डाउन करके नीचे Updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


3: अब यहाँ पर आपको Check for updates पर क्लिक करके सबसे पहेले चेक करना है की आपके gb whatsapp का कोई नया वर्शन आया है या नहीं।

4: अगर आया हुआ हो तो अब अपडेट करने के लिए नीचे Web Download वाले बटन पर क्लिक करना है।


5: अब आपके ब्राउज़र में Gb whatsapp की वेबसाइट ओपन हो जाएगी, बस आपको Gb WhatsApp Download वाले बटन पर क्लिक करके जीबी व्हाट्सएप का नया वर्शन अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है।

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप जीबी व्हाट्सएप का नया वर्शन डाउनलोड करके उसको अपडेट कर सकते हो।


अगर आपको नहीं पता की ब्राउज़र से जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कैसे करते हैं और कैसे सेटअप करते हैं तो जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? का यह पोस्ट आपको पढ़ना चाइए।

क्या जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करना सुरक्षित है?

जी हां अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे रेगुलरली अपडेट करना चाहिए। क्योंकि आपकी सिक्योरिटी के लिए और एप की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप में अपडेट लाए जाते हैं हालांकि एक बात जो कई सारे यूजर्स के मन में रहती है कि इस एप का डाटा जिस सर्वर पर स्टोर होता है, उसकी जिम्मदारी किसकी है।


तो बता दें इस बात को लेकर कोई भी संस्था या व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है इसलिए कई बार ओरिजनल व्हाट्सएप ऐप की कंपनी ने कहा है कि किसी भी तरह की मॉडिफाइड या डुप्लीकेट व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल आपको करने से बचना चाहिए।

इसके बावजूद हालांकि कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है की आप के लिए आपका डाटा और सिक्योरिटी कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

क्या जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने से पूरी चैट डिलीट हो जाएगी?

जी नहीं। अगर आप ऊपर बताये गये मेथड से अपने जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करते हो तो आपकी कोई भी पूरी चैट (मेसेज, फोटो, वीडियो) डिलीट नहीं होगी। आप चाहो तो फिर भी अपने व्हाट्सएप के डेटा का बैकअप ले सकते हो।

WhatsApp का Backup कैसे लें? की पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Previous articleजीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (GBWhatsApp APK)
Next articleFM WhatsApp डाउनलोड कैसे करें? (Latest Version)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here