दोस्तों कॉल रिकॉर्डिंग करने की जरूरत हर किसी को पड़ती है चाहे कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा हो या फिर keypad वाला फोन! ऐसे में जिन लोगों के पास स्मार्टफोन होता है वो तो बड़ी ही आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर लेते हैं लेकिन जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होता है उन्हें कॉल रिकॉर्डिंग करने में काफी दिक्कत आती है। आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी Jio Phone में Call Recording कैसे करें?
खासकर उन लोगों को जिन लोगों के पास keypad या फिर jio phone होता है ऐसे लोगों के मन में फोन करते समय कभी ना कभी ये सवाल जरूर आता है कि Jio Phone में Call Recording कैसे करें?
अगर आप भी एक जियो फोन यूजर हैं और आपको भी अपने जियो फोन से कॉल रिकॉर्डिंग करनी है लेकिन आपको नहीं पता कि जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है तो आप बहुत ही सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ट्रिक बताइए जिससे आप बहुत ही आसानी से जियो फोन से call recording कर पाएंगे।
Jio Phone में Call Recording कैसे करें?
1. जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जियो फोन को ओपन करना है।
2. उसके बाद आपको अपने जियो फोन में Menu के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
3. Menu में जवाब थोड़ा सा स्क्रॉल करेंगे तो आपको call recording का App देखने को मिल जाएगा तो आपको इसे ओपन कर लेना हैं।4. इस ऑप्शन को ओपन कर लेने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन में जाएगा। यहां पर आपको कॉल रिकॉर्डिंग off देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
5. अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको auto और manual कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
6. अगर आप अपने सारे कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तब आप auto के बटन पर क्लिक कर दीजिए या फिर अगर आपको manually आपने हर एक कॉल को रिकॉर्ड करना है तो आप उस विकल्प को चुन सकते हैं।
7. अब जैसा कि आप देख सकते हैं यहां जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर शुरू हो गया है, ऐसे में जब आप फिर से किसी नंबर पर फोन करेंगे!
8. तो आपको किनारे में rec यानी की रिकॉर्डिंग होता हुआ दिखाई दे रहा होगा।
इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपने जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के hidden features को enable कर सकते हैं।
जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड करने का दूसरा तरीक़ा
वैसे मेरा जिओ फोन नया है इसीलिए मुझे उसमें Call recording App मिल गया लेकिन अगर आप पुराना जिओ फोन यूज कर रहे हैं या फिर आपके जिओ फोन में call recording के नाम से कोई एप्लीकेशन ही नहीं है तो भी आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उस समय आप इस trick को follow कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन को ओपन कर लेना है।
2. जिओ फोन ओपन करने के बाद आपको उसमें अपना ब्राउज़र ओपन करना है।
3. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद आपको सर्च बार में online voice recorder लिखकर सर्च कर देना है।
4. इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो आपको इस पेज को थोड़ा scroll करके नीचे आ जाना हैं।
5. नीचे आने के बाद आपको free online voice recorder नाम की एक वेबसाइट देखने को मिलेगी आपको उस वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
6. अब आपको यहां पर सामने ही Start Recording के बटन पर क्लिक करना है।
7. अब आपकी रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है। अब जब रिकॉर्डिंग पूर्ण हो जाए उसके बाद इसे Stop करने के लिए STOP पर क्लिक करें।
8. अब आपको इस रिकॉर्डिंग को अपने जिओ फोन में सुनने के लिए Get a Link पर क्लिक करना है।
9. अब आपको इस वेबसाइट द्वारा डाउनलोडिंग लिंक प्रोवाइड कराया जाएगा यहां पर आपको Open in a new window पर क्लिक करना है।
10. उसके बाद आप नए Page पर redirect हो जाओगे। अब आपको यहां पर Download बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद अब यह फाइल या रिकॉर्डिंग आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगी। अब आप इसे सुन सकते हैं।
इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग या फिर नॉर्मल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
जियो फोन से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करना अब बहुत ही ज्यादा आसान हो चुका है आप ऊपर बताए गए तरीके से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कॉल रिकॉर्डिंग कर लेने के बाद लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि जो रिकॉर्डिंग उन्होंने किया है वो कहां पर Save होगी ?
अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं आप मुझे बताएंगे तरीके से आसानी से जियो फोन से कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते हैं –
1. जियो फोन से आप अपनी कॉल रिकॉर्डिंग File manager से सीधा निकाल सकते हैं।
2. पर सबसे आसान तरीका है अपने जिओ फोन को ओपन करके Call recording App में जाना।
3. इस एप्लीकेशन में जाने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर अपनी की हुई कॉल रिकॉर्डिंग देखने को मिल जाएगी।
4. आप इस कॉल रिकॉर्डिंग को बड़ी आसानी से play करके सुन सकते हैं।
इस तरीके से आप जियो फोन में बिना किसी परेशानी के कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते हैं।
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद कैसे करें?
मान लीजिए आप नहीं चाहते हैं कि आपके Jio phone में आने वाली हर कॉल record हो तो आप कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर सकते हैं। कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए आपको नीचे बताएं simple steps को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन को ओपन कर लेना है।
2. उसके बाद आपको Menu पर जाकर Call recording App को ओपन कर लेना है।
3. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।
4. आपको इस पेज को थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आना है और फिर Recording Off पर क्लिक कर देना है।
इतना कर देने से ही आपकी रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी और आप फिर अपने जिओ फोन के कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे।
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Format कैसे चुने?
अगर आप जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आप अपने रिकॉर्डिंग का format भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
1. जियो फोन में आपकी कॉल रिकॉर्डिंग किस फॉर्मेट में सेव होगी ये आप खुद सिलेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको कॉल रिकॉर्डिंग के एप्लीकेशन में जाना होगा। यहां पर आप इस तरह का पेज देखेंगे, आपको उस पेज को स्क्रोल कर लेना है और सबसे नीचे आ जाना है।
2. नीचे आने के बाद आपको यहां पर Recording file format का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा।
3. आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। यहां पर आपको 3GPP और MP3 दो फाइल फॉरमैट देखने को मिलेंगे आप इन दोनों में से किसी भी फॉर्मेट को सिलेक्ट कर सकते है।
इस तरीके से आप अपने पसंदीदा फाइल फॉर्मेट में जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी Jio Phone में Call Recording कैसे करें?
FAQ
Ans: जी हां बिल्कुल, ऊपर हमने आपको जिओ फोन से कॉल रिकॉर्डिंग करने के बारे में पूरी जानकारी दी है।
Ans: जी नहीं, जिओ फ़ोन में डायरेक्ट कॉल रिकॉर्डिंग नहीं हो सकती क्योंकि इसमें direct कॉल रिकॉर्डिंग का कोई फीचर नहीं हैं।
Ans: जियो फोन में या तो आप ऑनलाइन ब्राउज़र के माध्यम से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं या फिर सेटिंग्स को ठीक करके कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में जियो फोन से कॉल रिकॉर्डिंग करने के बारे में पूरी जानकारी दी है मुझे लगता है कि इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको आपके सवाल Jio Phone में Call Recording कैसे करें? इसका जवाब मिल गया होगा और अब आप ऊपर बताएं ट्रिक का इस्तेमाल करके आसानी से जियो फोन से कॉल रिकॉर्डिंग कर पा रहे होंगे।
- Jio Phone में Email ID कैसे बनाये?
- जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे?
- Jio Phone में Screenshot कैसे लें?
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो और आपने इससे कुछ सीखा हो तो इसे आप उन लोगों के साथ जरूर शेयर कीजिए जो लोग जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं इस तरह के जानकारी भरें।
आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें, इसके अलावा अगर आपको जिओ फोन से कॉल रिकॉर्डिंग करने के बारे में भी परेशानी आ रही है या कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।