जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

दोस्तों कॉल रिकॉर्डिंग करने की जरूरत हर किसी को पड़ती है चाहे कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा हो या फिर कीपैड वाला जिओ फ़ोन। ऐसे में जिन लोगों के पास जिओ फोन होता है उन्हें कॉल रिकॉर्डिंग करने में काफी दिक्कत आती है।

परंतु जिओ फ़ोन अपने यूजर को कॉल रिकॉर्डिंग करने का ऐप देता है। जिसकी मदद से आप आसानी से किसी की भी कॉल को रिकॉर्ड करके उसे सेव कर सकते हैं। आइये थोड़ा डिटेल में समझते हैं की आख़िर जिओ फ़ोन में किसी भी कॉल को कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं?


जिओ फ़ोन में किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें?

1. जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जियो फोन को अनलॉक करना है। और फिर Menu बटन पर क्लिक करना हैं।

2. Menu में जब आप थोड़ा सा स्क्रॉल करेंगे तो आपको call recording का App देखने को मिल जाएगा तो आपको इसे ओपन कर लेना हैं।

3. इस ऐप को ओपन कर लेने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन में जाएगा। यहां पर आपको कॉल रिकॉर्डिंग OFF देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

4. अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको auto और manual कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।


5. अगर आप अपने सारे कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तब आप auto के बटन पर क्लिक कर दीजिए या फिर अगर आपको Manually आपने हर एक कॉल को रिकॉर्ड करना है तो आप उस विकल्प को चुन सकते हैं।

6. अब जैसा कि आप देख सकते हैं यहां जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर शुरू हो गया है, ऐसे में जब आप फिर से किसी नंबर पर फोन करेंगे! तो आपको किनारे में rec यानी की रिकॉर्डिंग होता हुआ दिखाई दे रहा होगा।

see the record icons


इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपने जियो फोन में किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद कैसे करें?

1. जियो फोन को अनलॉक करना है और फिर Menu पर जाकर Call recording App को ओपन कर लेना है।

open call recording


2. आपको इस के बाद Option पर क्लिक कर देना है।

3.फिर अब यहां पर Setting में चले जाएं।

4. फिर अब यहां पर Call रिकॉर्डिंग पर क्लिक करें। उसके बाद इसे Off करें।


इस तरह से आप आसानी से अपने किसी भी जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन या ऑफ कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleजिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें? (4 तरीक़े)
Next articleWhatsApp से Print कैसे निकालें? (2 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here