जियो फ़ोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं? (आसान तरीक़ा)

0

टेक्नोलॉजी के समय में ईमेल ID का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण बन चुका है। ईमेल ID के द्वारा हम इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बुकिंग, होटल बुकिंग आदी बहुत सारे काम कर सकते हैं। अगर आपके पास जियो फ़ोन है तो उसमे भी आसानी से आप अपना ईमेल (Gmail) आईडी बना सकते हो और ईमेल भेज या प्राप्त कर सकते हो।

जियो फ़ोन में ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको अपने फ़ोन में ब्राउज़र ऐप को ओपन करना है और फिर Gmail.com पर जाकर create account पर क्लिक करके आप आसानी से अपना एक नया ईमेल आईडी बना पाओगे। आइये पूरा प्रोसेस समझ लेते हैं।


जियो फ़ोन में ईमेल या जीमेल आईडी कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में डाटा ऑन करने के बाद आपको फ़ोन में दिए गए ब्राउज़र जैसे कि गूगल ब्राउज़र को ओपन करें।open browser

2. अब इसके बाद gmail.com नामक वेबसाइट पर जाएं।

3. अब जीमेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद Create Account पर क्लिक करें। फिर उसके बाद For Personal Use सेलेक्ट करें।

4. अब इसके बाद अपना पहला नाम तथा आखिर नामे डालें। फिर उसके बाद Next पर क्लिक करें।
enter name and details


5. उसके बाद आपको अपने बेसिक इन्फ़ॉर्मेशन पेज पर जन्म तारीख़ भरनी है। जेंडर सिलेक्शन में आपको आपके जेंडर के अनुसार मेल या फ़ीमेल सिलेक्ट करना है । उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

enter birthday

6. अब आपने जो भी First Name तथा Last नेम रखा था उससे रिलेटेड आपको ईमेल एड्रेस मिलेगा। अगर आपको वह नहीं रखना है तो Create Your Own Gmail Address पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपना पसंद का Gmail एड्रेस बनाएं और Next पर क्लिक करें।


7. अब इसके बाद Create Password में अपना एक Strong पासवर्ड बनाएं। फिर उसके बाद Next पर क्लिक करें।8. अब इसके बाद अपना Phone नंबर डालें तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें। फिर उसके बाद ओटीपी एंटर करें और NEXT पर क्लिक करें।

9. अपनी प्रामाणिकता देने के बाद आपको जीमेल के सारे नियम लाइन बाय लाइन दिए गए होंगे उसे ध्यान से पढ़ने के बाद नीचे दिये हुए  I Agree  बटन पर क्लिक करना है।


इस तरह ऊपर दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो कर के आप अपने जियो फ़ोन में ईमेल ID बड़ी आसान तरीक़े से बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें;


Previous articleजिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें? (4 तरीक़े)
Next articleBGMI गेम हैक कैसे करे? (5 मिनट में)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here