जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें (आसान तरीक़ा)

0

अगर आपके पास जिओ फोन है और आपको अपने फोन में रिंगटोन लगानी नही आती है तो आज हम आपको बहुत ही आसान तरीक़ा बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट कर सकते हैं। आप किसी भी दूसरे स्मार्टफोन की तरह अपने जिओ फोन में भी रिंगटोन बड़ी ही आसानी से सेट कर सकते है। आप अपनी पसंद का कोई भी गाना चुनकर अपनी रिंगटोन में लगा सकते है। 

अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें?

Step 1: सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन के बीच वाला बटन दबाना है जिसमे माइक बना हुआ है।


Step 2: इसके बाद आप अपने मेनू बार वाले ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे। मेनू ऑप्शन में आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाना है और फिर आपको बीच का माइक वाला बटन दबाकर प्रेस करना है।

Step 3: सेटिंग वाले ऑप्शन पर आपको personalization में साउंड का ऑप्शन ढूढना है और फिर आपको उसे ओपन करना है।

Step 4: साउंड वाले ऑप्शन पर आपको tones का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है.


Step 5: टोंस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपको दूसरे नंबर पर रिंगटोन का ऑप्शन देखने को मिलता है आपको उस रिंगटोन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Step 6: जैसे ही आप रिंगटोन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो वहा पर आपको अलग अलग तरह की रिंगटोन देखने को मिलेगी। इन सब रिंगटोन के नाम बूम, डॉट्स, सिटीटोन, फ्लो आदि हैं।

Step 7: आप इसमें से अपनी मनपसंद रिंगटोन लगाकर कोई एक रिंगटोन को लगा सकते है इसके लिए आपको किसी एक रिंगटोन पर क्लिक करना है।


इसी पूरी प्रक्रिया की मदद से आप आसानी से अपनी जिओ फोन की रिंगटोन को बदल भी सकते है।

अपने जिओ फ़ोन में मौजूद किसी भी गाने को रिंगटोन पर कैसे सेट करें?

अगर आप जिओ की अपनी रिंगटोन से ऊब चुके है और इन सभी रिंगटोन में आपको ज्यादा मजा नही आता है तो आप अपनी म्यूजिक लिस्ट से भी किसी भी पसंदीदा गाने को अपनी रिंगटोन में लगा सकते है।

क्योंकि आजकल हर किसी को गाने सुनने का शौक होता है और वह अपने पसंद के गाने को अपनी कॉलर रिंगटोन , अलार्म रिंगटोन में लगाना चाहता है तो आप जिओ फोन में भी अपने पसंद के गाने की रिंगटोन बड़ी ही आसानी से लगा सकते है।


Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फोन में मेनू वाले ऑप्शन पर जाना है। इसके लिए आपको बीच वाला बटन पर क्लिक करना होता है।

Step 2: फिर आपको मेनू में म्यूजिक प्लेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है ।

Step 3: म्यूजिक प्लेयर पर क्लिक करने के बाद आपको डिस्कवर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। यहाँ पर आपको आपके द्वारा डाउनलोड किए हुए सभी गाने देखने को मिल जाएंगे।


Step 4: फिर आपको अपनी पसंद का कोई एक गाने को सेलेक्ट करना होता है जिस गाने को आप अपनी रिंगटोन लगाना चाहते है आपको उसी गाने को सेलेक्ट करना है।

Step 5: आपको स्लेक्ट करने के लिए उस गाने को प्ले करना है और साइड में हैंगअप (कॉल काटने वाला बटन) वाले बटन के उपर आपको एक बटन पर क्लिक करना है।

Step 6: इसके बाद आपके सामने दूसरे नंबर पर सेट ए रिंगटोन का ऑप्शन देखने को मिलता है आपको उस ऑप्शन पर बीच वाले बटन से क्लिक करना है।

Step 7: इसके बाद आपके सामने सेट ए डिफॉल्ट रिंगटोन का ऑप्शन शो हो जाएगा, आपको उस पर क्लिक करना है और इससे आपका जिओ फोन में अपनी पसंद के गाने का रिंगटोन लग जाएगा।

अगर आपको फिर से नया रिंगटोन लगाना है तो आप इसी पूरी प्रक्रिया की मदद से बड़ी ही आसानी से कोई भी पसंद के गाने को अपने जिओ फोन में रिंगटोन लगा सकते है।

अगर आपका अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों के जवाब जरूर देंगे।

Previous articleगूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है (Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai)
Next articleटाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (9 कारगर तरीक़े)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here