गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है (Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai)

0

दोस्तों जमाना पूरी तरह से बदल चुका है वर्तमान समय में इंटरनेट की मदद से हम किसी भी सवाल का जवाब तुरंत प्राप्त कर सकते है। गूगल का सर्च इंजन पहले से ज्यादा बेहतर हो चुका है आप बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं और उसका जवाब तुरंत प्राप्त कर सकते है। यही कारण है कि लोग गूगल से विभिन्न प्रकार के सवाल पूछते हैं जिनमें से एक प्रचलित सवाल गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है? (Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai)

आज गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतना बेहतर हो चुका है कि हम गूगल से बात कर सकते है। लोग बातों ही बातों में गूगल से अपने सगे संबंधी के बारे में और विभिन्न प्रकार के कुछ साधारण सवाल भी मस्ती के लिए पूछते है।


गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है?

आज लोग गूगल से विभिन्न प्रकार के सवाल पूछ रहे हैं उनमें से एक सवाल गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है? आपको बता दें कि गूगल आपके किसी भी दोस्त के बारे में तब तक नहीं जानता जब तक आप उसे सामने से नहीं बताते।

आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि गूगल का दो रूप है पहला गूगल सर्च इंजन और दूसरा गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। गूगल सर्च इंजन जैसे क्रोम जहां आप किसी सवाल को सर्च करते हैं और उसका जवाब प्राप्त करते है। मगर इस तरह के सवाल आप आमतौर पर गूगल से बात करते हुए पूछते हैं और बात करने की सहूलियत गूगल असिस्टेंट नाम के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को दी गई है।

गूगल से अपने मित्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मित्र की जानकारी गूगल पर सेव करनी होगी। इसके लिए आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। आपका मोबाइल गूगल अकाउंट से कनेक्ट है इस वजह से आप अपने मोबाइल में जब अपने दोस्त की जानकारी सेव करेंगे तो गूगल उस जानकारी को पढ़ पाएगा। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट में सेटिंग आती है जिसके अनुसार आप अपने मित्र की जानकारी गूगल असिस्टेंट को बता सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट क्या है और इस्तेमाल कैसे करे? का यह पोस्ट ज़रूर पढ़ें।


गूगल से कैसे पूछें की मेरे दोस्त का नाम क्या है?

अगर आप चाहते हैं कि गूगल से बात करने के दौरान गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है? का जवाब गूगल की तरफ से आए तो इसके लिए गूगल असिस्टेंट में आपको इस सवाल की जानकारी सेव करनी होगी।

हमने आपको नीचे कुछ दिशा निर्देशों के बारे में बताया है जिनका पालन करते हुए आप Google assistant के साथ इस सवाल को जोड़ पाएंगे और कुछ अन्य सवाल भी बिल्कुल इसी तरह गूगल के साथ जुड़ पाएंगे।

पहला तरीका

  • सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट के एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर वॉइस के आइकन पर क्लिक करना है।

Google assistant


  • इसके बाद आपको बोलना है “गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है”।
  • अगर आपने पहले कभी गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त के बारे में नहीं बताया है तो जवाब आएगा – “आपने मुझे अपने दोस्त के बारे में नहीं बताया है”।
  • इसके बाद आपको दोबारा वॉइस आइकन पर क्लिक करना है और अपने दोस्त का नाम बताना है।
  • जब आप गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त के नाम के बारे में बताएंगे तब जवाब आएगा कि “मैंने आपके द्वारा दी गई जानकारी को अपने सिस्टम में सेव कर लिया है”।

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट के एप्लीकेशन को ओपन करना है।

Google assistant application

  • इसके बाद आपको ऊपर प्रोफाइल के आइटम पर क्लिक करना है।

Google assistant profile

  • इसके बाद अब आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर गूगल असिस्टेंट की सारी सेटिंग देखने को मिलेगी, उसमें से आपको Your People के विकल्प पर क्लिक करना है।

Your people


  • अब आपको ऐड पर्सन का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने दोस्त का मोबाइल नंबर ऐड करना है।
  • इसके बाद आपके दोस्त का कांटेक्ट आपको दिखाया जाएगा वहां आपको दोस्त का विकल्प चुनना है आप चाहे तो उसका जन्मदिन और एड्रेस भी लिखकर सेव कर सकते हैं।

Note – ठीक इसी तरह अगर आप किसी अन्य जानकारी को गूगल असिस्टेंट तक पहुंचाना चाहते हैं तो केवल वॉइस पर क्लिक करके जानकारी गूगल को बता दें वह आप की जानकारी सेव कर लेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

गूगल तुम्हारे दोस्त का क्या नाम है?

गूगल से जब आप उसके दोस्त के बारे में पूछेंगे तो उसके जवाब के रूप में गूगल आपको अपना सबसे अच्छा दोस्त कहेगा – आप ही मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो।

गूगल क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगी?

जब आप गूगल से दोस्ती करने की बात कहेंगे तो गूगल इसके जवाब के रूप में हां कहेंगे और बोलेगी कि मुझे आपसे अच्छा दोस्त कहां मिलेगा।

गूगल मेरा सबसे अच्छा दोस्त कौन है?

जब आप गूगल से अपने अच्छे दोस्त के बारे में पूछेंगे तो इसके जवाब के रूप में अपने गूगल असिस्टेंट में जिस व्यक्ति का नाम सेव किया होगा गूगल उसका नाम आपके समक्ष लेगी। याद रहे आप जिस नाम से उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेव करेंगे गूगल उसी नाम को आपके समक्ष दुहराएगी।


गूगल मेरा जन्मदिन कब है?

इसके जवाब के रूप में गूगल आपके गूगल अकाउंट पर दिए गए डेट ऑफ बर्थ को आपके समक्ष बोलेगी।

Previous articleMS Word में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? (सरल तरीक़ा)
Next articleजिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें (आसान तरीक़ा)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here