WhatsApp पर Lock कैसे लगाएं? (1 मिनट में)

0

दोस्तों 2023 के report के मुताबिक 2.26 बिलियन लोग व्हाट्सएप का use करते हैं। ‌व्हाट्सएप आज के टाइम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप्लीकेशन है। WhatsApp के जरिए आप ना सिर्फ दुनिया के दूसरे कोने में बैठे इंसान से बात कर सकते हैं। बल्कि उन्हें photo, video, document, emojis, gifs भेजने के साथ-साथ call और video calls भी कर सकते हैं। ऐसे में अपने को सुरक्षित रखना बेहद जरुरी है इसलिए इस पोस्ट में जानेंगे WhatsApp पर Lock कैसे लगाएं?

WhatsApp पर Lock कैसे लगाएं? (1 मिनट में)


पर क्योंकि सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोग WhatsApp का ही करते हैं, इसलिए व्हाट्सएप को hack करके किसी के भी बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। यही कारण है कि लोग व्हाट्सएप के privacy को लेकर इतना serious रहते है। 

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp पर Lock कैसे लगाएं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। चाहे आपके पास अच्छा स्मार्टफोन हो या ना हो, लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद  आप अपने व्हाट्सएप पर lock लगा पाएंगे।

WhatsApp पर Lock कैसे लगाएं?

आजकल के जो नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं उसमें आपको App lock करने के बहुत से एडवांस फीचर मिल जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास नया नहीं बल्कि पुराना फोन है। तो शायद उसमें आपको App lock करने का inbuilt feature नहीं मिलेगा। ‌


ऐसे में पुराने फोन में अपने व्हाट्सएप पर App lock लगाने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा –

स्टेप 1: जैसा की मैंने आपको बताया व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए आपके मोबाइल में कोई App lock का feature मौजूद नहीं है। तो प्ले स्टोर पर आएं, यहां आपको App lock लिखकर सर्च करना है।

SEARCH APP LOCK


स्टेप 2: सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारे App lock की लिस्ट आ जाएगी। आपको Arrow वाले App lock पर क्लिक कर देना है।

APP LOCK

स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा। यहां पर आपको App lock के नीचे एक install now का बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।


आप नीचे दिये गये लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो।

Download App Lock

स्टेप 4: जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही App lock install हो जाएगा। तो आप Open के बटन पर क्लिक कर दीजिए।INSTALL

स्टेप 5: Open के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आप को Start now के बटन पर क्लिक कर देना हैं।


APP LOCK

स्टेप 6: इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको finger रखने के लिए कहां जाएगा। तो आप यहां पर फिंगर रख दीजिए।FINGERPRINT

स्टेप 7: पर अगर आपके पास पुराना मोबाइल है तो आपको फिंगर रखने के लिए शायद नहीं कहा जाएगा। आपको सीधे pattern lock लगाने का ऑप्शन देखने को मिलेगा। तो आपके यहां पर pattern डाल देना है। ‌PATTERN

स्टेप 8: Pattern डाल देने के बाद आपको उसी पैटर्न को दोबारा से डाल कर confirm करने के लिए कहा जाएगा तो आप वैसा कर दीजिए।SET PATTERN

स्टेप 9: Pattern confirm हो जाने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको कई सारे Apps देखने को मिलेंगे। पर आपको व्हाट्सएप को lock लगाना है इसलिए आप उसे सिलेक्ट कर लीजिए।WHATSAPP

स्टेप 10: WhatsApp select हो जाने के बाद नीचे आपको ब्लू कलर का एक lock का बटन देखने को मिलेगा। आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।LOCK

स्टेप 11: जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने ये नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको परमिशन देने के लिए कहा जाएगा। तो आपको उसके नीचे दिखाई दे रहे Go to set के बटन पर क्लिक कर देना चाहिए।

go  to set

स्टेप 12: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल के settings में पहुंच जायेंगे।

स्टेप 13: यहां पर आपको App lock को permission दे देना है।

स्टेप 14: App lock को permission देने के बाद आपको फिर से एक बार परमिशन देने के लिए कहा जाएगा तो आपको परमिशन दे देना है।

give permission

स्टेप 15: परमिशन दे देने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा और आपके व्हाट्सएप पर lock लग चुका होगा।WHATSAPP LOCK

तो अगर आपके मोबाइल में fingerprint लगाने का या फिर कोई दूसरी तरीके से WhatsApp पर lock लगाने का तरीका नहीं आ रहा है, तो आप इस तरीके से App lock का इस्तेमाल करके WhatsApp पर बहुत ही आसानी से lock लगा सकते हैं।

WhatsApp से Lock कैसे हटाए?

ऊपर बताए तरीके से आप आसानी से व्हाट्सएप पर lock लगा सकते हैं। पर अगर आपको किसी कारणवश WhatsApp पर lock नहीं रखना हैं! तब आप WhatsApp से जब चाहे तब lock हटा भी सकते हैं। व्हाट्सएप से lock हटाने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में उस App lock ओपन करना हैं, जिसका यूज करके आपने WhatsApp पर लॉक लगाया था।

स्टेप 2: उसके बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।

स्टेप 3: इस पेज में आपको कई सारे एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे। तो आपको यहां पर WhatsApp के आईकॉन पर क्लिक कर देना हैं।

whatsapp lock

स्टेप 4: व्हाट्सएप पर click करने के बाद आपके सामने एक pop up open हो जाएगा। यहां पर आपको cancel और unlock का एक बटन देखने को मिलेगा। आप unlock के बटन पर क्लिक कर दीजिए।confirm to unlock

स्टेप 5: इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके WhatsApp से lock हट जायेगा।lock

इस तरीके से आप आसानी से App lock से व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं और जब चाहे तब लॉक हटा भी सकते हैं।

बिना किसी App के WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाएं?

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा की अब व्हाट्सएप पर fingerprint lock लगाने का feature दे दिया गया है। ऐसे में अगर आप के पास fingerprint एड करने वाला फोन है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से अपने WhatsApp पर लॉक लगा सकते हैं।‌ ऐसे में अगर आप अपने व्हाट्सएप पर fingerprint lock लगाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए steps को follow करना पड़ेगा –

स्टेप 1: व्हाट्सएप पर fingerprint lock लगाकर अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर ना जाकर, play store पर जाना होगा ‌

स्टेप 2: Play Store जाने के बाद आपको अपने व्हाट्सएप को update करना पड़ेगा।

whatsapp messanger

स्टेप 3: WhatsApp update हो जाने के बाद आपके व्हाट्सएप पर सारे फीचर आ जाएंगे। जिसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप को open कर लेना है।

स्टेप 4: व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको chat के दाहिनी तरफ ऊपर की ओर दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक करना होगा।

3 dot

स्टेप 5: उस 3 dots पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Menu open हो जाएगा। जहां आपको एक settings का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

settings

स्टेप 6: Settings में आज आने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे पर आपको उनमें से Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7: जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। इस page में आपको fingerprint lock का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।click on fingerprint lock

स्टेप 8: इतना हो जाने के बाद आपको unlock with fingerprint के सामने दिखाई दे रहे Enable के बटन पर क्लिक कर देना हैं।enable

स्टेप 9: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप को confirm fingerprint का एक बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप 10: अब आप अपने मोबाइल के fingerprint sensor में अपने अंगूठे या फिर अपनी उंगलियों के निशान दे दीजिए।

स्टेप 11: उसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे immediately, after 1 minute, after 30 minutes !

time

व्हाट्सएप पर लॉक लगाने से पहले चलिए व्हाट्सएप के इस feature को थोड़ा और विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Immediately – ये खास तरह का फीचर होता है जो आपको व्हाट्सएप use करने के बाद व्हाट्सएप close करने के तुरंत बाद ही आपके व्हाट्सएप पर लॉक लगा देता है।

After 1 minute – अगर आप नहीं चाहते कि आपका व्हाट्सएप close होने के तुरंत बाद ही लॉक हो जाए। तो आप WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि इसमें व्हाट्सएप बंद होने के 1 मिनट बाद व्हाट्सएप पर लॉक लगाया जाता है।

After 30 minutes – मान लीजिए अगर आपको WhatsApp use करने के तुरंत बाद ही या फिर 1 मिनट बाद व्हाट्सएप पर lock नही लगाना हैं, तो आप 30 minute बाद WhatsApp पर lock लगा सकते हैं। 

इन तीनों ऑप्शन के नीचे आपको show content in notification का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। अगर आप चाहते हैं की व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के बाद भी मैसेज WhatsApp notification में दिखाई दे तो आप WhatsApp के उस feature को enable कर सकते हैं।

WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे हटाए?

व्हाट्सएप पर fingerprint लगाकर आप अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रख सकते हैं। पर व्हाट्सएप में fingerprint lock होने से आप जितने बार व्हाट्सएप ओपन करेंगे। उतनी बार आप को fingerprint देना पड़ता है। जो कई बार बहुत annoying होता है। तो अगर आप व्हाट्सएप से fingerprint lock हटाना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए steps को follow करना पड़ेगा –

स्टेप 1: WhatsApp से fingerprint lock हटाने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp open करना होगा।chat

स्टेप 2: व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आप को 3 dots पर क्लिक करके, settings पर जाना होगा।settings

स्टेप 3: Settings पर जाने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, तो आप को privacy ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

स्टेप 4: इस ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आप को नीचे fingerprint disabled का एक बटन देखने को मिलेगा। आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं।

 fingerprint disabled

स्टेप 5: उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। पर क्योंकि हमें अब fingerprint lock नहीं चाहिए। इसलिए आपको unlock with fingerprint के सामने दिखाई दे रहे button को ऑफ कर देना हैं। unlock with fingerprint

इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके WhatsApp से fingerprint हट जाएगा। जिसके बाद आप बिना किसी व्हाट्सएप लॉक के WhatsApp use कर पाएंगे।

WhatsApp पर Password कैसे लगाएं?

जी बिल्कुल, व्हाट्सएप को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं। अगर आपके पास fingerprints वाला फोन नहीं है तो आपके लिए व्हाट्सएप को password से ही लॉक करने का ऑप्शन ही रह जाता है। व्हाट्सएप को password से लॉक करने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –

  • व्हाट्सएप को पासवर्ड से लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के settings में जाना होगा।

settings

  • Settings में आप को search bar देखने को मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

settings

  • Search bar पर क्लिक करने के बाद आपको App lock लिखकर सर्च करना होगा।

app lock

  • जैसे ही आप सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने App lock का फीचर देखने को मिल जाएगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

app lock features

  • App lock पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।

all app list

  • आपको अगर अपने व्हाट्सएप पर App lock लगाना है, तो उसके लिए आपको App lock चालू करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको ऊपर दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे बटन को इनेबल करना है।

app lock enable

  • जैसा कि आप देख सकते हैं, अब सारे एप्लीकेशन एक्टिव हो चुके हैं। ऐसे में व्हाट्सएप में लॉक लगाने के लिए आपको WhatsApp पर जाना होगा और उसके सामने दिखाई दे रहे बटन को enable करना होगा।

click on whatsapp

  • उसके बाद आपको उसी पेज में सबसे ऊपर ‌settings का बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें आप को privacy password का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।‌

privacy password

  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपना व्हाट्सएप लॉक करने के लिए password set करने के लिए कहां जाएगा। तो आपको अपने व्हाट्सएप ब्लॉक पर जो भी पासवर्ड लगाना है आप उसे यहां पर डाल दीजिए।
  • उसके बाद आपको उसी पासवर्ड को दोबारा से डालकर confirm कर लेना है।
  • पासवर्ड कंफर्म हो जाने के बाद आपके व्हाट्सएप पर lock लग जाएगा।

तो इस तरीके से आप आसानी से व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं। आपको इसके लिए अलग से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है।

WhatsApp पर Chat Lock कैसे करे?

हम हर किसी से एक जैसी बात नहीं करते हैं। वैसे तो अधिकतर लोगों से हम नॉर्मल बात करते हैं पर कुछ खास लोग होते हैं जिनसे हमारी खास बातें होती हैं। और अगर आप ये बातें WhatsApp पर करते हैं, तो आपके मन में कभी ना कभी आता होगा कि काश में अपने खास चैट को भी लॉक कर सकता ! अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके personal chats में भी lock लगा सकता है।

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर जाना होगा।

स्टेप 2: व्हाट्सएप पर जाने के बाद आपको उस व्यक्ति के chat पर क्लिक करना होगा। जिसके chat पर आप लॉक लगाना चाहते हैं।click on chat

स्टेप 3: Chat open हो जाने के बाद आपको उसके chat के ऊपर दिखाई दे रहे जगह यानी उसके नाम के पास क्लिक करना है। ‌click on profile

स्टेप 4: इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको उस पेज के नीचे chat lock का एक option देखने को मिलेगा। आपको उस ऑप्शन पर click कर देना है।chat lock

स्टेप 5: जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको personal chat पर लॉक लगाने के लिए chat lock fingerprint enable करने के लिए कहा जाएगा। ‌lock app with fingerprint

स्टेप 6: Fingerprint enable करने के बाद एक मैसेज देखने को मिलेगा की chat lock computer में enable नहीं हो सकता है। तो यहां पर आपको ok के बटन पर क्लिक कर देना हैं।linked device

स्टेप 6: इतना करने के बाद आपको फिर से एक बार view ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसमें आपको cancel और view का बटन देखने को मिलेगा। तो आपको view के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।locked

स्टेप 7: इसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा जिसमें chat locked के section के अंदर आपको वो chat मिलेगा जिससे आप lock करना चाहते थे।

स्टेप 8: Chat lock complete कर लेने के बाद आपको आप के chat में locked chats का एक ऑप्शन ऊपर में देखने को मिलेगा। जिसका मतलब यह है की आपका chat lock हो चुका है।

locked chats

इस तरीके से आप अपने व्हाट्सएप के किसी भी चैट को private और safe करके रख सकते हैं।

WhatsApp पर लॉक लगाने के क्या फायदे हैं?

आज के समय में व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा बन गया है। कुछ लोग तो सुबह उठने से लेकर रात सोने तक अपना सारा समय व्हाट्सएप पर ही बिताते हैं।

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की व्हाट्सएप के जरिए किसी व्यक्ति के बारे में सब कुछ पता किया जा सकता है। यही कारण है की व्हाट्सएप पर लॉक लगाना इतना जरूरी होता है।

वैसे तो व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का ये सबसे जरूरी कारण हैं। पर व्हाट्सएप पर लॉक लगाने से आपको और भी कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे –

  • अगर आपके व्हाट्सएप पर कोई पर्सनल जानकारी नहीं बल्कि confidential official जानकारी है तो उसे दूसरों से safe रखने के लिए आप व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं। ऐसा करने से अगर आपका कोई फोन अपने पास लेता भी है, तब भी वो आपके व्हाट्सएप को ओपन नहीं कर पाएगा। क्योंकि व्हाट्सएप ओपन करने के लिए उनसे पासवर्ड माना जाएगा।
  • व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा होता है की आपका व्हाट्सएप hacker और आपके परिवार वालों के हाथ से भी बचा और सुरक्षित रहता हैं।
  • जैसा की आपको पता ही होगा कि अब व्हाट्सएप ने अपने अपडेट में fingerprint lock का feature एड कर दिया है। तो अगर आप व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए उस feature का इस्तेमाल करते हैं तो आपका व्हाट्सएप सुरक्षित रहेगा।
  • व्हाट्सएप पर लॉक लगा होने से आप अपना फोन बिना किसी चिंता के दूसरे को use करने के लिए दे सकते हैं।
  • व्हाट्सएप लॉक रहने से आपका कोई दोस्त या फिर कोई भी खास इंसान आपकी मर्जी के बिना आपके व्हाट्सएप को ओपन नहीं कर पाएगा।
  • अगर आपके व्हाट्सएप पर लॉक लगा है और आपका फोन कहीं चोरी या फिर कहीं खो गया। तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि तब कोई भी व्यक्ति आपके व्हाट्सएप को‌ access नहीं कर पाएगा।
  • WhatsApp पर lock लगा होने से आप WhatsApp fraud से भी आसानी से बच जाते हैं।

FAQ

व्हाट्सएप पर लोग क्या देख सकते हैं?

अगर कोई अजनबी आपके व्हाट्सएप को देखता है, तो व्हाट्सएप पर उसे सिर्फ आपकी profile, status और last seen देखने को मिलता है।

क्या कोई दूसरे फोन से व्हाट्सएप मैसेज पढ़ सकता है?

जी बिल्कुल, कोई भी दूसरे फोन से व्हाट्सएप मैसेज पढ़ सकता हैं। Hackers आपके व्हाट्सएप को किसी भी तरीके से हैक कर सकता है।

क्या आप व्हाट्सएप को प्राइवेट बना सकते हैं?

हां, आप व्हाट्सएप को प्राइवेट कर सकते हैं।‌ जिसके बाद आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपका व्हाट्सएप use नहीं कर पाएगा। ‌

व्हाट्सएप पर लॉक कैसे किया जाता है?

व्हाट्सएप को लॉक करने के लिए आपको settings से privacy में जाकर, privacy में दिखाई दे रहे fingerprint enable पर क्लिक करना पड़ता है।

क्या व्हाट्सएप प्राइवेट और सिक्योर है?

जी हां, WhatsApp messaging बिल्कुल safe और secure हैं। आप privacy का फिक्र किए बिना WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

दोस्तों मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की WhatsApp पर Lock कैसे लगाएं?, इस आर्टिकल में मैंने आपको व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का सारा तरीका बता दिया है। चाहे आपके पास एडवांस स्मार्टफोन हो या ना हो लेकिन फिर भी आप आसानी से अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं।

इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Previous articleKoi Bhi Mod Games Ya App Download Kaise Kare
Next articleComputer Hack Kaise Kare? (How to Hack Computer)
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला हूँ। मैंने हाल ही में अपनी हिंदी स्नातक डिग्री कंप्लीट की है। मैं मुख्य रूप से एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट तथा लाइफस्टाइल से संबंधित लेख लिखता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here