Hindi me typing kaise kare? hindi mein kaise likhte hain? ya hind me kaise likhe? अगर आप भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका या हिंदी में लिखने का तरीका या hindi me likhne wala software ढून्ढ रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की हिंदी में कैसे लिखा जाता है? हिंदी में कैसे लिखे? पूरी जानकारी!
वेसे तो अपने किसी भी कम्प्यूटर, लैप्टॉप या मोबाइल फ़ोन में हिंदी टाइपिंग करना आज के समय में बहुत आसान है, लेकिन फिर भी बहुत से लोगों से हिंदी टाइप करना या अपने मोबाइल ओर कम्प्यूटर से हिंदी में लिखना नही आता है।
- आधार कार्ड सुधार (Aadhar Card Sudhar) कैसे करें?
- 10 एंड्राइड मोबाइल टिप्स & ट्रिक्स (Android Tricks In Hindi)
अगर आप Data Entry Work करते हो ओर उसमें टाइपिंग करते हो तो टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये – Fast Typing कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Hindi me typing kaise kare? hindi mein kaise likhte hain? ya hind me kaise likhe? ओर हिंदी में कैसे लिखा जाता है? हिंदी में कैसे लिखे? पूरी जानकारी!
हिंदी में कैसे लिखा जाता है?
जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की आज के समय में हिंदी में टाइप करना बहुत ही आसान है, ओर आप software ओर software के बिना भी आसानी से अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन ओर कम्प्यूटर में आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हो।
अगर आप बिना किसी mobile app या software के hindi typing करना चाहते हो तो आपको अपनी device के setting > language में जाकर Hindi को choose करना होगा।
इसके इलावा अगर आप with software detail से जानना चाहते हो की हिंदी में टाइपिंग कैसे करे – हिंदी में कैसे लिखे? तो चलिए देखते है की हिंदी में कैसे लिखते हैं? हिंदी में कैसे लिखे? कम्प्यूटर में English Keyboard से Hindi Typing कैसे करे?मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका क्या है?
यह भी पढ़े: डिजिटल सिग्नेचर क्या है – What Is Digital Signature In Hindi
हिंदी में कैसे लिखा जायेगा?
यहाँ में आपको कम्प्यूटर ओर मोबाइल दोनो में हिंदी टाइपिंग करने का तरीक़ा बता रहा हु, आप नीचे बताए गये steps को carefully follow करके आसानी से अपने किसी भी कम्प्यूटर ओर मोबाइल में hindi typing कर सकते हो।
हिंदी में कैसे लिखे?
कम्प्यूटर से हिंदी में कैसे लिखे?
#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर (Windows Pc) में Google Input Tools डाउनलोड कर ले।
#2: अब डाउनलोड करने के बाद उसको इंस्टॉल कर ले. फिर आपके window taskbar में उसका icon बनकर आ जायेगा, उसपर क्लिक करे।
#3: अब हिन्दी को Choose करे।
#4: अब आपके कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग स्टार्ट हो जाएगी। अब आप आसानी से अपने English Keyboard से Hindi Typing कर सकते हो।
अगर आप अपने कम्प्यूटर में google hindi input tool download नही कर पा रहे हो या नही करना चाहते हो तो आप अपने chrome browser में google hindi input tool का extension add कर सकते हो।
अब आप आसानी से इस chrome extension की help से आसानी से अपने कम्प्यूटर में chrome browser में hindi typing कर सकते हो।
Hope अब आपको पता चल गया होगा की कम्प्यूटर में English Keyboard से Hindi Typing कैसे करे? अब अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में hindi typing करना चाहते हो तो चलिए देखते है की मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका क्या है।
मोबाइल में हिंदी में कैसे लिखे?
#1: अपने किसी भी android mobile या iphone में हिंदी टाइपिंग करने के लिए सबसे पहेले अपने मोबाइल फ़ोन में Google Indic Keyboard डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
Download Google Indic Keyboard
#2: अब install करने के बाद उसको open करे, ओर input method select करे।
#3: अब change keyboard में Google Indic Keyboard को choose करे।
#4: अब आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में भी hindi typing कर सकते हो।
#5: इसमें आपको hindi के इलावा ओर भी बहुत से languages मिलती है,
आप अपनी किसी भी favourite language को choose करके उसमें type कर सकते हो।
Hope अब आपको Hindi Typing करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, ओर अब आप जान गये होगे की हिंदी में कैसे लिखा जाता है? हिंदी में कैसे लिखे? कम्प्यूटर में English Keyboard से Hindi Typing कैसे करे? मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका क्या है?
- इंग्लिश कैसे सीखे – अंग्रेजी को सुधारने के 3 टिप्स
- 10 कंप्यूटर टिप्स & ट्रिक्स (Computer Tricks In Hindi)
उमीद है आपको हिंदी में कैसे लिखा जाता है? हिंदी में कैसे लिखे? पूरी जानकारी! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
gud post sir. hindi me likhne ke baare me detail se bataya hai aapne.
thanks & keep visit.
Oh mate What might I tell? Really… really liked the blogThank you so much!
nice information sir