मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

0

जो लोग ऐसे हैं जिन्हें इंग्लिश बोलने में या फिर लिखने में परेशानी होती है। और फ़ोन में हिन्दी में लिखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मोबाइल में हिंदी टाइप करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आज आपको मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे?

वैसे तो बहुत सारे मोबाइल में पहेले से ही गूगल का कीबोर्ड (GBoard) आता है, लेकिन अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो आप अलग से उसको डाउनलोड कर सकते हो और अपने नार्मल कीबोर्ड की जगह GBoard का ही इस्तेमाल कर सकते हो।

Step1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में गूगल का कीबोर्ड (GBoard) को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। और फिर उसको ओपन करें।

Download Gboard

Step2: Gboard ओपन करने के बाद आपको‌ बहुत सारे लैंग्वेज देखने को मिलेंगे तो यहां पर आपको Hindi ( India ) पर क्लिक कर देना हैं।


add keyboard

Step3: इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको input method या फिर यूं कहें की अलग-अलग keyboard चुनना होगा और फिर Done के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

input method


Step4: अगर आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं आता है तो Gboard में आपको language setting में Add language का एक बटन देखने को मिलेगा। ‌add keyboard

Step5: उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने फोन में हिंदी टाइप करने के लिए Hindi ( abc – हिंदी ) को डाउनलोड करना होगा।hindi india

Step6: क्योंकि इस कीबोर्ड की मदद से आप आसानी से हिंदी टाइप कर पाएंगे। ‌ये कीबोर्ड आपको इंग्लिश में टाइप करते हुए हिंदी लिखने का अवसर देता है तो आप इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लीजिए जैसे मैंने किया है।

language


Step7: इतना हो जाने के बाद आप आसानी से मोबाइल से हिंदी टाइप करना शुरू कर सकते हैं।type hindi words

Step8: वैसे तो आजकल के ज्यादातर फोन में Gboard पहले से ही होता है, तो आप Gboard के settings में जाकर Language का एक ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और फिर Add keyboard पर क्लिक करके, अपनी पसंद के हिंदी टाइपिंग करने वाले कीबोर्ड को Add कर दीजिए।done

Step9: जब आप कीबोर्ड पर हिंदी टाइप करने के लिए जाए तो English से हिंदी में जाने के लिए आप को Globe के button पर क्लिक करना होगा।‌change language


Step10: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपका कीबोर्ड English से hindi में convert हो जाएगा जिसके बाद आप इससे हिंदी टाइपिंग आराम से कर पाएंगे। ‌hienglish

Step11: इस कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए अगर आपको Google translation करना है या फिर gifs का इस्तेमाल करने के लिए आपको horizontal menu पर जाना होगा।हिंदी

Step12: लेकिन अगर आप को Themes या फिर कोई दूसरी settings करनी है तो उसके लिए आपको 3 dots पर क्लिक करना होगा। 3 dots

तो इस तरीके से Gboard का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से मोबाइल में हिंदी टाइप कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

मोबाइल में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी कैसे लिखें ?

मोबाइल में अगर आप ‌Gboard नाम के कीबोर्ड को डाउनलोड कर लेते हैं, तो आप इंग्लिश कीबोर्ड चाहिए हिंदी टाइप कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल पढ़ें। ‌

हिंदी टाइपिंग सीखने में कितना समय लगता है ?

मोबाइल में हिंदी टाइप करने के लिए अगर आप आर्टिकल में बताए गए App को डाउनलोड कर लेते हैं, तो हिंदी टाइपिंग सीखने में आपको 1 दिन का भी समय नहीं लगेगा।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

मोबाइल से अगर आप हिंदी टाइप करना चाहते हैं तो उसके लिए Gboard और Google indic keyboard App का इस्तेमाल कर सकते हैं

मोबाइल में हिंदी टाइप करने वाला App कौन सा है ?

Gboard और Google indic keyboard App मोबाइल में हिंदी टाइप करने वाला App हैं।

कीबोर्ड को हिंदी में सेट कैसे करें ?

कीबोर्ड को हिंदी में सेट करने का पूरा तरीका हमने आपको आर्टिकल में बताया है, तो आप उसे फॉलो करके आसानी से कीबोर्ड में हिंदी सेट कर सकते हैं।

क्या मोबाइल से हिंदी टाइप कर सकते हैं ?

जी बिल्कुल, आप मोबाइल से हिंदी टाइप कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

इस आर्टिकल में बताइ बात अगर आपको अच्छी लगी हो, तो ये उन लोगों को जरूर शेयर कीजिए जो हिंदी में बातें करता है या फिर हिंदी में बात करना पसंद करते हैं।

Previous articleफ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे मोबाइल से (आसान तरीक़ा)
Next articleफोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें (ऑनलाइन 1 सेकंड में)
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला हूँ। मैंने हाल ही में अपनी हिंदी स्नातक डिग्री कंप्लीट की है। मैं मुख्य रूप से एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट तथा लाइफस्टाइल से संबंधित लेख लिखता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here