जब से ट्विटर को एलोन मस्क ने खरीदा है, तभी से ट्विटर पर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे? ब्लू टिक कैसे लगाए 2023 में? एक बड़ा सवाल बन गया है। आज के समय में ट्विटर पर अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाना एक स्टैंडर्ड का प्रतीक है। अगर आप इस तरह की जानकारी ढूंढ रहे है तो हमारे साथ बने रहे।
आज विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हर व्यक्ति को पूरी दुनिया से कनेक्ट कर दिया है। इसमें एक बहुत बड़ा योगदान ट्विटर का भी है। ट्विटर एक शॉर्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल लोग मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए करते है।
अक्सर ट्विटर पर अब अलग-अलग तरह के कीबोर्ड को ट्रेंड करते हुए देखते होंगे। आज गवर्नमेंट या पॉलिटिक्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए ट्विटर बेहतरीन साधन बन चुका है। लोग एक बार में बहुत सारे लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते है। मगर इन सब के बावजूद ट्विटर पर एक ब्लू टिक या वेरीफाई स्टीगर लगवाना स्टैंडर्ड का हिस्सा बन चुका है। हालांकि पहले इसकी प्रक्रिया बहुत साधारण थी मगर वर्तमान समय में ट्विटर पर वेरीफाई या ब्लूटिक लेना थोड़ा बदल गया है।
अगर आप गूगल पर ट्विटर पर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे? के बारे में जानकारी ढूंढ रहे है तो आज का लेख आपके लिए लाभदायक है। इस लेख में हमने कुछ सरल निर्देशों के बारे में जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ब्लू टिक लगा पाएंगे।
अनुक्रम
ट्विटर ब्लू टिक क्या होता है?
हम सब जानते है कि ट्विटर एक प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज ट्विटर का लाखों लोग एक्टिव रूप से इस्तेमाल करते है। ट्विटर पर हर व्यक्ति अलग-अलग चीजों पर अपनी विचारधारा प्रकट करता है। ऐसे में ट्विटर ब्लू टिक आपको एक विश्वसनीय ट्विटर अकाउंट और ब्रांड के रूप में दिखाता है।
सरल शब्दों में ट्विटर ब्लूटिक एक ऐसी सुविधा है जिसमें ट्विटर उपभोक्ताओं को ट्वीट करते वक्त अधिक शब्द लिखने की सुविधा मिलती है, लंबे वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलती है, एचडी वीडियो को अपलोड करने की सुविधा मिलती है, और एक ट्रस्टेड ब्रांड स्थापित होता है। आज ऑनलाइन एक ब्रांड के रूप में खुद को या खुद के बिजनेस को आगे लाने के लिए और लोगो का विश्वास जीतने के लिए ट्विटर ब्लू टिक होता है।
सरल शब्दों में ट्विटर ब्लू टिक एक सर्विस है जिसे ट्विटर कंपनी के द्वारा चलाया जाता है। इससे एक ट्विटर ब्लू टिक वाले व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की सुविधा मिलती है जिसे उसके लिए ट्विटर इस्तेमाल करना और भी आसान और मजेदार हो जाता है। वर्तमान समय में यह सुविधा भारत में नहीं दी जाती है और इसके लिए व्यक्ति को हर महीने पैसे देने की आवश्यकता है।
अब Twitter पर कैसे मिलेगा Blue Tick?
Elon Musk के टेकओवर के बाद ट्विटर ब्लू या ट्विटर का ब्लू टिक एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल बन चुका है। पहले ट्विटर ब्लू टिक के लिए कोई भी आवेदन कर सकता था और कुछ दिनों के अंदर उसे ट्विटर ब्लू टिक मिल जाता था। Elon Musk के ट्विटर में आने से पहले ब्लूटूथ लेने के लिए आपका प्रचलित व्यक्ति होना एकमात्र मापदंड रखा गया था।
पहले अगर आपके नाम पर कोई hashtag चला होता था, आपकी कोई कंपनी होती, गूगल ट्रेंड या आपका विकीपीडिया आर्टिकल होता था तो उस पर ट्विटर ब्लूटिक मिल जाता था। मगर वर्तमान समय में इस प्रक्रिया को पूरी तरह से बदल दिया गया है ट्विटर का ब्लू टिक लेने के लिए आपको हर महीने पैसे देने पड़ेंगे।
जिस तरह रिचार्ज का प्लान आप सब्सक्राइब करते है ठीक उसी तरह आपको ट्विटर का ब्लू टिक भी सब्सक्राइब करना होगा। हालांकि वर्तमान समय में यह सब्सक्रिप्शन भारत में लागू नहीं हुआ है। इस वजह से भारतीय लोगों को ट्वीटर ब्लू टिक लेने में काफी परेशानी हो रही है। वर्तमान समय में यह सुविधा केवल कुछ यूरोपीय देशों को मिली है। तो उदाहरण के रूप में अगर आप यूनाइटेड स्टेट्स या यूनाइटेड किंगडम के किसी क्षेत्र का एड्रेस डालते है, तो आपको भी ब्लूटिक का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।
ट्विटर पर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे?
2023 में ट्विटर पर अकाउंट वेरीफाई कराने का तरीका बदल गया है। एलोन मस्क ने अकाउंट वेरीफाई कराने के तरीके को एक सब्सक्रिप्शन मॉडल में बदल दिया है। अगर आप ट्विटर पर अपना अकाउंट वेरीफाई करवाना चाहते है तो आपको बता दें कि भारत में अभी इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।
भारत के अलावा भी कुछ ऐसे देश है जहां ट्विटर का वेरीफाई सिस्टम शुरू नहीं किया गया है। वर्तमान समय में टि्वटर अकाउंट वेरीफाई का प्रोसेस केवल अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों के लिए शुरू किया गया है। एलोन मस्क ने बताया है कि अब वेरीफिकेशन प्रोसेस के लिए ट्विटर अकाउंट को मैनुअली चेक किया जाता है। इस वजह से किसी भी तरह की समस्या नही आ सकती है। इस मैनुअली अकाउंट चेक की वजह से अब अकाउंट वेरीफाई करवाने में कम से कम 7 दिन का वक्त लग जाता है।
अगर आप भारत के नागरिक है और 2023 में टि्वटर अकाउंट वेरीफाई करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको वीपीएन का सहारा लेना होगा। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी वीपीएन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। वैसे तो बहुत सारे वीपीएन एप्लीकेशन को भारत में बंद कर दिया गया हैय अभी भी बहुत सारे मुफ्त VPN Apps आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे।
ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे लगाए 2023 में?
आप VPN के तरीके से टि्वटर अकाउंट कैसे वेरीफाई करवा सकते है इसके लिए कुछ दिशानिर्देश नीचे दिए गए है। आपको दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना है –
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से डाउनलोड किए हुए ट्विटर के एप्लीकेशन को आनंद कॉल कर देना है।
Step 2 – आपको गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एक वीपीएन एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है, और उस एप्लीकेशन में यूनाइटेड स्टेट का एड्रेस चुनना है।
Step 3 – इसके बाद आपको ट्विटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और अपने अकाउंट पर लॉगिन होना है।
Step 4 – इसके बाद आपको टि्वटर की वेबसाइट पर बाई तरफ प्रोफाइल के नीचे ब्लूटिक का एक विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
Step 5 – इसके बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां सब्सक्राइब का एक विकल्प दिया गया होगा उस पर क्लिक करें।
Step 6 – उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको पेमेंट से जुड़ी सभी जानकारी को भरकर पेमेंट पूरा करना है।
Note – वर्तमान समय में $8 का पेमेंट किया जा रहा है जो भारतीय करेंसी में लगभग ₹650 होता है। पेमेंट की जानकारी देते वक्त आप अपने देश का चयन कर सकते है।
टि्वटर वेरीफिकेशन कितने दिन में बनता है?
पहले यह verification 24 घंटे में मिल जाता था मगर वर्तमान समय में वेरिफिकेशन का प्रोसेस मैनुअली कर दिया गया है। इसका मतलब कंपनी के कुछ लोगों के द्वारा आपके अकाउंट को चेक किया जाता है उसके बाद आपको वेरिफिकेशन दिया जाता है। वैसे तो अभी कम लोग वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर रहे है इस वजह से 7 दिन के अंदर आपको वेरिफिकेशन मिल जाता है।
धीरे-धीरे जब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तीव्र हो जाएगी और ज्यादा लोग अप्लाई करेंगे तब हो सकता है टि्वटर वेरीफिकेशन प्राप्त करने में और समय लगे। वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति अगर ब्लूटूथ के लिए पैसा देता है तो वह टि्वटर वेरीफिकेशन ब्लूटिक प्राप्त कर सकता है।
टि्वटर वेरीफिकेशन लेने से फायदा
आज टि्वटर वेरीफिकेशन लेने के लिए लोग काफी मारामारी कर रहे है। मगर क्या आपको पता है कि टि्वटर वेरीफिकेशन लेने से आपको किस तरह का फायदा हो सकता है –
- ट्विटर का ब्लू टिक मिलने के बाद आपका अकाउंट ट्रस्टेड हो जाता है।
- एक ब्लूटिक वाले ट्विटर अकाउंट पर लोग ज्यादा भरोसा करते है।
- ब्लू टिक मिलने के बाद आप अपनी ट्वीट में ज्यादा वर्ल्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
- ब्लू टिक मिलने के बाद आप लंबे-लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकते है।
- आप अपने ब्रांड को सोशल मीडिया पर प्रचलित करने के लिए ब्लूटिक का इस्तेमाल कर सकते है।
- टि्वटर वेरीफिकेशन की मदद से अकाउंट पर फॉलोअर्स ज्यादा तेजी से बढ़ते है।
- ट्विटर ब्लूटिक आपको स्पेशल फील करवाता है।
टि्वटर वेरीफिकेशन के नुकसान
अगर ऊपर बताए गए निर्देश को नजरअंदाज करते हुए आप तो टि्वटर वेरीफिकेशन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कुछ नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- हो सकता है आने वाले समय में ट्विटर वेरिफिकेशन भारत के लिए सस्ता हो जाए, तो अगर आप जो वर्तमान समय में वेरीफिकेशन के लिए आवेदन करने पर आपको अमेरिकन लोगों के जितना पैसा चुकाना पड़ेगा।
- वर्तमान समय में यह सुविधा भारत के लिए नहीं लाई गई है अगर आप वीपीएन से इसका इस्तेमाल करते है तो हो सकता है आपके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाए।
- पैसे देकर वेरिफिकेशन की सुविधा प्राप्त करना एक नुकसान का सौदा हो सकता है।
- अगर आप एक बिजनेसमैन नहीं है और टि्वटर वेरीफिकेशन से आप की वैल्यू नहीं बढ़ रही है तो यह सौदा आपके लिए किसी काम का नहीं है।
- टि्वटर वेरीफिकेशन लेने के बाद आप अपने ट्विटर पर और वक्त बिताने लगेंगे जिससे अधिक वक्त की बर्बादी होगी।
FAQ
टि्वटर ब्लू टिक एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को कुछ स्पेशल सुविधा दी जाती है और उसके अकाउंट को एक विश्वसनीय स्टैंडर्ड का बनाया जाता है।
आज टि्वटर वेरिफिकेशन करवाने से उपभोक्ता को टि्वटर एप्लीकेशन में कुछ विशेष छूट दिए जाते है। इसके अलावा ब्लू टिक उपभोक्ता के ट्विटर अकाउंट को एक विश्वसनीय और स्टैंडर्ड वाले व्यक्ति के अकाउंट बना देता है।
उम्मीद करते है इस लेख मे बताई गई जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे और ट्विटर के ब्लू टिक को अब आप आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।
Hope अब आपको ट्विटर पर अकाउंट वेरीफाई कैसे करे? ब्लू टिक कैसे लगाए 2023 में? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की कैसे ट्विटर के ब्लू टिक के लिए अप्लाइ किया जाता है।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
Ho nhi rha hai bhai
aap steps ko theek se follow kare, or twitter ko verification ki request send kare. phir twitter deside karega ki aapka account verify hone ke layak hai ya nhi.
Bhai aap konsa template use kar rahe ho ans me
Flexmag Blogger Template.
Very Usefull Post Aur Jankari Bhi Kafi Achi Hai Isko Padh Kar Sare Doubt Clear Ho Gaye.
thanks & keep visit.
Nice Post.
thanks.
Good information Bro
Bhut hi badiya information share ki ho Adip bhai isse koy bhi apna twitter account ko asani se verified kar sakta hai.
thanks & keep visit.
Vry nice and useful article
Ese hi achi achi information dete rhe hme bhut help milti h aapki information k jariye.
Thanku vry much
Mere pass me gmail hai
Koe bhi website nhi hai
To twitter account verified hoga kya
maybe. you can apply.
My tweet account verification
मेरे पास ये सब कुछ है ईमेल, वेवसाईट, फोन नंबर सबकुछ एक नम्बर है।फिर भी मेरे ट्विटर अकाउंट पर एकाउंट वेरीफाई कराने वाले विकल्प नहीं है।
@AnwarKhan6233