Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye? जिओ फोन की स्क्रीन भले ही छोटी होती हो परंतु फीचर के मामले में यह दूसरे फीचर फोन से काफी ज्यादा स्मार्ट है। इसमें ऐसे कई फीचर मौजूद है, जिसके बारे में अभी तक लोगों को पता ही नहीं है। कई लोग जियो फोन की तुलना फीचर फोन से करते हैं परंतु जिओ फोन फीचर फोन से कहीं अधिक है।
जियो फोन में आप कुछ ट्रिक लगा कर के गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही इसमें आप फोटो से वीडियो भी तैयार कर सकते हैं और इसीलिए भारी मात्रा में इंटरनेट पर यह सर्च किया जाता है कि “जियो फोन में वीडियो कैसे बनाते हैं” अथवा “Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye?” जियो फोन में आप वेबसाइट का इस्तेमाल करके म्यूजिक वाला वीडियो तैयार कर सकते हैं।
- Jio Phone में Video Edit कैसे करें?
- Jio Phone में Video Download कैसे करें?
- Jio Phone में Instagram कैसे चलाएं?
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye?
जैसा कि आप जानते हैं कि हम जियो फोन में किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह एंड्रॉयड वर्जन पर नहीं चलता है।
इसीलिए जियो फोन में वीडियो क्रिएट करने के लिए हम वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो फोन में वीडियो बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर हजारों वेबसाइट मिल जाएंगी परंतु इस आर्टिकल में हम एक विश्वसनीय साइड का एग्जांपल दे करके आपको वीडियो कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानकारी देंगे।
जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाते हैं?
जिओ फोन की स्क्रीन छोटी सी होती है। इसलिए इसमें फोटो से वीडियो बनाने में काफी कठिनाई होती है। हालांकि जिन लोगों के पास जियो फोन है, उन्हें निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि जियो फोन के द्वारा आसानी से आप फोटो से वीडियो तैयार कर सकते हैं। रिलायंस जियो फोन में आपको बहुत सारी चीजें करने का मौका मिलता है और इसमें आप वीडियो भी तैयार कर सकते हैं। रिलायंस जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाया जाता है, इसका तरीका नीचे बताया जा रहा है।
1: जियो फोन में फोटो से वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने जियो फोन में इंटरनेट एप्लीकेशन में चले जाना है।
2: इंटरनेट एप्लीकेशन में चले जाने के पश्चात आपको ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर कीपैड की सहायता से क्लिक करना है और उसके बाद आपको ADD MP3 TO IMAGE लिख करके SEARCH करना है।
3: सर्चिंग की प्रोसेस पूरी होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी वेबसाइट आएंगी। अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको WWW.ADDMUSICTOPHOTO.COM वेबसाइट दिखाई देगी। आपको इसी वेबसाइट के ऊपर क्लिक कर देना है।
4: अब आपकी स्क्रीन पर आपको VIEW ORIGINAL नाम का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको इसी ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
5: अब आपको अपनी स्क्रीन पर दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे।
• TECHNICAL DETAILS
• I UNDERSTAND THE RISK
इन दोनों ऑप्शन में से आपको I UNDERSTAND THE RISK वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है। वहां पर आपको VISIT SITE का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6: अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का इंटरफेस ओपन होकर के आएगा। ऐसा होने पर आपको थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको SELECT IMAGE वाले सेक्शन के नीचे एक BROWSE का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
7: अब आपको अपनी स्क्रीन पर फोटो को सिलेक्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। उन ऑप्शन में से आपको GALLERY वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
8: अब आप अपने जियो फोन की गैलरी में चले जाएंगे। वहां पर पहुंचने के बाद जिस फोटो का सिलेक्शन आफ वीडियो में डालने के लिए करना चाहते हैं, उस फोटो का सिलेक्शन आपको कर लेना है और उसके बाद OK वाली बटन को दबाना है।
9: अब आपको अपनी स्क्रीन पर SELECT MP3 AUDIO FILE का सेक्शन दिखाई देगा और उसी के नीचे BROWSE वाला ऑप्शन भी आपको मिलेगा, उसी ब्राउज वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
10: ब्राउज़ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर तमाम प्रकार के ऑप्शन आएंगे। उन ऑप्शन में से आपको MUSIC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
11: अब आपको नीचे नीले कलर के बॉक्स में दिखाई दे रही CREATE VIDEO वाली बटन को क्लिक करना है। इतनी प्रोसेस जब आप कर लेते हैं तो थोड़ी देर आपको इंतजार करना है, क्योंकि आपके वीडियो क्रिएशन की प्रोसेस अब चालू हो चुकी है और थोड़ी ही देर के बाद आपका वीडियो बन करके ऑटोमेटिक ही जियो फोन की गैलरी में सेव हो जाता है। अब आप गैलरी में जाकर के उस वीडियो को देख सकते हैं साथ ही उसे शेयर भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको जीयो फ़ोन में फ़ोटो से विडीओ बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye?
- Jio Ka Number Kaise Nikale?
- Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में [5 तरीक़े]
- Top Hidden & Secret Jio Phone Tricks In Hindi
Hope की आपको Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.