जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये? (1 क्लिक में)

0

दोस्तों आज के समय में आपको हर किसी के पास स्मार्टफोन ही देखने को मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके वो आसानी से वीडियो बना लेते हैं लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और अधिकतर लोगों के पास आपको कीपैड मोबाइल में भी Reliance का jio phone ही देखने को मिलेगा। अगर आपको अपने जिओ फ़ोन में वीडियो बनाना नहीं आता है तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये?

जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये? (1 क्लिक में)


अगर आपके पास भी जिओ का फोन है और आप अपने जियो फोन में वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर किसी फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 1 क्लिक में जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये?

जियो फोन में वीडियो बनाने के जितने तरीके होते हैं वो सारे तरीके हमने आपको आर्टिकल में बताया है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये?

जिओ फ़ोन से वीडियो बनाने में क्वालिटी अगर आप देखेंगे तो क्वालिटी बहुत खराब आती है ऐसे में अगर आप दूसरे फोन से खींचे हुए फोटो को या फिर अपने फोन में मौजूद किसी भी तरह के फोटो का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकते हैं।


जियो फोन में फोटो से वीडियो बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. जियो फोन में फोटो से वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने जियो फोन में browser open कर लेना है।open browser

2. जियो फोन में ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का page देखने को मिलेगा आपको यहां पर Google के search bar पर क्लिक करना है।


3. सर्च बार पर आपको clideo लिखकर सर्च करना है।Search this

4. जैसे ही आप ये लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही आप को कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। आपको यहां पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं website link पर क्लिक कर देना है।open result

5. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।here is the page


6. आपको इस पेज को नीचे करते हुए वेबसाइट के बिल्कुल नीचे आ जाना हैं।

7. Website के नीचे आ जाने पर आपको कुछ इस तरह का page देखने को मिलेगा। आपके यहां पर video editor के बटन पर क्लिक कर देना है।tap on video editor

8. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।


9. जब आप इस पेज को थोड़ा सा ऊपर करेंगे तो आपको choose file एक बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं।tap on choose file

10. इस बटन पर क्लिक करने पर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे और यहां पर आपको photo select करने के लिए कहा जाएगा तो आप यहां से फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं।

11. आपको आपकी फोटो Gallary में मिल जाएगी तो आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है।

12. जैसे ही आप गैलरी पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरह के फोटो देखने मिलेंगे आपके यहां पर जो फोटो सेलेक्ट करना है आप उसे सिलेक्ट कर लीजिए।

13. अब आपके सामने वीडियो एडिटर खुल जाएगा और आपने जो फोटो सेलेक्ट की है वह भी आपको दिखाई देने लग जायेगी।

14. अब इसके बाद आपको Add Audio पर क्लिक करना है। इसके बाद आप आसनी से अपनी गैलरी से कोई भी म्यूजिक चुन कर अपनी वीडियो में लगा सकते हैं।now tap on audio

15. इसके बाद जब आपका म्यूजिक और फोटो अच्छे से लग जाए तब आपको Export पर क्लिक करना है।now tap on export

16. जैसे ही आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको थोड़ी देर वैट करना होगा। उसके बाद आपके सामने Download का बटन आ जायेगा। फिर आप उसपर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।now tap on download

इस तरीके से आप आसानी से जिओ फोन में फोटो से वीडियो बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

जिओ फ़ोन में वीडियो कैसे बनाये?

लोग जियो फोन का इस्तेमाल तो करते हैं पर उन्हें जिओ फोन के बारे में बहुत सी चीजें पता नहीं होती जैसे जिओ फ़ोन से वीडियो कैसा बनाया जाता है जिसके वजह से वो चाहकर भी जियो फोन में वीडियो नहीं बना पाते हैं।

अगर आपको भी जियो फोन में वीडियो बनाने में परेशानी होती है तो आप नीचे बताए गए तरीके से जियो फोन में वीडियो बना सकते हैं –

1. जियो फोन में वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने जियो फोन को ओपन करना होगा।

2. जिओ फोन कर लेने के बाद आपको उसमें कैमरा ओपन करना होगा। कैमरा ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह का screen देखने को मिलेगा अगर आपका जिओ फोन नया है तो आपको और अच्छी क्वालिटी देखने को मिलेगी। यहां पर आपको option लिखा हुआ नजर आ रहा होगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

3. जब आप उस बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा यहां पर आपको दो ऑप्शन दिख जाएंगे ! Switch to video recorder और settings । आपको यहां वीडियो रिकॉर्ड करना है इसलिए आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

4. इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने इस तरह की स्क्रीन देखने को मिलेगी और नीचे आपको record का एक बटन देखने को मिलेगा।

5. तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए, जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी रिकॉर्डिंग on हो जाएगी। अगर आपको वीडियो pause करना है तो आप pause बटन पर क्लिक कर सकते हैं या फिर अगर आपको वीडियो को save करना है तो आप सीधे उस बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

इस तरीके से जियो फोन से वीडियो रिकॉर्ड करना बहुत आसान है आप आसानी से जिओ फ़ोन से वीडियो बना सकते हैं और फिर इस वीडियो को किसी को भी व्हाट्सएप से या फिर फेसबुक से भेज सकते हैं।

जियो फोन में वीडियो बनाने के क्या फायदे हैं ?

जिन लोगों के पास जिओ फोन होता है और उन्हें अपने फोन से वीडियो बनाना नहीं आता वो अक्सर दूसरों को वीडियो बनाने के लिए कहते हैं। लेकिन अगर आप ऊपर बताए तरीके से जियो फोन में वीडियो बनाना सीख जाते हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे मिलेंगे जैसे –

  • जियो फोन में अगर आप कोई वीडियो बनाते हैं तो आप उस वीडियो को आसानी से WhatsApp, Facebook, Bluetooth आदि के जरिए शेयर कर सकते हैं।
  • जियो फोन में वीडियो बनाकर आप उस वीडियो को youtube पर भी डाल सकते हैं।
  • जिओ फोन के द्वारा आप किसी भी प्रोग्राम को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं इसमें आपको क्वालिटी तो बहुत अच्छी नहीं मिलती है लेकिन हां, जरूरत पड़ने पर आप अपने keypad mobile का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
  • जियो फोन में बनाए गए वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया में शेयर करके आप उनसे पैसे भी कमा सकते हैं जैसे अगर आप अपने जिओ फोन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर, फेसबुक पर या फिर यूट्यूब पर डाल देते हैं और वहां पर आपके audience बन जाते हैं तो आप पैसे कमाना भी शुरू कर सकते हैं।
  • जियो फोन के जरिए आप अपने परिवार के सदस्यों की फोटो को भी वीडियो में बदल सकते हैं और जब चाहे तब उस वीडियो को देख सकते हैं।
  • अगर आप अपना दिमाग लगाते हैं तो आप जियो फोन से ही फोटो उसका इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के वीडियो बना सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
  • जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन है तभी आप वीडियो का मजा ले सकते हैं अगर आप चाहे तो आप जियो फोन से ही वीडियो बनाकर स्मार्टफोन वाले मजे अपने जियो फोन में ले सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की अब आपको जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो बनाने का पूरा जानकारी मिल गया होगा, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये?

FAQ:

Q: जिओ फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाई जाती है?

Ans: जियो फोन में आप ब्राउज़र में जाकर clideo नाम के वेबसाइट का इस्तेमाल करके फोटो से वीडियो बना सकते हैं।

Q: जिओ में वीडियो कैसे बनाया जाता है?

Ans: जियो फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके आप वीडियो बना सकते हैं आप ऊपर बताए गए तरीके से भी जिओ फ़ोन से वीडियो बना सकते हैं।

Q: जियो फोन में वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: Movie maker online App का इस्तेमाल करके भी आप जियो फोन में वीडियो बना सकते हैं। पर अगर आप चाहें तो आप वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी जियो फोन में वीडियो बना सकते हैं।

दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि जिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये? तो अब आप ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से अपने जियो फोन में video बना सकता है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप उसे उन लोगों के साथ शेयर कीजिए जिनके पास जिओ फोन है।

हम आपके लिए इस तरह के आर्टिकल लेकर आते रहते हैं तो इसे ब्लॉग से जुड़े रहे।

Previous articleएंड्राइड मोबाइल की सबसे ज़बरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi)
Next articleईमेल क्या है? प्रकार, उपयोग एवं फ़ायदे (पूरी जानकारी)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here